Maharajganj - ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सम्मान दीपक सिंह द्वारा किया गया
मुजुरी कस्बे में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में क्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। नेशनल और स्टेट स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले इन खिलाड़ियों को समाजसेवी और मुख्य अतिथि दीपक सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में दीपक सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्रयासों से प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि पहली बार प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन भव्य रूप से किया गया, जिससे प्रदेश की संस्कृति और विरासत को नई पहचान मिली।
Maharajganj - खेल मैदान की जमीन से पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया गया
महराजगंज जिले के ग्राम सभा सतगुरु में खेल मैदान के लिए चिह्नित भूमि पर एक विवाद सामने आया है। ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने 25 नवंबर को उप जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर गांव में खेल मैदान के लिए भूमि की पैमाइश करवाई थी। पैमाइश के बाद उक्त भूमि पर पुलिस और राजस्व कर्मियों ने सीमांकन के लिए पत्थर लगाए थे। हालांकि, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने इन पत्थरों को उखाड़ कर फेंक दिया। इस घटना से ग्रामवासियों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महराजगंज: फर्जी दस्तावेज पर नौकरी पाने वाले 12 शिक्षक बर्खास्त, मुकदमा दर्ज
बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया .विभाग सभी शिक्षकों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया , विभाग को मिली शिकायत के बाद जांच की तो कई शिक्षकों के फर्जी दस्तावेज पाए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग ने सभी बर्खास्त शिक्षकों से अब तक प्राप्त वेतन की वसूली के लिए भी आदेश जारी कर दिए हैं। इस मामले में अभी जांच चल रही है जो भी फर्जी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।