Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281202

Mathura: मांट के महालक्ष्मी मंदिर में पौष माह का विशाल मेला, श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

Jan 03, 2025 05:58:41
Mant Mula Bangar, Uttar Pradesh

मांट थाना क्षेत्र के बेलवन स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पौष माह के प्रत्येक गुरुवार को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। गुरुवार की देर रात आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और महालक्ष्मी के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी। देर शाम आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ भी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचीं। मेले की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एसडीएम अभिनव जे जैन, तहसीलदार पवन कुमार, सीओ गुंजन सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने मेले के आयोजन की जानकारी दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 20, 2025 12:50:10
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:49:35
69
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 20, 2025 12:49:25
65
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 20, 2025 12:48:42
Nalhar, Haryana:मेवात में शादियों में थार की छत पर स्टंटबाजी पर अब सख्त शिकंजा, डीएसपी अजायब सिंह ने दी कड़ी चेतावनी नूह जिले में शादियों के दौरान थार और अन्य लग्जरी वाहनों की छत पर खड़े होकर स्टंट करने वाले युवाओं पर अब पुलिस सख्त रुख अपनाने जा रही है। फिरोज़पुर झिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की खतरनाक हरकतों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में कई बार बारात जुलूसों में युवक खुलेआम नियमों की अवहेलना करते हुए वीडियो बनाते नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल खुद के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी बड़ा खतरा है। “खुशियों के मौके को हादसों में बदलने जैसी ऐसी लापरवाहियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी,” उन्होंने कहा। पुलिस प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शादी समारोहों के रूट पर विशेष निगरानी रखी जाए। गश्ती दलों को सक्रिय किया गया है और आवश्यक होने पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर मौके पर ही चालान, वाहन जब्ती और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों व रिश्तेदारों को ऐसे स्टंट न करने दें और सुरक्षित एवं जिम्मेदार तरीके से समारोह मनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और इस दिशा में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
27
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 20, 2025 12:48:25
Jaipur, Rajasthan:एयरपोर्ट की बाउंड्री से लेकर प्रताप नगर के नालों तक, झोटवाड़ा की गलीयों से लेकर मानसरोवर की बस्तियों तक… राजधानी में गैस माफिया का अवैध रिफिलिंग नेटवर्क इतना फैल चुका है कि अब यह ‘चलता-फिरता बम फैक्ट्री’ बन चुका है। सबसे खतरनाक बात सिस्टम के पास आज भी यह पता लगाने का कोई मैकेनिकल तरीका ही नहीं है कि किस सिलेंडर को किस एजेंसी ने भेजा। यानि अवैध रिफिलिंग करो, धड़ल्ले से बेचो…और पकड़े जाओ तो “हमारा नहीं, किसी का भी हो सकता है” कहकर हाथ झाड़ लो। शहर में घरेलू गैस सिलेंडरों से कॉमर्शियल सिलेंडर बनाने का अवैध रिफिलिंग रैकेट अब किसी गली-कूचे का खेल नहीं, बल्कि एक फुल-फ्लेज्ड माफिया नेटवर्क बन चुका है। जिसमें गैस एजेंसियों, डिलीवरी स्टाफ और रिफिलिंग गिरोह की खुली मिलीभगत बेधड़क चल रही है। एयरपोर्ट रोड से लेकर मानसरोवर और झोटवाड़ा तक, मानो शहर गैस माफियाओं के लिए ‘सेफ ज़ोन कॉरिडोर’ बन चुका है। सबसे बड़ा फर्क यही इस सिस्टम में ट्रैकिंग नाम की कोई चीज मौजूद