Back
दिल्ली के स्कूल-कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी!
NANasim Ahmad
FollowJul 15, 2025 07:31:19
Delhi, Delhi
दिल्ली के द्वारका इलाके स्तिथ सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी।दिल्ली पुलिस बम स्क्वायड डॉग स्क्वाड दिल्ली दमकल विभाग की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर है। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को खाली कराया गया है। फिलहाल अभी तक पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मेल के जरिए दी गई थी धमकी।
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 15, 2025 15:33:02Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के सिंघाना क्षेत्र के डूमोली की ढाणी खुबा में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद बिजेंद्र दौराता की प्रतिमा का मंगलवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य में अनावरण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व सेना के पूर्व जवानों ने भाग लिया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि शहीदों का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने शहीद की माता, पिता और वीरांगना का मंच पर सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, भाजपा नेता नरेंद्र खीचड़, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया और जोगेंद्र अवाना भी मौजूद रहे। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बाइट - जवाहर सिंह, मंत्री
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 15, 2025 15:32:50Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू के गाँव की खराब सड़क में फसा हाईवा वाहन,दो अलग -अलग JCB मशीन सहित PC मशीन के जरिये फसें हाईवा ट्रक वाहन को निकलने की जारी है कावयत, सड़क मार्ग में ट्रक वाहन फस जाने की वजह से गांव वाले समेत लीला फिर हुई आग बबूला, पीडब्ल्यूडी मंत्री समेत सांसद को सुनाई खरी खोटी, कहां सांसद जी को कहां है आपकी आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य अमला, जब गांव में पहुंच मार्ग के लिए सड़क नहीं है तो कैसे पहुंचेंगे स्वास्थ्य अधिकारी, पीडब्ल्यूडी मंत्री को लीला ने कहा कि आप मेरे वीडियो के अपील पर सड़क नहीं बन पाए लेकिन जब गांव में सड़क नहीं है समस्या हो रही है मुसीबत है लोगों को तब तो सड़क बननी चाहिए, गांव की 6 अलग-अलग महिलाएं गर्भवती हैं जिन्हें इन सड़क मार्ग से अस्पताल तक पहुंचाना नहीं है संभव,आज सुबह एक वाहन पलटते -पलटते बचते हुयें कीचड़ में फसा, कच्ची सड़क किनारे डाली गई नल जल योजना की मुख्य पाइपलाइन की वजह से खराब हो गई है यह सड़क।।
बाईट :-1राकेश कुमार चालक
बाईट :-2लीला साहू सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
बाइट 3ग्रामीण महिला
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 15:32:40Narsinghpur, Madhya Pradesh:
कृप्या शॉट्स को बरल कर के चलाएं...
एंकर-नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कुछ दो युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं बर्बरता से भरा यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की निंदा की जाकर पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि घटना लगभग डेढ़ माह पुरानी है 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस के अधिकारी घटना को डेढ़ माह पुराना तो बता रहे हैं लेकिन बताया जा रहा है कि इतने लंबे अंतराल बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस ने आरोपियों के संबंध में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है। हां इतना जरूर हुआ है की वीडियो वायरल होने के बाद गोटेगांव पुलिस सक्रिय हुई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है
बाइट-संदीप भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 15, 2025 15:32:32Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- नशे के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश भर में 15 से 30 जुलाई तक “नशा मुक्त अभियान” चल रहा है। इस दौरान रैलियों, स्कूल-कॉलेज कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक किया जा रहा है।
वीओ- इसी कड़ी में आगर मालवा में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में नशे के प्रकार, नुकसान और बचाव के उपायों पर चर्चा हुई। इसके बाद निकली जनजागरूकता रैली को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने शहर के प्रमुख मार्गों पर लोगों को “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” का संदेश दिया। इस मोके पर जिले के सैकड़ों विद्यार्थी, स्काउट गाइड, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य और एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बाइट – विनोद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आगर मालवा
एंकर क्लोजिंग- आगर मालवा समेत पूरे प्रदेश में यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा, मकसद है— नशामुक्त और स्वस्थ मध्यप्रदेश का निर्माण का।
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 15:32:19Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....15.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....
• पिता की बाइट ( क्या आपको पता है जेद साधु का भेष धारण करके घूमता है )
• पड़ोसियों की बाइट ( जेद के बारे में जानकारी लेते हुए )
• घर के शॉट्स
खबर : कालनेमि ऑपरेशन में अन्य धर्म के कावड़ वेश में पकड़े लोगो पर पड़ताल
पता : जैद पिता का नाम गुलज़ार - नवाबगंज किला निकट मदीना मस्जिद सहारनपुर । प्रधान इमरान - थाना शहर कोतवाली
कालनेमी ऑपरेशन के तहत सहारनपुर का जैद भी पकड़ा गया जो कि मुस्लिम होने के बावजूद साधु बना हुआ था। इस बारे में हमारी जी मीडिया की संवाददाता नीना जैन अपने पड़ताल की और उसके घर पहुंचे जज नवाबगंज में किले के पास रहता है जैद और भाई बहन है और जैद के बारे में जब हमने पता क्या तो उसके भाई शाहनवाज ने बताया कि एक छोटी सी दुकान नई की चलता है जिससे बड़ी मुश्किल से गुजारा होता है बाकी भाई कोई फडी लगता है तो कोई रेडी लगता है। जैद को पिछले 12 सालों से नशा मुक्ति केंद्र में डाला हुआ है जहां से वह कई बार भाग जाता है फिर वह पैसा इकट्ठा करते हैं उसे पड़कर वहीं छोड़कर आते हैं और अब फिर वह भाग कर आया था और पैसे मांग रहा था और न देने पर वह यहां से भाग गया मैं क्या कर रहा है कहां है उन्हें कुछ जानकारी नहीं है। जैद की माता हमीदा का कहना है कि घर के हालात बहुत बुरे हैं बड़ी मुश्किल से गुजारा होता है जैद सबसे झगड़ा करता है मारपीट करता है नशा करता है और इसकी नशे की आदत से दुखी हो उसके पिता भी इस दुनिया में नहीं रहे उन्हें अपने बेटे के नशे के आदी होने का गम सालता रहा 12 सालों से उसे नशा मुक्ति केंद्र में डाल रखा है कभी-कभी भाग कर आता है फिर पैसा इकट्ठा करते हैं और वहां भर कर आते हैं एक भाई ने इसी चक्कर में शादी नहीं की है पैसे कैसे दे। वही आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि जैद नशे का आदी हो गया और उसके बादसे वह नशे के लिए चोरी भी करने लगा घर का सामान भी बेचने लगा और अब वह कहां है क्या कर रहा है उन्हें नहीं जानकारी है अगर वह कुछ गलत करता है तो उसके लिए उसे पुलिस सजा दे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और अगर वह हिंदू साधु बनकर घूम रहा है तो यह एक भाईचारा पर चोट है उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए उसमें कोई परिजन नहीं बोलेगा।
फिलहाल जैद के नशे की आदत ने उसे कहां से कहां तक पहुंचा दिया और इतना ही नहीं आज उससे कोई रिश्ता रखने को भी तैयार नहीं है ज्यादा नशे का आदी है और यही कारण है कि सब उसे दूर है
बाइट...जैद के भाई
बाइट...जैद की बहन
बाइट...जैद की मां
बाइट...जैद के पड़ोसी
वाक् थ्रू नीना जैन जी मीडिया सहारनपुर
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 15, 2025 15:32:11Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में अनियंत्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर,
हादसे में बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,
बाइक में टक्कर मारकर कार चालक मौके से हुआ फरार,
राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,
रेंढंर थाना क्षेत्र के कमसेरा चौराहे की घटना।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 15:32:05Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा दक्षिण निगम के कांग्रेस पार्षदों के धरने का आज नवां दिन,
छावनी और केशवपुरा चौराहे पर किया कांग्रेस पार्षदों ने प्रदर्शन,
कल से भूख हड़ताल पर बैठेंगे कांग्रेस पार्षद,
शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक सीमाओं में रहकर दक्षिण निगम के कांग्रेस समर्थित पार्षदों का धरना जारी,
निगम अधिकारियों के भेदभाव पूर्ण रवैये को लेकर जारी धरना,
धरने के 9 दिन के बाद भी वार्ता को लेकर अधिकारियों ने नहीं किया रुख,
एंकर - आज नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने छावनी और केशवपुरा चौराहा पर भीषण गड्ढों, बरसाती पानी, और जनता की उपेक्षा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों राहगीरों और व्यापारियों ने अपने अनुभव साझा किए कि किस तरह इन गड्ढों के चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं और व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पार्षदों का आक्रोश अब निर्णायक चरण में पहुंच चुका है।
लगातार 9 दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन चलाने के बावजूद नगर निगम प्रशासन और भाजपा सरकार ने आंखें मूंद रखी हैं।
बाइट- कांग्रेस पार्षद
0
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 15, 2025 15:31:39Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-आटा मिल में आग/इटावा/अन्नू चौरसिया/15/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में अज्ञात कारणों के चलते आटा मिल गोदाम में लगी भीसड़ आग,आग लगने से लाखों का नुकसान की जताई जा रही आशंका,सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस पर मौके पर पहुंचा, वही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है
वी.ओ.- इटावा जनपद के थाना जसवंतनगर इलाके के जारी खेड़ा रोड पर एक आटा मिल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई आग लगते ही मेल में मौजूद मजदूर आनंद-फानन में बाहर निकले जिससे उनकी जान बस की आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत करते हुए करीब 3 घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया है आग इतनी विकराल थी कि दूर तक फैक्ट्री से धुंआ निकलता दिखाई दे रहा था वहीं लोगों कि माने तो आग़ अधिक फैल गई थी लेकिन दमकल की गाड़ियां देर से पहुंची हालांकि इसमें किसी प्रकार की हताहत नहीं हुआ लेकिन करीब 50 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है मामले की जानकारी मिलते ही सीओ जसवंतनगर आयुषी सिंह व तहसीलदार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
4
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 15:31:28Kota, Rajasthan:
Kota
गुमानपुरा सब्जीमंडी में सुरक्षाकर्मियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस,
बदमाशों द्वारा सुरक्षागार्ड्स से मारपीट मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,
10 दिन पूर्व बदमाशों ने मंडी क्षेत्र में की थी मारपीट,
मौका मुआयना कर क्षेत्र में निकाला जुलूस,
आमजन में भाई ना हो और पुलिस पर बना रहे विश्वास-DSP योगेश शर्मा ,
शहर SP अमृता दुहन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,
एंकर- शहर के गुमानपुरा सब्जी मंडी में बदमाशों द्वारा सुरक्षा गार्डों से मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाल कर मौका मुआयना करवाया। पुलिस उपअधीक्षक योगेंद्र शर्मा ने मंगलवार शाम 7 बजे बताया कि गुमानपुरा सब्जी मंडी में 10 दिन पूर्व बदमाशों ने मंडी में सुरक्षा गार्डों से मारपीट की थी इनको पुलिस जाप्ते के साथ मौका मुआयना पर पैदल लाया गया और पूरे क्षेत्र में इनका जुलूस भी निकाला गया। ताकि आमजन में भय न हो और पुलिस पर उनका विश्वास बना रहे। बदमाशों के जुलूस को देखने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 15, 2025 15:31:18Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( कालसी )
स्लग :--- बड़ा लैंडस्लाइड... कालसी - चकराता मोटर मार्ग बंद।
एंकर :---- इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून के कालसी क्षेत्र से आ रही है...जहाँ कालसी -चकराता मोटर मार्ग पर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है।
भारी बारिश की वजह से सबसे बड़े लैंडस्लाइड जोन झझरेड मोड़ पर हुए इस बड़े लैंडस्लाइड की वजह से कालसी - चकराता मोटर मार्ग पूरी तरीके से बंद हो चुका है।
जौनसार बाबर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस मुख्य मार्ग के बंद होने से तकरीबन 400 से ज्यादा गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट चुका है।
तस्वीरों में देखिए... पहाड़ से मलवा कैसे भर भरा कर गिर रहा है।
मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन रास्ता खोलने की कोशिश तो कर रही है लेकिन खराब मौसम और ज्यादा मलवा गिरने की वजह से फिलहाल रास्ता खुलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
इस बड़े भूस्खलन के वक्त यहां से गुजरने वाले राहगीरों की साँसे थम गई।
गनीमत ये रही कि इस बड़े लैंडस्लाइड की चपेट में कोई भी राहगीर नहीं आया।
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 15, 2025 15:31:11Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट की नदियों में बने पुलो की सड़कें और अप्रोच बाढ़ के पानी मे बहे।
टॉपलीड- चित्रकुट की नदियों में बने पुलों के एप्रोच टूटने और सड़को के बहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2 दिन पहले चित्रकूट में आई भयानक बाढ़ में दो नदियों के पुलों के अप्रोच और सदके पानी के बहाव में बह गए हैं। जिसमें चित्रकूट की बाल्मीकि नदी में 10 करोड रुपए लागत का बघवारा में बना पुल का एप्रोच टूटकर धस गया है जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में सवाल खड़ा किया है। इसके अलावा 8 करोड़ रुपये की लागत से कल्याण पुर के पास बर्दहा नदी में बने पुल का एप्रोच सड़क के साथ तेज बहाव में बह गया है। पुलों के बहने के मामलों में उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि योगी सरकार दोषी को बख्शेगी नही।
बता दे की चित्रकूट की बर्दहा नदी में और बाल्मीकि नदी में सेतु निर्माण निगम द्वारा फूलों का निर्माण कराया गया था जिनका अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ था और उससे पहले बारिश में फूलों के अप्रोच और सड़के तेज बहाव में बह गए हैं जिसको लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। बर्दहा नदी में कल्याणपुर के पास और बाल्मीकि नदी में बघवारा गांव के पास पुलों का निर्माण कराया गया था । बघवारा पुल की लागत 10 करोड़ और कल्याणपुर गांव के पास बने पुल की लागत 8 करोड़ बताई जा रही है। चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन ने भी पुलों का स्थलीय निरीक्षण किया है और इन मार्गो के आवागमन में रोक लगा दी गयी है।
इन पुलों के अप्रोच टूटने और सड़क बहने से कई गांवों का संपर्क कट गया है। जिससे इन गांवों में रहने वाले लोगो के सामने काफी मुश्किले बढ गयी है। जबकि जलशक्ति मंत्री ने कहा कि बारिश, बाढ़ और भूकम्प जैसी आपदाओं से लडा नही जा सकता है किंतु इन मामलों में अगर कोई दोषी होगा तो योगी सरकार उनको बख्शेगी नही। जबकि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है ।
बाइट- स्वतंत्र देव सिंह जलशक्ति मंत्री उत्तर प्रेदश सरकार
0
Share
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 15, 2025 15:31:020
Share
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 15, 2025 15:30:500
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 15, 2025 15:30:37Vidisha, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ | विदिशा – लटेरी ।
सोजनाखेड़ी रोड के जंगल में मिला 18 वर्षीय युवक का शव।
थाना लटेरी क्षेत्र के सोजनाखेड़ी रोड स्थित जंगल में युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव।
मृतक की पहचान संजू पुत्र ओंकार लोधी, निवासी मधुसूदनगढ़ के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया, 12 जुलाई सुबह 10 बजे संजू खामखेड़ा बालाजी (राजस्थान) जाने की बात कहकर घर से निकला था।
पहले से दी गई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, पुलिस जांच में जुटी।
लटेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की तफ्तीश जारी।
बाइट - सोनू लोधी, मृतक का परिचित ।
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 15, 2025 15:30:23Ujjain, Madhya Pradesh:
भारत की चार विधानसभा के अध्यक्षो द्वारा महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।
जिसमे सिक्किम के मिंगम नोरबू, ओडिसा सुश्री सुरमा पध्ये , हिमाचलप्रदेश के कुलदीप सिह पठानिया व राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व उनके प्रतिनिधि सम्मिलित थे ।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक शिवकांत पांडेय व आशीष दुबे द्वारा सभी अध्यक्ष महोदय का स्वागत व सत्कार किया ।
0
Share
Report