Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205261

Mainpuri - बरनाहल सिरसागंज मार्ग पर गड्डे व जल भराव से राहगीर परेशान

Dec 25, 2024 13:51:30
Barnahal, Uttar Pradesh

कस्बा बरनाहली के दिहुली चौराहे से सिरसागंज, मार्ग पर वारदात होती जा रही है , लंबे समय से टूटी पड़ी मार्ग पर गड्ढा एव जल भरा होगी समस्या बनी रहती है .कई बार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 04, 2025 07:03:39
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर. देर शाम एक गंभीर मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के मुरूम खदान इलाके में मंदिर के अंदर अभद्रता किए जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। अभियुक्त ने कथित तौर पर शिवलिंग पर पेशाब कर अभद्रता की; यह बात इलाके में फैल गई। लोगों को जानकारी मिलते ही मुरूम खदान क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। भीड़ ने पुलिस और प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर तैनाती बढ़ाई गई और अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया। पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे हैं। मुख्य आरोपी की भी गिरफ्तारी बताी जा रही है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 04, 2025 07:03:00
Lohardaga, Jharkhand:लोहरদगा - लोहरदगा सदर अस्पताल की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई। जहां गर्भ में पल रहे बच्चें की मौत के बाद मां को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया था। लेकिन एनेस्थीसिया के डॉक्टर नहीं होने की वजह से इस महिला का इलाज औरत का सदर अस्पताल में करने के बजाय रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। अब परिजन वापस सदर अस्पताल पहुंचकर देर रात हंगामा मचा मचाया। इस संबंध में बताया गया कि सेन्हा थाना क्षेत्र के नवदी गाव निवासी महिला इनकी देवी के गर्भ में पल रहे बच्चे के मौत हो गई। इसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगे तब महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने इसे बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल की ड्यूटी में उपलब्ध तीन लेडी डॉक्टर ने देखने का काम नहीं किया। बल्कि अस्पताल में कार्यरत नर्स के माध्यम से देखकर महिला को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। समय पर महिला को रांची रिम्स नहीं पहुंच सकी। इस बीच महिला की स्थिति और बिगड़ गई। रिम्स ले जाने के क्रम में लालगुटवा के समीप महिला की मौत हो गई। परिजन देर रात लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन की गतिविधियों पर सवाल खड़ा कर रहे थे। हालांकि परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल अगर इन्हें लोहरदगा के किसी दूसरे अस्पताल में जाने की इजाजत देता तो आज इस महिला की भी जान नहीं जाती。
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 04, 2025 07:02:48
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में समाजवादी पार्टी के विधायक और कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के विधानसभा जसवंतनगर में रावण का बध किया गया इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। जसवंतनगर की रामलीला ऐतिहासिक है और यहां पर दशहरा के दिन रावण को नहीं मारा जाता है दशहरा के एक दिन बाद रावण को मारा जाता है यहां तक कि रावण के पुतले को जलाया नहीं बल्कि बध किया जाता है जिसके बाद रावण की अस्थियों को घर ले जाने की परम्परा भी है रावण बध से पहले नगर भ्रमण के दौरान रावण की पूजा की जाती है आरती उतारी जाती है जो कि यह परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है। रावण की अस्थियों को लेने के लिए एक दूसरे पर लोग टूट पड़ते है और चंद मिनट रावण की अस्थियों को अपने अपने घर ले जाते है जिसमें काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है। वहीं मंच से सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में आप भी देख रहे है कि राज्य की क्या हालत हो गई है क्या क्या बोल रहे है कभी और कही पर भी ऊंची कुर्सियों पर बैठे लोग है प्रधानमंत्री भी रहे हो मुख्यमंत्री भी रहे हो उन्होंने कभी भी इस तरह की बात को नहीं बोला है जिस तरह की बाते बोलते है बुराइयां खुद में भी बहुत है महंगाई भ्रष्टाचार को दूर करना चाहिए था अपने अंदर की बुराइयों को दूर करना चाहिए था क्योंकि जनता ने बैठाया है अगर जनता ने बैठाया है और भगवान की कम भी खाई है फिर भी उनके अंदर बुराइयां दूर नहीं हुई है कसम खाने के बाद भी संविधान का पालन नहीं कर रहे है Jasvantanagar से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में जो काम नेताजी और अखिलेश की सरकार में हम लोगों ने करके दिखाए है वो काम आज तक किसी की भी सरकार नहीं कर पाई है ,लेकिन कुछ तुच्छ लोग यहां पर राम दरबार से लेकर लंका दरबार में इस मैदान में भी हमला करने की कोशिश किया है। तुच्छ लोग यहां पर कमीशनखोरी दलाली करने का काम करते है अधिकारियों से मेरा यही अनुरोध है दलालों से बचे रहे और भले लोगो की बात मनाते रहे न्याय दिलाते रहे। यहां पर जो भी काम मेरे या मेरी सरकार द्वारा बनाया हुआ है उस पे भी हमला करना चाहते है अधिकारियों को गलत फीड बैक देते है ऐसे अधिकारियों से निवेदन है कि ऐसे दलालों से बचे रहे और जो समाज और जनता के हित में काम हो रहा है उसे होने दे उसे देखे।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Oct 04, 2025 07:02:37
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Oct 04, 2025 07:02:23
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी जिले में बजाग विकासखण्ड के ख़िरسारी गांव में रहने बाले आदिवासियों के चेहरे में केंद्र सरकार की जलजीवन मिशन योजना की वजह मुस्कान झलक रही है आपको बता दें कि इस गांव में पहले भीषण जल संकट की वजह से आदिवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जल जीवन मिशन योजना से हर घर में नल का कनेक्शन और पानी पाकर ग्रामीण बेहद ख़ुश हैं..और हर घर में अब ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।\nये है बजाग विकासखंड के खिरसारी गांव जहां आदिवासियों की लगभग 800 से ज्यादा की आबादी है... ग्रामीण बताते है कि आजादी के वर्षों बाद भी उन्हें भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ता था ।ग्रामीणों का कहना है कि पानी के लिए उन्हें मीलों दूर पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर होना पड़ता था । बारिश के दिनों में ग्रामीण दूषित पानी पीकर बीमार भी पड़ जाते थे,, लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना के तहत उनके गांव में हर घर नल का कनेक्शन हो गया और प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल मिलने लगा जिससे ग्रामीण बेहद ख़ुश नजर आ रहे हैं। दरअसल इस गांव में पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत करीब 49 लाख रूपये की लागत से नल जल योजना का कार्य करवाया गया है... इस योजना से ग्रामीणों को अब हर घर में शुद्ध पेयजल मिलने लगा है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 04, 2025 07:01:51
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 04, 2025 07:01:43
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में बांधों के बर्बाद पानी पर सरकार स्टडी करेगी, मानसून के बदले ट्रेंड के बाद नए प्रोजेक्ट्स पर काम करेगा WRD जयपुर- राजस्थान को रेगिस्तान कहा جاتا है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मरुधरा में मानसून का ट्रेंड बदलने के बाद अब राजस्थान की तस्वीर बदल गई है. इसलिए मानसून के बहते पानी पर अब राज्य सरकार स्टडी करेगी. क्यों बांधों से इतना पानी बर्बाद हो रहा है कि जिस बांध से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है, वहीं बांध कई बार पानी से भर जाए. आखिरकार बर्बाद पानी पर कैसे एनालिसिस करेगी राजस्थान सरकार, देखिए संवाददाता आशीष चौहान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! बर्बाद पानी पर प्लानिंग होगी- राजस्थान में बांधों के बर्बाद पानी पर सरकार स्टडी करेगी, मानसून के बदले ट्रेंड के बाद अब प्रदेश में बहते पानी अध्ययन किया जाएगा. जल संसाधन विभाग बहते पानी को लेकर अब प्लानिंग करेगा. पानी के नए प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार अध्ययन करेगी. क्योंकि 7 साल से बांधों में पानी का आंकड़ा 70% तक दर्ज हुआ है. इस मानसून तो पहली बार आंकड़ा 90% के पार पहुंच गया है. पहली बार राजस्थान में 693 में से 454 बांध पानी से लबालब है. 