Back
मुजफ्फरपुर में नाबालिग ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की आत्महत्या!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में ब्लैकमेलिंग से तंग आ कर नाबालिग लड़की ने किया सुसाइड, आक्रोशित लोगो ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप,सड़क जाम कर किया हंगामा
Anchor - मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में एक नौवीं की छात्रा ने फंदे से लटककर जान देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गाँव का ही एक युवक अश्लील वीडियो के बहाने उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वो परेशान थी, इसको लेकर थाने में भी गई, थाने से आने के बाद उसने घर में फंदे से लटककर जान दे दी, वहीं नाबालिग लड़की के सुसाइड के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस पर केस न लेने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया, हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज हो गया है.
मृतका छात्रा की माँ ने बताया कि मेरी बेटी को गाँव के ही युवक राजीव ब्लैकमेल करता था, जिसको लेकर बेटी तनाव में थी. कल थाना पर भी आवेदन देने गये तब बड़ा बाबू नहीं थे, हालांकि आवेदन ले लिया गया. वहीं शाम में फिर जाना था,लेकिन उससे पहले बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी.
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और आग जलाकर रोड भी जाम कर दिया, स्थानीय लोगो ने पुलिपर गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया, हालांकि थानाध्यक्ष ने केस दर्ज होने की बात कही है, फिलहाल अब पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. हंगामे के बाद मौके पर खुद सरैया SDPO कुमार चंदन पहुंचे और मामले की जाँच की.
बाइट - मृतका की माँ ( चेहरा ब्लर कर दिया जाए)
ध्यानार्थ सर पुलिस बाइट के लिए दोपहर बाद आने के लिए बोला गया है
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले में आज लोक निर्माण विभाग द्वारा लोक निर्माण से लोक कल्याण तक पौधारोपण महा अभियान का शुभारम्भ किया जिसके तहत आज 17 स्थानो पर 1200 पौधे रोपने का कार्यक्रम रखा गया जिला मुख्यालय के स्थानीय सर्किट हाउस में 100 पौधों को लगाया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी सहित जिले के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे आज प्रदेश भर में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लोक निर्माण विभाग द्वारा रखा गया है तो वहीं स्थानीय विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और चाहे अपना जन्मदिन हो या कोई मांगलिक कार्यक्रम ही क्यों न हो
1-बाइट-डॉक्टर प्रभुराम
चौधरी
स्थानीय विधायक एवं
पूर्व कैबिनेट मंत्री।
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-POLICE
DATE:-01.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। पुलिस लाइन मे जिले मे नवनियुक्त 169 सिपाहियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार मौजूद रहे। एसपी अजय कुमार ने सभी 159 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया।जिसमें 79 महिला और 80 पुरूष सिपाही शामिल है।एसपी अजय कुमार ने बताया कि आज नवनियुक्त पुलिस कर्मीयो के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया।साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों को निष्ठता के साथ करने की शपथ दिलाया गया है,और मध निषेध शत-प्रतिशत लागू हो इसको लेकर भी निर्देश दिया गया।
बाइट - अजय कुमार, एसपी, लखीसराय।
बाइट- शिवम कुमार, एसडीपीओ, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-PADPORT
DATE:-01.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा जिला समाहरणालय परिसर में एक जूलाई से तीन जूलाई तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्रीमती स्वधा रिजवी ,डीएम मिथिलेश मिश्र ,एसपी अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी को बुके देकर सम्मानित किया। बताते चलेकि डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में बढ़ती भीड़ और लखीसराय में कोई स्थायी पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं होने के कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने इस कैंप की व्यवस्था की है। इसका उद्देश्य स्थानीय आवेदकों को उनके निवास स्थान के निकट पासपोर्ट से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।वहीं पासपोर्ट आवेदक लखीसराय मे लगाए गए पासपोर्ट कैंप से काफी खुश दिख रहे है।
बाइट - स्वधा रिजवी,क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी।
बाइट - मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
एंकर अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं का जोश हाई, विधायक समरपाल सिंह ने केक काटकर की अगुवाई, रक्तदान कर दी बधाई
अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात कस्बे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। सपा विधायक समरपाल सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केक काटा और अखिलेश यादव की लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर सामाजिक सरोकार का संदेश भी दिया। मौके पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के झरिया चंद्रकांत पेट्रोल पंप में दो पक्ष आपस मे भिड़ गया।दोनों पक्ष पेट्रोल पंप बाइक में पेट्रोल भरवाने आया था।इसी दौरान दो पक्ष के युवक में भिड़ंत हो गया।दर्जनों युवक मारपीट करने लगा।घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
बताया जाता है पैसे के लेन देन के विवाद में दोनों पक्ष में मारपीट हुआ।मारपीट करने वाले युवक फरार हो गया है।वही मारपीट में 3 युवक घायल भी हो गया है।किसी पक्ष ने पुलिस से लिखित शिकायत नही किया है।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : राजस्थान रोडवेज की परिचालकों पर बड़ी कार्रवाई
राज्य के कुल 17 परिचालकों को किया निलंबित
डीडवाना डिपो के दो परिचालकों को भी किया गया निलंबित
बस में बिना टिकट सवारी मिलने पर की गई कारवाई
एंकर - राजस्थान परिवहन की बसों में निरीक्षण के दौरान बिना टिकट यात्रा करवाने तथा अन्य गंभीर प्रकरण के चलते राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय ने परिचालकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत रोडवेज निगम ने राजस्थान के 17 परीचालकों को निलंबित किया है, जिनमें से दो परिचालक डीडवाना डिपो के हैं।
इनमें से एक परिचालक पहले भी निलंबित था, जो हाल ही में पुनः बहाल होकर ड्यूटी पर लौटा था। जबकि दूसरे परिचालक पर पहले भी कई यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने के आरोप लगे हैं।
आपको बता दें कि परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक डॉ. ज्योति चौहान ने गत दिवस राज्य के कुल 17 परिचालकों को यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने तथा अन्य गंभीर प्रकरणों में दोषी पाया था। जिस पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसी क्रम में डीडवाना डिपो के परिचालक नारायण सेन व दिनेश को भी सस्पेंड किया गया है।
आपको बता दें कि रोडवेज निगम के द्वारा नया नियम लाया गया है कि अगर किसी भी गाड़ी में तीन सवारी बिना टिकट पाई जाती है, तो परिचालक को निलंबित किया जाता है। अगर कोई एक या दो सवारी होती है, तो उस पर 10 गुना जुर्माना सवारी पर लगाया जाता है और उसकी वसूली की जाती है। इसी तरह तीन सवारी से अधिक पाए जाने पर इन दोनों परिचालकों को निलंबित किया है। इसी नियम के तहत इन परिचालकों को निलंबित किया गया है।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा शहर में खेल में पड़े विद्युत पैनल, बरसाती दौर में दे रहे बड़े हादसों को चुनौती,
विद्युत विभाग डिस्ट्रिब्यूशन KEDL की भरी लापरवाही आई सामने,
बरसाती सीजन में जल भराव के स्थान पर खुले पैनल होने से विद्युत करंट प्रवाह से बड़ी दुर्घटना की आशंका,
समय रहते करने चाहिए KEDL अधिकारियों को उचित उपाय,
ट्रांसफार्मर के खुले पैनल दिखना कोटा शहर में हुई आम बात,
जिला कलेक्टर को भाजपा नेता द्वारा कराया समस्या से अवगत
एंकर- कोटा शहर में विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जिम्मेदार KEDL कंपनी द्वारा शहरभर में ट्रांसफार्मर के खुले पैनल छोड़े गए हैं। हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर के पैनल खुले हुए दिखाई देते हैं, बरसाती सीजन में इस समस्या को लेकर विद्युत करंट के चलते भारी जान माल का नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। इस संबंध में अधिकारियों का ध्यान केंद्रित करने को लेकर भाजपा नेता राकेश नायक द्वारा कलेक्टर पियूष समारिया को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। केडीएल का मुख्य ध्यान गरीब तबके का शोषण करना व उनके खिलाफ चालानी प्रक्रिया को रूप देना है। सुगम व किफायती दरों में बिजली उपलब्धता को लेकर नहीं है अधिकारियों का ध्यान।
बाइट _राकेश नायक BJP पार्षद
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर अधिकारी स्वागत के लिए लाल कारपेट और कर्मचारी जी रहे हैं बदहाली की हालत में
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान की खुलकर उड़ाई जा रही है धज्जियां
BODY - उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर आज महा प्रबंधक अमिताभ द्वारा प्रस्तावित निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जहां रेलवे स्टेशन परिसर को चकाचक कर लाल कारपेट बिछाकर कर स्वागत करने की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी और रेलवे आवास कॉलोनियों में लगे कचरे के अंबारो ने रेल कर्मचारी परिवार का जीना दुश्वार कर रखा है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत भारत योजना और स्वच्छ भारत अभियान के तहत मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन को आधुनिक, सुविधाजनक और आकर्षक बनाने का काम प्रगति पर है तो वहीं दूसरी ओर रेलवे आवासीय कॉलोनियों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता और लापरवाही के चलते सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। कर्मचारी परिवारों का कहना है कि सफाई ठेकेदार के कर्मचारी ना तो प्रतिदिन कचरा साफ करते हैं ना ही कचरा लेने आते हैं क्वार्टर के सामने ही कचरा जलाकर प्रदूषण फहलाते हैं। आपको बता दें कि मेड़ता रोड रेलवे आवासीय कॉलोनी की सफाई के लिए प्रतिमाह लाखों रुपए का भुगतान किया जा रहा है । ऐसे में सवाल उठता है कि ठेका प्रस्त और लाल फीता शाही का आदी हो चुका रेल विभाग अपने कर्मचारियों को सुविधाजनक जीवन जीने का अवसर कब देगा।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला - जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर -शंकर दान
मोबाइल -9799069952
हाईटेंशन लाइन टूटने से मची भगदड़, तार के पास खेले रहे बच्चों ने भागकर बचाई जान,गाय गंभीर रूप से घायल
लाठी, जैसलमेर
जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में बिजली के तार टुटने का सिलसिला लागातर जारी है, पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग स्थानों पर तीन बार बिजली कि तारे टुट चुकी है। सोमवार दोपहर को भी केरालिया गांव के पास बिजली कि हाईटेंशन लाइन टुटकर जमीन पर गिर गई।इस दौरान वहां पर खेल रहे बच्चे बाल बाल बच गए,वहीं मंगलवार को लाइन बिजली आपूर्ति सुचारू करने से वहां पर विचरण कर रही एक गाय करंट कि चपेट में आ गई। जिसे वहां से गुजर रहे सरकारी शिक्षक ने अपनी जान को जोखिम में डालकर बचा लिया।
जानकारी के अनुसार केरालिया डिस्काम कार्यालय से नीम्बराय फिडर को जोड़ने के लिए वर्षों पुर्व बिजली विभाग कि और 11 हजार केवी वोल्टेज कि लाईन बिछाई गई है। सोमवार दोपहर हाईटेंशन लाइन में अचानक चिंगारियां निकालती हुई जमीन पर आ गिरी।इस दौरान वहां खेल रहे बच्चों में हड़कंप मच गया तथा बच्चों ने दूर भागकर अपनी जान बचाई।साथ ही ग्रामीणों ने फिडर में फाल्ट आने एवं तार टुटने कि सुचना केरालिया डिस्काम को दी। लेकिन कोई भी कर्मचारी मोके पर नहीं पहुंचा।वहीं डिस्काम ने सोमवार सुबह उसी लाईन में पुनःबिजली आपूर्ति सुचारू कर दी।इस दौरान यहां पर खड़ी एक गाय करंट कि चपेट में आकर तार के ऊपर गिर गई।इस दौरान यहां से गुज़र सरकारी शिक्षक चन्द्र प्रकाश विश्नोई ने अपनी जान को जोखिम में डालकर लकड़ी कि सहायता से गाय को दूरकर उसकी जान बचाई। सुचना मिलने पर बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मोके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटनाक्रम कि सुचना केरालिया डिस्काम को लेकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
बाइट -बीरबल खां, ग्रामीण
0
Share
Report
Sahibganj, Jharkhand:
मॉडल कॉलेज राजमहल में यूजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित प्रथम पाली में एमडीसी ग्रुप-ए विषय की परीक्षा में मॉडल कॉलेज राजमहल और बीएनएल बोहरा कॉलेज के कुल 301 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।मौके पर प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र की व्यवस्था और संचालन पूरी तरह कदाचारमुक्त और अनुशासित रही।
0
Share
Report