Maharajganj - ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सम्मान दीपक सिंह द्वारा किया गया
मुजुरी कस्बे में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में क्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। नेशनल और स्टेट स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले इन खिलाड़ियों को समाजसेवी और मुख्य अतिथि दीपक सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में दीपक सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्रयासों से प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि पहली बार प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिससे प्रदेश की संस्कृति और विरासत को नई पहचान मिली।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|