Back
गांव महराणा में धर्म परिवर्तन पर पंचायत का फैसला, क्या होगा अगला कदम?
PKPushpender Kumar
FollowJul 15, 2025 07:31:46
Charkhi Dadri, Haryana
धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाले लड़का-लड़की मामले में ग्रामीण करेंगे पंचायत
: गांव महराणा में एक गांव के हिदंू लड़की द्वारा धर्म परिवर्तन कर गांव के मुस्लिम लड़का से निकाह करने का मामला
: गांव में तैनात पुलिस टीम, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पुलिस कर्मी हर गतिविधियों पर नजर रखे है
चरखी दादरी। गांव महराणा में एक गांव की हिदंू लड़की द्वारा धर्म परिवर्तन कर गांव के ही मुस्लिम लड़का से निकाह करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पहले जहां ग्रामीणों ने पंचायत करके दोनों पक्षों को अलग-अलग रहने की नसीहत दी थी वहीं लड़का-लड़की ने पुलिस के सेफ हाउस में आपसी सहमति से अपने-अपने परिजनों के साथ रहने का निर्णय लिया। अब ग्रामीण लड़का व लड़की द्वारा कोर्ट में एक-दूसरे से अलग रहने बारे एफिडेविट देने का इंतजार कर रहे हैं। जिस आधार पर ग्रामीण आगामी निर्णय लेंगे। अगर मामला नहीं सुलझा तो ग्रामीण तीन गांवों की पंचायत बुलाकर बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। वहीं लड़का के घर पर पुलिस तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से पूरी निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि गत तीन जुलाई को गांव महराणा की लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़का से निकाह कर लिया था और हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने रोष स्वरूप मौजिज लोगों के माध्यम से मामला सुलझाने बारे मंथन किया और सदर पुलिस थाना पहुंचकर दोनों पक्षों के माध्यम से लड़का-लड़की में फिर से अपना निर्णय लेने बारे अवगत करवाया। पुलिस के सेफ हाउस में दो दिन रहने के बाद दोनों अपने परिजनों के साथ जाने की सहमति पर मामला शांत हुआ। बावजूद इसके दोनों के बीच तलाक नहीं होने पर ग्रामीण फिर से मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट व वकीलों के चक्कर काट रहे हैं। मुस्लिम समाज की दुकान भी मामले के बाद से बंद है।
सरपंच मुकेश कुमार ने बताया कि गांव में शांतिपूर्ण माहौल के बीच मामला सुलझाने का प्रयास है। वहीं अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा ने बताया कि लड़का-लड़की सहित उनके परिजनों द्वारा कोर्ट में तलाक की अर्जी दी जाएगी। फिलहाल दोनों द्वारा क्या एफिडेविट दिया जाता है, इसका इंतजार कर रहे हैं। मौजिज ग्रामीणों के सहयोग व आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से मामला सुलझाने का प्रास किया जा रहा है। लड़का-लड़की के परिजन दोनों का निकाह रद्द करने के पक्षधर भी हैं। ग्रामीण दाेनों के बयानों का इंतजार कर रहे हैं। मामला नहीं सुलझा तो ग्रामीण करेंगे तीन गांवों की पंचायत करने का फैसला ले सकते हैं। अठगामा खाप भी मामले मंे आगे आई है और जल्द पंचायत करने या नहीं करने बारे निर्णय लिया जाएगा।
इनपुट : गांव का गौरव पट्ट, गांव की गलियां, तैनाम पुलिस टीम, सीसीटीवी कैमरों की जांच करते पुलिस टीम व मुस्लिक लड़का के घर के शाटस
बाइट : धर्मपाल महराणा, अठगामा खाप संयोजक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement