Back
बाराबंकी में स्कूल चलो अभियान: बच्चों का फूल-माला से भव्य स्वागत!
Barabanki, Uttar Pradesh
Barabanki Story- बाराबंकी में स्कूल चलो अभियान का उत्साह, बच्चों का हुआ फूल-माला और तिलक से हुआ स्वागत
नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत सोमवार 1 जुलाई को पूरे उत्साह और पारंपरिक अंदाज में हुई। बाराबंकी जिले के प्राथमिक विद्यालयों में आज बच्चों का स्वागत तिलक, आरती और फूल-मालाओं से किया गया। भारत सरकार के "स्कूल चलो अभियान" के तहत यह दिन खास रूप से बच्चों के नाम समर्पित रहा।
बंकी विकासखंड में ग्राम पंचायत ओबरी के पूरेमोती प्राथमिक विद्यालय में भी यह दृश्य देखने लायक था। यहां सहायक अध्यापक पद पर तैनात शिक्षिका कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि "स्कूल चलो अभियान" की भावना को आत्मसात करते हुए बच्चों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को तिलक लगाया गया आरती उतारी गई और फूल-मालाएं पहनाकर विद्यालय के प्रति आकर्षण और अपनापन का माहौल तैयार किया गया। कंचन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे विद्यालय में कुल 55 छात्र पंजीकृत हैं। आज पहले दिन 30 बच्चों की उपस्थिति रही। आने वाले दिनों में संख्या बढ़ेगी।उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं।
बाइट- कंचन श्रीवास्तव, सहायक, अध्यापिका।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement