Mathura - पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल
यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट थाना क्षेत्र के तहत एस.ओ.जी टीम व मांट थाना पुलिस रविवार सुबह तीन बजे करीब गश्त पर थी. तभी आगरा से नोएडा साइड में मायल स्टोन 104 के समीप मुखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश सुखदेव नगर सोंख रोड मथुरा निवासी फरमान यहां से गुजरने वाला है, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया तो ,उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी,जबाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में फरमान के पैर में गोली लग गयी,पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद की है।
Mathura - युवती को बहला फुसला कर ले गए दो भाई, पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई
मांट थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने मांट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ,कि 19 वर्ष की पुत्री को 9 दिसम्बर की सुबह 11 बजे करीब गांव के ही दो युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गए हैं,काफी प्रयास के बाद भी जब वह उसकी पुत्री को वापिस करने को तैयार न हुए, तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा, एसएचओ राजीत वर्मा ने बताया कि युवती व आरोपियों की तलाश की जा रही है।