पूरा मामला थाना बेवर के ग्राम जसवंतपुर का है जहां वर्षों पुराना शंकर जी का मंदिर है। कुछ दबंग लोगों ने रातों-रात सीमेंटेड बाउंड्री वॉल बनाकर मंदिर पर कब्जा कर लिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने मंदिर तोड़ने की झूठी शिकायत पुलिस में कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक दबंग की बहन उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है, जो छुट्टी पर आने पर ग्रामीणों को गाली गलौज और धमकी देती है। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
Mainpuri: ग्राम जसवंतपुर में मंदिर पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों में भय
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नवाबगंज में मानसिक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का नगर पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, भाजपा नेता बाबूलाल शास्त्री और सीएमओ गोंडा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया,वहीं सीएमओ गोंडा के जाते ही शिविर से गायब होते दिखे स्वास्थ्य कर्मी।
परसपुर के ग्राम मरचौर अपने घर जा रहे युवक की रास्ता में कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। साईं तकिया के गुड्डू ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि रविवार के दोपहर में अकबर अली पुरवा मरचौर जा रहा था। रास्ता में चरहुआँ मोड़ पर गोसाई पुरवा के विकास गोस्वामी, शिवाकांत तिवारी पंडित पुरवा ने रोककर अनायास अभद्रता किया। धमकी देते हुए पिटाई कर दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर मारपीट मामले में आरोपित पर केस दर्ज किया गया है और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान मानसिक रोगों के लक्षण व बचाव के बारे डाक्टर ने जानकारी दी मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह बाबूलाल शास्त्री,डॉ विनयेश त्रिपाठी एचईओ विपिन तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों के एनकाउंटर के मामले में एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने पीलीभीत पहुंचकर प्रेसवार्ता में घटना की जानकारी दी। रमित शर्मा ने बताया कि पंजाब प्रांत के जिला गुरदासपुर थाना कलानौर चौकी बक्शी वाला में ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों को जनपद पीलीभीत व पंजाब पुलिस ने साथ मिलकर मुठभेड़ में मार गिराया है। इनके पास से मॉडिफाई एके राइफल,विदेशी पिस्तौल व भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए है।
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर एनएच 330 पर सफाई अभियान चला कर हाइवे पर बने डिवाइडर व उसके आसपास साफ-सफाई अभियान चला कर रामगंज बाजार में टूटे डिवाइडर के रेलिंग को रिपेयर व कुछ नए रेलिंग लगाई जा रही है।
नैमिषारण्य तीर्थ स्थित पहला आश्रम में आज आगामी एक मार्च को प्रारंभ होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा के संदर्भ में अध्यक्ष महंत नारायण दास की अध्यक्षता में संत-महंतों व पुरोहितों की बैठक आयोजित की गई। उपरोक्त बैठक में सबसे पहले पिछली कार्रवाई पढ़ कर सुनाई गई जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके बाद तीर्थ पुरोहित संतोष शाहबादी ने पिछले वर्ष की घटनाओं का जिक्र करते हुए गोमती के ककरघटा में सुरक्षा व्यवस्था की समस्या को उठाया साथ ही साखिन गोपालपुर में पेयजल की उपलब्धता बेहतर करने की बात रखी।
सोमवार को वीर बाल दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने इटियाथोक ब्लॉक कार्यालय स्थित सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया।इस दौरान अतिथियों ने वीर बाल दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता व मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इटियाथोक ब्लॉक अंतर्गत अयाह पंचायत के किसानों को यहाँ के राजकीय नलकूप का लाभ नही मिल रहा है।यह विगत कई साल से खराब है और जिम्मेदार अनजान बने है।इसके आसपास अब झाडियाँ उगी है। किसान अधिक पैसा खर्चकर निजी साधनों से फ़सल सिंचाई को मजबूर है। क्षेत्र के किसान बिहारी तिवारी व पारसनाथ ने कहा की विभागीय लापरवाही से 20 जीजी नलकूप खराब रहने से हमसब परेशान हैं, पंपसेट से सिंचाई नलकूप की अपेक्षा महंगी पड़ती है। किसान रघुनाथ पांडे ने कहा इसकी शिकायत कई बार हुई किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।