ही नहीं है। तेल कंपनियों के प्लांट से निकलने वाला सिलेंडर आखिर किस एजेंसी तक गया, कौन उसे उठाता है और वह कौन से घर तक पहुंचता है। इसका कोई मैकेनाइज्ड रिकॉर्ड नहीं है। गैस एजेंसी के संचालक इस ‘ब्लाइंड ज़ोन’ का फायदा उठाकर ग्रामीण इलाकों से घरेलू सिलेंडर उठवा कर शहर के अंदर रिफिलिंग नेटवर्क के हवाले कर देते हैं। OTP सिस्टम का पूरी तरह से लागू नही होना बस यही छेद इस धंधे का सबसे बड़ा हथियार है। बाइट-राकेश रस्तौगी, जिलाध्यक्ष, LPG वितरक यूं समझे खेल। -जयपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का बड़ा खेल। -घरेलू सिलेंडरों से कॉमर्शियल सिलेंडर में रिफलिंग। -जयपुर में घरेलू LPG सिलेंडरों को अवैध तरीके से कॉमर्शियल सिलेंडरों में बदलने का नेटवर्क। -ज्यादा मुनाफा और टार्गेट पूरा करने के लिए गैस एजेंसियों-कर्मचारियों की मिलीभगत -जब्त सिलेंडरों में आमतौर पर घरेलू LPG सिलेंडर ही पाए गए -ये सिलेंडर ग्रामीण एजेंसियों से उठते हैं -इन्हें शहर लाकर कॉमर्शियल सिलेंडरों में रिफिल किया जाता है -फिर इन्हें बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है यूं समझिए मुनाफे का गणित। -14.2 किलो घरेलू सिलेंडर में गैस 60 रुपये किलो पड़ती है。 -19 किलो कॉमर्शियल सिलेंडर में 85 रुपये किलो गैस पड़ती है。 -25 रुपये किलो का घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर में आता फर्क。 -4 घरेलू सिलेंडर से रिफलिंग करके 3 कॉमर्शियल सिलेंडर भरे जाते हैं。 -4 घरेलू सिलेंडरों की लागत- 3400 रुपये आती है。 -उनसे तैयार 3 कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 4800 रुपये。 -यानी तीन कॉमर्शियल सिलेंडर बेचने पर होता 1400 रुपये का मुनाफा। क्यों हो रही है अवैध रिफिलिंग? तेल कंपनियों में OTP सिस्टम पूरी तरह से लागू नही。 इसी का फायदा गैस एजेंसी संचालक-हॉकर्स उठाते। उज्जवला कनेक्शनों धारकों को हर साल 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते। अधिकतर उपभोक्ता साल में 3 से 4 रिफेलिंग करवाते। और शेष बचे सिलेंडर का हॉकर्स OTP लेकर बाजार में बेच देते। ऐसे में उपभोक्ता को सब्सिडी मिलती रहती है। और सिलेंडर शहर में रिफिलिंग माफिया तक पहुंचता रहता है। बड़ी सिस्टम खामी-कोई ट्रैकिंग सिस्टम नहीं -सिलेंडर पर कोई चिप, QR या ट्रेसिंग सिस्टम नहीं。 -यह नहीं पता चलता कि कौन सा सिलेंडर किस एजेंसी को गया। तेल कंपनियों की R&D ने अब तक कोई तकनीक नहीं बनाई。 इसी ब्लाइंड ज़ोन का फायदा उठा रहा है गैस माफिया। शहर जिला रसद विभाग की टीमों ने दो अलग अलग दिन इन गैस माफियाओं पर कार्रवाई शुरू की। उसने यह साफ कर दिया कि मामला बेहद गहरा है और गैस एजेंसियों की भूमिका संदिग्ध। प्रताप नगर सेक्टर 16–17 नाले की पुलिया पर 107 सिलेंडर, रिफिलिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पेटीएम मशीन और एक आरोपी पकड़ा गया। श्रीनांगल, सांगानेर 77 सिलेंडर, पिकअप और डिजिटल रिकॉर्ड तक मिले। गंगानिवाड़ी मैरिज गार्डन, एयरपोर्ट की दीवार के पास सबसे खतरनाक खुलासा यही हुआ। एयरपोर्ट जैसी हाई-सिक्योरिटी ज़ोन के पास 296 सिलेंडर, 4 पिकअप, इलेक्ट्रॉनिक कांटे और मशीनें बरामद हुईं। इससे पहले मानसरोवर इलाके में 235 सिलेंडर जब्त किए। ब्रो-प्रियव्रत सिंह चारण, DSO, प्रथम। बहरहाल, एयरपोर्ट से झोटवाड़ा तक फैल चुका है ‘गैस माफिया का रूट’। हर बड़ी कार्रवाई का लोकेशन एक ही कहानी कहता है। एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास चालू प्लांट, प्रताप नगर के नालों पर सिलेंडर भरने की फैक्ट्री, सांगानेर-जगतपुरा का अवैध हब, मानसरोवर और झोटवाड़ा में चल रहे गोदाम यानि राजधानी का कोई इलाका अब सुरक्षित नहीं। सिर्फ मुनाफा नहीं शहर में किसी भी दिन हो सकता है बड़ा ब्लास्ट।
47
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 20, 2025 12:47:35
