ठूठीबारी कस्बे के शांतिनगर मुहल्ले में तार शिफ्टिंग को लेकर ग्रामीणों और विद्युत विभाग के बीच विवाद हो गया। एसडीओ आशीष विष्ट के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने जब नई लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू किया, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि 30-35 वर्षों से संचालित 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को हटाया जाय जो उनके लिए खतरनाक है। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि तार को पहले की तरह रखा जाए। विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए। बाद में पांच दिन बाद के विकल्प पर काम करने की बात पर मामला शांत हुआ।

महाराजगंजः बिजली पोल शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ से ग्रामीणों की नोकझोंक
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गाजियाबाद लोनी थाना क्षेत्र में मानवता शर्मसार होती हुई नजर आई है. जहां एक कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्चा बरामद होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बजार गर्म है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को रीति रिवाज से दफनाने का कार्य किया गया. बहरहाल क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एक अभागी महिला या युवती द्वारा लोक-लाज के कारण नवजात को कूड़े के ढेर में डाला गया होगा. फिलहाल क्षेत्र में चर्चा का बाजार नजर आया है।
वाराणसी जंसा-रामेश्वर चौकी क्षेत्र के लहिया भतसार पानी टंकी के समीप रविवार के सुबह से जेसीबी द्वारा अवैध मिट्टी खनन हो रही है. आसपास के लोगों ने कई बार थाना प्रभारी जंसा दुर्गा सिंह व चौकी प्रभारी रामेश्वर जगदम्बा सिंह से शिकायत की. दिन में जेसीबी से ट्रैक्टर पर मिट्टी लाद कर तेज गति से गांव व बाजार के तरफ दौर रही है ,जहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. इससे पूर्व में भी कई ऐसी घटनाएं घट चुकी है लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
वर्तमान मालिक के विधायक अरुण कुमार के द्वारा वक्फ को लेकर सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर मार्च किया गया।
शनिवार शाम सोहागपुर नगर का मौसम एकदम से बदल गया. पूरे शहर में आंधी-तूफान और तेज हवा के चलते काफी धूल उड़ने लगी, जिससे लोग परेशान हो गए. वहीं आंधी की तेज हवा के चलते प्राचीन शिव पार्वती मंदिर परिसर में चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ स्थल पर भागवत कथा एवं श्रीराम कथा के लिए लगा पंडाल हवा में उड़कर क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवा इतनी तेज थी कि पूरा पंडाल हवा के चलते तहस-नहस हो गया. आंधी तूफान के बाद कर्मचारी पंडाल को ठीक करते हुए नजर आए. वहीं तेज आंधी में हवा चलने के चलते कई घरों के ऊपर रखे तीन व छप्पर उड़ गए।