Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
केंद्र की चिट्ठी के बाद PHED में हलचल: जल जीवन मिशन घोटाला रिपोर्ट तलब
ACAshish Chauhan
Nov 23, 2025 11:49:09
Jaipur, Rajasthan
जलगृति घोटाले पर जल शक्ति मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, केंद्र सरकार की चिट्ठी के बाद PHED में खलबली मची आशीष चौहान, एक्सक्लूसिव जयपुर- जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार रिपोर्ट मांगी है. नेशनल जल जीवन मिशन ने राज्य में हुए भ्रष्टाचार को लेकर स्थिति साफ करने के निर्देश दिए. राजस्थान में जल जीवन मिशन सवालों में घिरा, जिसमें जांच तो हुई, लेकिन दोषी इंजीनियर और फर्मों पर कार्रवाई नहीं हुई. अब केंद्र से चिट्ठी के बाद पीएचईडी में खलबली मच गई है..देखे ये खास रिपोर्ट. केंद्र की चिट्ठी पर हलचल- केंद्र सरकार की चिट्ठी के बाद PHED में हलचल मच गई है. जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन घोटाले की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए. जिसके बाद अब पीएचईडी में हलचल फिर से तेज हो गई है. राज्य में 119 में से 109 के मामलों की जांच तो हुई, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई. न तो इंजीनियर्स पर गाज गिरी, न ही फर्मों पर कोई एक्शन हुआ. अब नेशनल जल जीवन मिशन की चिट्ठी के बाद PHED में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि केंद्र के इस पत्र के बाद इंजीनियर्स और फर्मों पर गाज गिर सकती है. जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों, गबन, घोटाले को लेकर शिकायतें थीं, जिसमें कई इंजीनियरों पर चार्जशीट थमानी थी, लेकिन अब तक चार्जशीट प्रक्रियाधीन ही है. इन फर्मों की शिकायतें- जल जीवन मिशन में फर्मों की शिकायतें हुईं. जिसमें जांच में गड़बड़ी सामने आई. कई फर्मों पर रिकवरी, ब्लैक लिस्टेड, डिबार और FIR की कार्रवाई की जा सकती है. विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मैसर्स सौदान सिंह भरतपुर, मैसर्स जैन एंड सन्स गणेश चौक शिवपुरी, मैसर्स बिहानी कंस्ट्रक्शन, मैसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन जोधपुर, मैसर्स मोहम्मद आरिफ बांरा, मैसर्स गुलाब कुमावत कोटा, मैसर्स राइट वाटर सॉल्यूशन, मैसर्स अजय कंस्ट्रक्शन कोटा, मैसर्स विनायक एसोसिएट जयपुर, मैसर्स शिव भंडारी कंस्ट्रक्शन, मैसर्स जीआरजी इंफ्रा के खिलाफ जांच हुई. इन इंजीनियर्स के खिलाफ चार्जशीट अधूरी- AEEN आशीष चौहर,Shishupal Saini, Gagan Singh, Ganesh Kumar Verma, Vinod Kumar Saini, Ramvatar Meena, JAIN Manish Pandey, Neetu Saini, Diyararam Jat, Hansraj Gurjar, Maharaj Singh, Siyaram Gurjar, Mukesh Kumar Gurjar, XII EEN Mayalal Saini, EEN Kumar Arya, Rajesh Singh, Pradeep Kumar, Deshraaj Meena, Mahendra Singh, Ramkishore Yadav, Himani Gupta, Mahendra Singh, Vijay Singh, Ramesh Chand Saini, Prabhat Lal Meena, Sames Mehra, JEN Anjum Sahin के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जाएगा, उसके बाद चार्जशीट मिलेगी. PTC-Ashish Chauhan, G Media, Jaipur इस खबर की फीड OFC से JPR_REPORT_R स्लग से भेजी गई है
130
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 23, 2025 13:06:59
78
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 23, 2025 13:04:38
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-छाण स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हाईडलाइन:- अल्लापुर–छाण में सीसी रोड निर्माण में घटिया सामग्री का खेल उजागर, खाड़ की मिट्टी से हो रहा निर्माण एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खण्डार उपखण्ड क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत अल्लापुर और छाण में सीसी रोड निर्माण को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। दोनों ही स्थानों पर सड़क निर्माण में बनास की बजरी के बजाय खाड़ की मिट्टी नुमा बजरी का उपयोग किया जा रहा है, जिसके चलते निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार लागत घटाने के लिए महंगी बजरी छोड़कर सस्ती खाड़ की मिट्टी का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। इससे न केवल सड़क की मजबूती