Back
हापुड़ में प्रेमिका का जन्मदिन मनाते समय युवक की दर्दनाक मौत
Hapur, Uttar Pradesh
अपडेट विजुअल और स्क्रिप्ट ।
हापुड़/अभिषेक माथुर. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-09 स्थित राजा जी ढाबे में एक अनियंत्रित कार घुस गई. कार की चपेट में करीब आधा दर्जन लोग आ गए, जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि करीब 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए राजाजी ढाबे में आया था और बाहर निकलते समय उसकी कार की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि प्रेमिका समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश करनी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना सहकारी नगर के गांव फरादपुर निवासी अजीतपाल उम्र (34 वर्षीय) पुत्र उमराव सिंह सोमवार की देर शाम को अपनी प्रेमिका आकांक्षा का जन्मदिन मनाने के लिए हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित राजा जी ढाबे में आया था. यहां देर रात आकांक्षा ने अपना जन्मदिन का केक काटा था. बाद में दोनों ने एक साथ बैठकर ढाबे में ही खाना खाया. इसके बाद दोनों वापस जाने के लिए ढाबे के गेट पर पहुंचे. इसी बीच तेज रफ्तार एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर ढाबे के अंदर घुस गई. कार की चपेट में आने से अजीत पाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आकांक्षा और राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव बुढ़ाना का संदीप व सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान ढाबे में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अजीत पाल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. जबकि तीनों घायलों को हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तीनों का उपचार जारी है. थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक और घायलों की स्वजन को सूचना दे दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. कार को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश कर रही है. पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बाइट - प्रत्यक्षदर्शी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement