Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205267

मैनपुरी - बिछवां नहर मे पानी न आने से किसान परेशान

Dec 13, 2024 11:53:27
Bichhawan, Uttar Pradesh

बिछवां - विकासखंड सुल्तानगंज क्षेत्र से गुजरने वाली बेवर ब्रांच लोअर गंगा नहर लगभग 2 महीने से सुखी पड़ी है, नहर में पानी न आने से किसान परेशान है किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. किसान दूसरे महंगे साधनों से सिंचाई करते  हैं फसलों की सिंचाई के लिए पानी चाहिए नहर सूखी पड़ी है किसानों का कहना  है कि जब पानी की जरूरत होती है तो नहर सूखी पड़ी रहती है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 09, 2025 08:37:06
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर जिला अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जिल्ला अस्पताल में आज राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर बलूनी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनपद के दूरदराज ग्रामीणों क्षेत्रों से करीब 1500 सौ लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों जैसे त्वचा, पेट, हृदय रोग, श्वास सहित अन्य रोगों से संबंधित मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही मरीजों की निःशुल्क जांच और दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गई। वहीं स्वास्थ्य शिविर में लोग लंबी लंबी कतारों अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। बताये चलें पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण मरीजों को देहरादून आदि शहरों का रुख करना पड़ता है। राज्य गठन को 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं लेकिन पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवा ठीक नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों का कहना है कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रति माह ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाने चाहिए ताकि ग्रामीणों लोगों भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 09, 2025 08:36:40
Bagaha, Bihar:बगहा में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कांग्रेस और RJD पर तीखा हमला बोला है। वहीं उन्होंने पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनने का भी दावा किया है। दरअसल शनिवार को बगहा में आयोजित बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में चुनावी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कांग्रेस और RJD पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संजय यादव की एंट्री के बाद लालू परिवार में महाभारत छिड़ गई है। तेज प्रताप यादव ने अलग पार्टी बना ली, वहीं रोहिणी आचार्य और मीसा भारती की राहें भी तेजस्वी से जुदा हो गई हैं। तेजस्वी यादव की सभा में कट्टा लहराने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को कट्टा वाली सरकार नहीं, बल्कि विकास और शिक्षा - रोजगार देने वाली सरकार चाहिए। इसलिए लोगों ने मन बना लिया है पहले चरण में अपार जनसमर्थन के बाद दूसरा चरण भी जीतकर डबल इंजन की सरकार बनेगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा है कि बिहार की जनता अब ठान चुकी है कि राज्य में पुनः एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं। केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, हिंदुस्तान तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह का नारा लगाता है, वह देशद्रोही है, और कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को प्रचारक बनाकर बगहा को भी टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है... They ने कहा कि एनडीए सरकार ने बगहा में रेल ओवरब्रिज, लौरिया टोल टैक्स किसानों के लिए फ्री करने और पटना तक ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने जैसे विकास कार्य किए हैं। जिसका कांग्रेस प्रत्याशी झूठा श्रेय लेकर जनता को दिगभ्रमित कर ठगने में जुटे हैं। वहीं जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा है कि मेरे रग-रग में एनडीए बसता है और महागठबंधन प्रत्याशी को भीतरिया समर्थन देने की अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं। मेरा सहनी, बिन्द, मल्लाह पूरा समाज एकजुट होकर एनडीए के साथ है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे ने कहा है कि विपक्ष विकास की बातें करता है, लेकिन वे बताएँ कि किस सदन में उन्होंने कोई योजना पास करवाई है... वहीं, बिना नाम लिए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जयेश सिंह के झूठ का करारा जवाब देते हुए कहा कि जनता अब भ्रम में नहीं आएगी। हम बगहा विधानसभा भारी मतों से जीत रहे हैं इसके साथ बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 09, 2025 08:36:13
Purnia, Bihar:पूर्णिया धमदाहा के राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं । संतोष कुशवाहा ने कहा कि जदयू प्रत्याशी के कुछ कार्यकर्ता बीती रात शराब के नशे में उनके कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की । जिसकी सूचना पूर्णिया एसपी को दी गई और मौके से कई लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया साथ ही कई गाड़ी भी जप्त किए गए हैं । उन्होंने कहा कि लेसी सिंह घमदाहा में चुनाव में भाड़े के लोग मंगा कर चुनाव प्रभावित करना चाहती है । लेकिन इनकी मनसा सफल नही होगी । लोग वोट के चोट से जबाव देंगे । संतोष कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग संज्ञान ले और निष्पक्ष चुनाव कराए । इसकी मांग करते है ।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 09, 2025 08:36:01
Bijnor, Uttar Pradesh:किसानों का हंगामा, अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल बिजनौर बिजनौर मे कल शुक्रवार को बिजनौर शुगर मिल के बाहर उस वक्त माहौल गर्मा गया जब किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की वजह बनी मिल प्रशासन द्वारा एक खास गन्ना वैरायटी को खरीदने से इनकार की बात, जिसके चलते किसानों में नाराज़गी फैल गई। और भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओ ने मिल पर धरना लगा दिया और उसके बाद जो हुआ हम आपको इस वीडियो मे दिखाएंगे। बिजनौर मे जिला गन्ना बाहुल जिला है अधिकतर किसान गन्ने की फ़सल पैदा करते है। शुगर मिलो ने गन्ने की 5009 प्रजाति को बैन कर दिया ज़ब कुछ किसान उसी रिजेक्ट प्रजाति का गन्ना लेकर शुगर मिल पहुंचे तो मिल कर्मियों ने गन्ना लेने से इंकार कर दिया। इस बात की जानकारी भाकियू टिकैत के कार्यकताओं को पता लगी तो शुगर मिल पर सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंच गए शुगर मिल पर धरना लगा दिया। धरने के दौरान माहौल उस वक्त बिगड़ गया जब एक किसान नेता ने मिल कर्मचारी से अभद्रता कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा और बढ़ गया। वीडियो में दिख रहे दृश्य अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि किसानों की मांगें जायज़ हैं, मगर किसी के साथ गलत भाषा या व्यवहार आंदोलन की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। वहीं मिल प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। सबसे बड़ा सवाल आंदोलन की आड़ मे भाकियू नेताओं को किसी को भी बे इज्जत करने की इजाजत किस क़ानून ने दी है।
0
comment0
Report
KMKIRAN MANNA
Nov 09, 2025 08:34:54
Dihierench, West Bengal:पूर्वी मिदनापुर के एगरा स्थित बिदुरपुर में ज़मीन विवाद का रणक्षेत्र! झड़पें और आगजनी। एगरा थाने की पुलिस व्यापक तनाव को नियंत्रित करने में जुटी है। एगरा थाने के बिदुरपुर गाँव में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण झड़प, तनाव और आगजनी हुई। हालात बेकाबू होने पर इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, झड़प के दौरान घटनास्थल की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे एक पूर्व सैन्यकर्मी की पिटाई कर दी गई। जिससे तनाव और फैल गया। यह विवाद लंबे समय से चल रहा है। खबर मिलने के बाद एगरा थाने का एक बड़ा पुलिस बल मौके पर पहुँचा और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है。 