मथुराः वृंदावन की जंगलों में मिला महिला का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
वृंदावन के धोरेरा जंगल में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव के पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन मृतका की कोई पहचान नहीं हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक महिला की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। मृतक महिला के पास मिले बाग में मोबाइल नहीं मिला, लेकिन चूड़ियों के पैकेट, एयर फोन की लीड और अन्य सामान मिला है।
मथुराः अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवतियों को मारी टक्कर, एक की मौके पर ही मौत, दूसरी घायल
थाना हाईवे के दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा और परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। दोनों युवती राधा वैली घर जा रही थीं, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
Mathura - ट्रैन पर चढ़ते हुए महिला का पैर फिसला , लगी चोट
मथुरा रेलवे जंक्शन पर एक महिला की चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में पैर फिसल गया और वह रेल तथा प्लेटफार्म के बीच फंस गई . इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने उसे बचाया . परंतु जब तक महिला घायल हो गई और पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जो की मथुरा वृंदावन जयपुर से दर्शन करने के बाद वापसी जयपुर जा रही थी।
Mathura: महावन पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान आशीष, निवासी नगला गज्जू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर वैधानिक कार्रवाई पूरी की और मंगलवार दोपहर 3 बजे उसे जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Mathura - वृंदावन रोड पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर , मृत्यु
वृंदावन से गांव जा रहे स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी . जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई . सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया मृतक ग्राम लोहोबन का रहने वाला है।
Mathura - ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
थाना जमुना के पास बदमाशों को लगी पुलिस की गोली , दोनों बदमाशों को पुलिस के साथ मुठभेड़ करने के दौरान गोली लगी. इनके कब्जे से तमंचा कारतूस चोरी की मोटरसाइकिल लूट का माल बरामद किया गया है. दोनों आरोपी ज्वेलर्स की दुकान में लूट कर भागे थे, दो को गिरफ्तार कर लिया गया और एक साथी भागने में सफल रहा।
Mathura - मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने खिचड़ी का लगाया भोग
प्रत्येक गुरुवार को बेलबां में मां लक्ष्मी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगती है,जहां मां लक्ष्मी आज भी विराजमान है। लोगों का मानना है कि भगवान कृष्ण का रास देखने के लिए मां लक्ष्मी जमुना के किनारे विराजमान है,परंतु उन्हें वृंदावन में प्रवेश नहीं मिल रहा और वह वहां बैठकर ही भगवान कृष्ण के रास में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रही है। भक्तों ने गुरुवार को पहुंचकर मां को प्रसन्न करने के लिए खिचड़ी का भोग लगाया और मन्नत मांगी।
Mathura - बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, घर में की चोरी
थाना फरह क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान में चोरी कर ली,मकान का मालिक लखनऊ घूमने के लिए गया था। पीछे से चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरों की चोरी कर ली, मकान मालिक जब आया तो देख कर दंग रह गया देखा की मकान के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा है और चोर अलमारी का ताला तोड़कर रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा कर ले गए।
Mathura - शादी के नाम पर युवती से ठगे पैसे ,पुलिस ने किया गिरफ्तार
शादी के नाम पर युवती को फंसा कर प्रेम कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म भी कर दिया। विरोध किया तो युवती को जान से मारने की धमकी दी गई,यही नहीं आरोपी ने रुपए भी ठग लिए। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाही कर रही है।
Muzaffarnagar - 7 फुट का अजगर निकलने से मचा हड़कंप
थाना रायाकी गांव मीरपुर के समीप तालाब के समीप 7 फुट का अजगर निकलने से हड़कंप मच गया . ग्रामीणों ने पुलिस एवं वन विभाग को जानकारी दी . कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने हिम्मत करते हुए अजगर को बोरे में बंद किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
Mathura - दूसरे विद्यार्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा , युवक गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बीएसए कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे , एक युवक को गिरफ्तार कर लिया . जिसने अमन नाम के युवक के आधार और पहचान पर अपना फोटो लगा लिया . पुलिस ने बायोमेट्रिक के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया ।
मथुराः अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम, दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल
थाना मांट क्षेत्र में 2 जनवरी को अज्ञात बाहन ने एक 35 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया था। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था। आज युवक ने दो दिन बाद दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहरा मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव के प्रधान ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं।
मथुराः फरह मधुबन टोल प्लाजा पर ट्रक ने खड़ी गाड़ियों में मारी टक्कर
फरह मधुबन टोल प्लाजा पर ट्रक ने चार गाड़ियों में टक्कर मारी दी एक दर्जन से अधिक घायल अस्पताल में भर्ती
रविवार दोपहर एक बजे मथुरा के फरह मधुबन टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने लाइन में खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी जिसमें एक के बाद एक चार गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान गाड़ी के अंदर बैठे यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु थे जो दर्शन कर आगरा जा रहे थे।
मथुराः कोहरे ने शहर में दी दस्तक, ट्रेन और वाहनों की चाल हुई धीमी
