Back
मोहनिया में विधायक ने तीन बच्चियों के परिवारों को दी चार लाख की सहायता!
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 17, 2025 11:03:15
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - तालाब में डूबने से मृत तीन बच्चियों के परिवारों को मोहनिया विधायक की उपस्थिति में दिया गया चार-चार लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि।
वियो - कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की हुई मौत मामले में मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा मृत बच्चियों के तीनों परिवारों को गुरुवार की दोपहर चार-चार लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि दिया गया। साथ ही उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य बंधाए रखने को लेकर ढांढस बंधाया। मंगलवार की दोपहर बकरी चराने के दौरान पांच बच्चियां तालाब में नहाने के लिए गई थी जिसमें तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई थी। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गया था। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया था। जिन बच्ची की मौत हुई थी उसमें मोहनिया प्रखंड के सकरौली गांव के जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्र उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी बताई गई है।
मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सकरौली गांव में तीन बच्चियों की तालाब में डूब कर मौत हुई थी जिस मामले में मोहनिया विधायक की उपस्थिति में तीनों बच्चियों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया सकरौली गांव में तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हुई थी। घटना हृदय विदारक थी। जानकारी मिलने के बाद तुरंत प्रक्रिया करते हुए तीनों बच्चियों के परिवारों को आपदा विभाग की तरफ से चार-चार लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि दिलाया गया है ।
बाइट - संगीता कुमारी - विधायक मोहनिया
बाइट - राकेश कुमार सिंह - एसडीएम मोहनिया
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 17, 2025 17:05:36Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. एसटीएफ ने रायबरेली पुलिस के सहयोग से उड़ीसा के गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर एक करोड़ कीमत का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से एक सौ एक किलो गांजा और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। गिरफ्तार किये गये सभी चार आरोपी उड़ीसा के बताये जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक एसटीएफ ने गुरबक्शगंज थाने की पुलिस को इनपुट दिया था कि उसके थाना इलाके से उड़ीसा के गांजा तस्कर गुजरने वाले हैं। पुलिस ने एसटीएफ के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की तो स्विफ्ट सवार चारों तस्कर हत्थे चढ़ गये। एसटीएफ सभी चारों तस्करों को अपने साथ लखनऊ ले गई है।
4
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 17, 2025 17:05:29Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
चोरों के गिरोह के विरुद्ध झंगहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
SHO झंगहा जयंत कुमार सिंह को सफलता।
बीते दिनों घर मे हुई चोरी का खुलासा।
चोरी के आरोप में 3 अभियुक्त गिरफ्तार।
गैंग के अभियुक्त आर्यन कन्नौजिया, प्रियांशु श्रीवास्तव तथा रविन्द्र पासवान गिरफ्तार।
पकड़े गए चोर सुन-सान पड़े मकानों में करते थे चोरियां।
आरोपियों से 5 सोने की चेन,1जोड़ी झुमका, 4अंगूठी,4 कंगन, 4 जोड़ी पायल हुईं बरामद।
1 स्कूटी, 3 मोबाइल,5000 रुपये नगद चोरी करने वाले उपकरण हुए बरामद।
बरामद सामान की कीमत लगभग 12 लाख।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध झंगहा थाने पर मु0अ0सं0-315/2025 धारा 305/331(4) 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस में किया खुलासा।
लगभग शत प्रतिशत माल बरामदगी को लेकर मुकदमे के वादी विश्व पंकज ने SSP गोरखपुर व झंगहा पुलिस की सराहना की।
4
Share
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 17, 2025 17:05:21Delhi, Delhi:
बिहार संभावनाओं का प्रदेश है। आज इस सरकार ने बिहार को आशंकाओं का प्रदेश बना दिया है: पवन खेड़ा, कांग्रेस प्रवक्ता
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 17, 2025 17:05:10Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी एआरटीओ ऑफिस में आज शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ लोगों ने वहां खड़े वाहन में तोड़फोड़ कर दी। यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है अमेठी एआरटीओ प्रशासन महेश बाबू की कुछ बिचौलियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद कार्यालय परिसर में अपनी निजी इंनोवा कार खड़ा कर प्रवर्तन टीम के साथ वाहनों की जांच के लिए जायस की तरफ निकल गए। इसी बीच करीब 4 बजकर 16 मिनट पर संदीप पाण्डेय एक अन्य अज्ञात के साथ कार्यालय में पहुंचकर खड़ी कार को नुकसान पहुंचाया। घटना के वक्त मौजूद विभागीय कर्मचारी भी सहम गए। एआरटीओ ने बताया कि इन लोगों का दखल खत्म करने की कोशिश की जा रही थी, जिससे वो नाराज थे। उनका कहना है कि इन लोगों से उन्हें और कार्यालय कर्मचारियों को खतरा है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपित मौके से भाग निकले। गौरीगंज कोतवाली इंस्पेक्टर श्याम नारायण पाण्डेय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। संदीप को हिरसात में लिया गया है। अन्य के पहचान के साथ ही गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
0
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 17, 2025 17:05:02Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बेरहमी से महिला की लगातार थप्पड़ों की बरसात कर पिटाई कर रहा है. आसपास के लोग इस मारपीट की वीडियो तो बना रहे हैं, पर कोई भी महिला को बचाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि मारपीट के दौरान महिला का भाई मौके पर पहुंचता है और जब युवक फिर से महिला पर हाथ उठाने की कोशिश करता है, तो युवक उसे एक पटखनी में चित्त कर रहा है. अब महिला की पिटाई करने वाले युवक को ही पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और महिला की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श नगर का है. यहां रहने वाले एक युवक का विवाद गुरूवार की दोपहर का पड़ौसी महिला से किसी बात को लेकर हो गया. पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में पहुंचे युवक ने महिला की बीच सड़क पर ही पिटाई करनी शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए महिला के एक के बाद एक थप्पड़ बरसाए जा रहा है. हद तो तब हो गई, जब मौहल्ले के लोग महिला की पिटाई की वीडियो तो बनाने लगे और भीड़ जुटाकर पूरा तमाशा देखने लगे, लेकिन किसी की भी हिम्मत ये नहीं हो रही कि महिला को शराबी युवक से किसी तरह बचा लिया जाए. शुक्र रहा कि इस मारपीट के दौरान महिला का भाई किसी तरह मौके पर पहुंच गया और जैसे ही शराबी युवक ने फिर से महिला को मारने के लिए हाथ उठाया.. इतने में ही युवक ने उसे उठाकर जर्बदस्त तरीके से पटखनी दे दी. जिससे युवक एक बार में ही पूरी तरह से चित्त हो गया और महिला ने भी चप्पल उतारकर अपना बदला पूरा कर लिया. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है. कोतवाली इंस्पैक्टर का कहना है कि महिला के भाई द्वारा शराबी युवक को दी गई पटखनी से शराबी युवक के मुंह आदि पर गहरी चोटें आई हैं, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद शराबी युवक को पुलिस के द्वारा अपनी हिरासत में ले लिया जाएगा. महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है और तहरीर लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
0
Share
Report
KSKamal Solanki
FollowJul 17, 2025 17:04:54Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-हादसे में तीन की मौत
Anchor :-धार शहर के मांडू रोड़ पर देदला -धरावरा फांटे के समीप दो बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे तीन लोगो की मौत मौक़े पर हो गई जिसमे एक महिला और दो पुरुष शामिल है हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका धार के जिला भोज अस्पताल में उपचार चल रहा है....जिला अस्पताल के डॉ अभिषेक बुंदेला ने बताया सड़क हादसे चार लोगो कों जिला अस्पताल लाया गया जिसमे तीन कों मृत अवस्था में लाया गया था वही एक गंभीर है जिसका उपचार चल रहा है
बाइट :-डॉ अभिषेक बुंदेला जिला भोज अस्पताल धार
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 17, 2025 17:04:42Panna, Madhya Pradesh:
1-- बीते बारह घंटों से लगातार बारिश , किटहा गांव से पूर्णतः संपर्क टूटा
2-- मार्ग अवरुद्ध होने के चलते आधा सैकड़ा छात्र छात्राओं को सारंगपुर में ग्रामवासियों ने रुकने भोजन की व्यवस्था की , चार शिक्षक शिक्षिकाओं को सरपंच के घर पर शरण मिली
3-- इटवा गांव श्यामपुरा आदिवासी बस्ती को खाली करवाया गया , शासकीय स्कूल का ताला तोड़कर ग्रामीणों को रुकवाया गया
एंकर -- पन्ना जिले में बीते 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण जिले की सभी नदियां एवं नाले उफान पर हैं। दर्जनों गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। वहीं दूसरी ओर जिले में कई गांव ऐसे हैं जो अत्यधिक बारिश के कारण टापू में तब्दील हो गए हैं । पन्ना जिले के किटहा गांव में नालों के उफान पर होने से आवाजाही पूर्णता ठप्प हो गई है। जिसके कारण शासकीय माध्यमिक शाला के दो शिक्षक एवं दो शिक्षिकाएं गांव में ही फस गए और रात 8:00 बजे तक वह अपने घर वापस नहीं आ पाए । इसके बाद ग्रामीणों ने इनको विद्यालय से सुरक्षित निकालकर गांव में ही सरपंच के घर पर व्यवस्था करके रुकवाया है और सभी सुरक्षित हैं , वहीं इसी गांव से दूसरे गांव में हाई स्कूल में और कॉलेज में पढ़ने के लिए जाने वाले तकरीबन आधा सैकड़ा बच्चे अपने घरों में नहीं पहुंच पाए हैं। इन सभी बच्चों को सारंगपुर में विभिन्न लोगों के घरों में ही रुकवाया गया है । उनके भोजन की भी व्यवस्था ग्रामवासियों द्वारा ही की गई है । कुल मिलाकर के 12 घंटे से अतिवृष्टि के चलते आम लोगों का जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। अनेक जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है । वहीं अतिवृष्टि को देखते हुए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने 18 जुलाई का संपूर्ण जिले में अवकाश घोषित करवाया है। एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है और जैसे ही कहीं आपदा प्रबंधन की आवश्यकता पड़ती है। टीम को रवाना करने के लिए चौकन्ना किया गया है ।
बाइट -- आकाश पटेल इटवा गांव के महिला सरपंच का बेटा
वाइस ओवर --वहीं इटवा गांव में निचले भाग श्यामपुरा बस्ती में रहने वाले आदिवासी बस्ती में प्रशासन की ओर से पटवारी और पुलिस ने जाकर समझाइश दी है कि बारिश बढ़ने से वे डूब सकते है । शासकीय विद्यालय एवं सामुदायिक भवन में रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है । रात में ही बस्ती को खाली करवाया जा रहा है।
(समझाते हुए का विजुअल है सर )
0
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 17, 2025 17:03:57DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
हिसार के दलित युवक गणेश की मौत का मामला
गणेश के पिता समेत कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिला
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी की मौजूदगी में हुई मुलाकात
इस दौरान बवानी खेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि भी मौजूद रहे
*मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद परिवार हुआ संतुष्ट*
मुख्यमंत्री से बातचीत में कमेटी की 5 मांगे मानी गई हैं
*इस मामले में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने दी जानकारी*
परिवार और कमेटी की मांग पर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का फैसला हुआ है
पीड़ित परिवार की मांग पर पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड के गठन की मांग को भी माना गया -- कृष्ण बेदी
परिवार के एक सदस्य को किसी तरह के रोजगार देने की मांग पर भी सहमत बनी है
कृष्ण बेदी ने कहा गणेश का कल सम्मान के साथ अंतिम संस्कार सुबह 10:00 बजे हिसार में किया जाएगा
इस मामले गणेश के पिता विक्रम और चाचा ने दिनेश ने भी कहा कि मुख्यमंत्री से मांग के बाद सहमती बन गई है
गणेश का अंतिम संस्कार कल सुबह 10:00 बजे हिसार में किया जाएगा
0
Share
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 17, 2025 17:03:36Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल
जयपुर
सिंधीकैम्प पुलिस ने आर्म्स एक्ट की बड़ी कार्रवाई,
DGP की नाकाबंदी की पहल, जयपुर के बदमाशों में खौफ।
