Back
Mainpuri: बिछवां क्षेत्र के किसान जंगली सुअरों से परेशान
Mainpuri, Uttar Pradesh
कस्वा बिछवां के किसान जंगली सुअरों के आतंक से काफी परेशान हैं। रात में अपनी फसलों की रखवाली करने के लिए किसानों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। जंगली सुअरों ने कई किसानों की गेहूं और आलू की फसलें बर्बाद कर दी हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowJul 08, 2025 08:36:30Ujjain, Madhya Pradesh:
कलेक्टर रौशन सिंह ने कान्ह क्लोज़ डक्ट डायवर्शन परियोजना के निर्माणरत कार्य का निरीक्षण किया
SHOTS
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 08, 2025 08:35:53Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-बिजली करंट से पैंथर की मौत-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 08 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले मुख्यालय के पुराने शहर के नीम चौकी इलाके में बिजली का करंट लगने से एक पैंथर की मौत हो गई ,सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग की राजबाग नाका वन चौकी पहुंचाया गया ,जहाँ रणथंभौर के पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम द्वारा पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया गया और पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का दाह संस्कार कर दिया गया । जानकारी के मुताबिक एक मादा पैंथर आज अल सुबह एक बंदर को अपना शिकार बनाने के चक्कर में बंदर का पीछा करते हुवे रणथंभौर के जंगलों से निकलकर शहर के नीम चौकी इलाके में आ गई । इस दौरान मादा पैंथर बंदर का पीछा करते हुवे नीम चौकी स्थित बाबू खाँ के मकान की छत पर पहुंच गई ,जहाँ पैंथर ने बंदर को अपने मुँह में जकड़ लिया ,लेकिन तभी मादा पैंथर मकान की छत से गुजर रही 11 केवी बिजली लाईन की चपेट में आ गई और बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई । जिस वक्त मादा पैंथर को बिजली का करंट लगा उस वक्त बंदर पैंथर के मुंह की पकड़ में था , ऐसे में पैंथर और पैंथर के मुंह मे जकड़ा बंदर दोनों ही बिजली के करंट से झुलस गए और दोनों की ही मौत हो गई , पैंथर की मौत के बाद भी मृत बंदर पैंथर के मुंह में उसके दांतो में ही फसा रहा । पोस्टमार्टम के दौरान मेडिकल बोर्ड की टीम ने मृत बंदर को मादा पैंथर के जबड़ों से अलग किया । वन विभाग की टीम ने राजबाग नाका वन चौकी पर पोस्टमार्टम के बाद मादा पैंथर एंव बंदर के शव का दाह संस्कार कर दिया ,इस दौरान रणथंभौर के वनाधिकारी भी मौजूद रहे । घटना में बड़ी बात यह है कि जिस बाबू खाँ के मकान की छत पर बिजली का करंट लगने से पैंथर की मौत हुई है ,उस छत पर 11 केवी बिजली लाइन के तार बेहद नीचे से गुजर रहे है , ऐसे में कोई जनहानि होने की आशंका से भी मना नही किया जा सकता ,विधुत विभाग को इस तरह की बिजली लाइनों को शिफ्ट करने की जरूरत है ,यह तो मानो एक पैंथर और एक बंदर की ही मौत हुई है , बल्कि मकान की छत से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में कई इंसान भी आ सकता है ओर बारिश के दौरान मकान में करंट भी प्रवाहित हो सकता और कोई कोई बड़ा हादसा भी घटित हो सकता है , ऐसे में विधुत विभाग को इस 11 केवी बिजली लाइन को जल्द शिफ्ट करना चाहिए ,अन्यथा किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
बाईट-1-महेश शर्मा एसीएफ , ( चहरे पर चश्मा )
बाईट-2-चंद्रप्रकाश मीणा ,पशु चिकित्सक ( कान से मास्क लगा है )
बाईट-
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 08, 2025 08:35:46Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, अलवर द्वारा प्रताप ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं के चेहरे उस समय खुशी से खिल उठे. जब यह घोषणा हुई कि 91 मेधावी व पात्र बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जाएगी.
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा और सुविधा के साथ आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने बताया कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना, मुफ्त साइकिल योजना जैसे कई कदम उठा रही है. जिससे बेटियों को पढ़ाई और जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है.
मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार चाहती है कि कोई भी बेटी सिर्फ इस वजह से अपनी पढ़ाई न छोड़े. कि उसके पास साधन नहीं हैं. स्कूटी वितरण इसी सोच का हिस्सा है. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या, शिक्षकगण व गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरणादायक संवादों के बीच कार्यक्रम ने उत्साह और नई ऊर्जा का माहौल बना दिया. इस आयोजन ने बालिकाओं को नई दिशा और आत्मविश्वास देने का कार्य किया. जिससे वे अपने सपनों को साकार करने के लिए और अधिक प्रेरित हुईं.
बाइट.__संजय शर्मा,,वन एवं पर्यावरण मंत्री
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 08:35:36Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय निष्पादन बैठक उपखंड अधिकारी मनोज सोलंकी व सीबीईओ सन्तोष की मौजूदगी में आयोजित हुई,एसीबीईओ अलपुराम टाक ने भोपालगढ़ ब्लॉक में 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम के तहत ब्लाक में 3 लाख पौधे लगाने के लिए सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए। आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा चलाई गई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर प्रत्येक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 08, 2025 08:35:27Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है । जिले की प्रमुख नदी नर्मदा सहित तमाम नदी नाले उफान पर है । नर्मदा तो खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है जबकि आज पड़ोसी जिले बालाघाट से आने वाली बंजर नदी भी उफान पर है । नगर के निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति है जंहा से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है । देर रात जंहा sderf ने रेस्क्यू कर जगन्नाथर गांव से लगभग 30 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया वंही स्थानीय प्रशासन SDERF, पुलिस, होमगार्ड्स ओर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है । लोगों को सतर्क किया जा रहा है कि बाढ़ वाले नदी नालों खतरनाक स्थानों ओर डूब क्षेत्र जाने से बचें । जिला कलेक्टर का कहना है कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने तैयार ओर सतर्क है । जिले में अब तक 700 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है ।
बाईट - सोमेश मिश्रा - कलेक्टर ।
0
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 08, 2025 08:34:53Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल आज लंबे समय बाद अस्पताल के हालात जानने के लिए पहुंची। जहां कलेक्टर ने अस्पताल में सबसे पहले मरीजों, तिमारदारों से जानकारी ली, साथ ही मरीजों के हाथों कुछ पर्चियां भी चैक की और पूछा भी क्या डाक्टर बाहर की दवाइयां और जांचे लिखते हैं तो मरीज ने इन्कार किया ।
वहीं अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर भी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हनुमान प्रसाद बैरवा को दिशा निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही नवनिर्मित मैडिकल अस्पताल की बिल्डिंग का भी जायजा लिया और इंजीनियरों के साथ अधिकारियों को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं लम्बे समय से अधरझूल में चल रहे गहलोद हाई लेवल ब्रिज का भी जायजा लिया और सार्वजनिक निर्माण विभाग कै अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए टेली मेडिसिन सुविधा के ठप पड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं ।
कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा की अस्पताल के आउटडोर को लेकर मरीजों है चर्चा की है, मरीजों ने अस्पताल के इलाज को लेकर काफी संतुष्टि जाहिर की है जो काफी अच्छी बात है, वहीं अस्पताल में एक बेड पर दो-दो मरीजों के इलाज को लेकर भी इंतजाम सुधारने के निर्देश दिए हैं।
बाइट01_कल्पना अग्रवाल, जिला कलेक्टर टोंक
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 08:34:43Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
लंबे समय से ठप पड़ी है जल जीवन मिशन की योजना,
एक साल बाद भी अधूरा पड़ा है पानी के टंकी का निर्माण कार्य,
टंकी के निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण,
ग्राम पंचायत बरसिंगों का बास का है मामला,
ग्रामीणों ने पानी की समस्याओं जल्द समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 08:34:36Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक आयोजित, मतदाता सूची का नवीनीकरण को लेकर 50 बूथ लेवल अधिकारियों के बैठक आयोजित हुई, जिसमें फोरम 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 में अलग-अलग नए नाम जोड़ने,हटाने, शुद्धिकरण सहित अलग-अलग प्रक्रिया को लेकर दिए बीएलओ को जानकारी MT रतनसिंह देवड़ा,महेश कुमार,रामचन्द्र सारण ने दी
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 08, 2025 08:34:26Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर चल रही कान्ह क्लोज़ डक्ट डायवर्शन परियोजना का कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान वे चिंतामण जवासिया स्थित निर्माणाधीन शाफ्ट नंबर 2 के माध्यम से टनल के अंदर उतरे और कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया।
कलेक्टर सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य तय लक्ष्य के अनुसार हो और निर्माण में गुणवत्ता एवं मापदंडों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने टनल के स्ट्रेटा क्लासीफिकेशन के अनुसार निर्माण करने और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।
जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 3.45 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण पूर्ण हो चुका है और इसमें आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। टनल के अंदर पानी निकासी और वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री मयंक सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
0
Share
Report
NJNitish Jha
FollowJul 08, 2025 08:34:15Mumbai, Maharashtra:
डेटिंग ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर होटलों में बुलाकर युवाओं को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़।
Anchor-डेटिंग ऐप पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर महंगे ड्रिंक और अधिक बिल के जरिए युवाओं को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता युवक की पहचान टिंडर ऐप के जरिए की गई और उसे बोरीवली के times square होटल में बुलाया गया। ड्रिंक के बहाने उससे क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन 14,700 रुपये ट्रांसफर किए गए।
MHB पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर नवी मुंबई के एक होटल में छापा मारकर दिल्ली, गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश से आए 15 पुरुषों और 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया। यह गिरोह Tinder, Bumble, OkCupid, MeetMe जैसे ऐप पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर चैट करता था। उन्हें मीटिंग के लिए एक खास होटल में बुलाया जाता था और होटल मैनेजर की मदद से फर्जी बिल बनाकर पैसे ऐंठ लिए जाते थे।
इस कार्रवाई में 3.74 लाख रुपए कीमत के 27 मोबाइल, एक पोर्टेबल प्रिंटर, एक स्वाइप मशीन जब्त की गई है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई इलाकों में सैकड़ो लोगों को ठगा है।
बाइट- आनंद भोईटे ( पुलिस उपायुक्त, परिमंडल 12 )
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 08:33:46Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ पुलिस थाने में थानाधिकारी सीआई मांगीलाल विश्नोई ने बालिकाओं को थाने का निरीक्षण करवाकर कानून व्यवस्था से अवगत करवाया, जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार व जोधपुर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत थाने में पोक्सो एक्ट, साइबर फ्रॉड, सेल्फ डिफेंस से सीआई विश्नोई ने बालिकाओं को विस्तार से जागरूक किया, बालिकाओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर उनके संकोच को भी खत्म किया
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 08, 2025 08:33:35Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में BJP विधायक के भतीजे का वीडियो वायरल
विधायक के भतीजे का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल.
सोशल मीडिया तमंचे के साथ वीडियो बनाकर किया अपलोड.
वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से विधायक अवधेश सिंह का भतीजा है युवक.
युवक का नाम गौरव सिंह' पिंचू है.
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 08:33:18Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के आसोप क्षेत्र के आसपास के गांवो में पिछले कुछ दिनों में लगभग 300 से ज्यादा डिकीया फॉर्म पोंड बनाई जा चुकी है। ऐसे में बारिश होने पर बनाई गई डिकियो में जमकर पानी आया है। जिससे आगामी रबी के सीजन में किसानों द्वारा जीरे की जमकर बुवाई की जाएगी। किसान नेता गुमानराम पारासरिया, महिपाल जाखड़, रडोद सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र पांगा ने भी फॉर्म पोंड बनाकर बारिश के पानी का सदुपयोग किया है। जिससे प्रत्येक किसान को लाखों रुपए की जीरे की फसल से आमदनी का फायदा होगा।
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 08, 2025 08:33:08Jhunjhunu, Rajasthan:
रेलवे ट्रैक पर युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में
एंकर
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर के रेलवे स्टेशन से झुंझुनूं की ओर करीब चार किलोमीटर दूर, नारी मार्ग के पास सोमवार देर रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रेलवे पटरियों पर एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना चिड़ावा पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर युवक की चप्पलें रेलवे लाइन पर थीं, जबकि उसका शरीर पटरी से कुछ दूर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था।
युवक ने काले रंग की पैंट और लाल फीते वाली काली चप्पल पहन रखी थी, जबकि उसकी शर्ट घटनास्थल से नहीं मिली।
चिड़ावा थाना पुलिस ने आमजन से अपील की है।
बाइट 1 मनीष स्थानीय निवासी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 08, 2025 08:32:59Jhunjhunu, Rajasthan:
खेतड़ी वन क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई
वन विभाग की टीम ने छापेमारी क जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त
एंकर
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा क्षेत्र की पहाड़ियों में जारी अवैध खनन पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है। यह कार्रवाई खेतड़ी वन क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई, जहां खनन माफिया राज्य सरकार के स्पष्ट प्रतिबंधों के बावजूद गतिविधियां संचालित कर रहे थे।
रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि गोठड़ा की पहाड़ियों में खनन गतिविधि चल रही है। जैसे ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची, वहां अवैध खनन में संलिप्त लोग घबरा गए और भागने लगे। हालांकि टीम ने एक जेसीबी मशीन, जिसमें ग्रेवाल उखाड़ी जा रही थी, के साथ तीन ट्रैक्टरों को मौके से जब्त कर लिया।
बाइट 1 विजय कुमार रेंजर
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report