Mahrajganj - खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से रास्ता बनवाने की शिकायत,ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज के पिपरपाती तिवारी गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन देकर ग्रामप्रधान पर उनके पुश्तैनी खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से रास्ता बनवाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामप्रधान ने निजी लाभ के लिए यह कार्य किया, जिससे खलिहान की मूल स्थिति बदल गई है और सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति का मड़ई भी उसी भूमि पर बनवा दिया गया है। आपत्ति जताने पर ग्रामीणों ने रास्ता निर्माण रुकवाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहां से उन्हें उपजिलाधिकारी को पत्र देने के लिए कहा गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि मौके की जांच कर खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|