জমি-বিবাদে রণক্ষেত্র পূর্ব মেদিনীপুরের এগরার বিদুরপুর! সংঘর্ষ, অগ্নিসংযোগ। ব্যাপক উত্তেজনা সামাল দিতে এগরা থানার পুলিশ। এগরা থানার বিদুরপুর গ্রামে জমি সংক্রান্ত বিবাদকে কেন্দ্র করে দুই পক্ষের মধ্যে ব্যাপক সংঘর্ষ, উত্তেজনা ও অগ্নিসংযোগের ঘটনা ঘটে। পরিস্থিতি নিয়ন্ত্রণের বাইরে চলে গেলে এলাকায় আতঙ্ক ছড়িয়ে পড়ে। স্থানীয় সূত্রে জানা গেছে, সংঘর্ষ চলাকালীন সংঘটনের সময় ছবিও তুলতে গিয়ে এক প্রাক্তন সেনা কর্মীকে মারধর করা হয়েছে। যে কারণে উত্তেজনা আরো ছড়ায়। এই বিবাদ দীর্ঘদিনের। খবর পেয়ে এগরা থানার বিশাল পুলিশ বাহিনী ঘটনাস্থলে পৌঁছে পরিস্থিতি সামাল দেওয়ার চেষ্টা চালাচ্ছ্ছে। বর্তমানে এলাকায় টানটান উত্তেজনা বিরাজ করছে।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 09, 2025 08:34:26
Sitamarhi, Bihar:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सीतामढ़ी पहुंचे । यहाँ इन्होंने माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर में माता सीता की पूजा अर्चना की इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं पहली बार सीतामढ़ी आया हूं और माता सीता के जन्मस्थली पुनौरा धाम आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवा कर पूरे देश में रामराज्य स्थापित किया है वहीं अब सीएम नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया जा रहा है। यह सब सिर्फ नरेंद्र मोदी जी से संभव है कांग्रेस और उनके सहपाठि कभी भी ऐसा नहीं कर पाते।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 08:34:16
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 08:32:45
Patna, Bihar: प्रधानमंत्री द्वारा आरजेडी का नाम कट्टा से जोड़ा जा रहा है इसपर आरजेडी सांसद मिशा भारती ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि इस देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के मुंह से इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाता है. आप कट्टे की बात करते हैं मोदी जी गाने की चर्चा करते हैं. मुद्दों की चर्चा होनी चाहिए बिहार किस बदहाली की स्थिति में पहुंचा दिया डबल इंजन की सरकार ने. बेरोजगारी पर होनी चाहिए बात. बिहार में आरक्षण का मुद्दा था लेकिन इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई इस पर मीशा भारती ने कहा कि जातिगत जनगणना हम लोगों ने कराई उसके बाद हम लोगों ने आरक्षण भी बढ़ाया लेकिन इस देश की जो सरकार है वह गरीबों की नहीं सोचती है. तुमको दलित ओबीसी से कोई लेना-देना नहीं है. उनको सिर्फ वोट चाहिए लेकिन उनका अधिकार नहीं देना है. राहुल गांधी ने कहा कि SIR वोट चोरी छुपाने की एक व्यवस्था है इस पर मिशा भारती ने कहा कि राहुल गांधी ने सही आरोप लगाया है और इसका सबूत भी दे रहे हैं. समस्तीपुर में VVPAT की पर्चियां मिली है. और सस्पेंड भी किया गया है इसका में कार्रवाई भी की गई है. जगह-जगह से खबरें आ रही है कि सीसीटीवी काम नहीं कर रही है. तेज प्रताप यादव का सुरक्षा का मामला बिहार का मामला नहीं है बिहार का मुद्दा बेरोजगारी और पलायन है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे खतरा है इस पर मिशा भारती ने कहा कि खतरा है तो केंद्र सरकार ने उसकी सुरक्षा दी है. वह सरकार का मामला है सुरक्षा जो सत्ता में बैठे हैं उनका मामला है वह लोग देख लेंगे. भाजपा नेताओं के साथ तेज प्रताप यादव को देखा जा रहा है इस पर मिशा भारती ने कहा कि अब हम यहां से जा रहे हैं और हमको कोई मिल जाएंगे तो नमस्ते तो होगा. अगर रास्ते में प्रधानमंत्री जी मिल जाएंगे तो हमसे बड़े हैं तो उनको नमस्ते करेंगे ही. यह हमारा संस्कार है यह बिहारीयो का संस्कार है. पिछले 20 सालों से महिलाओं को आरक्षण नहीं मिला है सम्राट चौधरी ने यह आरोप लालू प्रसाद यादव पर लगाया है इस पर मिशा भारती ने कहा कि सम्राट चौधरी जी क्या आरोप लगा रहे हैं. खुले मंच से उन्होंने कहा है कि भाई हम एक नेता को गाली देकर के नेता बने हैं सिर्फ लालू यादव जी को उनके पास बोलने के लिए क्या है.