Kanpur, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट के बाद लगातार मुसलमानों के नाम आने के बाद कानपुर के मुसलमानों ने कहा कि वह गद्दार है। एंकर—दिल्ली में ब्लास्ट के बाद मुसलमान डॉक्टरों के गिरफ्तारी पर कानपुर के मुस्लिम व्यक्तियों ने कहा कि हमारे शहर में या देश में जो भी ऐसा कर रहे हैं, वे देशद्रोही हैं; देश का संविधान ऐसा अधिकार नहीं देता। देश के नागरिक हैं ही नहीं, हमारे देश के लोग ऐसे नहीं हैं; शांतिप्रिय लोग हैं। आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और यह कर रहा है, यह शर्मनाक है और देश के लिए घातक है। उनको ऊपर देखने की जरूरत है; एक के चक्र में पूरी बदनामी हो रही है। उनको अल्लाह का डर होना चाहिए। आतंकवादी की कोई जाति नहीं होती। आतंकवादी की साजिश जो भी कर रहा है, यह शर्मनाक है; मैं दुआ करता हूँ कि अल्लाह ताला उन्हें हिदायत दे और देश के हित में काम करें। भारत हमारा है, उनके भी भारत है; ऐसे लोगों की मानसिकता और सोच है।
32
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 20, 2025 12:47:03
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस हॉस्पिटल से डॉक्टर आदिल को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया गया तो सभी चौंक गए। डॉक्टर आदिल पर जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगाते हुए CCTV में कैद होने का आरोप था। डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक गिरफ्तारी की धाराएं सामने आईं। डॉक्टर आदिल की मंशा यहां पर अपने आतंकी नेटवर्क को खड़ा करने की थी। डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद उनके लॉकर से एक-47 मिला। वहीं फरीदाबाद में डॉक्टर मुस्लिम, डॉक्टर शाहीन और दिल्ली धमाकों में डॉक्टर उमर आदि भी पकड़े गए। लखनऊ के डॉक्टर परवेज जो किशनपुर में भी रह चुके थे और यही से उन्होंने अपनी खरीदारी की थी, इसे पुलिस ने बरामद किया। एक के बाद एक गिरफ्तारी जारी रही। डॉक्टर आदिल यहां लगभग एक साल से थे और उनका उद्देश्य लोगों को गुमराह करना था। एटीएस और अन्य जांच एजेंसी ने डॉक्टर आदिल से इलाज कराने वाले मरीजों की लिस्ट अपने कब्जे में ली है, साथ ही गैजेट्स और वे जहां रहते थे, पड़ोसी से पूछताछ की गई है। कितने लोगों के संपर्क में थे, छुट्टी के दिन वे कहां जाते थे—इन सब बातों पर जांच की नजर बनी है। यह बात सच है कि अगर डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी न होती तो वह अपने चोले में इस आतंकी नेटवर्क को कितनी तरकीबों से फैलाते, यह इतिहास बन गया होता। इस बारे में कुछ मुस्लिम नागरिकों ने कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। उनका कहना है कि यह देश उनके लिए है, देश के लिए जान न्योछावर करनी चाहिए, न कि जान लेनी चाहिए, और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषी होने पर कड़ी सजा मिले, ताकि आने वाली पीढ़ी को पता चले कि कोई देश से गद्दारी कर आतंकवाद का साथ देता है तो उसका क्या हश्र होता है।
44
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 20, 2025 12:46:36
Raipur, Chhattisgarh:जमीन की दर को लेकर नई गाईडलाईन के मामले पर जमीन कारोबार से जुड़े वकील और आमलोगों की अपनी-अपनी राय है. जहां वकील का कहना है कि पारदर्शिता की दिशा में सरकार का ये अच्छा फैसला है. कच्चे में जो काम होता था सरकार के नए गाईडलाईन से वो अब पक्के में होगा. सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. पहले कच्चे में लेनदेन ज्यादा का होता था और रजिस्ट्री कम पक्के रेट में होती थी. वहीं आमलोगों की मिलीजुली राय है. लोगों का कहना है कि सरकार को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इससे अभी जमीन खरीदने-बेचने में लोगों का नुकसान है. खरीदने वाले को ज्यादा रजिस्ट्री शुल्क देना होगा और जमीन बेचने वाले को प्रोपर्टी गेन ज्यादा देना होगा वॉक्सपॉप- बैक टू बैक तीन लोगों की बाईट है, जिसमें पहला जमीन कारोबार से जुड़ा वकील है.....
