थाना हाईवे क्षेत्र में घर के आगे गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कप्तान से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video
मथुराः घर के आगे गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
चौक थाना पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। सूचना पर पुलिस टीम ने डाक बंगला रोड पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को भागने की कोशिश करते हुए दबोच लिया। पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम जैतुल्ला और पता ग्राम टीकर थाना चौक बताया। उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट की जांच में पता चला कि यह मोटरसाइकिल मुरारी यादव निवासी बेलवा थाना ठूठीबारी की थी जिसकी चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने सोनवरसा गांव से एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी कर जंगल में छुपा दी थी।
भिटौली थाना क्षेत्र के गोडधोवा में अवर अभियंता उपकेन्द्र परतावल कमलेश कुमार की टीम द्वारा 4 जनवरी को बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा था। गांव में कई लोगों द्वारा विद्युत विच्छेदन किया गया था, लेकिन सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उरदहनी बसहिया बुजुर्ग निवासी विनय ने अगले दिन बिना विद्युत विभाग की अनुमति के उक्त सभी लोगों का कनेक्शन जोड़ दिया जिसके कारण सरकारी कार्य में बाधा और राजस्व की हानि हुई है। राजस्व हानि के साथ ही साथ शासन के मंशा अनुरूप विद्युत विभाग की छवि धूमिल हुई है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि अवर अभियंता परतावल कमलेश कुमार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह की अगुआई में चौकी के कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर यातायात के नियमों के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाया। इस दौरान 14 वाहनों का ई-चालान काटा।
थाना हरदत्तनगर गिरण्ट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उम्मेदपुरवा प्राईवेट बस स्टाप के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपी की पहचान कलीम खान निवासी महादा बहबोलिया थाना रिसिया जनपद बहराइच के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ थाने में धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर में गुरुवार को बाल विवाह विषय को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान जादूगर मिस्टर इंडिया ने कई हैरतअंगेज जादू खेल दिखाकर बच्चों का मनोरंजन कराया। लड़का और लड़की के शादी की उपयुक्त उम्र के बारे में जानकारी दी। जादू कला देखकर बच्चे भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर बतौर प्राचार्य बीपी सिंह, राजू सिंह, कपिल सिंह समेत काफी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली में जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक महिला और उसकी बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दिया। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि महिला से मारपीट के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्रीमती जानकी बाई और स्व. पन्नालाल की स्मृति में 7 कन्याओं के विवाह का आयोजन ग्राम अम्बावाय में किया गया। अतिथि के रूप में पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक कृष्णपाल राजपूत, बाबूलाल तिवारी रहे। डॉ. चन्द्रपाल सिंह ने कहा है कि प्रधान द्वारा आयोजित सम्मेलन समाज को नई दिशा की ओर प्रेरित करता है। कार्यक्रम आयोजक दयाराम प्रधान ने कहा कि हमें दहेज से बचना चाहिए, ताकि गरीबों की मदद हो सके। यह आयोजन दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है।
थाना दियूरिया के मुड़िया न्यूरानपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का CMO आलोक कुमार शर्मा ने औचक निरीक्षण किया जिसमें नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफाइड की तैयारी के लिए CHO को तमाम तरह के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि जिले में 161 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं। हर ब्लॉक से 3-3 केंद्रों के नाम कुल 29 नाम भेजे गए हैं। जिन्हें राष्ट्रीय स्तर की टीम परीक्षण कर चयन करेगी।
राजकीय मिनी स्टेडियम अमरोहा में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, शिक्षक विधायक डाक्टर हरि सिंह ढिल्लो, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 191 जोड़े अपने धार्मिक रीति-रिवाजों से एक-दूजे के हुए। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नये वर वधु पर पुष्प वर्षाकर शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
भाजपा सांसद डॉक्टर आनंद गोंड ने बलहा विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा जनजाति को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संचालित एकलव्य मॉडल स्कूल बोझिया का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में गुणवत्ता विहीन भोजन मिलने पर स्कूल संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा।