Maharajganj: ठूठीबारी में स्कूटी से नशीली दवाएं बरामद, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष गिरफ्तार
महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी के पास SSB और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर नीली स्कूटी से 1200 स्पाश्मो टैबलेट और 15 शीशी ओरनेक्स सीरप बरामद की गई। पुलिस ने मौके से पवन राजभर उर्फ बलवंत राजभर को गिरफ्तार किया, जो सेखुआनी टोला शंकरपुर (थाना परसामलिक) का निवासी है। आरोपी सत्ता पक्ष का पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भी रह चुका है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामदगी टीम में एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, अनुराग प्रकाश पांडेय, रामजनम, अनूप यादव, और एसएसबी से प्रिया यादव, सूबे सिंह, अमित कुमार शामिल रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|