दो बदमाश जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार।
आरोपी साहिल उर्फ मुन्ना से 3, फरमान उर्फ इंजू से 2 जिंदा कारतूस बरामद,
आरोपी पुलिस कर रही गहन पूछताछ, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज।
कार्यवाही में कांस्टेबल सतवीर की रही विशेष भूमिका
सिंधीकैम्प थानाधिकारी श्याम सुन्दर शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
पुलिस अब अन्य वारदातों के संबंध में भी कर रही गहन अनुसंधान।
एंकर
अवैध हथियारों की रोकथाम को लेकर सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी श्याम सुन्दर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस के अनुसार टीम ने गश्त के दौरान बदमाश साहिल उर्फ मुन्ना, निवासी राजीव नगर, वहीं दूसरा आरोपी फरमान उर्फ इंजू उम्र 20 वर्ष, निवासी तेलीपाड़ा बापू बाजार को दबोचा। उसके कब्जे से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
तलाशी में साहिल उर्फ मुन्ना उसके पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी फरमान उर्फ इंजू से 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए, इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अन्य आपराधिक गतिविधियों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल सतवीर की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में सात सदस्य शामिल थे।
बाइट - श्याम सुंदर शर्मा, थानाधिकारी,
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 17, 2025 17:03:24Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में चेकडैम में मछली पकड़ने गए दो किशोर युवक बाढ़ के पानी मे बहे, तलास में जुटे ग्रामीण और परिजन
टॉपलीड - चित्रकूट में आज हो रही आफत की बारिश के बीच शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के चकला गुरुबाबा गांव में बड़ा हादसा सामने आया है जहां मछलियां पकड़ने गए दो किशोर चकडैम से पैर फिसल जाने पर तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद घर पहुंचे किशोर साथियों ने परिजनों को सूचना दी जहां कोहराम मच गया। चकला गुरूबाबा के लोग घटनास्थल पहुंचकर किशोर बच्चों की तलाश शुरू कर दिया घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के चकला गुरु बाबा गांव की है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर कोतवाली के शिवरामपुर चौकी क्षेत्र में चकला गुरु बाबा गांव में पांच बच्चे मछली पकड़ने नाले में बने चकडैम में गए हुए थे। जहां पैर फिसलने से दो किशोर तेज बहाव में बह गए। घटनास्थल पर मौजूद अन्य साथियों ने घर पहुंच कर परिजनों को इस बात की सूचना दिया यहां पर जनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । घटनास्थल पर पुलिस के अलावा ग्रामीण और परिजन पहुंचकर दोनों बच्चों के तलाश में जुटे हुए हैं।
बाइट-अरुण कुमार सिंह एसपी चित्रकूट
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 17:03:06Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- पति की प्रताड़ना से तंग आ कर घर छोड़ कर दरभंगा से मुजफ्फरपुर आकर विवाहिता ने बचपन के प्रेमी से की शादी और कह दिया वह अपनी मर्जी से शादी की है
Anchor - बचपन का प्यार कही न भूल नही जाना रै को चरितार्थ कर दिया दरभंगा जिले के रहने वाली एक विवाहिता ने.दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अगासपुर की रहने वाली विवाहिता प्रियंका कुमारी ने अपने बचपन के प्यार सीताराम साह के साथ मुजफ्फरपुर पहुंच कर एक मंदिर में शादी कर ली.प्रियंका ने बताया कि 2022 में परिवार वालों ने उसकी जबरन शादी एक दिव्यांग युवक से कर दी थी,जो बेरोजगार था.शादी के बाद से वह ससुराल में प्रताड़ना झेल रही थी.तब परिवार से मदद मांगी,लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी.उसके बाद जीवन से तंग आकर जब उसने आत्महत्या की ठानी, तभी पुराने दोस्त सीताराम से संपर्क हुआ.सीताराम ने उसे समझाया और साथ जीवन बिताने का फैसला किया.उसके बाद दोनों ने मुजफ्फरपुर के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया और अब कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रहे हैं.प्रियंका का कहना है कि यह फैसला उसने अपने पूरे होश-हवास में लिया है और अब वह अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती है.
