मथुराः फर्नीचर गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
राया में आज दोपहर भट्टा काॅलोनी में फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई। आग में करीब पांच लाख का सामान जल कर राख हो गया। भट्टा काॅलोनी पर राया निवासी शौहिल, इमरान आदि कारिगरों के साथ फर्नीचर बनाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक बिजली के खंभे से तार टूटकर केमिकल के ड्रम पर गिर गया। इससे एक साथ आग फैल गई। आनन-फानन में लोग आग बुझाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन और विद्युत कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बिजली सप्लाई को बंद कराया। शौहिल ने बताया कि आग लगने के कारण पांच लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|