UP News: मेरठ में किसान ने प्राधिकरण की धोखाधड़ी से दुखी होकर दी जान, राकेश टिकैत पहुंचे परिजनों से मिलने
मेरठ के प्रगति नगर इलाके में एक किसान मनोहर ने टावर से कूदकर अपनी जान दे दी। किसान पर आरोप है कि विकास प्राधिकरण ने उसकी जमीन को जबरन नीलाम कर दिया, जबकि मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित था। बताया जा रहा है कि जमीन रसूखदार लोगों को बेच दी गई थी। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत मृतक किसान के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने धोखे से किसान की जमीन हड़पने की साजिश रची, और इस बेईमानी की शिकायत वह सरकार से करेंगे। परिवार का कहना है कि जमीन को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही थी, लेकिन न्याय न मिलने से मनोहर ने दुखी होकर अपनी जान दे दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|