Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau275101

आवासीय स्कूल में लंचके बाद 5 छात्राएं अस्पतालमें भर्ती, जहरीला पदार्थ मिला

PPPrakash Pandey
Nov 23, 2025 10:19:40
Mau, Uttar Pradesh
आवासीय स्कूल में लंच के बाद 5 छात्राएं अस्पताल में भर्ती, जहरीला पदार्थ मिला\n\nमऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बडरांव ब्लॉक स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय आवासीय विद्यालय, कटीहारी में शुक्रवार को मध्यान्ह भोजन खाने के बाद कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। दाल खाने के बाद छात्राओं ने उल्टी, बेहोशी और चक्कर आने की शिकायत की। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे लंच के समय हुई। छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर देखते हुए पांच छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल मामले की जाँच में विभाग जुटा हुआ है।\n\nविद्यालय की वार्डन रिंकू शाही ने बताया कि बच्चों के खाने में जहरीला पदार्थ मिला है। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ केवल दाल में मिलाया गया था, जिसके कारण बच्चियों की तबीयत अचानक खराब हुई। घटना के समय तीनों रसोइया मौके पर मौजूद थीं।\n\nबाइट रिंकू शाही (हॉस्टल वार्डन )
75
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Nov 23, 2025 11:49:24
Jaipur, Rajasthan:घोटाले पर जल शक्ति मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, केंद्र सरकार की चिट्ठी के बाद PHED में खलबली मची जयपुर केंद्र सरकार की चिट्ठी के बाद PHED में खलबली मच गई है. जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन घोटाले की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए. जिसके बाद अब पीएचईडी में हलचल फिर से तेज हो गई है. राज्य में 109 की जगह 119 मामले थे, जिनकी जांच तो हुई, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई. ना तो इंजीनियर्स पर गाज गिरी, ना ही फर्मों पर कोई एक्शन हुआ. अब नेशनल जल जीवन मिशन की चिट्ठी के बाद पीएचईडी में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि केंद्र के इस पत्र के बाद इंजीनियर्स और फर्मों पर गाज गिर सकती है. जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों, गबन, घोटाले को लेकर शिकायतें थीं, जिसमें कई इंजीनियर्स पर चार्जशीट थमानी थी, लेकिन अब तक चार्जशीट प्रक्रिया में ही है. इन फर्मों की शिकायतें- जल जीवन मिशन में फर्मों की शिकायतें हुईं, जिनमें जांच में गड़बड़ी सामने आई. कई फर्मों पर रिकवरी, ब्लैकलिस्टेड, डिबार और FIR की कार्रवाई की जा सकती है. विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मेसर्स सौदान सिंह भरतपुर, मेसर्स जैन एंड सन्स गणेश चौक शिवपुरी, मेसर्स बिहानी कंस्ट्रक्शन, मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन जोधपुर, मेसर्स मोहम्मद आरिफ बांरा, मेसर्स गुलाब कुमावत कोटा, मेसर्स राइट वाटर सॉल्यूशन, मेसर्स अजय कंस्ट्रक्शन कोटा, मेसर्स विनायक एसोसिएट जयपुर, मेसर्स शिव भंडारी कंस्ट्रक्शन, मेसर्स जीआरजी इंफ्रा के खिलाफ जांच हुई. इन इंजीनियर्स के खिलाफ चार्जशीट अधूरी- एईएन आशीष चाहर, शिशुपाल सैनी, गगन सिंह, गणेश कुमार वर्मा, विनोद कुमार सैनी, रामवतार मीणा, जईएन मनीष पांडेय, नीतू सैनी, दयाराम जाट, हंसराज गुर्जर, महाराज सिंह, सियाराम गुर्जर, मुकेश कुमार गुर्जर, एक्सईएन मायालाल सैनी, एईएन कुमार आर्य, राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, देशराज मीणा, महेंद्र सिंह, रामकिशोर यादव, हिमानी गुप्ता, महेंद्र सिंह, विजय सिंह, रमेश चंद सैनी, प्रभाती लाल मीणा, सामेश मेहरा, जेईएन अंजुम साहिन के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जाएगा, उसके बाद चार्जशीट मिलेगी.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 23, 2025 11:49:09