रविवार की शाम शहर मथुरा में कोहरे ने दस्तक दे दी तो रेल के पहिए थम गए और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं सड़क पर भी वाहनों की रफ्तार थम गई और गाड़ियां कतारवध चलने को मजबूर हो गईं।
Mathura - भाजपा नेता के घर में अज्ञात चोरों ने की चोरी
थाना गोविंद नगर क्षेत्र के चौक बाजार स्थित मेरा गली निवासी भाजपा नेता प्रदीप गोस्वामी के घर से शुक्रवार की सुबह अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर चोरी कर ली। चोर घर के अंदर हेलमेट पहन कर आए थे और जल्दबाजी में मंदिर के पास अपना हेलमेट छोड़कर चले गए। गोस्वामी ने बताया कि लगभग 1 लाख रुपए के आसपास की चोरी हो गई। जिसमें मंदिर श्रृंगार की छोटी- बड़ी मूर्ति चुरा कर ले गए ,इसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस जांच में जुटी है।
Mathura - शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में लगी आग ,लाखों का हुआ नुकसान
शुक्रवार की मध्य रात्रि शहर कोतवाली के बीएसए कॉलेज के समीप एक परचून की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। मालिक को घटना का पता तब चला जब आग की लपेटें दुकान से बाहर निकली ,लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची फाइव ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया ,परंतु तब तक दुकान के अंदर रखा लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
Mathura - ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर एक की मौत ,दूसरा घायल
अधिक कोहरे के कारण शनिवार की सुबह 6:00 दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग रिफाइनरी के गांव बाद के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक घायल हो गए ,पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया तो एक युवक ने दम तोड़ दिया,दूसरे का ईलाज अभी भी जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाऔर परिजनों को जानकारी दी।
मथुराः केडी मेडिकल कॉलेज के पास रात में अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, शव की अभी तक नहीं हो पायी शिनाख्त
थाना जैत के दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित केडी मेडिकल कॉलेज के समीप एक अज्ञात वाहन ने 35 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई। घटना रात में घटी जिसके कारण जानकारी नहीं लग सकी। शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने युवक को रोड के किनारे पड़ा देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मथुराः घर के आगे गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
थाना हाईवे क्षेत्र में घर के आगे गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कप्तान से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
मथुराः नए साल पर ठाकुर बांके बिहारी की शरण में पहुंचे लाखों श्रद्धालु
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नए साल के पहले दिन पहुंचे। चारों ओर बांके बिहारी के जयकारों से वातावरण गूंजा। हर कोई अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए बेताब रहा। सुबह 5:00 से ही मंदिर परिसर के आसपास गलियों में भारी भीड़ जमा हो गई।
MATHURA-थाना माट क्षेत्र में नहाते हुए किशोरी का युवक ने बनाया वीडियो, भाभी ने मुकदमा कराया दर्ज
थाना माट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी का नहाते हुए पड़ोस के ही युवक ने वीडियो बना लिया ,जानकारी होने पर विरोध किया तो युवक मोबाइल लेकर भाग गया ,इसको लेकर किशोरी की भाभी ने थाना शरीर में मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Mathura - तीन चोरों को मथुरा रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन एवं स्टेशन पर यात्रियों को सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। तीनों अलग-अलग जगह के रहने वाले थे,जो की चलती ट्रेन एवं सोते हुए यात्रियों का सामान चोरी किया करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया और वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
Mathura - नव वर्ष को लेकर क्रेजी मार्ट फैमिली बियर शोरूम ने अपने ग्राहकों को दिए उपहार
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर मथुरा में क्रेजी मार फैमिली बियर शोरूम संचालक ने अपने ग्राहकों के लिए नव वर्ष एवं साल के अंतिम दिन उपहार भेंट किया,सबसे अधिक खरीदारी करने पर एलसीडी द्वितीय खरीदारी करने पर माइक्रो ओवन तो तीसरी खरीदारी करने पर सूटकेस उपहार किया और अन्य ग्राहकों के लिए विशेष आकर्षक उपहार दिए साथ ही आने वाले साल की शुभकामनाएं दी है।
Mathura: मांट क्षेत्र में पुत्र ने पिता के खिलाफ जिलाधिकारी से की शिकायत
थाना मांट क्षेत्र में एक बेटे ने अपने ही पिता के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। बेटे का आरोप है कि उसके पिता वसीयतनामा के बावजूद उसे जमीन का हिस्सा नहीं दे रहे और जमीन अपने पास रख ली है। इस मामले को लेकर बेटे ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। यह मामला जमीन के विवाद को लेकर परिवार में बढ़ते तनाव का उदाहरण है, जहां पिता-पुत्र के बीच संपत्ति के अधिकार को लेकर असहमति उत्पन्न हो गई है।
प्रयागराज कुंभ के लिए सनातनी लोगों ने जिलाधिकारी को दिया न्योता
कुंभ मेले के लिए जागरूकता अभियान के तहत सनातनी लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को न्योता दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यताओं का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ 12 वर्ष में एक बार आता है, जिसमें सहभागिता करना भाग्यशाली होने का प्रतीक है। उन्होंने कुंभ मेले में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा आयोजित यह कुंभ पूरे विश्व में प्रसिद्ध होगा। आयोजकों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वे कुंभ मेले में भाग लें और इस महापर्व को सफल बनाने में सहयोग करें।
Mathura: थाना सुरीर में अवैध बालू खनन, पुलिस ने दो ट्रैक्टर पकड़े
थाना सुरीर क्षेत्र में जमुना नदी से अवैध रूप से बालू खनन करते हुए पुलिस ने दो ट्रैक्टर पकड़ लिए। पुलिस ने ट्रैक्टरों को थाने लाकर बंद कर दिया। इस मामले की जानकारी खनन अधिकारी और RTO को दी गई जिन्होंने अवैध खनन के मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। पुलिस ने इस कार्रवाई से अवैध खनन के खिलाफ अपनी सख्ती का परिचय दिया है।