बेवर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौराहा स्थित पृथ्वीराज चौहान मूर्ति के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि संसद भवन में राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों के साथ धक्का मुक्की की है जिससे कई सांसदों को चोटें आई हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।