Back
Maharajganj273310blurImage

Maharajganj - पनियरा में विकास कार्यों के नाम पर धांधली: नियमों की अनदेखी और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Arjun Kumar Maurya
Feb 03, 2025 08:21:54
Paniyara, Uttar Pradesh

महराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा में नियम, मानक और गुणवत्ता केवल कागजों तक ही सीमित रह गए है, जबकि धरातल पर निर्माण कार्यों में मनमानी और सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप सामने आ रहे है. ताजा मामला वार्ड नंबर 5 कबीर नगर का है, जहां रहसुगुरु बागीचा से पनियरा रजौड़ा माइनर तक करीब 140 मीटर के चक मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ साल पहले ही नगर पंचायत ने इसी मार्ग पर 60 मीटर की इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया था, जिस पर करीब चार लाख रुपए खर्च किए गए थे. नियमों के अनुसार, किसी भी पक्के निर्माण पर पांच साल से पहले नया निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता, लेकिन नगर पंचायत ने इस नियम को ताक पर रखकर इंटरलॉकिंग सड़क के ऊपर आरसीसी निर्माण कार्य शुरू कर दिया। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|