Back
Mainpuri205001blurImage

Mainpuri - NSG इंस्पेक्टर ने पुलिस और दबंगों पर लगाए गंभीर आरोप

Pinewz Desk
May 16, 2025 06:32:09
Mainpuri, Uttar Pradesh

कुरावली थाना क्षेत्र के अकबरपुर झाला गांव मामला सामने आया है ,जहां NSG में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने दबंगों और स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके छोटे भाई को पुलिस ने बीच रास्ते से उठाकर गाड़ी में डाला, मारपीट की और फिर रास्ते में ही छोड़ दिया. कुलदीप सिंह ने दावा किया कि थाना पुलिस ग्राम प्रधान के प्रभाव में काम कर रही है. एसपी कार्यालय पहुंचकर कुलदीप ने बताया कि दबंगों के साथ मिलीभगत कर पुलिस उनके परिवार को परेशान कर रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार को कुलदीप अपनी वर्दी में मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास को एक शिकायती पत्र सौंपा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके गांव के कुछ लोग, विशेषकर ग्राम प्रधान की शह पर स्थानीय पुलिस उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रही है। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|