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 09, 2025 08:31:56
Rohtak, Haryana:रोहतक:-क्रिकेटर शेफाली वर्मा पहुँची रोहतक,ग्रामीण व हरियाणा सरकार के मंत्री ने किया स्वागत。 शेफाली वर्मा ने कहा मेरे लिए गर्व का दिन वर्ल्ड कप जीतने की वजह से मिला सम्मान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का किया धन्यवाद कहा बुलाकर समय देने से बड़ा हौसला。 शेफाली वर्मा ने कहा सेंचुरी बनाने का नहीं दुख बस वर्ल्ड कप जीतना था लक्ष्य देश के लिए खेलने गर्व की बात。 शेफाली वर्मा वर्ल्ड कप जीतने के पहली बार अपने घर रोहतक पहुंची शहर में शेफाली का जोरदार स्वागत。 रोहतक। महिला विश्व कप जीतने के बाद फाइनल मैच कीरो हीरो रही शेफाली वर्मा आज रोहतक पहुंची। जहां रोहतक जिले की सीमा पर एडीसी रोहतक ने स्वागत किया वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्णावेदी ने हरियाणा सरकार की ओर से रोहतक शहर में पहुंचने पर स्वागत किया। शेफाली वर्मा को एक जुलूस के रूप में ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर ले जाया गया। शेफाली वर्मा बोली कि मेरा पिछला 1 साल काफी कठिनाइयो भरा रहा, लेकिन इस विश्व कप में भगवान ने उन्हें एक मौका दिया और इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए अपना बेहतरीन करने का प्रयास किया और पूरी टीम की मेहनत से हम विश्व कप जीतने में सफल रहे। आज उसी का नतीजा है कि मेरा इस तरीके से भव्य स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फाइनल मैच बहुत बड़ा था कुछ झिझक जरूर थी लेकिन दिल में ठाना था कि अच्छा करना है अपने आप को शांत रखा और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। जब बॉलिंग करने के लिए उन पर भरोसा जताया तो उनके मन में था कि किसी तरीके से विकेट मिले क्योंकि जो पार्टनरशिप चल रही थी वह फाइनल मैच के लिए खतरा थी और भगवान ने उनकी सुनी और पहले तथा दूसरे ओवर में ही विकेट मिल गए। जिससे पूरी टीम उत्साहित हुई और टीम जी जान से लड़ाई लड़ रही थी क्योंकि वह लड़ाई देश के सम्मान के लिए थी। शैफाली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर मैच देखने आए उससे उन्हें और भी एनर्जी मिली, क्योंकि वे सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने जो उन्हें समय दिया उसके लिए वह धन्यवाद करती हैं और गर्व महसूस करती है। साथ ही उन्होंने देश की बेटियों से कहा कि अपने ऊपर विश्वास रखें और मेहनत करें चाहे वह कोई भी फील्ड हो सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार का हमेशा मेरे सिर पर हाथ रहता है और जब भी मेरे खेल में कोई कमी रहती है तो मेरे पिता मुझे समझाते हैं। जिसकी वजह से मुझे मोटिवेशन मिलता है。 बाइट शैफाली वर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 08:31:04
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा: तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को रौंदा, हालत नाजुक मथुरा। गोवर्धन-मथुरा रोड स्थित गाँव खामनी में 6 अक्टूबर की रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक हवा में उछल गए。 गाँव खामनी के रहने वाले 15 वर्षीय ऋषि और विकास नामक दोनों युवक किसी काम से निकले थे। वे रात के समय मेन रोड पर डिवाइडर क्रॉसिंग से रास्ता पार कर रहे थे। उसी क्षण, एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक पास खड़ी एक इको कार और टक्कर मारने वाली कार के बीच में बुरी तरह फंस गए。 टक्कर की तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और दोनों घायल युवकों को तुरंत अस्पताल भिजवाया。 सूत्रों के अनुसार, कार चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। यह घटना पूरी तरह से कार चालक की लापरवाही का नतीजा बताई जा रही है。 फिलहाल, दोनों गंभीर रूप से घायल युवक मथुरा के मेहता नर्सिंग होम में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। घायलों का उपचार जारी है और आरोपी की तलाश की जा रही है
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 09, 2025 08:30:53
