
Raebareli- समाधान दिवस का हुआ आयोजन, तहसीलदार ने समाधान के दिये आदेश
रायबरेली जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अधिकारियों ने थानों पर जाकर फरियादियों की फरियाद सुनी। थाना मिल एरिया में तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों ने समस्याओं को तहसीलदार ने सुना और कहा जो समस्याएं आई थी उसके समाधान के लिए त्वरित रूप से गठित कर दी गई है टीमें अधिकतम मामलों का आज ही निपटारा क रदेगी। इसी तरह अन्य थानों में भी आयी समस्याओं के लिए टीमें गठित की गई।
Raebareli: श्रद्धालुओं को बांटा गया महाकुंभ से आया पवित्र गंगाजल
रायबरेली जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रयागराज महाकुंभ से आए पवित्र गंगाजल को कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धालुओं और कर्मचारियों को वितरित किया। इस दौरान लोगों ने आस्था और श्रद्धा के साथ गंगाजल ग्रहण किया।
Raebareli: रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा, पुलिस रही अलर्ट
रायबरेली में रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। आज शहर की सभी मस्जिदों में पहले जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई।
Raebareli: आबकारी दुकानों के लिए ई-लॉटरी संपन्न, 533 दुकानों का हुआ आवंटन
रायबरेली में आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। सामुदायिक केंद्र, दूरभाष नगर, आईटीआई लिमिटेड में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव लीना जौहरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह मौजूद रहे। वर्ष 2025-26 के लिए हुई इस ई-लॉटरी में 533 आवेदकों को दुकानें आवंटित की गईं, जिसमें 307 देशी शराब, 177 कंपोजिट शॉप, 10 मॉडल शॉप और 39 भांग की दुकानें शामिल हैं।
Raebareli - ट्रैक्टर चालक की पिटाई मामले में पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
रायबरेली ट्रैक्टर चालक की पिटाई करने के मामले में तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. ट्रैक्टर निकालते समय बाइक में टक्कर मार कर भागने के प्रयास में लोगों ने की थी चालक की पिटाई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल. चालक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा. पुलिस ने कासिम,उस्मान व रईस को किया गिरफ्तार. शहर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार मोहल्ले का मामला।