महोबाः छात्राओं ने भरे ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक सहित नौ घायल
कबरई क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 86 पर बांदा चौराहे के पास एक सड़क हादसा हो गया। बद्री सिंह इंटर कॉलेज से घर लौट रही छात्राओं से भरे ई-रिक्शा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आठ छात्राओं सहित ई-रिक्शा चालक समेत कुल 9 लोग घायल हो गए। घायल छात्राओं में पिंकी (18), मोहिनी (17), खुशी (17), रोहिणी (15), अंजलि (17), सोमैया (15) और 18 वर्षीय ई-रिक्शा चालक पप्पू शामिल हैं। सभी छात्राएं मकरबई गांव की रहने वाली हैं। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|