महाराजगंजः राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव के नेतृत्व में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विधानसभा नौतनवा ग्राम चकना चकदह के बेलहिया में पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया। इसमें भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यक्रम, बेरोजगारी, जातिगत जनगणना और पीडीए पर विस्तार से चर्चा की गयी। सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। हमारे नेता अखिलेश यादव आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|