74
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 20, 2025 12:46:23
Sawai Madhopur, Rajasthan:सवाई माधोपुर जिले के रणथंभोर सर्किल स्थित फूल उत्कृष्टता केंद्र परिसर में आज मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, क्षेत्र प्रभारी निमिषा गौड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान मीणा, गुर्जर और गौड़ ने कहा कि SIR प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित और विश्वसनीय बनाना है ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में हो सके। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू किया गया SIR अभियान लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाने में सहभागिता निभाएगा। बैठक में SIR को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। मीणा, गुर्जर और गौड़ ने कहा कि भाजपा द्वारा बीएलओ टू बनाया गया है जो आमजन को जागरूक करेगा और चुनाव आयोग के कार्यक्रम को पूरा करने में योगदान देगा; SIR कार्यक्रम 4 दिसम्बर को सम्पूर्ण होगा तब तक भाजपाई आमजन के बीच रहकर जागरूक करेंगे। मीणा ने कहा कि SIR से मतदाता सूची में त्रुटि नहीं रहेगी और आयोग की निष्पक्षता बढ़ेगी; SIR के बाद जैसी तस्वीर बिहार में सामने आई वैसी देशभर में आनी चाहिए; SIR से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए उठाया गया कदम है और हर किसी को इसका स्वागत करना चाहिए।
84
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 20, 2025 12:46:04
Bikaner, Rajasthan:एसकेआरएयू में भेड़-बकरी पालन पर सात दिवसीय वैज्ञानिक प्रशिक्षण पूरा, 8 राज्यों के 41 पशुपालकों ने लिया हिस्सा। कुलगुरु डॉ. अखिल रंजन गर्ग बोले- वैज्ञानिक पशुपालन से बढ़ेगी आय, किसान बन सकते हैं रोजगार देने वाले। फील्ड विजिट के जरिए मगरा, चोकला व मारवाड़ी नस्लों के प्रबंधन की दी गई विशेषज्ञ जानकारी। विश्वविद्यालय ने 10 माह में ऐसे छह प्रशिक्षण किए आयोजित, किसानों को तकनीक अपनाने की अपील। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में भेड़ और बकरी पालन को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा देने के उद्देश्य से सात दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खास प्रशिक्षण में देश भर के 8 राज्यों से आए 41 किसान और पशुपालकों ने भागीदारी निभाई। समापन समारोह में कुलगुरु डॉ. अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि आज किसान और पशुपालकों के लिए खेती के साथ वैज्ञानिक पशुपालन अपनाना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक प्रबंधन से भेड़ और बकरी पालन न सिर्फ आय बढ़ाने का मजबूत जरिया है, बल्कि इससे किसान दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। डॉ. गर्ग ने इस क्षेत्र में मौजूद असीमित संभावनाओं का ज़िक्र करते हुए पशुपालकों को प्रशिक्षण से मिली तकनीकी जानकारी को अपने उद्यम में अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने आधुनिक पशुपालन तकनीक, पोषण, प्रबंधन और नियमित टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, बैंक ऋण प्रक्रिया और उद्यमिता के मॉडल भी समझाए गए। प्रशिक्षण के दौरान पशुपालकों को विभिन्न फर्मों, सिरोही बकरी यूनिट, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान और राजूवास बीकानेर के विभिन्न केंद्रों का फील्ड भ्रमण भी करवाया गया, जहाँ उन्हें मगरा, चोकला और मारवाड़ी नस्लों की विशेषताओं से अवगत कराया गया।
22
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 12:45:41
Dhanbad, Jharkhand:बोकारों क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने धनबाद की विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए IG ने बताया कि जिले घट रही अपराध को लेकर कई दिशा निर्देश एसएसपी सिटी एवं ग्रामीण एसपी के अलावा तमाम पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी ओफेन्स पर विशेष फोकस बैठक में रहा. साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए CCA की कार्रवाई करना, जेल से छूटने वाले अपराधियों को सर्विलांस पर रखना ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि लूट डकैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सके. उन्होंने धनबाद पुलिस के द्वारा जिले में लॉन्च की गई सिटी हॉक्स बाइक को काफी कारगर बताया. उन्होंने कहा कि यह बाइक तकनीकी रूप से भी विकसित है जो पेट्रोलिंग में काफी फायदा पुलिस को पहुंचा रही है. शहर में पुलिस द्वारा लगाए जा रहे चेकिंग अभियान में रक्षक ऐप को जोड़ा गया है जिसका एक फायदा यह भी हो रहा है कि पुलिस अधिकारी सीधे तौर पर इसकी मॉनिटरिंग कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में धनबाद जिले में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है और आर्गेनाइज क्राइम पर काफी हद तक धनबाद पुलिस अंकुश लगाने में सफल रही है. एक दो घटनाएं हाल में घटी हैं जिसका उद्भेदन भी पुलिस जल्द कर लेगी ऐसा विश्वास जनता को दिलाना चाहते हैं. समीक्षा बैठक में धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के अलावा सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत सभी थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे.
82
comment0
Report
Advertisement
Back to top