Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

Mathura - बंगाली कॉलोनी में पथराव और फायरिंग से मची भगदड़

Jan 04, 2025 05:20:29
Mathura, Uttar Pradesh

मथुरा के थाना गोविंद नगर के अंतर्गत बंगाली कॉलोनी में कुछ युवकों ने पथराव और फायरिंग कर हंगामा कर दिया। घटना में दो लोग घायल हो गए, इससे कॉलोनी में दहशत फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली ,इस दौरान उपद्रवी भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को चिन्हित कर तलाश कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Nov 10, 2025 12:51:29
Obra, Uttar Pradesh:आजादी के इतने दशक बाद भी नहीं बदली यहां की यह तस्वीर। यूपी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक जुगैल पंचायत जो सोनभद्र जिले के सीमावर्ती छोर पर बसी है। यह इलाका अपने विशाल भौगोलिक क्षेत्र, प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, लेकिन तकनीकी युग के इस दौर में यह पंचायत अब भी डिजिटल अंधकार में जी रही है। न बेहतर सड़क है, न पर्याप्त बिजली, और न ही नेटवर्क ऐसे में सवाल उठता है कि जब सरकार डिजिटल इंडिया और सबका साथ, सबका विकास की बात करती है, तो जुगैल जैसे इलाके आज भी क्यों उपेक्षित हैं। विकास की रौशनी से यह क्षेत्र क्यों रह गया अछूता। दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और नाराजगी जताते हुए बताया कि सोनभद्र के चोपन विकासखंड में बसी जुगैल ग्राम पंचायत क्षेत्रफल के लिहाज से उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायतों में गिनी जाती है। करीब 50 हज़ार की आबादी वाला यह क्षेत्र मुख्यधारा से आज भी पूरी तरह कटा हुआ है। यहां का हाल ऐसा है कि आपात स्थिति में एंबुलेंस बुलाने के लिए लोग पहाड़ों पर चढ़कर नेटवर्क खोजते हैं। अगर किसी गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ जाए या किसी बच्चे को गंभीर बीमारी हो जाए तो मोबाइल सिग्नल की अनुपस्थिति मौत और जिंदगी के बीच की दूरी बढ़ा देती है। स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बेहद चिंताजनक है। जुगैल में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवा नेटवर्क की कमी से पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं। कई बार एंबुलेंस ड्राइवर तक से संपर्क नहीं हो पाता, जिसके चलते गंभीर मरीजों को 70 से 100 किलोमीटर दूर रॉबर्ट्सगंज या वाराणसी तक खुद के साधनों से ले जाना पड़ता है। ग्रामीण बताते हैं कि कई गर्भवती महिलाएँ समय पर इलाज न मिलने से दम तोड़ चुकी हैं। मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से टेलीमेडिसिन, आयुष्मान कार्ड अपडेट, टीकाकरण ऐप और ई-स्वास्थ्य सेवाएँ सिर्फ नाम की रह गई हैं। शिक्षा़ के क्षेत्र में स्थिति और भी भयावह है। जुगैल की बेटियाँ स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के लिए दूसरे गांव या कस्बों तक जाती हैं, क्योंकि यहां इंटर कॉलेज या डिग्री कॉलेज तक नहीं है। डिजिटल क्लास, ऑनलाइन शिक्षा, सरकारी छात्रवृत्ति पोर्टल या यूपी बोर्ड की वेबसाइट तक सब नेटवर्क की कमी में ठप हैं। स्कूल के बच्चे ऑनलाइन टेस्ट या गृहकार्य तक नहीं कर पाते। शिक्षक और विद्यार्थी दोनों डिजिटल इंडिया की दौड़ से बाहर हैं। नेटवर्क की सबसे बड़ी मार सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ रही है। किसी घटना या अपराध की सूचना देने के लिए लोगों को 5 से 6 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जाकर फोन मिलाना पड़ता है। रात के समय या बरसात में यह जान जोखिम में डालने जैसा काम