Jaipur, Rajasthan:जलगृति घोटाले पर जल शक्ति मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, केंद्र सरकार की चिट्ठी के बाद PHED में खलबली मची आशीष चौहान, एक्सक्लूसिव जयपुर- जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार रिपोर्ट मांगी है. नेशनल जल जीवन मिशन ने राज्य में हुए भ्रष्टाचार को लेकर स्थिति साफ करने के निर्देश दिए. राजस्थान में जल जीवन मिशन सवालों में घिरा, जिसमें जांच तो हुई, लेकिन दोषी इंजीनियर और फर्मों पर कार्रवाई नहीं हुई. अब केंद्र से चिट्ठी के बाद पीएचईडी में खलबली मच गई है..देखे ये खास रिपोर्ट. केंद्र की चिट्ठी पर हलचल- केंद्र सरकार की चिट्ठी के बाद PHED में हलचल मच गई है. जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन घोटाले की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए. जिसके बाद अब पीएचईडी में हलचल फिर से तेज हो गई है. राज्य में 119 में से 109 के मामलों की जांच तो हुई, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई. न तो इंजीनियर्स पर गाज गिरी, न ही फर्मों पर कोई एक्शन हुआ. अब नेशनल जल जीवन मिशन की चिट्ठी के बाद PHED में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि केंद्र के इस पत्र के बाद इंजीनियर्स और फर्मों पर गाज गिर सकती है. जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों, गबन, घोटाले को लेकर शिकायतें थीं, जिसमें कई इंजीनियरों पर चार्जशीट थमानी थी, लेकिन अब तक चार्जशीट प्रक्रियाधीन ही है. इन फर्मों की शिकायतें- जल जीवन मिशन में फर्मों की शिकायतें हुईं. जिसमें जांच में गड़बड़ी सामने आई. कई फर्मों पर रिकवरी, ब्लैक लिस्टेड, डिबार और FIR की कार्रवाई की जा सकती है. विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैसर्स सौदान सिंह भरतपुर, मैसर्स जैन एंड सन्स गणेश चौक शिवपुरी, मैसर्स बिहानी कंस्ट्रक्शन, मैसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन जोधपुर, मैसर्स मोहम्मद आरिफ बांरा, मैसर्स गुलाब कुमावत कोटा, मैसर्स राइट वाटर सॉल्यूशन, मैसर्स अजय कंस्ट्रक्शन कोटा, मैसर्स विनायक एसोसिएट जयपुर, मैसर्स शिव भंडारी कंस्ट्रक्शन, मैसर्स जीआरजी इंफ्रा के खिलाफ जांच हुई. इन इंजीनियर्स के खिलाफ चार्जशीट अधूरी- AEEN आशीष चौहर,Shishupal Saini, Gagan Singh, Ganesh Kumar Verma, Vinod Kumar Saini, Ramvatar Meena, JAIN Manish Pandey, Neetu Saini, Diyararam Jat, Hansraj Gurjar, Maharaj Singh, Siyaram Gurjar, Mukesh Kumar Gurjar, XII EEN Mayalal Saini, EEN Kumar Arya, Rajesh Singh, Pradeep Kumar, Deshraaj Meena, Mahendra Singh, Ramkishore Yadav, Himani Gupta, Mahendra Singh, Vijay Singh, Ramesh Chand Saini, Prabhat Lal Meena, Sames Mehra, JEN Anjum Sahin के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जाएगा, उसके बाद चार्जशीट मिलेगी. PTC-Ashish Chauhan, G Media, Jaipur इस खबर की फीड OFC से JPR_REPORT_R स्लग से भेजी गई है
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Nov 23, 2025 11:48:14
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-सेंधवा-पागल कुत्ते का आतंक 7 लोगों पर किया हमला घायलों को सिविल अस्पताल में किया भर्ती इलाज जारी घटना रविवार दोपहर को मोरदड चिखली गांव की है यहां एक पागल कुत्ते ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया कुत्ते के हमले में मोरदड गांव के 6 और चिखली गांव का एक व्यक्ति घायल हुआ है सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से शहर के सिविल अस्पताल लाया गया है चार लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है बाकी का उपचार चल रहा है इसके बाद कुत्ता भागते हुए चिखली गांव तरफ गया वहां भी उसने एक व्यक्ति को घायल किया सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर संजय धाकड़ ने बताया कि सभी घायलों को एंटी रेबीज हिमोग्लोबिन और टिटनस सहित अन्य दवाएं देकर उपचार दिया है चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है वही तीन का उपचार जारी है
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 23, 2025 11:47:54
Anuppur, Madhya Pradesh:कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर के पूर्व आदतन अपराधी सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश रवि यादव निवासी पटौराटोला अनूपपुर को धारदार तलवार के साथ आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पटौराटोला में सड़क पर धारदार तलवार लेकर गुण्डागर्दी कर रहे पूर्व सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश रवि यादव पिता नर्मदा प्रसाद यादव उम्र करीब 40 साल निवासी वार्ड नं. 02 पटौराटोला अनूपपुर को रंगेहाथो धारदार तलवार के साथ पकड़ा जाकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। धारदार तलवार के साथ पकड़े गये आरोपी रवि यादव के विरुद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 541/25 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी रवि यादव के विरुद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में पूर्व से चोरी, नकबजनी, मारपीट, धमकी देने, चोट पहुंचाने, जुआ खेलने, अवैध हथियार रखने, आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने के करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा उक्त सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश का जिला बदर कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Nov 23, 2025 11:47:38
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में हत्या का खुलासा महिला के शव की गुत्थी सुलझी शादी के दबाव बनाने पर की हत्या करीब 1 हज़ार CCTV खंगाले बंगाल की रहने वाली थी महिला हाथरस पुलिस ने चंदपा थाना क्षेत्र के नगला भुस तिराहे के पास मिली एक महिला के शव की गुत्थी सुलझा ली है... इस मामले में आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया गया है... जिन्होंने शादी के दबाव के चलते महिला की हत्या करने की बात कबूल की है... 14 नवंबर को नगला भुस तिराहे के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला था... सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था... पुलिस टीमों ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली... सीसीटीवी फुटेज में सोहराब गेट मेरठ डिपो की बस से एक महिला और एक पुरुष को नगला भुस तिराहे पर उतरते देखा गया... इसके बाद पुलिस ने 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया... मृतका की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के वर्धमान स्थित कंटिया बाजार निवासी जोशना पत्नी बबलू के रूप में हुई... जांच में आगरा निवासी इमरान का नाम सामने आया... इमरान अपनी पत्नी और बच्चों के रहते दूसरी शादी नहीं करना चाहता था... उसने जोशना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई... 13 नवंबर की सुबह वो जोशना को सत्तार के घर से कोलकाता छोड़ने के बहाने ले गया... वे आगरा से अलीगढ़ बस से हावड़ा जाने के लिए निकले, लेकिन पूरा दिन स्टेशन पर बिताया... हावड़ा न जाकर वे सोहराब गेट डिपो की बस से वापस आगरा की ओर जाने लगे... नगला भुस तिराहे पर उतरकर इमरान ने जोशना का गला घोंटकर हत्या कर दी.
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 23, 2025 11:47:07
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर- बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में ताड़का गांव के रहने वाला युवक विनोद पिता दिनेश गंभीर रूप से झुलस गया है। जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर घर से घाटिया की ओर चला रहा था। बीच रास्ते में पेट्रोल समाप्त होने पर वह पास से पेट्रोल लेकर लौट रहा था। पेट्रोल प्लास्टिक की थैली में भरा हुआ था, तभी अचानक थैली में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भभकते हुए युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में विनोद बुरी तरह झुलस गया, जिसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे शहर के एमजी हॉस्पिटल रेफर किया गया, हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में उसका उपचार जारी है। घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 23, 2025 11:46:47
Udaipur, Rajasthan:अमेरिकी बिजनेस राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना आज विवाह बंधन में बंध गई। शहर के पिछोला झील के बीच स्थित ऐतिहासिक जग मंदिर में नेत्रा ने वामसी गड़ीराजू का हाथ थाम अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। नेत्रा लाल रंग के जोड़े में सज धज कर जग मंदिर पहुंची। जहां वरमाला की रस्म के साथ विवाह की अन्य रस्मे में संपन्न हुई। इस दौरान वामसी गड़ी राजू क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए। नव दंपति को विवाह की शुभकामना देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर सहित देश-विदेश से आए कई सेलिब्रिटी मौजूद रहे। विवाह समारोह में ट्रंप जूनियर ने क्रीम कलर का जोधपुरी सूट पहना था। करीब 10:00 बजे शुरू हुई वैवाहिक रस्मे 3:00 बजे तक चली।उसके बाद सभी मेहरबान फिर से होटल के लिए रवाना हो गए। शाम को सिटी पैलेस में अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज के साथ जाने वाले स्टार अपनी परफॉर्मेंस देंगे। पिछोला झील से तस्वीर आप तक पहुंचा रहे हैं
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 23, 2025 11:45:22
Jaipur, Rajasthan:Top जयपुर प्रदेश में बढ़ रही ठंड, गिर रहा तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान गिरकर 2 डिग्री पहुंचा सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम 7.1 डिग्री सेल्सियस तापमान श्रीगंगानगर, अलवर, कोटा में भी न्यूनतम तापमान 10–12 डिग्री सेल्सियस के बीच जयपुर में न्यूनतम 13.3°C, अधिकतम 29.7°C बाड़मेर और जालोर में दिन की अच्छी धूप से तापमान 30 डिग्री के पार IMD के अनुसार अब कुछ दिन मौसम रहेगा ड्राई सुबह हल्की धुंध और ठंडक बरकरार रहने के आसार Anchor प्रदेश में इन दिनों सुबह का मौसम तेजी से बदल रहा है। उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश के कई इलाकों में सुबह की विज़िबिलिटी कम कर दी है। कई शहरों में हल्की धुंध छाई रही, मौसम विभाग का कहना है कि अब लोगों को सुबह-सुबह ट्रैफिक के दौरान और ज्यादा सावधानी बरतनी की आवश्यकता है। अब कैसा रहेगा मौसम कहां कितना तापमान देखिए ये रिपोर्ट Vo 1 राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम तेज ठंड वही दिन में अच्छी धूप खिल रही है, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम ड्राई बना रहेगा और हवा की दिशा में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इस वजह से सुबह के समय हल्की धुंध और ठंडक का असर जारी रह सकता है。 Vo 2 उधर, पिछले 24 घंटों में हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके बाद सीकर और फतेहपुर के इलाकों में भी अच्छी खासी ठंड महसूस की गई। अगर हम बात करें प्रदेश में न्यूनतम तापमान की तो माउंट आबू के बाद फतेहपुर में सबसे कम 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं श्रीगंगानगर, अलवर और कोटा में भी न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहा। Vo with gfx in श्रीगंगानगर – 10.5°C कोटा – 12.4°C अजमेर – 13.2°C जयपुर – 13.3°C अलवर – 10°C भरतपुर – 13°C Gfx out Vo 3 उधर, दिन में कई शहरों में हल्की गर्माहट बनी रही। बाड़मेर और जालोर सबसे गर्म रहे, जहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। जयपुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री, जबकि न्यूनतम 13.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। Gfx in जालोर – 31.6°C बाड़मेर – 31.8°C लूṇकरणसर – 29°C जोधपुर शहर – 30.7°C नागौर – 30.1°C तापमान फिलहाल रिकॉर्ड किया गया है। प्रीति सैनी ज़ी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Nov 23, 2025 11:43:54
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top