Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - पर्यटन सांस्कृतिक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने सपा राष्ट्रीय अखिलेश यादव पर बोला हमला

Jan 17, 2025 07:50:18
Mainpuri, Uttar Pradesh

यूपी सरकार के पर्यटन सांस्कृतिक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने सपा राष्ट्रीय अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है. वीडियो देखें -

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 02, 2025 17:47:55
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh सरकार नोटबंदी, जीएसटी, अब SIR के नाम पर लोगों को उलझाया, मिल ठप, एक्सप्रेस-वे घटिया, स्टेशन जर्जर, सरकार विकास रोक रही है. मौका मिला तो आजमगढ़ को वर्ल्ड-क्लास बनाऊंगा-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि क्षेत्र ने हमेशा समाजवादियों को मौका दिया, लेकिन मौजूदा सरकार में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. चीनी मिल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, उद्योग, किसानों के भुगतान, भ्रष्टाचार और एसआईआर सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली के आवास पर पहुंचे, स्थानीय मुद्दों से लेकर प्रदेश के विकास मॉडल तक कई सवालों पर सरकार की नीतियों को कटघरे में खड़ा किया गया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमेशा समाजवादियों को मौका देता रहा है, लेकिन मौजूदा सरकार में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं और जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. समाजवादी सरकार के दौरान सठियांव चीनी मिल रिकार्ड समय में बनाई गई थी, जो प्रदेश की सबसे आधुनिक मिलों में एक थी. अगर उसका विस्तार होता तो एथेनॉल, बिजली, फर्टिलाइजर और बायो फर्टिलाइजर के उत्पादन से हजारों लोगों को रोजगार मिलता और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती. लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण सभी परियोजनाएं ठप हो गईं, जिससे हजारों किसानों और स्थानीय युवाओं का नुकसान हुआ. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ने, बुनकरों को सुविधाएं देने, उद्योग लगाने और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया था. लेकिन वर्तमान सरकार ने इसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और ठेकेदारों के माध्यम से घटिया काम करवा रही है. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पुरानी और कमजोर बल्ली लगाई गई, जिसके ढहने पर भी किसी की जिम्मेदारी तय नहीं हुई. भविष्य में समाजवादी सरकार बनने पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों का बकाया भुगतान, स्थानीय युवाओं के रोजगार और उद्योगों के विस्तार को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार नोटबंदी, जीएसटी और कोविड के दौरान जनता को परेशान करती रही है. अब एसआईआर के नाम पर लोगों को उलझाया जा रहा है. आधार को पहचान के तौर पर स्वीकार न करना सरकार की मंशा को दिखाता है. सरकार द्वारा मोबाइल में संचार साथी ऐप डाले जाने पर तंज कसते हुए कहा कि नार्थ कोरिया के शासक के तहत सरकार मोबाइल निगरानी लागू करने जा रही है, इससे प्राइवेसी भंग होगी. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों पर हमला हो रहा है. दवाओं और कफ सिरप से जुड़े बड़े भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पर काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुबारकपुर में हुई सड़क हादसे का जिक्र किया गया, जिसमें बस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई थी. परिवार की पुलिस ने अनदेखी की, जिसके बाद उन्होंने स्वयं हस्तक्षेप कर डीएम से आर्थिक सहायता मांगी. डीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया, जबकि सपा की ओर से मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की नकद सहायता प्रदान की गई.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 02, 2025 17:47:33
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में देर रात एक युवक द्वारा खड़ी कार में आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पेट्रोल डालकर आग लगाते और कुछ ही सेकंड में फरार होते साफ दिखाई दे रहा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉम्प्लेक्स, नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास रिटायर्ड कर्मचारी किशन राठौर की ईको कार खड़ी थी। रविवार–सोमवार की दरमियानी रात आरोपी युवक कार के पर पेट्रोल डालकर आग लगाने पहुंचा और तुरंत भाग गया। घटना की सूचना देर रात किरायेदार ने दुर्गेश राठौर को दी। उन्होंने तुरंत 112 और फायर ब्रिगेड को कॉल किया, हालांकि दमकल दल के पहुंचने से पहले ही परिवार ने आग बुझा ली। पूरे मामले की शिकायत नानाखेड़ा थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 02, 2025 17:46:52
Delhi, Delhi:पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान को भारत ने पूरी तरह खारिज किया। भारत ने कहा कि यह बयान निराधार और भारत-विरोधी दुष्प्रचार फैलाने का एक और प्रयास है। श्रीलंका के लिए मानवीय सहायता ले जाने वाले पाकिस्तानी विमान की ओवरफ़्लाइट अनुमति का अनुरोध भारत के इस्लामाबाद स्थित उच्चायोग को 1 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे प्राप्त हुआ。 मानवीय परिस्थिति की तत्कालता को देखते हुए, भारत सरकार ने इस अनुरोध को उसी दिन प्राथमिकता के आधार पर संसाधित किया。 पाकिस्तान द्वारा प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 1 दिसंबर 2025 को शाम 5:30 बजे ओवरफ़्लाइट अनुमति मंजूर कर दी गई。 भारत ने दोहराया कि वह श्रीलंका के लोगों को इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Dec 02, 2025 17:46:10
Danapur, Bihar:आदित्य विजन के 189वें शो रूम का दानापुर में भाग्यशाली विजेता द्वारा किया गया भव्य शुभारंभ पटना के दानापुर में आदित्य विजन के 189वें शो रूम का उद्घाटन किया गया. आदित्य विजन उपभोक्ता उपकरणों के लिए बिहार का एक विश्वसनीय नाम है, जो अपने बेहतरीन सर्विस और शानदार ऑफर्स के लिए जाना जाता है. आदित्य विजन ने पहला शोरूम 1999 में पटना के तारामंडल के सामने शुरू किया, उसके बाद यह कारवां आज 2025 में अपने 189वें शोरूमों के साथ खड़ा है. आदित्य विजन के निदेशक श्री निशांत प्रभाकर ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कहा कि बिहारवासियों के ग्राहकों के समर्थन से स्टोर खोलने के लक्ष्य को पूरा कर पाए हैं. यह सफलता हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की लगातार मेहनत और भरोसे का परिणाम है. आदित्य विजन ने NSE और BSE में सूचीबद्ध होने वाला बिहार का पहला इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन होने का दावा किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों, शुभचिनतकों, सहयोगियों तथा ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए धन्यवाद किया. इस दौरान हमने अपने ग्राहकों की सुविधा का निरंतर ख्याल रखा है जिससे उन्हें उनकी खरीदारी में अधिक सहूलियत मिले. आदित्य विजन का मंत्र है कि छोटे किस्सों में सिर्फ मूल देना है, ब्याज को भूलना. ब्याज मुक्त फाइनेंस 36 आसान मासिक किस्तों में केवल मूल राशि का भुगतान, डेबिट कार्ड द्वारा पेपरलेस फाइनेंस सुविधा, जीरो डाउन पेमेंट पर मनचाहे उत्पाद की खरीदारी और त्वरित डिलीवरी, पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बदले सुपर एक्स वेज ऑफर, हाथों-हाथ आसान लोन सुविधा जिसमें प्रमुख वित्तीय संस्थान जैसे HDFC, IDFC First, ICICI और Bajaj Finance भागीदार हैं. Bajaj Finance के ग्राहकों के लिए एक EMI आदित्य विजन द्वारा वहन किया जाएगा. रू. 7500 तक का कैशबैक और 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर लागू. स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर विशेष छूट और ऑफर. लैपटॉप खरीद पर वायरलेस कीबोर्ड और माउस फ्री. ग्राहकों के लिए विशेष सेवा और सहायता. आदित्य विजन का कस्टमर हेल्पलाइन आदित्य सेवा सप्ताह के सातों दिन ग्राहकों की सहायता के लिए उपलब्ध है. साथ ही कंपनी सही उत्पाद, उचित मूल्य, आसान एक्सचेंज सुविधा और फ्री होम डिलीवरी तथा इंस्टॉलेशन की पेशकश करती है. ग्राहक सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 9955555544 पर संपर्क करें. खरीदें और जीतें मेगा पुरस्कार योजना. आदित्य विजन की वार्षिक बाय एंड विन योजना के अंतर्गत इस वर्ष 18 करोड़ रूपये के पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इस योजना में तीन भामाशाली विजेताओं को पटना, रांची और लखनऊ में एक-एक घर मिलेगा. प्रथम पुरस्कार के रूप में 175 कारें और द्वितीय पुरस्कार में 1251 मोटरबाइक्स प्रदान की जाएंगी. हर 10,000 रुपये की खरीदारी पर एक कूपन मिलेगा जिससे ग्राहक इस मेगा ड्रॉ में भाग ले सकते हैं. आदित्य विजन इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल सेक्टर में ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा और बेहतरीन उत्पाद अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. अधिक जानकारी के लिए निकटतम आदित्य विजन शोरूम पर संपर्क करें.
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Dec 02, 2025 17:45:18
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 17:43:42
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 02, 2025 17:35:30
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:पुलिस की परिभाषा एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजाहपत सिंघम अंदाज में पुलिस की परिभाषा लोगों को समझते नजर आ रहे हैं ये ही नहीं इस दौरान उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर डाइट तेरी क्या जो मारे खून उबला रे पानीपत में फायर करें गंजे पूरा अंबाला रे गाना चलवाकर फिल्मों में पुलिस की हकीकत को भी समझने का प्रयास किया। दरसअसल सोमवार को नगर में स्थित पुलिस लाइन में यातायात माह का समापन था इस दौरान कार्यक्रम में मंच से लोगों को संबोधित करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत सिंघम अंदाज में नजर आए जिसमें उन्होंने कहा कि कोई गलतफहमी में न रहे अगर आपको लगता है कि आप पुलिस को ओवर पावर कर दोगे तो वह गलत है पुलिस एक इंस्टीट्यूशन है यह पुलिस व्यवस्था वर्षों से चली आ रही है इसलिए पुलिस आपको रोकेगी भी और आपका इलाज भी करेगी। आप थोड़ी देर के लिए पुलिस को ओवर पावर कर सकते हैं आप एक चौराहे पर गाड़ी स्पीड से भगाकर ले जा सकते हैं लेकिन अगले चौराहे पर बच नहीं पाओगे और अगर आपको लगता है की पुलिस हमें रोक नहीं पाएगी अगर दिमाग में यह गलतफहमी है तो उसे निकालना पड़ेगा कोई भी इंडिविजुअल आदमी चाहे मैं हूं चाहे आप हैं फिर चाहे कोई भी सिस्टम से बड़ा नहीं होता और जो इंस्टीट्यूशन बने होते हैं हमें लगता है वह हमें दबाने के लिए बने हैं लेकीन ऐसा नहीं है। एसपी सिटी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अच्छा आदमी जब अकेला होता है तो वह कानून का पालन भी करता है और उसे सही गलत का एहसास भी होता है लेकिन जैसे ही वह ग्रुप में आ जाए 2,4 दोस्त इकट्ठा हो जाएं तो फिर सारा मूड फन मूड में चला जाता है उस समय फिर लगता है कि हमें बस चील करना है और चील चील के चक्कर में जिंदगी चली जाती है । जितने भी लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे उनसे एसपी सिटी ने कहा कि अगर कोई व्यवस्था बनी है हम लोगों की सुरक्षा के लिए जितना हम उसका पालन करेंगे उतना ही फायदा हमें होने वाला है अगर हम उसका पालन नहीं करेंगे तो वो फ़िल्म तो बनती है ना लेकीन हकीकत बहुत दूर होती है उन्होंने कहा कि सामने से बदमाश आएगा भाग कर चला जाएगा लेकीन वह थोड़ी दूर तक ही भाग कर जा पता है पुलिस की अगर 10 गोली चलती है तो उनमें से 9 गोली मुजरिम के पैर में लग ही जाती है यह पुलिस का रिकॉर्ड है इसलिए कोई गलतफहमी में ना रहे यातायात के नियमों का पालन करें इसके अलावा जो अन्य नियम है उनका भी पालन करें। ये ही नहीं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कार्यक्रम में एक बड़ी स्क्रीन पर डाइट तेरी क्या मारे खून उबाला रे पानीपत में फायर करें गंजा पूरा अंबाला रे गाना चला कर लोगों को हकीकत से भी रूबरू कराया उन्होंने कहा कि नॉर्मली हमें यही सब देखने को मिलता है जिससे हम सीखते हैं। এসপি सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने सिनेमा की हकीकत बयान करते हुए कहा कि जो म्यूजिक इंडस्ट्री है वह हकीकत को पूरा 360 डिग्री से 180 डिग्री तक बदल देती है एसपी सिटी ने ये समझाने का प्रयास किया है कि फिल्मी कहानी कुछ और होती है और जमीनी हकीकत कुछ और उन्होंने कहा कि जो फिल्मों में दिखाते हैं इतनी नालायक पुलिस तो सचाई नहीं होती होगी। पुलिस चार गोली चलाएगी तो दो तो जाकर लग ही जाएगी चाहे वह कितनी भी दूर से चला रहे हो लेकिन फिल्मों में जो गैंगस्टर है वह एक गोली चला रहा है और पुलिस की गाड़ी उड़ जा रही है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि अभी थोड़े दिन पहले एक स्टेट के डीजीपी साहब का स्टेटमेंट आया उस पर बड़ा बवाल मचा था क्यूंकि उन्होंने किसी पार्टिकुलर गाड़ी के ब्रांड का नाम लेकर बोल दिया कि इसमें बैठने के बाद आदमी के अंदर ज्यादा दिलेरी आ जाती है वह वही तो बता रहे थे गाने में की जो दिलेरी है वह खून में है वह कहीं बाजारों में नहीं मिलती दिलेरी ऐसी होती है। आपको बता दे कि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की ये वीडियो वायरल होने के बाद में खूब धूम मचा रही हर जगह एसपी सिटी के सिंघम अंदाज की चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत कह रहे हैं कि सबसे बढ़िया है ताकि पुलिस अगली बार आपको रोकेंगे ही नहीं पुलिस आपको रोकेगी भी और आपका इलाज भी करेगी यह कोई गलतफहमी में न रहे अभी फिलहाल पब्लिक नहीं बैठी आगे ज्यादा लेकिन अगर पब्लिक को ऐसा लगता है कि आप पुलिस को ओवर पावर कर दोगे पुलिस एक इंस्टीट्यूशन है सदियों से चली आ रही है व्यवस्था हो सकता है खाकी जब हमारे देश में ब्रिटिश आए उसके बाद खाकी जो पुलिस की यूनिफार्म है उसका कलर खाकी कर दिया लेकिन पुलिस की व्यवस्था तो वर्षों से है इतिहास में भी पढ़ते हैं आप चंद्रगुप्त मौर्य कुछ लोग थे जिनका काम था कानून का पालन करना अगर कोई व्यवस्था सदियों से बनी आई है वह एक इंस्टीट्यूशन है उनको शक्तियां दी गई हैं आप लोग थोड़ी देर के लिए उनको ओवर पावर कर सकते हैं आप एक चौराहे पर गाड़ी स्पीड से भगाकर ले जा सकते हैं अगले चौराहे पर थोड़ा ही बच जाओगे अगले चौराहे पर थोड़ी बच जाओगे अभी कुछ दिन पहले कुछ लड़के गोली चल कर गए जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने 40 50 किलोमीटर तक गाड़ी दौड़ाई और वह उसी पार्टिकुलर गाड़ी में बैठे थे जिस ब्रांड का नाम डीजीपी सर बताए थे वीडियो भी खूब वायरल हुई जब तक उनकी गाड़ी का पूरा पहिया फट नहीं गया रिम बाहर नहीं आया मतलब 18 इंच का पहिया होता है जब तक वह इतना सा नहीं बच गया जब तक वह गाड़ी भागते रहे बीच में कई लोगों को उन्होंने टक्कर मारी क्यों उनके अंदर एक नशा था कि हम इस पार्टिकुलर गाड़ी में बैठे हैं तो पुलिस हमें रोक नहीं पाएगी अगर दिमाग में यह गलतफहमी है तो निकालना पड़ेगा कोई भी इंडिविजुअल आदमी चाहे मैं हूं चाहे आप हो चाहे कोई भी हो सिस्टम से बड़ा नहीं होता है और जो इंस्टीट्यूशन बने होते हैं वह बने होते हैं हमारे लिए हैं हमें लगता है बस वह हमें दबाने के लिए बने हैं अगर हेलमेट लगाने के लिए किसने बोल दिया तो यह नहीं समझता कि इसमें जैसे उसे ऐड में बोल दिया कि अगर इतना ही है सुरक्षा के लिए तो तुम लगा लो ना वह नाटक रूपांतरण का जिस्म दिखा रखा है कि हेलमेट लगा रखा था वह बच गई जिन्होंने नहीं लगा रखा था वह एक्सपायर हो गए सिस्टम जो है इंडिविडुअल सुरक्षा के लिए है समाज आपकी सुरक्षा के लिए है लेकिन हम लोगों मैं जो एक विद्रोही प्रगति होती है हमें और पावर कट जाती है अच्छा आदमी जब अकेला होता है तो वह कानून का पालन भी करता है और माइनॉरिटी थोड़ी सी होती है सही गलत का एहसास होता है जैसे ही ग्रुप में आ गए चार दोस्त इकट्ठा हो गए 10 दोस्त इकट्ठा हो गए फिर और सारा मूड फन मूड में चला जाता है हमें बस चिल करना है और चील चील के चक्कर में जिंदगी चली जाती है दूसरे वाले जो होते हैं उन्हें थोड़ी देर के लिए एहसास होता है कि हो गया अगले दिन फिर वैसे के वैसे मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि किताबों में ज्ञान बहुत लिखा है अखबारों में रोज रिपोर्ट आती है कि इतने हादसे हो गए कितने लोगों की डेथ हो गई अगर हेलमेट लगा लेते तो इतने परसेंट काम हो जाती सीट बेल्ट लगा लेते तो इतने परसेंट डेथ काम हो जाती लेकिन वह जब तक वह अपने पर नहीं आती है हमारे साथ ऐसा नहीं होता है तब तक वह चीज समझ नहीं आती है आप लोगों से निवेदन है चाहे जितने सिविल सर्विस वाले बैठे हो, सोसाइटी वाले बैठे हो या मीडिया के लोग हैं कोई भी व्यवस्था अगर बनी है हम लोगों की सुरक्षा के लिए बनी है जितना हम उसका पालन करेंगे उतना ही हमारा फायदा होने वाला है अगर नहीं करेंगे तो हकीकत बहुत दूर होती है सामने बदमाशी आएगा भाग कर जाएगा वह थोड़ी दूर तक भाग कर जा पता है पुलिस यदि 10 गोली चलती है तो वह मुजरिम के पैर में 9 तो लग ही जाती हैं यह पुलिस का रिकॉर्ड है इसलिए कोई गलतफहमी में ना रहे यातायात के नियमों का पालन करें इसके अलावा जो अन्य नियम है उनका भी पालन करें लेकिन यातायात एक ऐसा विषय है जैसे ही हम घर से बाहर कदम रखते हैं हमारा उससे नाता शुरू हो जाता है बाकी जो अन्य क्राइम अपराध करता है या अपराध रोकता है प्योरिटी सबकी है मैनपुरी यातायात टीम को बधाई देना चाहूंगा क्योंकि इस महीने एसपी सर ट्राफिक ने बताया कि रोड इंजरी को ठीक करा गया उसमें एन एच आई और आरटीओ का भी सहयोग मिला यह सब को मैं शुभकामनाएं देता हूं। ऐसी होती है, ऐसी होती है क्या हकीकत अभी इसमें और भी था करना में लेकिन खैर अभी पूरा नहीं सुनता हूं आपको समझ में आ गया होगा जो हमारा सिनेमा है म्यूजिक इंडस्ट्री है वह हकीकत को पूरा 360 डिग्री 180 डिग्री बदल देती है मतलब जितने पुलिस वाले बैठे हैं सामने बैठे हैं इधर बैठे हैं कि इतने नालायक हो क्या आप लोग की सामने एक आदमी आया सबके पास पिस्टल हो ,9 एमएम हो मतलब सब कुछ हो और चारों तरफ से चल रही है भारत का नक्शा बना दिया था राजकुमार जी ने मतलब इतनी लायक पुलिस तो नहीं होती होगी चार गोली चलाएगी दो तो जाकर लग ही जाएगी चाहे कितनी भी दूर से चला रहा हो सामने जो गैंगस्टर वह एक गोली चल रहा है और पुलिस की गाड़ी उड़ जा रही है या डीएसपी मैडम उनका पिस्टल खराब हो जा रही है उसी टाइम पर इतना खराब नहीं है पुलिस का सिस्टम लेकिन हमारा कल्चर इसको प्रमोट करता है और हम लोग रेल भी बनाते हैं इंस्टाग्राम पर और तमाम चीजे लगते भी हैं अभी कुछ दिन पहले एक स्टेट के डीजीपी साहब का स्टेटमेंट आया उसे पर भी बवाल मच गया कि उन्होंने किसी पार्टिकुलर गाड़ी के ब्रांड का नाम ले लिया और बोल दिया कि भाई इसमें बैठने के बाद आदमी के अंदर ज्यादा दिलेरी आ जाती है वही तो बता रहे थे गाने में की जो दिलेरी है वह खून में है वह कहीं बाजारों में नहीं मिलती दिलेरी ऐसी होती है। मंच से बोलते हुए - सत्यनारायण प्रजापत ( एसपी सिटी - मुजफ्फरनगर )
