Back

सड़क निर्माण में कमीशन खोरी की गंध
Bandukpur, Uttar Pradesh:
डिबाई तहसील के घुसाना हरी सिंह औखद लिंक रोड में कार्यदाई संस्था नहीं कर रही मानकों के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों की अधिकारियों से शिकायत कर संज्ञान लेकर सड़क निर्माण में अनियमिताओं की जांच कराने की मांग
13
Report
डिब्बा में दिन दहाड़े जे सी बी मशीन द्वारा मिट्टी खनन का कारोबार
Sabalpur, Uttar Pradesh:
डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गालिबपुर से बांधौर रोड पर दिनदहाड़े जेसीबी मशीन द्वारा आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का कार्य किया जा रहा है पुलिस और प्रशासन मुख्य स्थिति में बैठे हुए हैं ।अगर शिकायत होती है तो एकड ट्रैक्टर कभी कभार कार्रवाई के नाम पर ले आते हैं खनन माफिया और पुलिस की बहुत बड़ी शॉर्टकट के चलते खनन का कारोबार प्रमाण चल रहा है खनन माफियाओं की पवाड़ा लाखों रुपए एक रात में ही कर देते हैं सीधे ना ही कोई रॉयल्टी राजस्व का भारी नुकसान ।
14
Report
जनप्रतिनिधियों की बाट जोहता डिबाई बेलौन
Dibai, Uttar Pradesh:
डिबाई तहसील के अन्तर्गत बेला भवानी के पैठ की सड़क क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की शुक्रगुजार हैं कि सडक के बजाय एक्सट्रीमिंग पूल में तब्दील हो गई जिसमें सरकार को पैसा भी खर्च करना नहीं पड़ा अब क्षेत्र की जनता अपने वाहनों को लेकर वाहनों समेत उसे स्विमिंग पूल में स्नान कर सकते हैं
15
Report
बिहारी नैशनल हाइवे पर रोडवेज ने मारी टक्कर
Dibai, Uttar Pradesh:
डिबाई कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर सिकंदराबाद डिपो की बस जो दिल्ली से बदायूं जा रही थी मोटरसाइकिल में मारी टक्कर जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौके पर हो गई मौत मोटरसाइकिल पर बैठी उसकी पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से हो गई घायल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिवाई में लाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में किया हायर सेंटर रेफर मृतक को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है जिला चिकित्सालय रोडवेज का चालक पुलिस हिरासत में है
14
Report
Advertisement
डिबाई मे पुलिस व प्रशासन के वरदान से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
Dibai, Uttar Pradesh:
डिबाई कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन पुलिस के वरदान से खनन माफिया के हौसले बुलंद कई बार खनन विभाग पुलिस प्रशासन को ग्रामीण व क्षेत्र वासियों ने शिकायतें भी दी लेकिन नहीं हुआ कोई भी असर खनन माफिया की सांठगांठ के चलते प्रशासन पुलिस की मुश्तैदियों पर फिर जाता है पानी और खनन माफिया एक ही रात में लाखों रुपए का कर जाते हैं व्यवसाय जिसका नहीं है कोई बयौरा अवैध मिट्टी कारण का कारोबार डिवाई में काफी पहले से मजबूत पकड़ बना चुका है जिसमें तहसील प्रशासन व खनन विभाग की तरफ इशारा होना आवश्यक है ।
14
Report