Back
सुरक्षित रसोई अभियान: बिलरही गांव में महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम
Naikanapura, Uttar Pradesh
महोबा जिले के कबरई विकास खंड के बिलरही गांव में "सुरक्षित रसोई, सुरक्षित जीवन" अभियान के तहत महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं को गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग और रसोई में सावधानियां बरतने के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भोजन पकाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 22 महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में देशरानी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि हलकी और कुसुम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowJul 15, 2025 07:32:28Ujjain, Madhya Pradesh:
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर की सवारी जैसे ही रामघाट पर पहुंची तो आस्था का जान सैलाब भी देखने को मिला ।
इधर पालकी किसी का पूजन चल रहा था इसी दौरान एक शख्स में शिप्रा नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया युवक डूब जाता उसके पहले ही वहां पर तैनात होमगार्ड और एसडीआरएफ के जवान ने गोता लगाया और जब नदी में आत्महत्या के प्रयास से कूदे युवक को बाहर निकाला और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया फिलहाल युवक कहां का रहने वाला है और उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी पुलिस पूछताछ में ही स्पष्ट हो पाएगी।
बाइट -- ईश्वर लाल चौधरी, होमगार्ड सैनिक
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 15, 2025 07:31:53Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन
उज्जैन, मंगल कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय ट्रक ड्राइवर तनवीर (पिता सत्तार) ने अपनी पत्नी के किसी सोनू नामक युवक जो कि (लोहे का पुल निवासी) के साथ कथित अफेयर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। तनवीर के चार बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार, तनवीर ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो बनाया और उसे अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रुबीना को भेजा। रुबीना ने यह वीडियो अपने भाई कादिर को दिया, जो इंदौर में रहता है। कादिर ने देर रात करीब 1 बजे जब घर आकर देखा तो तनवीर फांसी पर लटका मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तनवीर अपनी पत्नी के अफेयर को लेकर काफी समय से परेशान था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है.
बाइट - गजेंद्र पचौरिय थाना प्रभारी चिमनगंज
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 15, 2025 07:31:46Charkhi Dadri, Haryana:
धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाले लड़का-लड़की मामले में ग्रामीण करेंगे पंचायत
: गांव महराणा में एक गांव के हिदंू लड़की द्वारा धर्म परिवर्तन कर गांव के मुस्लिम लड़का से निकाह करने का मामला
: गांव में तैनात पुलिस टीम, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पुलिस कर्मी हर गतिविधियों पर नजर रखे है
चरखी दादरी। गांव महराणा में एक गांव की हिदंू लड़की द्वारा धर्म परिवर्तन कर गांव के ही मुस्लिम लड़का से निकाह करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पहले जहां ग्रामीणों ने पंचायत करके दोनों पक्षों को अलग-अलग रहने की नसीहत दी थी वहीं लड़का-लड़की ने पुलिस के सेफ हाउस में आपसी सहमति से अपने-अपने परिजनों के साथ रहने का निर्णय लिया। अब ग्रामीण लड़का व लड़की द्वारा कोर्ट में एक-दूसरे से अलग रहने बारे एफिडेविट देने का इंतजार कर रहे हैं। जिस आधार पर ग्रामीण आगामी निर्णय लेंगे। अगर मामला नहीं सुलझा तो ग्रामीण तीन गांवों की पंचायत बुलाकर बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। वहीं लड़का के घर पर पुलिस तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से पूरी निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि गत तीन जुलाई को गांव महराणा की लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़का से निकाह कर लिया था और हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने रोष स्वरूप मौजिज लोगों के माध्यम से मामला सुलझाने बारे मंथन किया और सदर पुलिस थाना पहुंचकर दोनों पक्षों के माध्यम से लड़का-लड़की में फिर से अपना निर्णय लेने बारे अवगत करवाया। पुलिस के सेफ हाउस में दो दिन रहने के बाद दोनों अपने परिजनों के साथ जाने की सहमति पर मामला शांत हुआ। बावजूद इसके दोनों के बीच तलाक नहीं होने पर ग्रामीण फिर से मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट व वकीलों के चक्कर काट रहे हैं। मुस्लिम समाज की दुकान भी मामले के बाद से बंद है।
सरपंच मुकेश कुमार ने बताया कि गांव में शांतिपूर्ण माहौल के बीच मामला सुलझाने का प्रयास है। वहीं अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा ने बताया कि लड़का-लड़की सहित उनके परिजनों द्वारा कोर्ट में तलाक की अर्जी दी जाएगी। फिलहाल दोनों द्वारा क्या एफिडेविट दिया जाता है, इसका इंतजार कर रहे हैं। मौजिज ग्रामीणों के सहयोग व आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से मामला सुलझाने का प्रास किया जा रहा है। लड़का-लड़की के परिजन दोनों का निकाह रद्द करने के पक्षधर भी हैं। ग्रामीण दाेनों के बयानों का इंतजार कर रहे हैं। मामला नहीं सुलझा तो ग्रामीण करेंगे तीन गांवों की पंचायत करने का फैसला ले सकते हैं। अठगामा खाप भी मामले मंे आगे आई है और जल्द पंचायत करने या नहीं करने बारे निर्णय लिया जाएगा।
इनपुट : गांव का गौरव पट्ट, गांव की गलियां, तैनाम पुलिस टीम, सीसीटीवी कैमरों की जांच करते पुलिस टीम व मुस्लिक लड़का के घर के शाटस
बाइट : धर्मपाल महराणा, अठगामा खाप संयोजक
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 15, 2025 07:31:19Delhi, Delhi:
दिल्ली के द्वारका इलाके स्तिथ सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी।दिल्ली पुलिस बम स्क्वायड डॉग स्क्वाड दिल्ली दमकल विभाग की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर है। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को खाली कराया गया है। फिलहाल अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मेल के जरिए दी गई थी धमकी।
0
Share
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 15, 2025 07:30:37Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड में बड़े आर्थिक निवेश के लिए पिछले साल ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया गया था। ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के निवेश की ग्राउंडिंग को लेकर उत्तराखंड सरकार भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। 19 जुलाई को रुद्रपुर में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री और उधम सिंह नगर जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जी मीडिया से खास बातचीत की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाग लेने आ रहे हैं। इसमें कई बड़े उद्योगपति और नामी उद्योग घराने से संबंधित लोग कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। उत्तराखंड के सभी मंत्री विधायक सांसद इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि इस कार्यक्रम में एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग की जाएगी।
टिक टेक गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 07:30:18Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालोर
भीनमाल शहर के जसवंतपुरा रेलवे फाटक के पास इन दोनों बरसाती पानी के बराबर की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है वहीं सड़क पर बने गड्डों की वजह से आए दिन बाइक चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी का भराव होने से यहां गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है बावजूद इसके विभाग के अनदेखी के चलते इस और ध्यान नहीं दे दिया जा रहा है।
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 15, 2025 07:30:11Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
धुंधाड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर
गाय को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
गुस्साए ग्रामीणों ने रोका रास्ता
प्रदर्शन कर जता रहे नाराजगी
लुणी थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर
0
Share
Report
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर में जेके सीमेंट फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे मजदूर को अज्ञात लोगों ने मारपीट लहूलुहान कर रफूचक्कर हो गए,सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया एवं प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
13
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 07:06:40Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- नगरपरिषद में स्वच्छता को लेकर हुई बैठक
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की डूंगरपुर नगरपरिषद के सभागार में सभापति अमृतलाल कलासुआ की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर बैठक हुई | बैठक में पार्षद, ब्रांड एम्बेसेडर, ठेकेदार और विभिन्न समाजो के अध्यक्ष मौजूद रहे | बैठक में डूंगरपुर नगरपरिषद के लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर शहरवासियो को आभार जताया गया वही आगे भी स्वच्छता के क्षेत्र में यु कार्य करने पर चर्चा की गई |
बॉडी- बैठक में सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय द्वारा करवाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर शहर को 50 हजार की जनसंख्या की श्रेणी में डूंगरपुर प्रदेश में सुपर स्वच्छ लिग सिटी पुरस्कार के लिए नामित किया गया हे। यह पुरस्कार 17 जुलाई को विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में नगर परिषद डूंगरपुर को पुरस्कार आयोजन के तहत दिल्ली में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सम्मान डूंगरपुर शहरवासियो के स्वच्छता के कार्य में सहयोग के चलते हो पाया है | बैठक में मौजूद लोगो ने नगरपरिषद टीम व शहरवासियो का स्वच्छता के क्षेत्र में अवार्ड मिलने पर आभार जताया | वही डूंगरपुर शहर की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 15, 2025 07:06:16Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-प्रेमी युगल ने लगाई फांसी/इटावा/अन्नू चौरसिया/ 15/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में एक प्रेमी युगल आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के पास पेड़ पर लटके मिले जिसमें प्रेमी की मौत हो गई है प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस मौके पर पहुंचे जांच में जुटी है।
वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना चौबिया इलाके के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के पास जब स्थानीय लोग वहां से निकले तो आम के पेड़ पर प्रेमी प्रेमिका को पाया तभी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा प्रेमी असित कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई है जो की चौबिया इलाके के हिद्धपूरा गांव का रहने वाला है और प्रेमिका की हालत गंभीर है जिसको इलाज के लिए सैफई पीजीआई भिजवाया गया तभी घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सैफई भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा प्रक्रिया के साथ पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं पुलिस का कहना है की प्रथम दृश्य प्रेम प्रसंग के चलते घटना प्रतीत हो रही है हालांकि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे वह आपका कराया जाएगा
वहीं लड़के के परिजन ने बताया कि लड़की की मां लड़के पापा के शिकायत लेकर गाई थी कि आपका लड़का मेरे लड़की को लेकर भाग गया है लेकिन हमारा लड़का 6 दिन से लापता था नौकरी के लिए गया था। और उन्होंने कहा कि आपका बच्चा मिल जाए तो उसकी हत्या कर दूंगा,
बाइट:-सीटू यादव भतीजा
बाइट:-सरला देवी -लड़के की ताई
बाइट:-रामगोपाल शर्मा - सीओ सैफई
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 15, 2025 07:05:56Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल में स्टेट एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) के चेयरमैन शिवनारायण सिंह चौहान का कार्यालय पर अचानक ताला लगा दिया गया। यह कार्रवाई पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी के निर्देश पर की गई। हालांकि, बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद कार्यालय दोबारा खोल दिया गया। चेयरमैन चौहान का कहना है कि उन्होंने पर्यावरणीय मंजूरी (EC) में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके चलते यह दमनात्मक कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि SEIAA की बैठकें 65 दिनों से नहीं हुईं, जबकि नियमों के अनुसार हर 45 दिन में मामलों का निपटारा जरूरी है। इस दौरान प्रमुख सचिव कोठारी और एप्को डायरेक्टर उमा माहेश्वरी ने अपने स्तर पर 237 मामलों में EC जारी कर दी, जो कि SEIAA की अनुमोदन प्रक्रिया के खिलाफ है। चौहान ने यह भी बताया कि 23 मई को बिना SEIAA की मंजूरी के 'डीम्ड एप्रूवल' के जरिए 450 मामलों में पर्यावरणीय अनुमति दे दी गई, जिनमें से 200 मामले खनिज विभाग से संबंधित हैं। उन्होंने इन अनुमतियों को गैरकानूनी बताते हुए केंद्र सरकार और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। SEIAA चेयरमैन का कहना है कि नियमों के अनुसार सिर्फ SEIAA या केंद्र सरकार ही पर्यावरणीय मंजूरी दे सकती है, न कि विभागीय सचिव या डायरेक्टर। उन्होंने 50 से अधिक बार इस अनियमितता के खिलाफ पत्र लिखे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। चौहान ने इसे गंभीर प्रशासनिक भ्रष्टाचार बताया है और कानून के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाइट.. शिवनारायण सिंह चौहान, चेयरमैन SEIAA
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 07:05:37Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर शहर के खांजीपीर इलाके से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहा एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। तो व्यक्ति घबराने की बजाय सांप को थैली में पैक कर राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंच गया। जिसे देख सभी दंग हो गए। व्यक्ति हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टरों को थैली दिखाते हुए बोला यही वो सांप जिसने मुझे काटा है। जल्दी इलाज कीजिए। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत पीड़ित का उपचार शुरू किया गया। गनीमत रही कि मरीज समय पर अस्पताल पहुंच गया। जिससे उसकी जान बच गई। डॉक्टर ने एंटी वेनम दिया और मरीज स्वस्थ स्थिति में हैं।
4
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 15, 2025 07:05:14Patna, Bihar:
Patna
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ा एक्शन लिया है। ईओयू ने RJD के पूर्व विधायक और राजद नेत्री बीमा भारती समेत 4 लोगों को नोटिस जारी कर 21 जुलाई को कार्यालय में बुलाया है
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है नोटिस जारी करने से क्या होगा.. अब तो सबको जनता के बीच में जाना है यह सरकार किस तरीके से बची है बिहार की जनता जानती है.. किस तरीके से यह सरकार जा रही थी और हमारे विधायकों को तोड़कर इसे बचाया गया...
Byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता
वही जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि बिहार का इतिहास रहा है कि आर्थिक अपराध करने वाले अपने आप को सामाजिक न्याय के नेता बताते हैं और इसी को लेकर मुख्यमंत्री जी ने आर्थिक अपराध इकाई का गठन किया और यह इकाई लगातार बिहार में ऐसे अपराध करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.. संसदीय लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश की गई जिसका पूरा बिहार गवाह है.. सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की गई स्वाभाविक रूप से EOU को कुछ सबूत मिले होंगे उसे आधार पर वह कार्रवाई कर रही है...
Byte : नीरज कुमार jdu प्रवक्ता...
कांग्रेस ने कहा की सरकार प्रतिशोध से नहीं चल सकती है ये प्रतिशोध की कार्रवाई कर रहे हैं.. इस तरह के कार्रवाई यह बताती है कि बिहार में EOU का उपयोग सरकार अपने विरोधियों को दबाने के लिए कर रही है... आपका नियम और नीति किसी को पसंद नहीं आई तो उन्होंने आपका साथ छोड़ दिया भाजपा और नीतीश कुमार बताएं कि उन्होंने कितना खर्च किया इस सरकार को बचाने में...
Byte : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस
भाजपा ने कहा की नीतीश कुमार के सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के समय एनडीए के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई और वह लोग करोड़ों रुपए लेकर घूम रहे थे.. राजनीति में इस तरह के घटनाक्रम हुए EOU जो कार्रवाई कर रही है बिल्कुल उचित है.. पैसे के बल पर दहशत फैलाकर पिछले दरवाजे से सरकार बनना चाहते थे...
Byte : प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता...
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 15, 2025 07:04:38Pakur, Jharkhand:
सलग - वाटर / 15 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में सावन के पहले सोमवार से लगातार हो रही बारिश हो रही है...बारिश के साथ चल रही हवा से मौसम खुशनुमा बना दिया है...गर्मी से लोगो को राहत भी मिल रही है...आज भी सुबह से लगातर बारिश हो रही है... आसमान में काले बादल छाये है...शहर के हाट बाजार में लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही...सड़को पर आवाजाही कम देखने को मिल रहा है...जिले के अमड़ापाड़ा में बहने वाली बांसलोई नदी का जलस्तर बढ़ गया है...नदी उफान पर है...नदी का दृश्य मनमोहक हो गया है...नदी में पानी की उफानती ओर तेज लहरों ओर पानी की कल कल आवाज को लोग देख कर आंनद ले रहे है...काफ़ी समय के बाद नदी में पानी आने से लोगो में ख़ुशी देखी जा रही है...किसान खेतो में दिखाई दे रहे है...पाकुड़ प्रखंड की तोड़ाई नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है...लगातर हो रही बारिश के कारण पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग पर पुराने डीसी कार्यालय के पास एक पेड़ की डाली टूटकर गिर गई है...स्कूली छात्र-छात्राएं छाता और बरसाती पहनकर विद्यालय पहुंचे...रोजमर्रा की जीविका चलाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा...रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर और ठेले पर नाश्ता-चाय बेचने वाले लोगों का काम-धंधा प्रभावित हुआ...वही सदर प्रखंड के निचले इलाकों में बसे गांवों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है...प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है...जिले के सभी प्रखंडों में जोरदार बारिश जारी है...
बाइट-1-2-समीर सत्या, स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 07:03:56Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_KUSHTE_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राज्य स्तरीय कुश्ती में तीसरा स्थान पाने वाले रायचंद मीणा का सम्मान, बीकानेर स्पोर्ट्स अकादमी में चयन
एंकर/इंट्रो : जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोतर में छात्र रायचंद मीणा को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। रायचंद का चयन बीकानेर की सादुल स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट ने उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद ने छात्रों को खेलों के महत्व पर प्रेरित किया। इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल रहा और छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
0
Share
Report