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर मे भारी बारिश से फसल नुकसान झेल रहे किसानों के दर्द पर अब सियासत गरमा गई है। श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए है। कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने हाल ही में किसानों के मुआवजे को लेकर उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “श्योपुर के भाजपा नेता सिर्फ ऊपर के मंत्रियों के पास जाकर फोटो खिंचवाने का काम कर रहे हैं, किसानों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे।” वहीं, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने पलटवार करते हुए ये दावा करते हुए विधायक बाबू जंडेल पर गंभीर आरोप लगाए,उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि “विधायक जंडेल ने अधिकारियों और नेताओं से कहा कि किसानों को मुआवजा नहीं मिलना चाहिए, बस हमें भाषण देने का मौका मिल जाए। उन्होंने अधिकारियों से ऐसी रिपोर्ट तैयार करवाने को कहा जिससे किसानों को मुआवजा न मिले।” दोनों नेताओं के बीच इस आरोप-प्रत्यारोप के चलते श्योपुर की सियासत में हलचल तेज हो गई है। किसानों का कहना है कि वे राजनीति नहीं, बल्कि अपने नुकसान की ईमानदार भरपाई चाहते हैं।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 09, 2025 08:30:25
Pendra, Chhattisgarh:मरवाही वन मंडल में ग्रीन क्रेडिट और क्षति पूर्ति वृक्षारोपण योजना मजाक बनी हुई है, योजना में नित नया घोटाला सामने आ रहा है यहां पौधा तैयारी और वृक्षारोपण के समय उपयोग की जाने वाली वर्मी कंपोस्ट खाद पौधारोपण के 4 महीने बाद मंगाई गई है और गुपचुप तरीके से अलग-अलग जगह में छुपाकर रखी गई है, मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी ने खुलासा किया कि पौधा तैयारी के समय उन्हें वर्मी कंपोस्ट न मिलने की वजह से बिना खाद के ही पौधे तैयारी और पौधारोपण करना पड़ा और अब जो खाद आई है उसमें 90% मिट्टी है ऐसे में वन विभाग के रवैया पर सवालिया निशान खड़े हो रहे... Zee media की खास रिपोर्ट.. मरवाही वन मंडल के अंतर्गत चार परिक्षेत्र पेंड्रा ,गौरेला, दिखाया था अब पौधा लगाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवयव वर्मी कंपोस्ट की खरीदी का मामला सामने आया है , दरअसल मरवाही में नर्सरी में पौधा तैयारी और रोपण के दौरान वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग ही नहीं हुआ इसका खुलासा खुद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने किया है, बर्मी कंपोस्ट का दूसरा उपयोग नर्सरी से पौधे लेजाकर वृक्षारोपण क्षेत्र में लगाने के दौरान खोदे गए गढ़ो में किया जाता है जहां उपजाऊ मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य खाद मिलकर पौधे रोपित किए जाते हैं, पर यह बात भी अब प्रमाणित हो गई कि जब वर्मी कंपोस्ट अभी मंगाया गया तो गड्ढों में वर्मी कंपोस्ट खाद नहीं डाली गई, मतलब बिना वर्मी कंपोस्ट के पौधे रोपण क्षेत्रों में रोपित कर दिए गए, विभाग ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में तीन ट्रक वर्मी कंपोस्ट खाद मंगाया है जो फिलहाल मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत चीजगोहना रोहणी में लगभग 1500 बोरी, एवं खोडरी वन परिक्षेत्र के सधवानी बीट गार्ड के निवास कक्ष के अंदर 755 बोरी छुपा कर रखी हुई है... मरवाही में नर्सरी में पौधा तैयारी और रोपण के दौरान वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग नहीं हुआ इसका खुलासा खुद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने किया है, बर्मी कंपोस्ट का दूसरा उपयोग नर्सरी से पौधे लेजाकर वृक्षारोपण क्षेत्र में लगाने के दौरान खोदे गए गड्ढों में किया जाता है, जहां उपजाऊ मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट और अन्य खाद मिलकर पौधे रोपित किए जाते हैं, पर यह बात भी अब प्रमाणित हो गई कि जब वर्मी कंपोस्ट अभी मंगाया गया तो गड्ढों में वर्मी कंपोस्ट खाद नहीं डाली गई, मतलब बिना वर्मी कंपोस्ट के पौधे रोपण क्षेत्रों में रोपित कर दिए गए, विभाग ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में तीन ट्रक वर्मी कंपोस्ट खाद मंगाया है जो मरवाही में उपलब्ध है... वॉकथ्रू दुर्गेश सिंह बिसेन मरवाही वनमंडल में इस वर्ष ग्रीन क्रेडिट और कैंपा योजना मिलाकर लगभग 5 लाख पौधों का रोपण किया गया है बिना वर्मी कंपोस्ट खाद के पौधे लगाना अनियमितता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top