Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273310

Maharajganj - ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सम्मान दीपक सिंह द्वारा किया गया

Dec 29, 2024 10:12:07
Paniyara, Uttar Pradesh

मुजुरी कस्बे में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में क्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। नेशनल और स्टेट स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले इन खिलाड़ियों को समाजसेवी और मुख्य अतिथि दीपक सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में दीपक सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्रयासों से प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि पहली बार प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिससे प्रदेश की संस्कृति और विरासत को नई पहचान मिली।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 27, 2025 04:30:44
Dhanbad, Jharkhand:एंकर नेगेटिव स्टाइल से जुड़ी लाइनें हटाकर बाकी खबर को बनाए रखा गया है, ताकि धर्मेंद्र के निधन पर धनबाद के कोयलांचल में शोक और उनके करियर से जुड़ी जानकारी स्पष्ट रूप से बने रहें। बॉलीवुड के मैन के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से धनबाद कोयलांचल में शोक की लहर है। उनके चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र का कोयलांचल से गहरा नाता रहा है। साल 1966 में आई फिल्म मोहब्बत जिंदगी है की शूटिंग धनबाद के तोपचांची झील में हुई थी। महीनों तक झील में शूटिंग के दौरान वह लोगों से मिलते थे और झील के पास के गांव में समय बिताते थे। झील के बगल में लेक गेस्ट हाउस है, जिसे 52 कोठी 53 द्वार के नाम से जाना जाता है, धर्मेंद्र वहीं रुके थे। शूटिंग खत्म होने के बाद इसी लेक हाउस में वे रहते थे और भोजन नाश्ता करते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद जब भी समय मिलता वह गांव के लोगों से मिलने जाते थे। धमेंद्र के साथ पूरी टीम भी यहां रुकी थी और धर्मेंद्र के साथ अदाकारा राज श्री भी आई थीं। झरिया वॉटर बोर्ड झील में काम करने वाले किशुन राय के मुताबिक फिल्म मोहब्बत जिंदगी है की शूटिंग यहीं हुई थी और उस समय वे बच्चों जैसे थे। लोग उनकी भीड़ लगा करते थे। लेक हाउस के पास ही गार्डन और कई सुविधाएं थीं और शूटिंग के दौरान वे लेक हाउस में ही रहते थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर परिवार और गांव के लोग दुखी हुए। झील के पास चाय नाश्ता की दुकान चलाने वाले द्वारिका प्रसाद महतो ने कहा मोहब्बत जिंदगी है फिल्म की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र यहां आए थे, उस वक्त वे छोटे थे और लोग उनसे मिलते थे। लेक हाउस के गेट मैन गौरी शंकर पांडेय ने कहा कि उनके बड़े बुजुर्ग बताते थे कि धर्मेंद्र शूटिंग के लिए यहां आए थे और हिंदी फिल्म जगत के एक सुंदर अभिनेता थे। उनके निधन से हम सभी दुखी हैं।
0
comment0
Report
Nov 27, 2025 04:29:52
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 27, 2025 04:18:31
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर एंकर सीकर केफतेहपुर,कस्बे एवं क्षेत्र में सर्दी का सुबह एव शाम को असर बना रहता है। आज आसमान मे हल्के बादल छाए हुए है। आज एकबार बार फिर न्यूनतम तापमान मे बढ़ोतरी दर्ज की गई है ।आज का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है । सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या भी धीरेे धीरे प्रभावित होने लगी है। कस्बे एवं क्षेत्र में सर्दी के कारण लोग सुबह सुबह सूर्यदेव की धूप का इन्तजार करते भी नजर आते है तथा धूप सेक कर सर्दी से राहत पाने की जुगत में लग जाते है। । सर्दी के बढने के साथ ही लोग गर्म कपडों में लिपटे हुए भी नजर आते है। आज मौसम मे परिवर्तन देखने को मिला आसमान मे हल्के बादल छाए हुए है । गुरूवार को आज कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि कल का तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया था। आने वाले दिनों मंे सर्दी के तेवर और भी अधिक तीखे होने की संभावना है।
50
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 27, 2025 04:16:12
Jalore, Rajasthan:जालोर भाद्राजून थाना क्षेत्र के कवला गांव मंगलवार की देर शाम को तालाब में कार समेत एक युवक के डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँच गई पुलिस ने कार व शव को बाहर निकाला और आहोर थाने की मोर्चरी में रखवाया और जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। भाद्राजून थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि कवला गांव निवासी डूगाराम(40)पुत्र भोमाराम करीब 10-15 दिन से बीमार चल रहा था। मंगलवार की दोपहर को घर से डॉक्टर के पास चेक कराने का बोल कर बोलेरो कार लेकर निकला था। इस कवला गांव में तालाब पर गले का गमचा,सौल व चप्पल रख कर फिर कार में बैठ कर कार को तालाब में ऊतार दिया। 5 बजे कुछ ग्रामीण तालाब पर कुछ पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गए तो तालाब के पानी में कार को डूबा हुआ देखा तो अन्य ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे भाद्राजून थानाधिकारी लालाराम समेत पुलिस जाबता ने कार को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके शव को आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया। जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि युवक डूगाराम गांव में स्थित एक कालका माता के मंदिर में पुजारी था। वही रहता था। अघोरी बना हुआ रहता था।
36
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 27, 2025 04:15:58
Pali, Rajasthan:दुजाना पुल के पास दो वाहनों की भिड़ंत, तखतगढ़ निवासी युवक की मौत, सुमेरपुर क्षेत्र के दुजाना पुल के पास देर रात दो वाहनों की तेज रफ्तार से आमने–सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तखतगढ़ निवासी युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया है। दूसरे वाहन में सवार पावा निवासी कैलाश कुमार, उनकी पत्नी व बच्ची को हल्की चोटें आई। उपचार के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद तत्काल पुलिस कार्रवाई सूचना मिलते ही सांडेराव थाना पुलिस मौके पर पहुंची, गंभीर घायल को अस्पताल भिजवाया गया वही मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया दुर्घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों के सदस्य सांडेराव और सुमेरपुर अस्पताल पहुंच गए।
76
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 27, 2025 04:15:22
Raipur, Chhattisgarh:अबतक के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम पहुँचेंगे रायपुर. कल शाम 7 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव की भी संभावना. आज देर शाम तक प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ سکتا है सामने अबतक प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह कल दोपहर 01:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुँचेंगे, एयरपोर्ट से सीधे DG-IG कॉन्फ्रेंस स्थल IIM जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह, कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ और विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे. रात्रि भोज के बाद करीब 8 बजे रात्रि विश्राम स्थल नवा रायपुर स्थित M-11 के लिए हो जाएंगे रवाना. 29 नवम्बर को सुबह 6 से 06:30 बजे IIM में गृहमंत्री योगा सत्र में शामिल होंगे, फिर सुबह 8 बजे से IIM में डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के सत्रों में शामिल होंगे, यहां शाम 07:45 बजे तक रहेंगे, फिर रात्रि विश्राम के लिए M-11 जाएंगे. 30 नवम्बर को भी IIM में योगा सत्र में सुबह 6 से 06:30 बजे तक शामिल होंगे. सुबह 8 बजे से शाम 04:40 बजे तक कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, इसके बाद IIM से एयरपोर्ट आकर शाम 04:55 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे......
74
comment0
Report
Nov 27, 2025 04:14:36
19
comment0
Report
Nov 27, 2025 04:09:44
45
comment0
Report
Advertisement
Back to top