प्रभावित होगी, बल्कि निर्माण की आयु भी काफी कम हो जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि एईएन और जेईएन सहित जिम्मेदार अधिकारी मौके पर न तो निरीक्षण कर रहे हैं और न ही सामग्री की कोई जांच हो रही है। वहीं कण्डुली खाड़ से अवैध तरीके से मिट्टी का दोहन कर ट्रॉलियों के माध्यम से यह मिट्टी छाण पुलिस चौकी के सामने से होकर निर्माण साइट तक पहुंच रही है, जिस पर ग्रामीणों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। अब ग्रामीणों ने कार्य रोककर पुनर्निर्माण की मांग तेज कर दी है। खबर:- अल्लापुर और छाण में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का मामला ग्रामीणों के विरोध के बाद उजागर हुआ है। अल्लापुर में गुर्जर मोहल्ले से महावर मोहल्ले तक बनने वाली सड़क के लिए स्वीकृत बजट के तहत निर्माण शुरू हुआ, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि साइट पर कण्डुली खाड़ की मिट्टी के ढेर जमा हैं। जुनेद खान छाण, मनीष, जीतू समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि बनास की बजरी 7–8 हजार रुपये ट्रॉली में मिलती है, जबकि यह मिट्टी मात्र 1800 रुपये में उपलब्ध है, इसलिए ठेकेदार सस्ती सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। छाण गांव के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के सामने भी यही मिट्टी मिलाई जा रही है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचे। कण्डुली खाड़ से अवैध खुदाई कर यह मिट्तीनुमा बजरी नेशनल हाईवे से होते हुए छाण पुलिस चौकी के सामने से गुजरकर निर्माण स्थल पर पहुंच रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी गतिविधि प्रशासन की नजरों से कैसे बची रह सकती है।ग्रामीणों ने मांग की है कि घटिया निर्माण को तुरंत रोका जाए और अब तक बने हिस्से को ध्वस्त कर मानक अनुसार पुनर्निर्माण कराया जाए।
61
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 23, 2025 13:03:15
67
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 23, 2025 13:02:24
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमने में 3 वर्षीय मासूम बच्ची खेलते खेलते पानी की टंकी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गईं। परिजनों को जैसे ही घटनाब की जानकारी मिलने के बाद मासूम बच्ची को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे जहाँ डियूटी में पदस्थ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमने में अपने मामा के घर में रह रही मृतका परी वैष्णव उम्र 3 वर्ष घर के पास खेल रही थी खेलते खेलते पानी के टंकी के पास चली गई और टंकी में गिर गई। जिसमे वह डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुचकर मासूम बच्ची परी वैष्णव को बाहर निकाला और इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुंचे जहाँ डियूटी डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोटा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया है।
15
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 23, 2025 13:02:13
Chittorgarh, Rajasthan:गुंडे/निगरानी बदमाशों, आपराधिक तत्वों और फरार वारंटियों के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. तड़के सुबह सभी बी.एस.यू.पी. कॉलोनियों, राजीव आवास और झुग्गी बस्तियों में दी गई दबिश.. राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग 100 से अधिक टीमों द्वारा की गई रेड कार्यवाही.. कुल 172 आरोपियों/अपराधिक तत्वों को भेजा गया जेल.. अभियान कार्यवाही के तहत 2 आरोपियों को नशे का सामान बिक्री करते गिरफ्तार, उनसे लगभग 15 किलोग्राम गांजा एवं 440 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त.. अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे 183 पौवा शराब जप्त किया गया है.. इसी क्रम में अवैध रूप से हथियार रखने वाले 05 आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई है कार्यवाही... फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 37 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट किया गया है.. साथ ही शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 111 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही..
48
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 23, 2025 13:01:58
45
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 23, 2025 13:00:28
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा पंचायत पुनर्गठन पर सामने आने लगी नाराजगी बड़ियाल कला के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन बांदीकुई से बैजूपाड़ा में ग्राम पंचायत को जोड़ने से नाराजगी ग्रामीण बड़ियाल को पंचायत समिति बनाने की कर रहे थे मांग प.स तो नहीं बनी बल्कि पंचायत समिति क्षेत्र ही बदल गया ऐसे में ग्रामीणों ने बनाई संघर्ष समिति संघर्ष समिति के जरिए अब धरना प्रदर्शन राज्य सरकार द्वारा पंचायत परिसीमन और पुनर्गठन की अधिसूचना जारी करने के बाद दौसा जिले में घमासान मचा हुआ है बांदीकुई की बड़ियाल कला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बांदीकुई एसडीएम कार्यालय और दौसा कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है पूर्व में बड़ियाल कला को नवसृजित पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव था लेकिन पंचायत समिति बनाना तो दूर की बात बल्कि बड़ियाल कला को बांदीकुई पंचायत समिति हटाकर बैजूपाड़ा पंचायत समिति में जोड़ दिया गया जो कतई न्यायोचित नहीं है ग्रामीणों की मांग है अगर सरकार ने समय रहते उनकी मांग पूरी नहीं की तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगे फिलहाल ग्रामीणों ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सरकार से सकारात्मक रुख की दरकार लगाई है
4
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 23, 2025 13:00:13
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के निरसा एगारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत भवन में झारखंड के 25 वर्ष रजत जयंती के अवसर पर सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे state government के सभी महत्वकांक्षी योजनांक लाभ लाभुकों को दिया गया है। इस दौरान कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड के BD0 मधु कुमारी,मुखिया चंचल देवी,जिप सदस्य, विधायक प्रतिनिधि के साथ कई वार्ड सदस्य बने दीप प्रवजलित कर किया गया। इस दौरान बीडीओ के हाथों कई लाभको को वृद्धा पेंशन,मृत्यु प्रमाण पत्र,मनरेगा जॉब कार्ड दिया गया। सरकार द्वारा नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। स्वास्थ, जमीन के साथ बिजली विभाग के कर्मी शिविर में आये लोगो के समस्या का निदान किया। वही कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा कल्याण गुरुकुल द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें बताया गया कि 18 से 26 साल के लड़कों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। मुफ्त प्रशिक्षण और सैलरी भी दिया जाता है। कार्यक्रम में बच्चे का अन्नप्राशन और एक महिला का गोद भराई का रश्म किया गया।
0
comment0
Report
Nov 23, 2025 12:53:49
Orai, Uttar Pradesh:एक बार फिर चर्चा में कांशीराम कॉलोनी कालपी – जुआड़ियों का बोलबाला! दिनदहाड़े बीच मैदान में नाच रही बावन पारियां, जिम्मेदार पूरी तरह मौन! आखिर क्यों हर रोज खुलेआम हो रहा जुआ—बड़ा सवाल! जुआड़ियों के हौसले इतने बुलंद कि कानून का कोई खौफ ही नहीं। स्थानीय लोगों में बढ़ रही भय और नाराजगी, पर कार्रवाई गायब! हजारों का लग रहा दांव, लाखों की डीलें मैदान में तय होने की चर्चाएं! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने फिर खोली पुलिस की पोल! वायरल वीडियो के बाद भी कालपी पुलिस कार्रवाई में नाकाम, सवालों के घेरे में। चार दिन पहले भी जुआ खेलते हुए वीडियो हुआ था वायरल, पर कार्रवाई शून्य! कांशीराम कॉलोनी में जुआ आखिर किसके संरक्षण में चल रहा—बड़ा रहस्य! लोगों की जुबान पर एक ही सवाल—क्या पुलिस की मिलीभगत है?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top