Raebareli - स्वामी प्रसाद मौर्य और बौद्ध धर्म पर अपर्णा यादव नें दिया बड़ा बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य के मस्जिद में मंदिर ढूंढने वाले बयान पर अपर्णा यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातन धर्म का अध्ययन करना चाहिए। सनातन धर्म बौद्ध धर्म से हजारों वर्ष पुराना है,स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदुओं को बार-बार अपमानित कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य को सनातनियों से माफी मांगनी चाहिए,आपको बता दें महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आई थी।
Raebareli -महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंची जिला महिला चिकित्सालय
रायबरेली महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय पहुंची ,वन स्टाफ सेंटर का कर रहीं निरीक्षण। महिला चिकित्सालय के बाद महिला बंदी और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समस्याओं के संबंध में अधिकारियों व महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।
Raebareli -दवा व्यवसायी ने चर्चित न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप
रायबरेली में एक दवा व्यवसायी का नोटों की गड्डी रखते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद दवा व्यवसायी ने दो चैनलों के पत्रकारों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। दवा व्यावसायी मनोज पांडे ने बताया कि पिछले 1 महीने से दो पत्रकार उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे,वो उनसे पैसे की डिमांड के साथ बर्बाद करने की भी धमकी दे रहे थे। मनोज पांडे ने कहा कि हमारे पास दवा के थोक विक्रेता होने का लाइसेंस है,जो आरोप लगाए जा रहे हैं उससे संबंधित हमारे पास सारे प्रूफ है।
रायबरेलीः नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मां और बेटे घायल
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पूरे पांडेय गांव में नाली सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. नाली की सफाई को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने मां और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. मां की हालत बेहज नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफल कर दिया गया.
RAEBARELI- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में घुसा
रायबरेली- लखनऊ,प्रयागराज मार्ग पर टला बड़ा सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में घुसा बाल -बाल बची ड्राइवर और क्लीनर की जान ,घटना से वहां से गुजर रहे लोगों में मचा हड़कंप हादसे में ड्राइवर व कंडक्टर सुरक्षित बचे सूचना पर पहुंची पुलिस ,ने क्रेन की मदद से नाले में फंसे ट्रक को बाहर निकलवाया शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला के पास की घटना।
रायबरेली- न्यायालय पेशी पर आए बंदी ने सिपाही की आंखों में डाल मिर्ची पाउडर
रायबरेली हत्या के आरोप में पेशी पर आये बंदी ने सिपाही की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल फरार होने की कोशिश की, सिपाही ने मिर्च पाउडर पड़ने के बाद भी दिखाई हिम्मत अधिवक्ताओं व पुलिस कर्मियों की मदद से आरोपी को पकड़ा। 302 के मामले में 4 साल से सज़ा काट रहा है बंदी के इस कारनामे से न्यायालय में हड़कंप मच गया घायल सिपाही को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया गया प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही की हालत हुई सामान्य रायबरेली न्यायालय परिसर का मामला
रायबरेली-संभल की घटना पर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
संभल में हुई घटना कों लेकर भाकपा माले नें किया प्रदर्शन. भाकपा माले के पदाधिकारी विजय विद्रोही ने घटना के लिए सरकार को ठहराया दोषी, जामा मस्जिद विवाद मे नौजवानों की हत्या पर जताई नाराजगी विजय विद्रोही ने 2 घंटे अंदर सर्वे करवाने का कोर्ट के आदेश पर भी सवाल उठाये, विजय विद्रोही ने कहा संभल की घटना भारत के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को नष्ट करने का एक प्रयास है।
रायबरेली में स्कार्पियो नीलगाय से टकराई, महिला घायल
रायबरेली में बांदा से लखनऊ जा रही स्कार्पियो नीलगाय से टकरा गई। इस टक्कर में नीलगाय के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए, वहीं स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार की चपेट में आने से एक स्थानीय महिला भी घायल हो गई। यह घटना गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के जगना खेड़ा गांव के पास हुई।
डलमऊ में गंगा आरती से कार्तिक पूर्णिमा मेले और महोत्सव का शुभारंभ
रायबरेली के डलमऊ में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गंगा आरती कर प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा मेला और डलमऊ महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह भी गंगा आरती में शामिल हुए। हर साल की तरह इस वर्ष भी डलमऊ घाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले का भव्य आयोजन किया गया है।