बाइट - प्रियंका कुमारी,विवाहिता
बाइट - सीताराम साह, युवक
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Panwar, Rajasthan:
पनवाड़ क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने पनवाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। करीब पांच घंटे तक लगातार बारिश से खेतों में बोई गई खरीफ की फसलें जलमग्न हो गईं। आज शाम के समय नागली नदी में जबरदस्त उफान आ जाने से देवली-अरनिया स्टेट हाइवे 74 पर पनवाड़ मस्जिद से श्रीराम नगर तक करीब 500 मीटर का हिस्सा जलमग्न हो गया। सड़क पर 2 से 3 फिट तक पानी बहता रहा। पनवाड़ पुलिस प्रशासन ने मस्जिद के समीप स्टेट हाइवे पर बेरीकेट्स लगाकर आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया।
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 17, 2025 17:02:58Katihar, Bihar:
कटिहार में रेल कर्मियों का जलवा, 47 जांबाजों को मिला सम्मान, डीआरएम बोले- सेवा में कोई समझौता नहीं
सम्मान समारोह का मकसद था उन जांबाज कर्मियों को मंच पर लाकर उनका हौसला बढ़ाना, ताकि वो भविष्य में भी उसी जोश और ऊर्जा के साथ काम करते रहें
कर्मवीर रेलकर्मियों को सम्मानित कर एक मिसाल पेश किया
रेलवे की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 47 रेलकर्मियों को एक खास आयोजन में रेल सेवा पुरस्कार से नवाजा गया
रेलकर्मी सिर्फ ड्यूटी नहीं निभाते, वो हर हाल में ‘देश सेवा’ की भावना के साथ काम करते हैं। चाहे बारिश हो या तूफान, त्योहार हो या आपात स्थिति , यह रेलकर्मी हर वक्त यात्रियों की सेवा में डटे रहते हैं
इन लोगों को निजी जीवन में कई बार बड़ी कुर्बानियां भी देनी पड़ती हैं
रेल मंडल ने यह भी संदेश दे दिया कि मेहनत रंग लाती है, और अगर दिल से सेवा करो तो सम्मान खुद चलकर आता है
कटिहार रेल मंडल ने अपने कर्मवीर रेलकर्मियों को सम्मानित कर एक मिसाल पेश की है। रेलवे की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 47 रेलकर्मियों को एक खास आयोजन में रेल सेवा पुरस्कार से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में डीआरएम सुरेंद्र प्रसाद ने खुद मंच संभाला और अपने हाथों से कर्मियों को सम्मानित किया। डीआरएम सुरेन्द्र प्रसाद ने इस दौरान कहा कि रेलकर्मी सिर्फ ड्यूटी नहीं निभाते, वो हर हाल में ‘देश सेवा’ की भावना के साथ काम करते हैं। चाहे बारिश हो या तूफान, त्योहार हो या आपात स्थिति , यह रेलकर्मी हर वक्त यात्रियों की सेवा में डटे रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों को निजी जीवन में कई बार बड़ी कुर्बानियां भी देनी पड़ती हैं । इस सम्मान समारोह का मकसद था उन जांबाज कर्मियों को मंच पर लाकर उनका हौसला बढ़ाना, ताकि वो भविष्य में भी उसी जोश और ऊर्जा के साथ काम करते रहें।
कटिहार मंडल में यह आयोजन न सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि ये एक जश्न था मेहनत, समर्पण और जुनून का । रेल मंडल ने यह भी संदेश दे दिया कि मेहनत रंग लाती है, और अगर दिल से सेवा करो तो सम्मान खुद चलकर आता है।
बाइट -- सुरेन्द्र प्रसाद, डीआरएम, कटिहार रेल मंडल
बाइट -- मोनी कुमारी, रेलकर्मी
-- विजुअल --
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 17, 2025 17:02:47Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में तांत्रिक बनकर ठगी करने वाले दो ठग पकड़े गए,लोगों के डर से तांत्रिक बने एक युवक चढ़ा पेड़ पर,लोगों को बना चुके थे शिकार,
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर में तांत्रिक बनकर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.वहीं तांत्रिक बने एक युवक ने भीड़ के डर से पेड़ पर चढ़ गया,जिसे लोगो ने बरी मशक्क्त के बाद निचे उतारा.दोनों आरोपी खुद को तांत्रिक बताकर लोगों को चमत्कारिक उपायों के जरिए धनवृद्धि का झांसा देते थे और इसी बहाने ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
पीड़ित ऑटो चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ठग मिट्टी, सिक्का और फोटो जैसे सामानों के जरिए लोगों को झांसा देते थे कि इससे अधिक पैसा बन सकता है.इस बहाने उन्होंने कई भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाया.लंबे समय से ये ठग इलाके में सक्रिय थे और धीरे-धीरे लोगों को ठगते जा रहे थे.
ठगी का शिकार बने लोगों ने एकजुट होकर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की और काफी मशक्कत के बाद उन्हें भीखनपुर से पकड़ लिया गया.आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया गया है, जिसमें सिक्के,तस्वीरें, मिट्टी से भरे थैले और कुछ तांत्रिक उपकरण शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को अहियापुर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
इस घटना के बाद इलाके के लोग सतर्क हो गए हैं और पुलिस ने भी आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अंधविश्वास या चमत्कारी दावे में न आएं और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
बाइट - अमरेश कुमार साह,पीड़ित
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 17, 2025 17:02:34Munger, Bihar:
बाबा भोलेनाथ के भक्तो को अजीव श्रद्धा। 108 किलो विशाल हनुमान का कांवर लेकर बोल बम के जयकारों के साथ कांवरिया बाबा वैद्यनाथ रवाना।
मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कच्ची कांवरिया पथ बाबा भोले के भक्तो में अजीब श्रद्धा देखने को मिला है । असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर 108 किलो का बजरंगबली की मूर्ति अपने कंधों पर लेकर जा रहे कोलकाता के कांवरियों ने बताया की हमलोग 30 का जत्था कंवारियाओ का है, और कई साल से हर सावन के माह में बाबा वैद्यनाथ धाम कांवर लेकर पैदल जाते है। इस वर्ष 108 किलो की बजरंगवाली की मूर्ति लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर जा रहे। इस मूर्ति को 4 कांवरिया अपने कंधों पर उठाकर बाबा के द्वारा पैदल लेकर जाएंगे । उन्होंने बताया की इस मूर्ति को तैयार करने में तीन माह लग गया,इसके निर्माण में लगभग 60 हजार रुपए खर्च हुए। उन्होंने बताया की सुल्तांगज अजगेबी धाम उतरवाहनी आज गंगा तट से जल भरकर हमलोग बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए निकले है और 72 घंटे में देवघर पहुंच कर बाबा पर जल अर्पण करेंगे।
बाइट कांवरिया।
0
Share
Report