महाराजगंजः बिजली पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ से ग्रामीणों की नोकझोंक
ठूठीबारी कस्बे के शांतिनगर मुहल्ले में तार शिफ्टिंग को लेकर ग्रामीणों और विद्युत विभाग के बीच विवाद हो गया। एसडीओ आशीष विष्ट के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने जब नई लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू किया, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि 30-35 वर्षों से संचालित 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को हटाया जाय जो उनके लिए खतरनाक है। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि तार को पहले की तरह रखा जाए। विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए। बाद में पांच दिन बाद के विकल्प पर काम करने की बात पर मामला शांत हुआ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|