Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273155

Maharajganj - छुट्टा पशुओं से किसान परेशान, भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी

Dec 24, 2024 06:48:55
Anand Nagar, Uttar Pradesh

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की प्रशासन से मांग की। तहसील अध्यक्ष हरिश्चंद्र पाण्डेय ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बेसहारा पशु को जल्द से जल्द रोका जाए, जिससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है। जंगल के किनारे जल्द तारबाड़ लगाया जाए,अगर तारबाड़ नहीं लगा तो किसान 30 के बाद आंदोलन करते हुए फरेंदा- महराजगंज मार्ग पर धरने पर बैठेंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Dec 21, 2025 17:46:58
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान की ओर से विशाल अन्न दान और वस्त्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आदिवासी बाहुल्य कोटडा के खामगांव में आयोजित हुए शिविर में टी ए डी मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी पहुंचे। शिविर के दौरान कोटड़ा क्षेत्र में रहने वाले 5000 से अधिक आदिवासी समाज के लोगों को अन्नदान और वस्त्र का वितरण किया गया। शिविर में आए लोगो को सम्बोधित करते हुए मंत्री खराड़ी ने नारायण सेवा संस्थान की ओर से किये जा रहे सेवा कार्यों की जमकर सराहना की। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की ओर से आयोजित होने वाला यह 4522 वां नि शुल्क अन्यदान और वस्त्र वितरण शिविर है। इस शिविर के माध्यम से समाज के अंतिम तबके तक पहुंच लोगों को मदद करना है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 21, 2025 17:46:43
Noida, Uttar Pradesh:पलवल जिले के हथीन अनाज मंडी में आज उस वक्त उत्साह का माहौल देखने को मिला, जब हथीन की नवनियुक्त मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजीत डागर के पद ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शिरकत करने पहुंचे। समारोह में पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि मार्केट कमेटी के अध्यक्ष हरजीत डागर हथीन क्षेत्र के किसानों की सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि फसल की समय पर खरीद, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य और मंडी तक आने-जाने वाले रास्तों की व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे अहम मुद्दों पर हरजीत डागर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में हर फैसला पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हसनपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद को लेकर हुए बदलाव पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राम बैसला भी उनके भाई हैं, लेकिन नियुक्ति तो किसी एक की ही होती है। पार्टी में सभी अपने हैं, कोई पराया नहीं है। हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के किसानों के लिए काम करना है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 11–12 वर्षों में मोदी सरकार ने जनहित में जितने भी कार्य किए, विपक्ष ने हर काम का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष देश के विरोधियों के साथ खड़ा नजर आता है और विदेश जाकर देश की छवि को नुकसान पहुंचाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को न तो संविधान पर भरोसा है और न ही लोकतंत्र पर। मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजीत डागर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। हरजीत डागर ने भरोसा दिलाया कि किसानों की किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा—चाहे वह मंडी में रुकने की व्यवस्था हो, फसल की खरीद हो या अन्य कोई परेशानी। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में वे हर समय खड़े रहेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 21, 2025 17:46:14
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ समाजवादी पार्टी नेत्री ने पाकिस्तान से फ़ोन पर इंटरव्यू देने से किया इनकार कहा हमारे घर की बात है हम घर मे समझ लेगे पड़ोसी मुल्क दखल न दे शायर स्वर्गीय मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा (सपा नेत्री) ने पाकिस्तान का प्रस्ताव ठुकराया, लाहौर से आए फ़ोन पर रिपोर्टर(24न्यूज़ चैनल) का प्रस्ताव सुमैया राणा ने ठुकराया, जस्टिस काटजू का भी नाम लिया पाकिस्तान के पत्रकार ने कहा उनसे भी बात हुई और बोला कि उन्होंने कहा है कि मुद्दे उठाए सुमैया ने कहा हम नही चाहते कि पड़ोसी मुल्क हमारे मामले में दखल दे शेर कह कर जवाब दिया, नजर का तीर जिगर में रहे तो अच्छा है यह बात घर की है घर में रहे तो