141 बांध आंशिक रूप से भरे हैं. सिर्फ 98 बांध ही खाली हैं. जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि बांधों की रिपोट्स की मुताबिक नई परियोजनाओं पर विचार करना बेहद जरूरी है. राज्य सरकार बहते पर अब अध्ययन करेगी. हालांकी पार्वती कालीसिंध परियोजना यानी ERCP के जरिए नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, लेकिन फिर भी दूसरी योजनाओं पर स्टडी की जाएगी. बाइट-सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री 55 साल का पानी बर्बाद- बांधों से बर्बाद पानी पर एनालिसिस करना हो तो हमें बीसलपुर बांध चलना होगा, क्योंकि अबकी बार बांध से 123 TMC पानी छोडा गया, जो बर्बाद हो गया. इतने पानी से 7 बार भर गया होता और 15 साल तक 4 जिलों की प्यास बुझा पाता. 21 सालों में बीसलपुर से 444 TMC पानी डाउन स्ट्रीम में छोडा जा चुका, ये पानी बंगाल की खाड़ी में जाकर बर्बाद हो गया. 444 TMC पानी से 27 बार बीसलपुर बांध भर गया होता और 55 साल तक जयपुर, अजमेर, दौसा, टोंक की 1 करोड़ आबादी की प्यास बुझा पाती. अबकी बार बीसलपुर बांध के 72 दिन से गेट खुले हैं, जो अपने आप में नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2019 में 63 दिन तक बीसलपुर के गेट खुले थे. बाइट-सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री बीसलपुर से कब कितना पानी छोडा- साल कितना पानी छोडा 2004 26 TMC 2006 43 TMC 2014 11 TMC 2016 135 TMC 2019 93 TMC 2022 13.20 TMC 2024 32 TMC 2025 अब तक 123 कुल 444.20 TMC ये बांध होते हैं हर साल ओवरफ्लो- कोटा बैराज, राणा प्रताप सागर, माही बजाज सागर समेत कई छोड़ बांध अधिकांश हर साल मानसून में ओवरफ्लो होते हैं. पिछले कई सालों से राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश हो रही है. रेगिस्तानी जिलों में भी बारिश का ट्रेंड बदल गया है.इसलिए राज्य सरकार अब बांधों के बहते पर स्टडी करेगी, ताकि बर्बाद पानी का रोका जा सके और नए प्रोजेक्ट लाए जा सके. क्योंकि इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि राजस्थान में पानी की कोई कमी नहीं है, बशर्ते इसका संरक्षण करना जरूरी है. इस खबर की फीड OFC से BJPR_DAM_STUDY_R स्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
Oct 04, 2025 07:01:39
Jalalpur, Uttar Pradesh:जलालपुर में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में भरत मिलाप और राम राज्याभिषेक के प्रसंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में प्रस्तुत इन दृश्यों को कलाकारों ने इतने जीवंत रूप में निभाया कि पूरा प्रांगण “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।रामलीला मंचन के दौरान अतुल जायसवाल, संजीव मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्त,राधेश्याम शुक्ल,अरुण मिश्र,आशाराम मौर्य,विकास निषाद,अजीत मौर्य और बंटी मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीराम, माता सीता और अन्य पात्रों का तिलक कर आरती उतारी।पुष्पवर्षा कर प्रभु का स्वागत किया।श्रीराम और भरत के हृदयस्पर्शी मिलन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नगर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 04, 2025 07:01:27
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद देवरगढ़ के सांस्कृतिक मेले में चाकूबाजी का मामला, दो पक्षों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद हुई थी चाकूबाजी, झगड़े में कुल 4 से 5 लोग हुए थे घायल, झगड़े में घायल हुए एक युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 लोगों को किया डिटेन, राजसमंद. राजसमंद जिले के देवगढ़ क्षेत्र में आयोजित एक सांस्कृतिक मेले के दौरान रविवार रात को तनाव का माहौल बन गया, जब मामूली कहासुनी ने उग्र रूप लेते हुए चाकूबाजी का रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेले में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गई। झगड़े के दौरान चाकू निकल आए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस हिंसक झड़प में कुल 4 से 5 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से जुड़े 6 से 7 संदिग्धों को डिटेन कर लिया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच जारी है और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 04, 2025 07:00:57
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ 'ब्रजेश पाठक जी... किसी को ऐसे तड़पाकर नहीं मारना चाहिए'! पिता का इलाज कराने KGMU पहुंचा बेटा फूट-फूटकर रोया, वीडियो वायरल उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनेकों निर्देशों के बावजूद प्रदेश के बड़े बड़े सरकारी अस्पतालों के हालात लगातार बद से बदतर स्थिति की ओर से बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ के केजीएमयू यानी मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों व कर्मचारियों की ओर से मरीज और उनके परिजनों से अभद्रता व बदसलूकी से जुड़े मामले तेजी के साथ सामने आते हैं अब इसी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, लखनऊ के बीकेटी इलाके के रहने वाले अंकित मिश्रा अपने पिता को हार्ट अटैक आने के बाद केजीएमयू के लारी लेकर पहुंचे थे, जहां मरीज व उनके परिवार के साथ हुई बदसलूकी ने अंकित मिश्रा को इस कदर तोड़ दिया कि वे वीडियो बनाकर लोगों से मदद मांगने को मजबूर हो गए। पीड़ित अंकित मिश्रा ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से रोते हुए कहा कि 'ब्रजेश पाठक जी! ऐसे किसी को तड़पा तड़पाकर नहीं मारना चाहिए'। पिता को हार्ट अटैक आने पर लारी लेकर पहुंचे थे परिजन बीकेटी थाना क्षेत्र के छठा मील के पास रहने वाले अंकित मिश्रा ने बताया कि उनके पिता रमाकांत मिश्रा को गुरुवार वFriday की देर रात तीसरा हार्ट अटैक पड़ा था, इससे 2 दिन पहले दूसरा अटैक भी पड़ा था। गुरुवार व शुक्रवार की देर रात तीसरा अटैक पड़ने पर बिठौली के पास IIM रोड पर स्थित SM हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से डॉक्टरों ने लॉरी के लिए रेफर कर दिया। देर रात वे दर्द से तड़प रहे पिता को लेकर लारी आए, जहां रात में 1 बजे कर्मचारी पिता को इमरजेंसी में लेकर जाते हैं और करीब एक घंटे तक वे अकेले ही इमरजेंसी में पड़े थे उन्हें कोई इलाज नहीं मिलता है। आरोप- इलाज की गुहार लगाने पहुँचा बेटा तो डॉक्टर ने फटकारकर भगाया पीड़ित अंकित मिश्रा ने बताया कि मौके पर गौरव चौधरी नाम के एक डॉक्टर थे, जिन्होंने ने पिता का कोई इलाज नहीं किया। पिता के इलाज में दिखाई जा रही लापरवाही की शिकायत लेकर पीड़ित जब डॉक्टर गौरव चौधरी के पास गया तो उन्होंने अभद्रता करते हुए बाहर भगा दिया और कहा कि ये अस्पताल किसी के बाप का नहीं है। पीड़ित ने कहा कि मौके पर डॉक्टर ने जबरन नशे का आरोप लगाकर कर्मचारियों से धक्का दिलवाकर बाहर भगा दिया। पीड़ित के अनुसार, रात भर यही हालात रहे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ICU में एडमिट कर दिया और करीब 2 से 3 घंटे बाद मां का फोन आता है कि तुम्हारे पापा को दूसरे नॉर्मल वाले ICU में शिफ्ट कर दिया। लारी स्टाफ ने मरीज व परिजनों से की बदसलूकी पीड़ित अंकित का कहना है कि मौके पर लारी के स्टाफ ने मरीज पिता और उनकी देखरेख में वहां मौजूद मां से बहुत बदसलूकी की। इतनी अभद्रता के बीच पिता का ब्लड प्रेशर हाई होने लगा। हालत बिगड़ने पर किसी तरह इंजेक्शन देकर स्थिति को सामान्य किया गया। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय बाद मरीज पिता को शौच आई तो स्टाफ से मदद मांगी गयी, जिसपर स्टाफ ने हार्ट के इलाज का हवाला देकर शौच जाने से ही इनकार कर दिया। काफी स्थिति के बाद बाहर से पॉट लेकर आए और उसमें शौच कराई। बेटे ने रो-रोकर बनाया वीडियो, कहा- 'ब्रजेश पाठक जी... किसी को ऐसे तड़पाकर नहीं मारना चाहिए' इस घटना के बीच पीड़ित अंकित मिश्रा ने अस्पताल में इलाज में दिखाई जा रही लापरवाही से परेशान होकर एक वीडियो बनाया, जो कि अब सोशल मीडिया और वायरल हो रहा है। वीडियो में अंकित ने कहा कि मेरे पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं लेकिन यहां लारी में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पीड़ित ने कहा कि अपने पिता को लेकर जब डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने अस्पताल से बाहर जाने को कह दिया और कहा कि इन्हें कहीं और दिखाओ जाकर। इतना ही नहीं पीड़ित में अपने वीडियो में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से गुजारिश करते हुए कहा कि 'ब्रजेश पाठक जी ऐसे किसी को तड़पा तड़पा कर नहीं मारना चाहिए... कृपया मदद करिए'। पीड़ित ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से वीडियो में लारी के स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Oct 04, 2025 07:00:41
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top