Back
भारतीय न्याय सहिता 2023, नए कानूनों की लागूता से जनता में उत्साह
Mau, Uttar Pradesh
कोतवाली थाना में भारतीय न्याय सहिता 2023 की लागूता को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है। इस नए कानून में पुराने धाराओं में बदलाव किया गया है और नए अपराधों को समेत इसके विवरण को लोगों तक पहुंचाया गया है। इसके प्रमुख बदलाव को लेकर जनता में उत्साह दिखाई दे रहा है। इस मुद्दे पर बैठक में शामिल हुए व्यक्ति ने कहा कि एक मुकदमा जिंदगी बर्बाद कर सकता है। अब इस नए कानून के माध्यम से अपराध से बचना संभव होगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowAug 31, 2025 03:17:06Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगड़ी शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने धनबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जारी है और इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वोट चोरी नहीं होने देगी। साथ ही प्रधानमंत्री की मां को कांग्रेस मंच से गाली दिए जाने के मामले पर इमरान प्रतापगड़ी ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है। भाजपा के लोग ही कांग्रेस के मंच पर घुसकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।धनबाद के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें सोल व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद वे बाघमारा में आयोजित एक मुशायरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
बाइट --- इमरान प्रतापगड़ी, राजसभा सांसद
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 31, 2025 03:16:55Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-31-8-25
Slug-Hathya Update
Anchor-बांका के बौंसी थाना क्षेत्र के बौसी बजार के स्टेशन रोड पर शनिवार देर शाम लूटपाट की नियत पहुंचे थे अपराधी । अपराधियों ने गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
Vo-हथियारबंद बदमाशों ने मारवाड़ी समाज से जुड़े युवा ज्वैलर्स व्यवसायी नवीन भुवानिया (41 वर्ष), पुत्र शिव भुवानिया को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने लगभग छह राउंड फायरिंग की, जिसमें से दो गोली मिसफायर हुई जबकि चार गोलियां नवीन को लगीं। दो गोलियां सीने में और दो पेट में लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल, बौंसी पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर रेफर किया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Vo-बताया जाता है कि अपराधियों ने गोलीबारी के साथ-साथ दुकान से सोना-चांदी भी लूट लिया और स्टेशन की ओर फरार हो गए। सभी हमलावर युवा बताए जा रहे हैं और उनके चेहरे खुले थे। घटना के बाद से पूरे शहर में सनसनी और दहशत का मा
डीएसपी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुधीर कुमार समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और दुकान को सील कर दिया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा
Vo - लेकिन अभी तक एक का भी गिरफ्तारी नहीं हुई परिधानों द्धारा शव को अपने आवास पर रखा है और गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।परिजन वरिय पदाधिकारी आने का इंतजार कर रहे है।
Byite - Prijan
Byite - Prijan 1
Byite - p rijan
Report - बीरेंद्र banka
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 31, 2025 03:16:39Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को 27 अगस्त को एक फोन आता है जिसमें एसडीम बड़नगर को धमकी दी जाती है कि देख लेंगे तुम्हें और अन्य प्रकार की धमकियां भी दी गई है जिसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी बड़नगर को की गई उसके बाद आज एसडीएम धीरेंद्र पाराशर बड़नगर ने थाने पर लिखित में शिकायत कर अपराध दर्ज किया गया पूरा मामला एसडीओ पीडब्लूडी से जुड़ा हुआ है एसडीओ साक्षी का एक प्रतिवेदन बनाकर जिलाधीश उज्जैन को प्रेषित किया गया था
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार का कहना है कि एसडीएम साहब को एक नंबर से धमकी आई थी अज्ञात व्यक्ति के नाम पर धमकाने का केस दर्ज किया गया जिसने उसमें एसडीओ पीडब्लयूडी का अज्ञात होने का उल्लेख किया था तथा भोपाल से बोलना बताया था
वही एसडीओ साक्षी टंटवाई का कहना है मेरे द्वारा किसी को फोन नहीं लगवाया गया उसे संदर्भ में मैं जानकारी लेने के लिए थाने पर भी पहुँची थी
बाइट थाना प्रभारी अशोक पाटीदार
Pwd Sdo साक्षी टंटवाई
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowAug 31, 2025 03:16:34Pakur, Jharkhand:
सलग - एक्शन / 31 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में रामभक्त सेवा दल की गौ रक्षा टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की...टीम ने पिकअप वैन में लदी 7 मवेशीयो को तस्करो के चुगल से मुक्त कराया है...घटना सोलागाड़िया और सोनाजोड़ी के बीच की है... बताया गया की रामभक्त सेवा दल के सदस्य सनातनी सागर चौधरी को पाकुड़-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वैन में मवेशी लदी दिखीं...उन्होंने तुरंत दल के जिला अध्यक्ष रतन भगत को सूचित किया...मौके पर पहुंची गौरक्षा टीम ने वाहन की जांच शुरू की...इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया...टीम ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी... सुचना पर पुलिस की गश्ती टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की...वाहन में अवैध तरीके से कुरता से लदे 7 मवेशीयो को जब्त किया...पिकअप वैन को भी जब्त कर थाने लाया गया...इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है...
बाइट-1-सनातनी सागर चौधरी,सदस्य
बाइट-2-मिठू भगत, भाजपा नेता
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 31, 2025 03:16:14Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार- बेगूसराय 31 अगस्त 2025
स्लग-GANGA
एंकर-बेगूसराय में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है जिससे एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन गई है। खासकर मटिहानी प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में एक बार फिर आ गया है । वहीं शाम्हो प्रखंड के कई सड़कों पर कमर भर पानी लग जाने से यातायात बाधित हो गया है। यह मटिहानी प्रखंड का छितरौर गांव है जहां आप देख सकते हैं कि सड़क पर कमर पर पानी लगा है जिससे लोग आ जा रहे हैं। घर के अंदर भी पानी प्रवेश कर गया है जहां आप देख सकते हैं कि घर के अंदर पानी है और लोग चौकी पर रह रहे हैं इतना ही नहीं चौकी पर ही बर्तन रख खाना बनाने को मजबूर हैं। इसके साथ ही शाम्हो प्रखंड के कई सड़कों पर तेज रफ्तार से पानी बह रहा है और उसमें जान जोखिम में डालकर लोग आने-जाने को मजबूर हैं। छितरौर गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से तीसरी बार गांव में पानी प्रवेश किया है पिछले तीन दिनों से गांव में पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई भी राहत कार्य नहीं चलाया गया है सड़क पर कमर भर पानी है लोग इसी से आने-जाने को मजबूर हैं लोग किसी तरह घरों में चुरा और बाजार से लिट्टी समोसा लाकर खा रहे हैं या चौकी पर बर्तन रख किसी तरह खाना बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। गांव में पानी प्रवेश कर जाने से जानवरों के चारा का भी समस्या उत्पन्न हो गया है। शनिवार की शाम तक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर था हालांकि कल शाम से पानी स्थिर हुआ है जिससे उम्मीद की जा रही है कि आज से पानी घटेगा तो लोगों को राहत मिलेगी ।वहीं दूसरी ओर डीएम तुषार सिंगला ने अधिकारियों के साथ बछवारा प्रखंड के चमथा दियारा इलाके का निरीक्षण किया और बाढ़ की हालात बनने पर अधिकारियों को उससे निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
बाइट- स्थानीय निवासी
बाइट- स्थानीय निवासी
बाइट - स्थानीय निवासी
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowAug 31, 2025 03:16:03Gariyaband, Chhattisgarh:
KARYWAHI
गरियाबंद ब्रेकिंग...गरियाबंद में ऑपरेशन निश्चय, 55 जगह दबिश...पुलिस ने 11 आरोपी पकड़े NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई...गांजा, शराब और धारदार हथियार बरामद...छोटे पैडलर्स और गली,मोहल्लों के नशा कारोबारियों पर शिकंजा...गरियाबंद पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, नेटवर्क ध्वस्त करने का संकल्प ।
0
Report
VKVishal Kumar
FollowAug 31, 2025 03:15:56Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ पुलिस की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के गाँधीपथ मुहल्ला स्थित एक घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ शिरफ सहित एक पिस्टल और 42 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके से दो महिला सहित चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार की है. इस संबंध में साइबर डीएसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के गाँधीपथ स्थित एक घर मे अवैध शराब सहित हथियार और जिंदा कारतूस छिपाकर रखा गया है, सूचना के आलोक में पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो मौके से 280 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ शिरफ, 33 लीटर अंग्रेजी शराब, एक पिस्टल और 42 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. मौके से शराब कारोबारी रामकृष्ण साह उर्फ जलवा, प्रदुमन कुमार और दो महिला को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाइट - अजित कुमार, साइबर डीएसपी....
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowAug 31, 2025 03:15:50Gariyaband, Chhattisgarh:
FAISLA
गरियाबंद ब्रेकिंग...फास्ट ट्रैक कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बड़ा फैसला सुनाया है...आरोपी संतराम देवदास को दोषी पाते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा दी....मामले में पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी....कोर्ट ने आरोपी को प्राकृतिक जीवन तक जेल में रहने का आदेश दिया है....पीड़िता को 5 लाख रुपये प्रतिकर दिलाने के साथ ही आरोपी को दोषी मानते हुए धारा 376(2)(ठ) के तहत आजीवन कारावास....धारा 450 के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास ....पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास सहित जुर्माने की सजा सुनाई।
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 31, 2025 03:15:37Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा किशनगढ़
स्थानीय रिपोर्टर - पदम् कोठारी
जिला रिपोर्टर - अभिजीत दवे 9829102621
एंकर -गेगल थाना पुलिस और साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई में लहसुन से भरी पिकअप लूटकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने चार शातिर बदमाशों—निजाम, सद्दाम, युसुफ और मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल ईको वैन भी जब्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रात के समय सुनसान इलाकों में वारदातों को अंजाम देते थे। मुख्य आरोपी निजाम के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही 25 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सद्दाम पर 6 प्रकरण दर्ज हैं।
इस पूरे ऑपरेशन में साइबर सेल के हैड कांस्टेबल आशीष गहलोत और देवेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। कार्रवाई एसपी वंदिता राणा के निर्देशन, एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार के सुपरविजन और थाना प्रभारी सुमन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक अंजाम दी गई।
पुलिस का कहना है कि बदमाशों से गहन पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 31, 2025 03:15:30Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के तहत फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित पहले दिन बास्केटबॉल, रस्साकस्सी और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी रहे, जबकि अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रतनलाल मारू ने की और अनिरुद्ध सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि रहे। सांसद जोशी ने युवाओं से खेलों में अनुशासन और निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया तथा सांसद खेल महोत्सव पंजीकरण ऐप का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलेभर में फिटनेस गतिविधियां भी शुरू हुईं।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 31, 2025 03:15:11Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
पापड़दा पूर्व सरपंच गोपाल मीणा गिरफ्तार
सायंकाल पुलिस से उलझे थे पूर्व सरपंच
एमवी एक्ट की कार्रवाई के दौरान हुआ विवाद
जहां पुलिसकर्मी पर हमला करने का आरोप
जिसके चलते पुलिस ने किया राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज
गोपाल पापड़दा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी
देर रात्रि को मेडिकल के लिए लाया गया जिला अस्पताल
जहां हार्ट पेशंट के चलते गोपाल को ले जाया गया जयपुर
वही पापड़दा थाने पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात
पापड़दा के पूर्व सरपंच गोपाल मीणा को पुलिस से उलझना भारी पड़ गया पुलिस ने मारपीट सहित राज कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर गोपाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया गोपाल मीणा पापड़दा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता ने बताया सायंकाल पापड़दा थाना पुलिस क्षेत्र में एमवी एक्ट की कार्रवाई कर रही थी उस दौरान पूर्व सरपंच गोपाल मीणा पुलिस से उलझ गए और उन्होंने पुलिस हेड कांस्टेबल की वर्दी पर हाथ डाला और चालान बुक भी फेंक दी इसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है वहीं देर रात्रि को पूर्व सरपंच गोपाल मीणा को मेडिकल के लिए दौसा जिला अस्पताल लाया गया जहां गोपाल ने हार्ट पेशेंट होने की बात कही ऐसे में जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट नहीं होने की चलते पुलिस गोपाल को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल लेकर गई है सूचना आ रही है घटना को देखते हुए गांव के ग्रामीण एकत्रित हो रहे हैं ऐसे में प्रकरण को देखते हुए एहतियात के तौर पर पापड़दा थाने पर नांगल सर्किल के थानों सहित पुलिस लाइन का जाप्ता तैनात किया गया है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
- विकलांग व्यक्ति के नाम से बनाया फर्जी फर्म
- एक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बृजमनगंज, महराजगंज:
ग्राम सभा करमहा टोला बड़की मैनहिया निवासी एक विकलांग युवक से पेंशन बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसमें कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना महराजगंज ने पीड़ित बबलू निवासी ग्राम सभा करमहा टोला बड़की मैनहिया थाना बृजमनगंज के तहरीर पर आरोपी राजनीश उर्फ राजन निवासी ग्राम सभा उसका राजा थाना उसका
0
Report
Khajani, Uttar Pradesh:
26 अगस्त गणेश चतुर्थी पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का 30 अगस्त शनिवार को श्रद्धापूर्वक धूमधाम से विसर्जन किया गया। इलाके में गणेश उत्सव के अवसर पर लोगों के घरों और कस्बों में स्थापित छोटी गणेश प्रतिमाओं का आज पांचवें दिन श्रद्धा पूर्वक विसर्जन किया गया। डीजे के साथ भक्ति गीतों की धुनों पर नाचते गाते श्रद्धालु युवाओं महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने गणपति बप्पा मोरया के जय कारे लगाए, विसर्जन से पहले प्रतिमाओं की झांकियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।विसर्जन के अवसर पर स्थानीय प्रशासन शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहा खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने विसर्जन के लिए जाने वाली प्रतिमाओं के लिए सभी रूटों पर पुलिस टीम लगा कर लगातार भ्रमण करते हुए ट्रैफिक और सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने में जुटे रहे।
1
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
नगर के बहुचर्चित शैलेंद्र हत्याकांड के मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन शुक्रवार की रात 11:30 बजे नर्मदा रोड स्थित धोबी घाट तालाब पहुंचे। यहां पर उन्होंने बारीकी से मौका मुआयना किया और पुलिस को आवश्यक का दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलील निवासी शैलेंद्र उर्फ गौरी पुत्र रामलाल का आठवें दिन धोबी घाट तालाब से शव बरामद हुआ था। 21 / 22 अगस्त की रात को स्टेशन मार्ग स्थित एक बार में शैलेंद्र उर्फ गौरी अपने दोस्तों के साथ गया था। जहां पर कुछ लोगों से वाद विवाद और मारपीट हुई। उसके बाद से शैलेंद्र के दोस्त तो घर वापस लौटे परंतु शैलेंद्र वापस नहीं लौटा।
3
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 31, 2025 03:01:17Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। ब्रेक
शारदा नदी में मां बेटी ने लगाई छलांग। तेज धार में दोनों हुई लापता। पुलिस और गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश जारी। दोनों की तलाश के लिए ग्रामीण मौके पर एकत्रित। घटना का कारण अज्ञात। तंबौर थाना क्षेत्र के लखनीपुर का मामला।
2
Report