Back
Hare Krishana Goyal
Mathura281202blurImage

Mathura - सड़क पर शव रख कर जाम व हंगामा करने पर 55 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Hare Krishana GoyalHare Krishana GoyalJan 14, 2025 12:03:53
Mant, Uttar Pradesh:

सुरीर के गाँव सामोली में संदिग्ध हालात में रविवार को मृत युवक का शव मांट में फायर स्टेशन के सामने रखकर रोड जाम करने और हंगामा करने के मामले में 55 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है . बताते चलें कि रविवार को सामोली निवासी परुषोत्तम की संदिग्ध हालात में मृत्यु  हो गयी थी . सोमवार को परिजन व दर्जनों ग्रामीणों ने शव को लेकर मांट से मथुरा तक जमकर हंगामा किया था ,और मांट में फायर स्टेशन के सामने रोड जाम किया था . हरनोल मोड़ चौकी प्रभारी ने 55 लोगों के खिलाफ मांट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

0
Report
Mathura281202blurImage

Mathura- मांट में किसान कल्याण केंद्र का क्षेत्रीय विधायक ने किया शिलान्यास

Hare Krishana GoyalHare Krishana GoyalJan 14, 2025 09:57:57
Mant Mula Bangar, Uttar Pradesh:

क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी ने मंगलवार को कस्बा के राजकीय कृषि बीज गोदाम परिसर में बन रहे किसान कल्याण केंद्र का शिलान्यास किया इसके बाद जन सभा को सम्बोधन में उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश कि सरकारों द्वारा किसानों के हित में जितनी योजनाओं को चलाया जा रहा है, पहले किसी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये कोई योजना नहीं बनाई।उन्होंने कहा कि सभी किसान फार्मर आई डी जरूर बनवा लें क्यों कि भविष्य में इस आई डी के बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ मिलना सम्भव नहीं होगा।

1
Report
Mathura281202blurImage

Mathura - कड़ाके की सर्दी व घने कोहरे में मांट तहसील मुख्यालय से शुरू हुई राधारानी तीन वन परिक्रमा

Hare Krishana GoyalHare Krishana GoyalJan 11, 2025 05:54:42
Mant, Uttar Pradesh:

मांट तहसील के मुख्य द्वार से हरेक माह के दूसरे शनिवार को राधारानी तीन वन परिक्रमा शुरू होती है, जो कि राधा रानी मानसरोवर, बेलवन होते हुए मांट वन व भांडीरवन और बंसीवट जाती है और लौटते में तहसील के मुख्य द्वार पर ही इसका समापन होता है। आज सुबह परिक्रमा तहसील के मुख्य द्वार से शुरू हुई जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे, परिक्रमा में चल रहे मथुरेश नारायण एडवोकेट ने बताया कि यह परिक्रमा का 14 वाँ सोपान है और हर माह श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती जा रही है।

0
Report
Mathura281202blurImage

Mathura: मांट के महालक्ष्मी मंदिर में पौष माह का विशाल मेला, श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

Hare Krishana GoyalHare Krishana GoyalJan 03, 2025 05:58:41
Mant Mula Bangar, Uttar Pradesh:

मांट थाना क्षेत्र के बेलवन स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पौष माह के प्रत्येक गुरुवार को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। गुरुवार की देर रात आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और महालक्ष्मी के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी। देर शाम आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ भी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचीं। मेले की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एसडीएम अभिनव जे जैन, तहसीलदार पवन कुमार, सीओ गुंजन सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने मेले के आयोजन की जानकारी दी।

0
Report
Mathura281202blurImage

Mathura - सोमवती अमावस्या पर राधा कृष्ण की विवाह स्थली भांडीरवन पर उमड़ी भीड़

Hare Krishana GoyalHare Krishana GoyalDec 30, 2024 12:02:03
Mant, Uttar Pradesh:

भांडीरवन के बारे में मान्यता है कि यहाँ राधा कृष्ण का विवाह संपन्न हुआ था।साथ ही मान्यता यह है भी है कि भगवान श्री कृष्ण एक बार गौचारण करते हुए भांडीरवन आये तो कंस ने बछड़ा के रुप में बछासुर नाम के एक राक्षस को भेज दिया,जिसका भगवान ने वध कर दिया। परन्तु बाद में विद्वान पंडितों ने उन्हें बताया कि उन्होंने बछड़े का वध किया है,इसलिए उन्हें गौ हत्या का पाप लगेगा,इससे मुक्ति पाने के लिए उन्हें सभी तीर्थों की यात्रा करनी होगी। भगवान ने यहीं बांसुरी से कुआं खोदकर सारे तीर्थो का आह्वान किया,सारे तीर्थ वहां आये और अपने पवित्र जल को वेणु कूप में प्रवाहित किया।

1
Report
Mathura281202blurImage

Mathura - पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल

Hare Krishana GoyalHare Krishana GoyalDec 22, 2024 06:51:41
Mant Mula Bangar, Uttar Pradesh:

यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट थाना क्षेत्र के तहत एस.ओ.जी टीम व मांट थाना पुलिस रविवार सुबह तीन बजे करीब गश्त पर थी. तभी आगरा से नोएडा साइड में मायल स्टोन 104 के समीप मुखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश सुखदेव नगर सोंख रोड मथुरा निवासी फरमान यहां से गुजरने वाला है, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया तो ,उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी,जबाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में फरमान के पैर में गोली लग गयी,पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद की है।

0
Report
Mathura281202blurImage

Mathura - युवती को बहला फुसला कर ले गए दो भाई, पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई

Hare Krishana GoyalHare Krishana GoyalDec 15, 2024 12:59:46
Mant, Uttar Pradesh:

मांट थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने मांट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ,कि 19 वर्ष की पुत्री को 9 दिसम्बर की सुबह 11 बजे करीब गांव के ही दो युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गए हैं,काफी प्रयास के बाद भी जब वह उसकी पुत्री को वापिस करने को तैयार न हुए, तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा, एसएचओ राजीत वर्मा ने बताया कि युवती व आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0
Report