15 लाख रुपए की लागत से शहर के बीचो-बीच हृदय स्थल होली गेट पर 2022 में राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया था। जो कि पूरे शहर की शान बना हुआ था 100 फीट ऊंचे खम्भे पर 30 फीट ऊंचा और 20 फुट चौड़ा राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए। लोगों में खुशी थी परंतु काफी दिनों से राष्ट्रीय ध्वज गायब है, लोगों के बीच अभी ये चर्चा का विशेष मुद्दा बना हुआ है। कुछ लोगों ने इसे नगर निगम की लापरवाही को बताया है तो वहीं कुछ लोगों में इसको लेकर रोज व्याप्त है।
Mathura - शहर के होली गेट चौराहा पर लगा राष्ट्रीय ध्वज हुआ गायब,बना चर्चा का विषय
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद का मामला जिलाधिकारी तक पहुंच चुका है। इस मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। तीन लोगों की इस कमेटी को तीन दिन के अंदर छात्रों और शिक्षकों का पक्ष सुनकर मामले की गहराई से जांच करके अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-05 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ.कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और कानून संबंधी जागरूकता प्रदान की गई।
रायबरेली - जेल में बंद कैदी की मृत्यु का मामला सामने आया है ,परिजनों का कहना है की थाने में पिटे जाने के वजह से मृत्यु हुई है ,कैदी 5 नवंबर को जेल में बंद हुआ था,अब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया,परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया ,अब पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
जिला पंचायत द्वारा निर्मित लाखों की लागत से बनी सड़क की पोल खुल खुल गई। चंद दिनों पहले बनाई सड़क को ग्रामीणों ने हाथ व फावड़े से उखाड़ा और सड़क निर्माण में हुए भ्र्ष्टाचार को लेकर उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद जाँच शुरू कर दी गयी है। मामला पूरनपुर तहसील स्थित मनहरिया चंदुईया मार्ग का है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के मस्जिद में मंदिर ढूंढने वाले बयान पर अपर्णा यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातन धर्म का अध्ययन करना चाहिए। सनातन धर्म बौद्ध धर्म से हजारों वर्ष पुराना है,स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदुओं को बार-बार अपमानित कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातनियों से माफी मांगनी चाहिए,आपको बता दें महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आई थी।
बुधवार, 11 दिसंबर 2024 को सुमन बाल शिक्षा निकेतन के प्रांगण में निशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल पटेल, फार्मासिस्ट अभय शंकर तिवारी और योग प्रशिक्षक डॉ. दिनेश शुक्ला ने मरीजों को निशुल्क सलाह और दवा वितरित की। इस आयोजन के लिए प्रवीण सिंह, प्रधानाध्यापक, ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष तिवारी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, थे।
हरैया थाना क्षेत्र के झरिहाडीह गांव में बीती रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग सबसे पहले मीरा देवी पत्नी पूजू लाल के घर में लगी और फिर उनके भाई राधेश्याम और बाबूलाल के फूस के घरों तक फैल गई। इस घटना में तीनों परिवारों के घर और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मीरा देवी ने बताया कि उनका 1000 रुपये नकद भी आग में जल गया। इस संबंध में हल्का लेखपाल सुरेश तिवारी ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
महराजगंज जिले में नगर पालिका के सामने नया बाजार खुलने से छोटे व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी नज़र आ रही है। गर्मी ,बरसात,सर्दी में जो लोग खुले आसमान के नीचे अपना व्यवसाय कर रहे थे।उन्हें सरकार के द्वारा एक नया हाट खुलवाकर दुकान दे दिया गया है, जिस खुशी की लहर उन लोगों के अंदर चल रही है।
परसपुर के बेलवा नोहर सरकारी स्कूल में अपार आईडी कार्ड शिविर आयोजित हुआ। वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनाया गया। एचटी मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि शिविर में छात्रों को 12 अंकों की यूनिक आईडी नम्बर जारी किया गया। सहमति पत्र भरकर बच्चों के पंजीकरण कराने के लिये अभिभावकों को प्रेरित किया गया है। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के रंजीत सिंह, घनश्याम यादव, राजन बाबू विश्वकर्मा, शिवशंकर शामिल रहे हैं।
बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऋतु शाही ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 25 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें से 14 मामलों का तुरंत समाधान किया गया। बाकी 11 मामलों पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और जिला कारागार में महिला सेल का निरीक्षण भी किया गया।