
Mathura: कोतवाली पुलिस की ठगों से मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस और एसजी टीम की ठगों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें चारों बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जिन्होंने व्यापारियों से ठगी कर रुपये लूटे थे। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और ठगी में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।
Mathura: कोतवाली पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़
कोतवाली थाना पुलिस की धोली प्याऊ क्षेत्र में शनिवार रात 11 बजे इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से बदमाश आरिफ घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरिफ पर ₹25,000 का इनाम था। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए।
Mathura - हार्ट इंस्टिट्यूट पर लगा निःशुल्क जांच कैंप
शहर मथुरा के हार्ट इंस्टीट्यूट गोवर्धन चौराहा के समीप अस्पताल पर कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में दिल से संबंधित मरीजों का फ्री में हाल जाना और डॉक्टर ने जांच कर सही,स्वस्थ रहने की सलाह दी.बड़ी संख्या में मरीज ने कैंप का लाभ उठाया. जो की 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जारी रहा, जिसमें लगभग 80 मरीजों ने भाग लिया।
Mathura - द्वारकाधीश मंदिर में बसंत पंचमी पर उड़ा अबीर- गुलाल
विश्व प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में अबीर- गुलाल उड़ाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया,ब्रज में चलने वाले 40 दिन होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है।
Mathura - बसंत पंचमी पर कोरी समाज ने किया सामूहिक विवाह समारोह, 21 जोड़ों को दिया आशीर्वाद
बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के कोरी समाज ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शहर के रामलीला ग्राउंड में आयोजित किया, जिसमें वर - वधुओं को आशीर्वाद दिया और समाज की एकता पर जोर दिया, बताया कि इंद्रधान गरीब कन्याओं कि समाज के द्वारा शादी संपन्न कराई गई ।