Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210

खूँटी के मुहल्ले में गड्ढे का पानी पीने को मजबूर गरीब परिवार

BKBRAJESH KUMAR
Jul 17, 2025 11:05:04
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी। स्लग - नगर पंचायत का एक ऐसा मुहल्ला , गड्ढे का पानी पीने को मजबूर। एंकर - खूँटी नगर पंचायत में एक ऐसा मुहल्ला जहाँ के मुहल्ले वासी गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं। जो कि पिपराटोली टोंगरी टोली मुहल्ला में लगभग दस पंद्रह मजदछर गरीब परिवार रहते हैं। यहाँ पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर लोगों को शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत फटा पाईप का पानी जो गड्ढा में जमा हो जाता है। जिस पानी को ग्रामीण खाना बनाने पीने और नहाने धोने के लिए उपयोग करते हैं। जब भी सप्लाई पानी छोड़ा जाता है तब पानी टोंगलीटोली मुहल्ले के एक छोटे-से गड्ढे में जमा हो जाता है। जिस पानी का उपयोग दैनंदिन जीवन में ग्रामीण मुहल्लेवासी प्रतिदिन करते हैं। ग्रामीण बतलाते हैं कि मुहल्ले में ये गढ्ढा ही पानी व्यवस्था का एक मात्र सहारा है। जिससे नहाने धोने खाना बनाने के लिए और पानी‌ पीने के लिए उपयोग करते हैं।यहाँ पानी न मिले तो दूसरे मुहल्ले में जाकर तालाब व अन्य मुहल्ले से जाकर पानी प्रबंध करते हैं। टुंगरीटोली पिपराटोली रीना कुमारी ने बताई कि हमारे मुहल्ले में पानी का कोई व्यवस्था नहीं है। न यहां पानी का सुविधा है और न ही लेटरिन बाथरूम का सुविधा है इसलिए इसी गड्ढा का पानी से कटड़ा धोना नहाने और खाना बनाने का उपयोग करते हैं। रुबी देवी ने बतायी कि यहीं पर नहाना धोना सब कुछ करना पड़ता है। गर्मी के दिनों में काफी समस्या हो जाती है। हम लोग जाए तो जाए कहांँ। गर्मी के दिनों में काफी समस्या हो जाती है । कई बार बोले इसके बावजूद भी हम लोगों के लिए पानी की कोई सुविधा नहीं मिली है। सोमईत देवी ने बताई कि यहां 12 से 15 घरका मुहल्ला है। हम लोगों के लिए कोई व्यवस्था हो जाता तो गरीब ग्रामीणों के लिए काफी सुविधा होती। बाईट ‌- रीना कुमारी , मुहल्लेवासी टोंगरीटोली। बाईट ‌- सोमइत देवी, मुहल्लेवासी टोंगरीटोली। बाईट ‌- रुबी देवी, मुहल्लेवासी टोंगरीटोली। बता दें कि विगत 6 वर्षों से दीनदयाल उपाध्याय शहरी जलापूर्ति योजना का काम चल रहा है। लेकिन जो काम 18 माह में पूरा होना था वह काम अच्छा वर्षों के बाद भी पूरा नहीं हुआ है। और जब काम चल भी रहा है तो जगह-जगह पाइप में लिंकेज हुआ है यहां से पानी बर्बाद होता रहा है। वहीं लिंकेज पानी गड्ढों में जमा हो जाता है तो ग्रामीण क्षेत्रों सका उपयोग करते हैं। वाक् थ्रू - ब्रजेश कुमार जी मिडिया खूँटी।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top