होता है। कई बार चोरी, झगड़े या जंगल में लगी आग जैसी घटनाएँ समय पर पुलिस तक पहुँच ही नहीं पातीं। थाना क्षेत्र जुगैल करीब 40 किलोमीटर फैला है, ऐसे में संपर्क न होना संकट को और बढ़ा देता है। जुगैल के लोग बताते हैं कि नेटवर्क की समस्या सिर्फ कॉल या इंटरनेट की नहीं है, यह तो रोजमर्रा की हर जरूरत पर सीधा असर डालती है। बैंकिंग, राशन कार्ड अपडेट, पेंशन या मनरेगा की हाजिरी सब कुछ मोबाइल और इंटरनेट पर निर्भर है। लेकिन नेटवर्क न होने से लोगों को छोटी-छोटी सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा। वहीं, हर घर नल योजना के बावजूद गांवों में पानी की भारी किल्लत है, क्योंकि जल निगम के मॉनिटरिंग सेंटर तक डाटा भेजने में नेटवर्क फेल हो जाता है। ऐसे में योजनाएं कागजों में क्रियान्वित होकर रह जाती हैं। क्षेत्र में हिंडाल्को और एनटीपीसी जैसी बड़ी औद्योगिक इकाइयाँ चल रही हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार और सुविधाएँ बाहरी लोगों को मिलती हैं, जबकि स्थानीय आदिवासी सिर्फ प्रदूषण और स्वास्थ्य संकट झेल रहे हैं। नदियाँ दूषित हैं, हवा में धूल है, और जंगल खत्म हो रहे हैं। इस संबंध में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राहुल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जुगैले में आज भी सड़क, बिजली, नेटवर्क, पेयजल और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएँ नहीं हैं। गांव की बेटियाँ पढ़ाई के लिए रोज कई किलोमीटर जाती हैं। अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो एंबुलेंस तक बुलाना मुश्किल होता है। हमने डीएम को ज्ञापन दिया है ताकि मुख्यमंत्री तक यह आवाज़ पहुंचे। अब वक्त आ गया है कि जुगैल को काला पानी नहीं, बल्कि विकास की धरती बनाया जाए। गत वर्ष डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोनभद्र दौरे के दौरान जुगैल की नेटवर्क समस्या पर तत्काल समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन साल गुजर गया टॉवर लगा जरूर, पर नेटवर्क अब भी गायब है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार वादा होता है, लेकिन अमल कभी नहीं। यह समस्या अब तकनीकी नहीं, बल्कि मानव अधिकारों से जुड़ा सवाल बन चुकी है। जुगैल की यह कहानी सिर्फ एक पंचायत की नहीं, बल्कि उन इलाकों की हकीकत है जो भारत के डिजिटल नक्शे से बाहर छूट गए हैं। जहां नेटवर्क का नो सिग्नल मतलब है बिना इलाज के मौत, अधूरी पढ़ाई, और असुरक्षित जीवन। अब सवाल यह है कि क्या सरकार वाकई विकास की गूंज इस सीमावर्ती छोर तक पहुँचा पाएगी, या फिर जुगैल की यह पुकार एक बार फिर सिग्नल न मिलने की वजह से गुम हो जाएगी。
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 10, 2025 12:51:13
Amethi, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, अमेठी डिपो प्रशासन ने बस स्टेशन परिसर में अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने वाले स्टाल संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) काशी प्रसाद ने सभी स्टाल स्वामियों को चेतावनी देते हुए अनुबंध के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। एआरएम काशी प्रसाद के अनुसार, क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या के निर्देशों पर अमेठी बस स्टेशन पर कई दुकानों का आवंटन किया गया था। हालांकि, कुछ स्टाल संचालक अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे दुकानों के सामने टीन शेड, तिरपाल लगाकर और ठेले लगवाकर अन्य सामग्री बेच रहे हैं। इससे बस स्टेशन परिसर में जाम लग रहा है और बसों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी के अनुसार, जिन स्टाल स्वामियों को अनुबंध की अवधि के अनुसार स्टाल आवंटित किए गए हैं, उनमें अमन पांडेय (मिष्ठान भंडार, 24.05.2023 से 23.05.2026), कमलेश कुमार जायसवाल (बेकरी स्टाल, 16.06.2023 से 15.06.2026), महताब अली (जनरल स्टोर, 31.01.2024 से 30.01.2027), गुनव्वर अली (स्टेशनरी, 31.01.2024 से 30.01.2027), सिमरन बानों (फल स्टाल, 31.01.2024 से 30.01.2027) और महेंद्र कुमार (कैंटीन स्टाल, 03.06.2025 से 02.06.2028) शामिल हैं। इन सभी स्टाल स्वामियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्टाल केवल अनुबंध में निर्धारित सामग्री की बिक्री तक सीमित रखें। उन्हें तत्काल टीन शेड, तिरपाल और ठेले हटाकर निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर ही संचालन करने को कहा गया है। एआरएम काशी प्रसाद ने चेतावनी दी है कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई संचालक अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उस पर ₹5000 का अर्थदंड लगाया जाएगा। बस स्टेशन परिसर में जाम की स्थिति उत्पन्न करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 10, 2025 12:51:00
Banara, Ballia, Uttar Pradesh:आतंकी मॉड्यूल का खुलासा बड़ी कामयाबी, सुरक्षा एजेंसियां यूपी में हर आतंकी मॉड्यूल को कर रही है बेनकाब, स्कूल, मदरसा हर जगह होना चाहिए वंदे मातरम. यूपी सरकार परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा कि देश में ऐसी बहुत सारी शक्तियां लगी हुई है जो देश को शांति से नहीं रहना देना चाहती। हमारी सुरक्षा एजेंसियां ऐसी ताकतों के खिलाफ सही सूचना पर सही कार्यवाही करती रहती है। यूपी में अनवरत आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई चलती रहती है जो अराजक तत्व देश और समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं उनके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां कार्यवाही करती है। वंदे मातरम हमारे देश का राष्ट्रीय गीत है। देश के शहीदों ने आजादी दिलाने के लिए इस गीत को गाकर हमें आजादी दिलाई। भारत से प्रेम करने वालों और शहीदों का सम्मान है वंदे मातरम। वंदे मातरम को लेकर विपक्षी पार्टियों की आपत्तियों पर कहा कि देश के रणबांकुरों ने अपनी जान निछावर करके हमें आजादी दी यह किसी पार्टी ,जाति या मजहब में बांटना सही नहीं है। क्या राष्ट्रीय गीत मदरसों में भी होना चाहिए के सवाल पर कहा कि हर जगह होना चाहिए इसकी कोई सीमा नहीं है।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Nov 10, 2025 12:50:47
Noida, Uttar Pradesh:युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला रोहित ने कहा की बाल दिवस पर कनिक्टेड लालू यादव के चार्जशीटेड राजकुमार तेजस्वी यादव अपनी जबरदस्त हार पर खुशी मनाएंगे रोहित ने कहा की बिहार की जनता ने द्वितीय चरण के चुनाव में स्पष्ट कर दिया है कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है रोहित ने कहा की बिहार ने कन्विक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन को रिजेक्ट कर दिया है रोहित ने कहा की बिहार में एक ही बारा चल रहा है बिहार में बहार है बार बार एनडीए सरकार है रोहित ने कहा की बिहार किसी भी स्थिति में गुंडाराज को बर्दाश्त नहीं करेगा रोहित ने कहा की बिहार की जनता ने बाबा साहब पूज्य डा. भीम राव अंबेडकर के दिए हुए संवैधानिक अधिकार के बल पर सुनामी ला दिया है जिससे कनविक्टेड-चार्जशीटेड गठबंधन दहने जा रहा है
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Nov 10, 2025 12:50:24
