राया में आज दोपहर भट्टा काॅलोनी में फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। आग में करीब पांच लाख का सामान जल कर राख हो गया। भट्टा काॅलोनी पर राया निवासी शौहिल, इमरान आदि कारिगरों के साथ फर्नीचर बनाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक बिजली के खंभे से तार टूटकर केमिकल के ड्रम पर गिर गया। इससे एक साथ आग फैल गई। आनन-फानन में लोग आग बुझाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन और विद्युत कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बिजली सप्लाई को बंद कराया। शौहिल ने बताया कि आग लगने के कारण पांच लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।
मथुराः फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा ने गुरुवार को अयाना स्थित गेस्टहाउस में कार्यक्रम आयोजित कर 150 लोगों को कंबल वितरित किए। इसके बाद भरतौल गांव में 100 लोगों को कंबल वितरित किए। विधायक ने कहा कि शासन की ओर से लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए हैं। इस दौरान विधायक के पति मुकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष मुरादगंज हरपाल ठाकुर, दीपक कठेरिया, ग्राम प्रधान छोटेलाल गुप्ता, प्रधान भरतौल मारतन सिंह आदि मौजूद रहे।
आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से ठगी के आरोप में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को हरदोई कोर्ट द्वारा कई बार एनबीडब्लू जारी करने के बाद हरदोई पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है । उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज है और उनकी पत्नी की भी तलाश जारी है। सुभाष पासी पर दो लोगों से ठगी का आरोप है। सुभाष पासी पूर्व में बीजेपी में शामिल हुए थे और चुनाव भी लड़ा था जिसमें वो हर गए। सीजेएम कोर्ट में विधायक की पेशी हुई। पेशी के बाद ज़मानत नहीं मिली। कोर्ट के आदेश पर जेल भेजे गए।
करनैलगंज में छह बार विधायक रहे कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के निधन की दुःखद सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। गुरुवार की शाम को मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले कई महीनों से वह बीमार थे। एक वर्ष पूर्व दिल का दौरा पड़ने पर इलाज के बाद वह स्वस्थ हुए थे। माह भर से लखनऊ आवास पर रहे लल्ला भैया के अस्वस्थ होने पर दो दिन पहले उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत 19 दिन पहले विशाल ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखे आभूषण और नगदी चोरी कर लिये गए थे। इस संबंध में तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेकर खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में थाना कछौना पुलिस ने आरोपी अमरपाल निवासी मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर सहिता 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
तालगांव कोतवाली से लेकर तालगांव झील तक दुकानदारों के द्वारा सड़क के किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से हटा दिया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा झील का निरीक्षण किया गया था, तभी उनके द्वारा झील के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे।
हरपालपुर कस्बे में स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली निकाली गई। बीडीओ राजीव गुप्ता ने कहा कि प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करें और सड़कों पर गदंगी ना फैलाएं। अगर बाजार से खरीदारी करनी है तो अपने घर से कपड़े का बैग लेकर आएं। प्लास्टिक से प्रदूषण फैलता है जिससे प्रकृति पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इस मौके पर एडीओ पंचायत रामनरेश सिंह, लेखाकार लालजी लाल, ब्लाक समन्वयक सुधांशु पाठक, सपना बाजपेई, प्रधान सज्जाद मंसूरी मौजूद रहे।