Back
Dhaniram Khandelwal
Mathura281001

Mathura: कोतवाली पुलिस की ठगों से मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Feb 10, 2025 02:10:20
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना कोतवाली पुलिस और एसजी टीम की ठगों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें चारों बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जिन्होंने व्यापारियों से ठगी कर रुपये लूटे थे। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और ठगी में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।

0
Report
Mathura281001

Mathura: कोतवाली पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Feb 09, 2025 15:02:41
Mathura, Uttar Pradesh:

कोतवाली थाना पुलिस की धोली प्याऊ क्षेत्र में शनिवार रात 11 बजे इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से बदमाश आरिफ घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरिफ पर ₹25,000 का इनाम था। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए।

0
Report
Mathura281001

Mathura - हार्ट इंस्टिट्यूट पर लगा निःशुल्क जांच कैंप

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Feb 03, 2025 06:12:05
Mathura, Uttar Pradesh:

शहर मथुरा के हार्ट इंस्टीट्यूट गोवर्धन चौराहा के समीप अस्पताल पर कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में दिल से संबंधित मरीजों का फ्री में हाल जाना और डॉक्टर ने जांच कर सही,स्वस्थ रहने की सलाह दी.बड़ी संख्या में मरीज ने कैंप का लाभ उठाया. जो की 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जारी रहा, जिसमें लगभग 80 मरीजों  ने भाग लिया।

0
Report
Mathura281001

Mathura - द्वारकाधीश मंदिर में बसंत पंचमी पर उड़ा अबीर- गुलाल

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Feb 03, 2025 05:44:05
Mathura, Uttar Pradesh:

विश्व प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में अबीर- गुलाल उड़ाया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया,ब्रज में चलने वाले 40 दिन होली महोत्सव की शुरुआत हो गई है। 

0
Report
Advertisement
Mathura281001

Mathura - बसंत पंचमी पर कोरी समाज ने किया सामूहिक विवाह समारोह, 21 जोड़ों को दिया आशीर्वाद

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Feb 03, 2025 03:51:58
Mathura, Uttar Pradesh:

बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के कोरी समाज ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शहर के रामलीला ग्राउंड में आयोजित किया, जिसमें  वर - वधुओं को आशीर्वाद दिया और समाज की एकता पर जोर दिया, बताया कि इंद्रधान गरीब कन्याओं कि समाज के द्वारा शादी संपन्न कराई गई । 

0
Report
Mathura281001

Mathura - पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Feb 03, 2025 03:45:21
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, पकड़े गए आरोपी थाना कोतवाली में पंजीकृत चल रहे थे। 

0
Report
Mathura281001

Mathura - गांव फालैन में चोरों ने किसान के घर में की चोरी

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Feb 02, 2025 03:50:11
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना कोसीकलां के गांव फैलिन में बीती रात चोरों ने किसान के घर में घुसकर चोरी कर ली. किसान को चोरों ने कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे में अलमारी में रखे सोने-चांदी नगदी चोर ले गए. किसान के परिवार को घर में बंद कर गए ,यहीं नहीं चोरों ने पड़ोस के भी दो घरों में तलाशी ली लेकिन वहां कामयाबी नहीं मिली,पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

0
Report
Mathura281001

Mathura - फरीदाबाद से आए डॉक्टरों ने मथुरा में लगाया फ्री कैंप

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Feb 02, 2025 03:33:17
Mathura, Uttar Pradesh:

फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मथुरा के कृष्ण नगर सर्वोदय क्लीनिक पर एक कैंप का आयोजन किया. कैंप में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीजों ने फ्री में लाभ उठाया डॉक्टर ने ध्यान पूर्वक मरीजों का हाल जाना और बेहतर स्वास्थ्य के लिए मरीज से जानकारी ली. कुछ मरीजों को सलाह दी गई तो कुछ को भर्ती करने को कहा इस कैंप में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीजों ने फ्री में लाभ उठाया। 

0
Report
Mathura281001

Mathura- शादी करने के लिए लड़की ने बदला जेंडर

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 27, 2025 15:16:15
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना महावन क्षेत्र में राजस्थान पुलिस ने दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने जेंडर बदलकर शादी कर ली एक भरतपुर की तो दूसरी जयपुर की रहने वाली थी .पुलिस ने तलाश करते हुए महावन क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया जहां बाबू ने बताया कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है एक ने इंदौर में जेंडर चेंज किया और दोनों ने शादी कर ली जिन्हें प्रधानी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जाएगा । 

0
Report
Mathura281001

Mathura: राया और फराह पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 27, 2025 03:12:58
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना राया और फराह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मामलों में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया है।

0
Report
Mathura281001

Mathura: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से किसान की गई जान, परिजनों ने मांगा मुआवजा

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 27, 2025 03:10:09
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना मार्ट के नौहझील क्षेत्र में एक किसान हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया। इलाज के दौरान उसकी जान चली गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि पति-पत्नी खेत जा रहे थे, तभी अचानक हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया और किसान उसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ग्राम प्रधान ने किसान के परिवार के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की है।

1
Report
Mathura281001

Mathura- एसडीम ने ओवरलोड दो वाहनों को पकड़ कर किया सीज

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 25, 2025 03:41:27
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना महावन क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई,एसडीएम महावर ने मिली सूचना पर दो वाहनों को पकड़ लिया। जिसमे पत्थर और गिट्टी भरी हुई थी. दोनों वाहन चालक कागजात नहीं दिखा पाए जबकि ओवरलोड भी थे.एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर दिया इसके चलते अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। 

0
Report
Mathura281001

Mathura- एक्सप्रेसवेे पर दो कारों की हुई टक्कर में चार घायल

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 25, 2025 03:35:39
Mathura, Uttar Pradesh:

यमुना एक्सप्रेसवे पर शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं कार सवार ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी जिसमें ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गए, चारों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया कार चालक नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी और कार पलट गई जिसमें चार घायल हो गए। 

0
Report
Mathura281001

मथुराः समय से पहले शराब का ठेका खोलकर ब्लैक की जा रही सेल, वीडियो वायरल

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 22, 2025 16:48:54
Mathura, Uttar Pradesh:

शहर मथुरा में जमुना पार क्षेत्र में एक सरकारी शराब की दुकान पर समय से पहले ही दुकान खोलकर शराब की ब्लैक में बेची जा रही थी जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया। मानकों के अनुसाार सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शराब के ठेके खोलने के आदेश हैं, परंतु सुबह 6:00 बजे से ही शराब की दुकान का आधा शटर खोलकर ब्लैक की जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

0
Report
Mathura281001

मथुराः भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर शहर में निकाली गई शोभा यात्रा

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 22, 2025 16:31:07
Mathura, Uttar Pradesh:

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर शहर मथुरा में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली जहां लोगों ने भगवान राम की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के जयकारे लगाए।

0
Report
Mathura281001

मथुराः कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 22, 2025 16:29:15
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध तमंचा, कारतूस और धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया। 

0
Report
Mathura281001

Mathura - दबंगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 21, 2025 06:11:28
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना फरह क्षेत्र के गांव बेरी में घर में घुसकर मारपीट एवं तमाचा लहराने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, गांव के ही रहने वाले युवकों ने पड़ोसी  के घर में घुसकर मारपीट और तमंचा लेकर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद गांव से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर जल्द कार्रवाई की मांग की और पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी। 

0
Report
Mathura281001

Mathura - दहेज के लिए छोटी बहु की ले ली जान

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 21, 2025 06:01:12
Mathura, Uttar Pradesh:

कस्बा छाता क्षेत्र में दो बहनों की शादी एक ही घर में रिफाइनरी क्षेत्र से हुई थी , शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दोनों बहनों से दहेज की मांग करने लगे. दोनों बहनों ने विरोध किया तो दोनों के साथ मारपीट की गई , और फिर अचानक छोटी बहन के साथ ससुराल में मारपीट शुरु कर दी . जिसमें उसकी मृत्यु हो गई ,जिसके बाद बड़ी बहन ने ससुरालयों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। 

