मिर्जापुर के चिल्ह में बिजली विभाग ने अवर अभियंता टंकेस मिश्रा के निर्देश पर ओटीएस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव रैली निकाली।
रैली के दौरान कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताया कि ओटीएस योजना के तहत बकाया बिजली बिलों में छूट दी जा रही है। उपभोक्ता एकमुश्त या किस्तों में अपने बकाया बिल जमा कर सकते हैं और छूट का लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी गई कि योजना के तहत बकाया बिजली बिलों पर 100% तक की छूट संभव है।