अच्छा है मेरी अपनी लड़ाई है ये बात घर की है हम आपस में निपट लगे इसके बाद सुमैया राणा ने कहा कि हम आपस में ही निपट लेंगे यह घर की बात है, कई सवाल किया लाहौर से आए फ़ोन पर रिपोर्टर ने लेकिन सुमैया राणा ने बेबाकी से जवाब दिया और कहा यहां लोगो मे बहुत मोहोब्बत है यहां सरकार हमारी है यहां के लोग हमारे है लड़ाई भी हो जाती है फिर मोहोब्बत भी हो जाती है, सुमैया ने कहा कि हमारे कोई भी मुद्दे पाकिस्तान में न उठाया जाए और मुल्क के मुद्दे पर हम सब एक हैं, सुमैया राणा ने साफ लफ़्ज़ों में जवाब दिया कि हमारे कोई भी मुद्दे वहां पर उठाए जाए हमारी ट्विनिंग अच्छी है कुछ मुद्दों पर अलग है लेकिन मिल्क के मुद्दों पर एक है
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 21, 2025 17:45:32
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी के यमुना घाटी के तहसील बड़कोट के अंतर्गत ग्राम कोटि ठकराल पट्टी राजस्व क्षेत्र च Chaparadi में आज शाम लगभग 07:00 बजे स्थान लसरी नामे टोके में शैलेन्द्र सिंह चौहान पुत्र गोबर सिंह के दो मंजिला भवन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम, फायर सर्विस, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्राम प्रधान ने बताया कि भवन में नेपाल मूल के लोग निवासरत थे जिसमें एक 03 माह की नेपाली मूल की बालिका की जलकर मौत हुई और भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। इसके अतिरिक्त भवन में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, बर्तन आदि सामग्री जलकर नष्ट हो गई। अन्य कोई पशु हानि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 21, 2025 17:31:52
Alwar, Rajasthan:विजय मंदिर थाना क्षेत्र में नीलगाय से टकराई बाइक, दो मजदूर युवकों की मौत अलवर जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा मोटल होटल के पास उस समय हुआ, जब अचानक सड़क पर नीलगाय आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही विजय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी वाहन से तत्काल अलवर जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विजय मंदिर थाने के एएसआई निहाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना नीलगाय से टकराने के कारण हुई है। मृतकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी जान नहीं बच सकी। मृतकों की पहचान रामधन (32) पुत्र निवासी अमृतवास और शेर सिंह (33) निवासी अमृतवास के रूप में हुई है। दोनों युवक मजदूरी के सिलसिले में अलवर आए हुए थे और काम समाप्त होने के बाद देर शाम अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मोटल होटल के पास अचानक नीलगाय सामने आ जाने से यह भीषण हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि रामधन विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं, जबकि शेर सिंह अविवाहित था। दोनों की असमय मौत से अमृतवास गांव में शोक की लहर फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद रविवार सुबह पोस्टमार्म की कार्रवाई कर शव उन्हें सौंपे जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क पर आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 21, 2025 17:31:30
Jaipur, Rajasthan:एंकर- अरावली पर्वत श्रृंखला और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आज जयगढ़ क्षेत्र में “SAVE ARAVALLI – SAVE RAJASTHAN” अभियान के अंतर्गत एक विशेष साइकिल राइड का आयोजन किया गया। इस राइड में हर आयु वर्ग के साइक्लिस्टों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रकृति संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। इस जागरूकता राइड में MTB JAIPUR Ride Club से त्रिलोक कुमार, चक्रवर्ती सिंह, रेणु सिंघी, विकास गुप्ता, अक्षित भारद्वाज, कुणाल शाह सहित लगभग 25 से अधिक साइक्लिस्टों ने भाग लिया। इस राइड का आयोजन ऐसे समय में किया गया है जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह निर्णय सामने आया है कि 100 मीटर से कम ऊँचाई की पहाड़ियों को अरावली का हिस्सा न मानने पर विचार किया जा रहा है, जिससे अरावली क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन और अवैध खनन का खतरा और बढ़ सकता है। साइक्लिस्टों ने इस निर्णय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “अरावली केवल ऊँचाई का नाम नहीं है, बल्कि यह राजस्थान की जीवनरेखा है। अगर पहाड़ बचेंगे, तभी हमारा पर्यावरण, जलस्तर और आने वाली पीढ़ियाँ सुरक्षित रहेंगी। आम नागरिकों से अपील की कि वे अरावली पर्वतमाला के संरक्षण के लिए एकजुट हो। “Save Aravalli, Save Rajasthan” के संदेश के साथ यह राइड सफल हुई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top