0
Report
Mathura281001

Mathura - बैटरी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, कार में बैटरी भरकर ले गए चोर

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 18, 2025 03:36:46
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना कोतवाली के भूतेश्वर चौराहा के समीप अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर बैटरी की दुकान में चोरी कर ली. दुकान के अंदर रखी लाख रुपए की बैटरी ,चोर गाड़ी में भरकर ले गए .घटना पास की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,चोरों ने घटना को अंजाम सुबह तड़के 3:00 के समय दिया. जिससे की लोग कुछ समझ ना सके और चोर आसानी से निकल गए. पुलिस सी सी टीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है। 

0
Report
Mathura281001

Mathura -ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से एक की मृत्यु ,दो घायल

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 18, 2025 03:32:59
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना कोतवाली क्षेत्र में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है ,एसपी सिटी ने बताया की रिहाई सी इलाके में रिफिलिंग का काम किया जा रहा था ,वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक युवक की मृत्यु हो गई तो दो घायल हो गए मामले की जांच की जा रही है,क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। 

0
Report
Mathura281001

Mathura - नगर निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को जेसीबी ने तोड़ा

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 17, 2025 04:20:10
Mathura, Uttar Pradesh:

नगर निगम ने मथुरा वृंदावन क्षेत्र स्थित जैत के समीप कीमती जमीन पर बाउंड्री और निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया . कर्मचारियों ने बताया कि दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था , शिकायत के आधार पर नगर निगम द्वारा   कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को तोड़कर कार्रवाई की गई, इस जमीन की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है , और कब्जा करने को लेकर चेतावनी दी तथा दबंगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।

0
Report
Mathura281001

Mathura - पुलिस की इनामी बदमाशों से हुई मुठभेड़

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 17, 2025 04:17:50
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया,दोनों बदमाश विभिन्न धाराओं में पंजीकृत होकर फराह चल रहे थे. पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया , जिनके पास से कारतूस मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

0
Report
Mathura281001

Mathura - रेलवे जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोर के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 17, 2025 03:14:08
Mathura, Uttar Pradesh:

मथुरा रेलवे जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोर के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए है ,पकड़े गए चोर ने बताया कि वह शौक पूरे करने के लिए चोरी करता है.रेल में चढ़ते यात्रियों के मोबाइल चुरा लेता है,भीड़-भाड़ में चढ़ते वक्त यात्रियों के कई मोबाइल चोरी कर चुका है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 

0
Report
Mathura281001

Mathura - महिला पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 16, 2025 04:18:17
Mathura, Uttar Pradesh:

 महिला पुलिस ने दो महिला क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है . दोनों आरोपी महिला क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

0
Report
Mathura281001

Mathura - सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कर्मचारियों को जागरुक किया गया

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 16, 2025 04:13:28
Mathura, Uttar Pradesh:

एक माह चलने वाले सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में कमी लाने एवं बचाव राहत कार्य हेतु फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने यमुना एक्सप्रेसवे पर कार्य कर्मचारियों को जागरूक किया , साथ ही विभिन्न उपकरणों की जानकारियां दी गई । 

0
Report
Mathura281001

Mathura - महिला ने बीच बाजार में युवक की चप्पलों से की पिटाई

Dhaniram Khandelwal Dhaniram Khandelwal Jan 16, 2025 04:01:09
Mathura, Uttar Pradesh:

थाना नौहझील क्षेत्र में महिला अपने सास के साथ बाजार गई थी . जभी गांव के एक युवक ने कमेंट कर दिया जिसके बाद महिला सास के साथ वापसी घर आ गई . और सास को घर पर छोड़कर दोबारा बाजार गई जहां युवक चौराहे पर खड़ा मिला तभी महिला ने चप्पल उतार कर उसकी चौराहे पर ही पिटाई कर दी। इसको लेकर बाजार में अफरा - तफरी का माहौल हो गया, जाम की स्थिति पैदा हो गई. काफी देर तक चले हंगामे  के बाद युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर बुला लिया , ,फिर दोनों महिलाओं में खूब मारपीट हुई ,दोनों ने पुलिस से शिकायत की।

0
Report