Chandigarh, Chandigarh:केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने PU मे दहशत का माहौल बनाया पहले तीन काले क़ानून बापस लिये जब किया ने पंजाब पे हमला किया पंजाब ने जम कर जबाव दिया पंजाबी हमेशा अन्याय के खिलाफ डटे रहे है जब गुजरात मे भूचाल आया जो पंजाब के लोगों ने मदद की भारतीय जनता पार्टी पंजाब सें नफ़रत करती है पंजाब पर बार बार हमला कर रही है पंजाब के पानियो पर हमला किया पंजाब की शांति को भारतीय जनता पार्टी भंग करना चाहती हैं पंजाब ने सबसे ज़्यादा क़ुर्बानी दी हैं जब पंजाब के लोक शांति से प्रदर्शन के लिये आ रहे थे उन पर लाठीचार्ज किया गया बेटियों कीं चुनरियों को फाड़ा गया पंजाब ने शांति बना कर रखी गई अब इसे भंग करने की कोशिश कर रही हैं भाजपा बिना चुनाव के PU को चलाना चाहती हैं ये की नहीं दे सकता आम आदमीं पार्टी स्टूडेंट के संघर्ष को समर्थन करती हैं भाजपा के जो नेता घूमते हैं उन्हें PU मे जा कर स्टूडент से माफ़ी माँगनी चाहिए भाजपा लूटेरों की तरह पंजाब को लूट रही हैं आम आदमीं पार्टी चंडीगढ़ पुलिस की कारवाई की निंदा करती हैं
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 10, 2025 12:50:18
Rewa, Madhya Pradesh:चोरहाटा थाना अंतर्गत रीवा बाईपास के दुआरी गांव में, मैदे से लदा एक ट्रक, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से धू-धू करके जल गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन आग एक बार दोबारा भड़क उठी .और ट्रैक पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. ड्राइवर खलासी ने ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान. रीवा जिले के नेशनल हाईवे 30 से, प्रयागराज के रास्ते एक ट्रक मैदे से भरा हुआ रीवा आ रहा था. माना जा रहा है ट्रक रीवा पहुंचा, और रास्ते से भटक गया. नेशनल हाईवे छोड़कर ग्रामीण इलाके में जाने वाले दूसरी बाईपास में उतर गया. ट्रक ड्राइवर को जैसे ही इस बात का एहसास हुआ, वह गलत रास्ते पर आ गया है. ट्रक को वापस नेशनल हाईवे में लाने کا प्रयास करने लगा. ढालदार रास्ता था, ऊपर हाई टेंशन लाइन, जिसके चलते ड्राइवर के समझ में नहीं आया, और मैदे से लदा ट्रैक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया.और देखते ही देखते ट्रक धू-धू करके जलने लगा. ड्राइवर खलासी ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना चोरहटा थाना पुलिस को दी .पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर पाया काबू. लेकिन कुछ देर बाद एक बार फिर से दोबारा ट्रक से आग जलने लगी. जब तक दमकल दोबारा आती. ट्रक पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 10, 2025 12:50:04
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 10, 2025 12:49:56
Pune, Maharashtra:अहिल्यानगरच्या सोनई येथील संजय वैरागर या युवकाला मारहाण करणाऱ्या आरोपींना अटक करून तातडीने कठोर शासन करावे या मागणीसाठी सकल मातंग समाजाच्यावतीने अहिल्यानगर जिल्हाधिकारी कार्यालयावर मोर्चा काढण्यात आला... अहिल्यानगर शहरातील लहुजी वस्ताद चौकातून या मोर्चाला सुरुवात झाली... अनुसूचित जातीचे अ, ब, क, ड वर्गीकरणाची त्वरीत घोषणा करावी , संजर वैरागरवर हल्ला करणाऱ्यांवर मोका अंतर्गत गुन्हे दाखल करून कुटुंबाला पोलीस संरक्षण द्यावे... दलित समाजातील युवकांवरील खोटे गुन्हे मागे घेण्यात यावे यासह विविध मागण्यांसाठी हा मोर्चा काढण्यात आला... या मोर्चात मोठ्या संख्येने मातंग समाजाचे कार्यकर्ते सहभागी झाले होते... मागण्या मान्य न झाल्यास आंदोलन आणखी तीव्र करण्याचा इशारा देण्यात आलाय.
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 10, 2025 12:49:41
Shimla, Himachal Pradesh:एंकर—- शिमला में आने वाली बर्फबारी से होने वाली परेशानी से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट नज़र आ रहा है। शिमला के उपायुक्त अनूपम कश्यप ने सोमवार को अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें बर्फबारी के दौरान यातायात, सुरक्षा और जरूरी सेवाओं को सुचारू रखने को लेकर रणनीति तय की गई। उपायुक्त शिमला अनूपम कश्यप ने बताया कि शहर को पाँच अलग अलग सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि भारी बर्फबारी होने पर रास्तों को जल्दी खोला जा सके और ट्रैफिक बाधित न हो। पर्यटन विभाग को भी समय-समय पर एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। होटल एसोसिएशन के साथ भी बैठक की जाएगी, ताकि पर्यटक सुरक्षित रहें और जानकारी अपडेट मिलती रहे। बैठक में बर्फ हटाने की मशीनों, स्टाफ और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। प्रशासन ने 24x7 कंट्रोल रूम और टास्क फोर्स भी तैयार कर ली है ताकि किसी भी तरह की परेशानी पर तुरंत मदद उपलब्ध हो सके। दूरदराज इलाकों में खाद्य सामग्री और जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था भी कर दी गई है ताकि बर्फबारी होने पर कमी की स्थिति न बने।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 10, 2025 12:49:31
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मॉडल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिवार ने लव जिहाद और हत्या का लगाया आरोप राहुल बनकर मॉडल से मिला था कासिम परिवार का कहना कासिम धर्म परिवर्तन कर करना चाहता था उससे शादी भोपाल से उज्जैन ले गया था घूमने जिसके बाद संदिग्ध परिस्थिति में करवाया था अस्पताल में भर्ती मॉडल के शरीर पर मिले चोट के निशान, कमर पर बेल्ट के और सर में भी मारपीट के निशान परिवार का कहना मारपीट कर की गई है हत्या युवक को लिया खजूरी पुलिस ने हिरासत में, की जा रही है जांच मृतिका का नाम खुशबू अहिरवार उम्र 27 वर्ष आरोपी का नाम कासिम हिंदू नाम राहुल 28 मृतिका सागर के मंडी बामोरा की रहने वाली थी भोपाल में पढ़ाई करके मॉडलिंग करती थी कासिम उज्जैन का रहने वाला था राहुल बनकर मित्रता विदिशा के लटेरी में 3 महीने पहले हुई थी कहता था शादी करके ले जाएगा दुबई बाद में निकला मुस्लिम तो लड़की करना लड़की ने किया था मना बहला फुसलाकर मां-बाप से मिलने लेकर गया था उज्जैन वहां पर मारपीट हुई फिर लड़की को मृत अवस्था में निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था डॉक्टर ने कर दिया था मृत घोषित खजूरी सड़क पुलिस मामले की कर रही जांच
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 10, 2025 12:49:22
Noida, Uttar Pradesh:थाना 113 पुलिस ने ऐसे दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो बेहद चालाकी से वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी नोएडा और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में दोपहिया वाहन से घूमकर राह चलते लोगों को निशाना बनाते थे। मौका मिलते ही गले से चेन झपट लेते और फरार हो जाते। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ यादव उर्फ गोली और रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सौरभ यादव के खिलाफ पहले से ही 38 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर दो बार गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। वहीं उसके साथी रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला के खिलाफ भी 7 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय हैं और कई बार पुलिस को चकमा दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल, लूटी गई सोने की चेन, चेन के चार टुकड़े, एक गोल्ड सिक्का, एक तमंचा, चाकू और नकदी बरामद की है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। लगातार ट्रैकिंग और निगरानी के बाद दोनों को धर दबोचा गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 10, 2025 12:49:07
Delhi, Delhi:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को 2.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई ज्योति नगर थाने में तैनात बताया गया है। सीबीआई के अनुसार, मामला 9 नवम्बर 2025 को दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई ने उनसे 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी ताकि कड़कड़डूमा कोर्ट में लंबित एक मामले से जुड़ी उनकी संपत्ति के सत्यापन में अनुकूल रिपोर्ट दी जा सके. शिकायतकर्ता की संपत्ति मीट नगर में स्थित है. आरोप के अनुसार, एएसआई ने धमकी दी थी कि यदि मांगी गई रिश्वत नहीं दी गई तो वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट जमा कर देगा. सीबीआई की टीम ने 9 नवम्बर को जाल बिछाकर आरोपी को 2.40 लाख रुपये की रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय रंगे हाथों पकड़ लिया. यह रकम कथित तौर पर 15 लाख की कुल मांग का एक हिस्सा थी. सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है. एजेंसी ने बताया कि जांच जारी है और भ्रष्टाचार के इस मामले में संबंधित दस्तावेज व साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. सीबीआई ने बयान में कहा कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने या भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारी मिलने पर नागरिक तत्काल एजेंसी से संपर्क करें. नागरिक सीबीआई के एसीबी कार्यालय, प्रथम तल, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली में जाकर या शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सीबीआई ने दोहराया कि वह भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और आम लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के मामलों की सूचना देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी भूमिका निभाएं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top