73
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Dec 02, 2025 17:34:41
Palwal, Haryana:पलवल अंतरराष्ट्रीय शूटर की वेपन लाइसेंस रिन्यू फाइल चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट खेल मंत्री के गृह क्षेत्र में क्लर्क ने अंतरराष्ट्रीय शूटर खिलाड़ी से वेपन लाइसेंस रिन्यू करने के नाम पर तीस हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग की कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय शूटर एक टेबल से दूसरी टेबल काट रहा चक्कर हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम का है ग्रह क्षेत्र सरकारी विभाग के कर्मचारी सरकारी योजनाओं को रिश्वत के दम पर लगा रहे पलीता हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के ग्रह क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खिलाड़ी ने सिस्टम पर भ्रष्टाचार के आरोप के साथ इंसाफ की लड़ाई लड़ता दिखाई दे रहा है इस खिलाड़ी की माने तो एक क्लर्क पूरे जिला प्रशासन पर भारी पड़ गयाहालांकि लगाए गए आरोपों की पुष्टि हम नहीं करते है लेकिन मामले की जांच तो जरूरी है अब तक यह लाइसेंस लगातार रिन्यू होता आया जबकि 2022 में पलवल संबंधित विभाग में तैनात एक क्लर्क ने उनसे लाइसेंस को रिन्यू करने के नाम पर तीस हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग की जिसे पूरा नहीं किए जाने के बाद फाइल में ऑब्जेक्शन लगा दी गई हालांकि अपनी इस शिकायत को लेकर पीड़ित जिले के आला अधिकारियों के पास भी पहुंचा पर उसे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला ऐसे में खेल मंत्री गौरव गौतम के गृह क्षेत्र का यह अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी न्यायालय में अपनी अपील लगाने की तैयारी कर रहा है वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है ऐसे में अगर यह आरोप सच है तो इस तरह के सरकारी विभाग के कर्मचारी सरकारी योजनाओं को पलीता लगाते दिखाई देते हैं एक सवाल के जवाब में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी शांतनु ठाकुर ने बताया कि वेपन रिन्यू का खिलाड़ियों को यह अधिकार सरकार द्वारा दिया जाता है ऐसे में राजनेता की सिफारिश लगाना क्या जरूरी है बरहाल इस तरह के मामले संज्ञान में आने के बाद जांच बेहद जरूरी है ताकि सच्चाई सामने आ सके
31
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 02, 2025 17:33:39
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी ज़िले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करारी थाना क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनाम बदमाश कुलदीप मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। यह तस्वीरें कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र की हैं जहां एसओजी और करारी पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के फरार आरोपी कुलदीप को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। कुलदीप के पैर में गोली लगने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह के मुताबिक कुलदीप पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कुलदीप पर 25 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित था। मंगलवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कुलदीप चोरी की मोटरसाइकिल पर अपने साथी मिथुन के साथ अर्का से दरियापुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही एसओजी और करारी पुलिस ने अड़हरा गांव के पास घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस ने कुलदीप को रुकने का इशारा किया, बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली कुलदीप के पैर में लगी और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया। पुलिस ने मौके से उसके साथी मिथुन को भी गिरफ्तार कर लिया है। कुलदीप कितना बड़ा अपराधी था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके खिलाफ प्रयागराज सहित 7 थानों में लूट, हत्या का प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और कुलदीप के आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। मुठभेड़ में उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।
61
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 02, 2025 17:33:16
Bagaha, Bihar:इस वक्त की बड़ी खबर बगहा के रामनगर से आ रही है जहां हरीनगर स्टेशन के समीप अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर एक व्यक्ति को बुरी तरह जख्मी कर दिया है। जख्मी व्यक्ति की पहचान भैरोगंज थाना क्षेत्र के देंउरवा गांव निवासी कपिल धुनिया के रूप में हुई है। जो गोरखपुर इलाज कराने के लिए ट्रेन पकड़ने हरीनगर स्टेशन पर आया था, तभी पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर उसे लहूलुहान कर दिया और फरार हो गये। घटना के बाद रेल पुलिस द्वारा उसे रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया GMCH रेफर कर दिया है। दरअसल सरेआम हुईं इस चाकूबाज़ी की घटना के चश्मदीद फिरोज ने बताया है कि गोरखपुर ट्रेन पकड़ने जाने के दौरान हमला हुआ है वहीं रामनगर CHC के MO सुजीत कुमार ने भी इस घटना की पुष्टि किया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस चाकूबाज़ी की घटना को अंजाम दिया गया है क्योंकि विगत दिनों भी रामनगर थाना क्षेत्र में चाकूबाज़ी की घटना घटी थी लिहाजा पुलिस के लिए रामनगर में बढ़ता अपराध और ऐसे आपराधिक मामले अब चुनौती बन गये हैं। बता दें की रामनगर थाना क्षेत्र में महज़ कुछ दिनों के भीतर दूसरी चाकूबाज़ी की इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है, बहरहाल सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। गौरतलब हो की बगहा पुलिस जिले के रामनगर में सरेआम दो-दो चाकूबाज़ी की घटना तथा भीथहा में मुखिया के घर नौकरानी की संदिग्ध मौत के बाद पटखौली के भेड़ाचौर में दवा दुकानदार व झोलाछाप चिकित्सक की हत्या और नौरंगिया के पटेहरा नहर पर गैंगरेप जैसे एक सप्ताह के भीतर हुए वारदात ने इलाके में पुलिस की निंद हराम कर पसीने छुड़ा दिया है क्योंकि एक के बाद एक कर लगातार आपराधिक मामले बढ़ने से लॉ एन्ड ऑर्डर पर हीं अब सवाल उठने लगें हैं। बहरहाल पुलिस इन सभी मामलों की तफ्तीश कर आरोपियों की गिरफ्तारी समेत आगे की कार्रवाई में जुटी है।
54
comment0
Report
Advertisement
Back to top