Maharajganj: नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह का गोरखनाथ मंदिर दौरा, करेंगे विशेष पूजा
पड़ोसी मुल्क नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह कड़ी सुरक्षा के बीच भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर के लिए रवाना हुए। सोनौली सीमा पर पहुंचने पर नेपाल हिंदू संगठनों के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। बताया गया है कि पूर्व राजा गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा करेंगे। उनके मीडिया सचिव फणीराज पाठक ने जानकारी दी कि पूर्व राजा शाह गोरखपुर दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। पूर्व राजा शाह गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा को जारी रखते हुए इस यात्रा पर जा रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|