Back
शामली में सर्राफा व्यापारियों को तीन भाइयों ने लाखों का धोखा दिया!
Shamli, Uttar Pradesh
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... सर्राफा व्यापारियों को लाखों का धोखा
..... शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के रहने वाले करीब एक दर्जन सर्राफा व्यापारियों से तीन सगे भाई ढलाई के नाम पर कई किलो चांदी लेकर रफू चक्कर हो गए हैं।घटना के मामले में पीड़ित व्यापारियों ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।हालांकि पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है।पीड़ित। कार्यवाही हेतु कल से थाने के चक्कर लगा रहे हैं।
..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी का है।जहां पर शामली सिटी के करीब अलग-अलग मार्केट से सर्राफा व्यापारी के लिए काम करने वाले तीन सगे भाई अरविंद ,रवि ओर प्रवीण पुत्र राजपाल निवासी टप राणा चांदी को ढलाई के लिये काम करते थे।जिन्होंने लगभग पिछले एक हफ्ते से सर्राफा व्यापारियों की करीब 25 किलो चांदी इकट्ठा की और बीते रविवार को लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद जो में सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया तुम वहीं इकट्ठा होकर देर रात सराफा व्यापारिक कोतवाली पहुंचे और थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे ।घटना के संबंध में जहां सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि व्यापारियों में राजेश कुमार वर्मा...की.3500 ग्राम
अमरीश वर्मा..की...3200ग्राम
संजय वर्मा बलवा. की...2300 ग्राम
मोंटी वर्मा..की..2000 ग्राम
निःशु वर्मा....ली. 1600 ग्राम
अनुज वर्मा....की..2100 ग्राम
रवि वर्मा..की..1900 ग्राम
विशाल वर्मा.की .2500 ग्राम
सुभम वर्मा.की....2500 ग्राम ओर
सुभम मुज़फ्फर नगर....3000 ग्राम आदि लोगो की करीब 25 किलो चांदी लेकर आरोपी तीनो भाई पर फरार हुए है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि सब चीज करीब 18-20 साल से विश्वास पर चल रही थी लेकिन तीनों आरोपी भाइयों ने फ्री प्लान करते हुए सर्राफा व्यापारियों से चांदी इकठ्ठा की और
देर रात फरार हो गए ।घटना के मामले में पुलिस को तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की।
बाइट ...अनुज वर्मा पीड़ित व्यापारी
बाइट ...विशाल पीड़ित सर्राफा व्यापारी
..... उधर इस मामले में सीओ सिटी अमरदीप मौर्य का कहना है कि उक्त मामले में पीड़ितों की तहरीर पर जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है जल्दी मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
बाइट ....अमर दीप मोर्या सीओ सिटी शामली
....
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement