खरेला कस्बे में वर्षों से खोदे पड़े डिवाइडर को नया रूप दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह ने पहल करते हुए डिवाइडर का निर्माण और नई रेलिंग लगवाने का काम पूरा कराया है। यह डिवाइडर अब कस्बे की सड़कों को सुरक्षित और आकर्षक बनाएगा।
![blurImage](https://images2.pinewz.com/images/1735304134352500.jpg)
खरेला कस्बे में नया डिवाइडर तैयार, नगर पंचायत अध्यक्ष ने करवाया निर्माण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शनिवार को धनपतगंज थाना क्षेत्र के पीपरगांव के पूरे औसान गांव में एक 20 वर्षीय युवती का शव कमरे में हुक से लटका देख गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी धनपतगंज राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
आज शनिवार को जिले के अकबरपुर विद्युत कार्यालय परिसर में निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि लगातार सरकार विभिन्न विभागों का निजीकरण कर रही है और अब विद्युत विभाग पर भी पूरी निगाह निजीकरण पर है। इसके विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर कहा कि निजीकरण पर रोक लगाई जाए। निजीकरण होने से हम लोगों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सभी थाना प्रभारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस अलर्ट मोड में है।
बिजली उपकेंद्र आर्य नगर के कस्बा कौड़िया बाजार में एक मुक्त समाधान योजना के तहत कर्मचारियों ने कैंप लगाकर 150 बिजली उपभोक्ताओं का ओटीएस रजिस्ट्रेशन कर 4 लाख 30 हजार रुपए जमा किए। बिजली उपभोक्ताओं के खराब मीटर को बदलने और बिजली बिल ना जमा करने वाले करीब दो दर्जन से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर शीघ्र ही बिजली बिल जमा करने का निर्देश दिया।
सिधौली में मुड़िया मोड़ स्थित MA पब्लिक स्कूल पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने बच्चों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान उनको उनके मताधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई।
जिले में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस अधीक्षक ने SHO कोतवाली, SO पुरानी बस्ती के साथ गांधीनगर में पैदल गस्त किया। साथ ही रोडवेज और रेलवे स्टेशन की चेकिंग की।
आज शनिवार को श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर में चार दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘रणभूमि-2025’ का शुभारम्भ किया गया। पहले दिन कबड्डी, भाला फेंक, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ समेत एक दर्जन प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने अगले दौर में प्रवेश किया ।
प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें रूधौली तहसील पदाधिकारी गण, नायब तहसीलदार, राजस्व अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार नीरज सिंह ने वोट देने के महत्त्व को बच्चों को बताया।
डीएम नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए 'नागरिक संगम' कार्यक्रम की शुरुआत की। नगरपालिका परिषद करनैलगंज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं डीएम के समक्ष रखीं। डीएम नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से लोगों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। उनका यह कदम प्रशासन को जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने का प्रयास है।
बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा दरगाह रसूलपुर निषाद बस्ती में ससुर पर आरोप है कि उसने बहू को पीट-पीटकर हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी ससुर रामधनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ससुर और बहु में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद ससुर ने बहु को पीटना शुरू कर दिया।