Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273155

महाराजगंजः विवादित मकान को आधा दर्जन लोगों ने जबरदस्ती खाली कराने का किया प्रयास

Jan 02, 2025 17:23:10
Anand Nagar, Uttar Pradesh

कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी रोड पर एक मकान में रह रहे लोगों को करीब आधा दर्जन लोगों ने मकान खाली कराने का प्रयास किया। मामले के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को उठाकर थाने ले गई। यह मकान वीरेंद्र शर्मा का है जिसका किसी दूसरे व्यक्ति ने बैनामा करा लिया है। इसी को लेकर अब विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट में अभी विचाराधीन है।आज दोपहर में आधा दर्जन लोग घर को जबरन खाली कराने लगे, तो मकान में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद जबरन सामान को घर से निकाल कर बाहर फेंकने लगे। विवाद बढ़ता देख मौके पर अगल-बगल के लोगों की भीड़ जुट गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Dec 25, 2025 03:04:42
Ratlam, Madhya Pradesh:बुधवार रात देर शहर के चर्चों में क्रिसमस का उल्लास गूंज उठा। ठंडी हवा, रंगीन रोशनी और घंटियों की मधुर ध्वनि ने माहौल को और उत्साह से भर दिया। शहर के चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं हुईं, झांकियाँ सजाई गईं, और आधी रात को प्रार्थना के साथ प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। फादर ने प्रेम, करुणा का संदेश दिया, ईसाई समाज ने उत्साह से पर्व की शुरुआत की। आज सुबह चर्च में प्रार्थना के बाद लोग एक-दूसरे के घर पहुंचकर क्रिसमस की बधाइयां देंगे, केक खिलायेंगे। बच्चों की खुशियां अलग ही चमक रही थीं, क्योंकि सांता क्लॉज़ उपहारों के साथ उनके सपने सजाने आया था। रात की खामोशी में जब रोशन चर्चों से स्तुति गीत गूंजे, आज इसाई समाज के लिए सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस धूम धाम से मनाया जा रहा है।
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Dec 25, 2025 03:02:29
Dhule, Maharashtra:धुळे महानगरपालिकेची निवडणूक घोषित झालेली असताना दुसरीकडे मात्र धुळे महानगरपालिकेच्या मतदार यादी वरून चांगलाच वाद निर्माण झाला आहे. धुळे महानगरपालिकेच्या निवडणुकीसाठी उमेदवारी अर्ज भरण्याची प्रक्रिया सुरू झालेली असताना दुसरीकडे शिवसेना ठाकरे गटाने मतदार यादीवर आक्षेप घेत आयुक्तांना जाब विचारला. धुळे महापालिकेची अंतिम सुधारित मतदार यादी 27 डिसेंबरला प्रकाशित होणार असून दुसरीकडे उमेदवारी अर्ज भरण्यासाठी 23 डिसेंबरपासून सुरुवात झाली आहे. असं असताना उमेदवारी अर्ज भरताना उमेदवारांची नाव सूचक आणि अनुमोदक यांची नावं सुधारणीत मतदार यादी मध्ये बदलण्याची शक्यता उभाटा गटाच्या पदाधिकाऱ्यांनी व्यक्त केली आहे. त्यामुळे ऐन निवडणुकीत उमेदवारी अर्ज बाद होण्याची शक्यता असून प्रशासनाने या सर्व मतदार यादीच्या गोंधळाबाबत तोच कारवाई करण्याची मागणी ठाकरे गटाच्या वतीने करण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 25, 2025 03:01:56
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजीनगरात शिवसेनेनंतर सर्वाधिक नगरसेवक एमआयएमचे आहेत. गेल्या काही दिवसांपासून एमआयएमने शांततेत तयारी सुरू केली होती. त्यासाठी उमेदवारी अर्ज मागवले होते. त्यांनी पहिली यादी ही जाहीर केलीय. एमआयएमचे प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील यांनी पक्षाध्यक्ष खासदार असदुद्दीन ओवेसी यांची हैदराबादेत भेट घेतली आहे. विशेष म्हणजे, छत्रपती संभाजीनगरात आता बिहारचे ५ आणि हैदराबादमधील ७ आमदार प्रचाराला येणार आहे. तसेच खासदार असदुद्दीन ओवेसी आणि अकबरुद्दीन ओवेसीदेखील येणार आहेत. इथे सभा आणि रॅलीदेखील केल्या जाणार आहेत. तसेच मुंबईसह इतर ठिकाणीही हे आमदार प्रचारासाठी जाणार आहेत
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 03:01:09
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 25, 2025 03:00:57
Chatra, Jharkhand:एक ओर हाड़ कंपा देने वाली ठंड, ऊपर से घना कोहरा… और अब जंगली हाथियों का डर। चतरा जिले के गांव-शहर के लोग इस समय दोहरी मार झेल रहे हैं। कोहरे की चादर में लिपटे इलाके में ठंड ने जनजीवन को पहले ही ठप कर रखा है, वहीं अब हाथियों की चहलकदमी ने लोगों की नींद और चैन छीन लिया है। पथलगड़ा और सिमरिया थाना क्षेत्र के आसपास के कई गांवों में हाथियों का दल लगातार घूम रहा है। रात होते ही ग्रामीणों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। लोग भय के साये में रात काटने को मजबूर हैं। किसी को घर उजड़ने का डर सता रहा है तो किसी को जान-माल की चिंता। स्थिति और भी भयावह तब हो जाती है जब ठंड से बचने के लिए अलाव का भी सहारा नहीं मिल पा रहा है। कंपकंपाती ठंड में बाहर निकलना मुश्किल है और घर के भीतर रहना भी सुरक्षित नहीं। हाथियों द्वारा घरों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीणों की पीड़ा यही है—जाएं तो जाएं कहां? ठंड जीने नहीं दे रही है और हाथी हैं जो घर में रहने नहीं दे रहे हैं। प्रशासन और वन विभाग से लोगों को जल्द राहत की उम्मीद है, ताकि इस कड़ाके की ठंड और हाथियों के आतंक के बीच आम जनता को कुछ सुकून मिल सके।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Dec 25, 2025 03:00:45
Narayanpur, Jharkhand:झारखण्ड के गढ़वा जिले मे होमगार्ड की बहाली फिर निकली. पिछले वर्ष बहाल होमगार्ड के जवानों को नहीं मिला अबतक काम. होमगार्ड के जवान बहाली का विरोध करने पहुँचे जिला समाहरणालय, कहा इससे भ्रष्टाचार मे और होगा इजाफा, अधिकारी अपना कमीशन के लिए निकाले है बहाली. गढ़वा जिले के गृह रक्षकों ने उपायुक्त (डीसी) को आवेदन सौंपकर गृह रक्षक की नई बहाली पर रोक लगाने की मांग की है. डीसी को दिए गए मांग पत्र में गृह रक्षकों ने कहा कि वर्ष 2023-24 में गृह रक्षकों की बहाली हुई थी, लेकिन बहाल हुए कई होमगार्डों को आज तक एक भी दिन की ड्यूटी नहीं मिल पाई है. गृह रक्षकों ने बताया कि जिले में होमगार्ड की ड्यूटी पहले से ही बहुत कम है, जिसके कारण पहले से कार्यरत गृह रक्षकों को भी नियमित रूप से ड्यूटी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में नई बहाली होने से स्थिति और गंभीर हो जाएगी तथा बहाल गृह रक्षकों को परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी की कमी को देखते हुए पड़ोसी जिला पलामू में गृह रक्षकों की नई बहाली पर रोक लगा दी गई है. इसी तरह गृह रक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए गढ़वा जिले में भी नई बहाली पर रोक लगाई जानी चाहिए. गृह रक्षक संघ के पदाधिकारी ने बताया की विभाग के घोलमाल करने के लिए नई वेकेंसी निकाली गई है 2023-24 मे बहाल हुए गृह रक्षकों को नियमित ड्यूटी नहीं मिल रही है और नए बहाली वालो को कंहा से बहाली मिलेगी. वर्ष 2023-24 मे बहाल गृह रक्षक ने कहा की इतना दिन बीत जाने के बाद भी हमलोगो को नियमित ड्यूटी नहीं मिली है सिर्फ एमरजेंसी ड्यूटी कराई गई है ऐसे मे नए लोगो की बहाली होती है तो हमलोग रोजगार पाने के बाद भी बेरोजगार रहेंगे.
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 25, 2025 03:00:29
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा के कायस्तपाड़ा चौक स्थित बालाजी ज्वेलर्स में हुई लूट और गोलीकांड की घटना के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और जिले के पुलिस कप्तान समेत प्रशासनिक अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में इस तरह की घटना पहले बार सामने आई है और किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लिया जाए। वाइट – इरफान अंसारी (मंत्री, झारखंड सरकार) “यह घटना बेहद गंभीर है। जामताड़ा में ऐसी घटना स्वीकार्य नहीं है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा。” कल हुई इस सनसनीखेज घटना को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स जामताड़ा ने आज एकदिवसीय सांकेतिक बंद का ऐलान किया है। वाइट – संजय अग्रवाल (अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, जामताड़ा) “शहर की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर व्यापारी वर्ग चिंतित है। इसी के विरोध में आज एकदिवसीय सांकेतिक बंद बुलाया गया है। हम सभी व्यवसायियों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील करते हैं।” व्यापारियों के बंद और मंत्री के सख्त तेवरों के बाद अब सबकी नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है कि कब तक अपराधियों को गिरफ्तार किया जाता है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 25, 2025 02:49:34
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खंडेला कस्बे के मदरसा इस्लामिया जामियतुल कुरैश में विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री व स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में भामाशाह देवाराम सैनी, अरविन्द अग्रवाल एवं कमल रोहिल्ला के सहयोग से मदरसा में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों को कॉपी, किताबें, पेन, जूते, टाई-बेल्ट, आई-कार्ड सहित अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके देवाराम सैनी पर नौनिहालों के चेहरे खुशी से झूम उठे। भामाशाहों से मदरसा शिक्षक भी पीछे नहीं रहे और अध्यापक अफजल एवं पूजा ने शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु मदरसा को आर्थिक सहायता प्रदान की।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 25, 2025 02:49:24
Sikar, Rajasthan:सीकर शेखावाटी विश्वविद्यालय की परीक्षा अव्यवस्थाओं के खिलाफ एबीवीपी का आंदोलन एंकर सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों, पोर्टल त्रुटियों एवं प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आंदोलन किया गया। विद्यार्थियों के भविष्य के खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया तथा परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण छात्र संकट में हैं। प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर में जिन माइनर विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं, उन्हें अब तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के साथ जोड़ दिया गया है। परिणामस्वरूप छात्रों के परिणामों में ‘ड्यू’ दर्शाया जा रहा है, जिससे मेधावी छात्र इंस्पायर अवार्ड, NSP एवं अन्य सरकारी छात्रवृत्तियों से वंचित हो रहे हैं। यह सीधा-सीधा छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है, जिसे एबीवीपी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। इकाई उपाध्यक्ष अंकित चाहर एवं सतवीर मीणा ने बताया कि एक वर्ष का अंतराल होने पर सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म नहीं भरे जा रहे हैं, पीजी इतिहास विभाग के छात्रों को भी गंभीर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, विश्वविद्यालय द्वारा पुनर्मूल्यांकन के फॉर्म भी नहीं भरवाए जा रहे, जिससे छात्रों में भारी आक्रोश है। शेखावाटी विश्वविद्यालय आज केवल फीस वसूली का केंद्र बनकर रह गया है। परीक्षा परिणामों में देरी, पोर्टल की खामियां और अव्यवस्था छात्रों को मानसिक प्रताड़ना दे रही हैं। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र ही सभी विसंगतियों को दूर कर छात्रों के हित में निर्णय नहीं लिया, तो एबीवीपी और भी उग्र एवं व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। उत्तम चौधरी, प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक सतेन्द्र योगी, नवीन झाझड़िया, अंकित चाहर, सतवीर मीणा, रितेश चौधरी, राजाराम घील, राजवीर सिंह, कृष्ण सेवदा, लोकेश गुर्जर, अंकित कालावत, अनिल खेदड़, निशांत, लक्की सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Dec 25, 2025 02:49:11
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर जिले मे प्रतिष्ठा ममगाई के बाद जिला कलेक्टर कि कमान फिर एक बार महिला कलेक्टर नम्रता जैन को दी गई है नवपदस्थ जिला कलेक्टर नम्रता जैन ने स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार, स्वच्छता और सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने नर्सिंग स्टेशन, आपातकालीन कक्ष, आईसीयू, डिलीवरी कक्ष, बाल चिकित्सा वार्ड, एनआरसी, हमर लैब, दवा भंडार सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। औषधि भंडार के निरीक्षण के दौरान दवाइयों के व्यवस्थित रख-रखाव और एक्सपायरी दवाओं के त्वरित नष्टीकरण के निर्देश दिए गए। हमर लैब में खराब फ्रिज को तत्काल सुधारने तथा सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर जैन ने एनआरसी में भर्ती बच्चों और उनकी माताओं से संवाद कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा माताओं को पौष्टिक भोजन बनाने की विधि सिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन मातृत्व एवं शिशु अस्पताल को तीन माह में पूर्ण करने और अस्पताल परिसर व शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। यह निरीक्षण जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top