Maharajganj:सर्राफा व्यापारियों को लूटने वाला गिरोह पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में एसओजी, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सर्राफा कारोबारियों को लूटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कामयाबी की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह सुनारों को लूटने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। संयुक्त टीम ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार किया और इनके पास से लूट के कुछ सामान भी बरामद किए हैं। पुलिस अब इनके बाकी साथियों और पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|