Back
Sandeep Kumar Nigam
Maharajganj33007blurImage

Maharajganj - पहलगाम हमले के बाद भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamApr 24, 2025 05:39:07
Thuthibari, Uttar Pradesh:

महराजगंज, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी चेक पोस्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। सीमा पर एसएसबी जवान और पुलिस कर्मी हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी कर रहे हैं। डॉग स्क्वॉड सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में हैं। साथ ही नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है ताकि कोई राष्ट्र विरोधी तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ ना कर सके. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सीमावर्ती थानों को कड़ी सतर्कता बरतने के साथ सीमा पर आने- जाने वालों संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

0
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj - दो दशक से लिंक सड़क मार्ग बदहाल, मरम्मत की मांग

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 28, 2025 14:43:42
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवनगर उर्फ तुरकहिया से चटिया गांव को जाने वाला लिंक मार्ग विगत दो दशक से बदहाल और जीर्णशीर्ण हो गया है, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग सहित मुख्यमंत्री दरबार तक पत्र भेज लिंक सड़क मार्ग के मरम्मत की मांग की लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका। मार्ग में पड़ने वाले बड़े-बड़े गड्ढे और बिखरी गिट्टियों से कई राहगीर आए दिन घायल होते रहते है और बरसात के दिनों में चलना दूभर हो जाता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द लिंक सड़क के मरम्मत की मांग की है।

1
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj - सेक्रेड हार्ट स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 27, 2025 14:36:18
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:

गुरुवार को ठूठीबारी कस्बे में संचालित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी वर्ग में नर्सरी से कार्तिक, अंश और खुशी, एलकेजी में नौशाद, मारिया, रब्बानी, अंश प्रजापति, सृष्टि निगम और आर्या, यूकेजी में आरुषि, जयेश, इमरान और साजिदा ने शीर्ष स्थान हासिल किए। प्राइमरी वर्ग में कक्षा एक से रितिका गौड़, आयुष सिंह और फहद, कक्षा दो से अंजली चौहान, आरीव और आयुष्मान, कक्षा तीन से ऋद्धि, विनय और मोहसिन, कक्षा चार से परी रौनियार, लक्ष्य निगम और आलोक यादव, कक्षा पांच से सृष्टि, आनंद और सत्यम ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा छह से समृद्धि सिंह, कृष्णा और शैलेश, कक्षा सात से रितिका दुबे, मयंक चौधरी प्रथम स्थान प्राप्त किए।

1
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj - लक्ष्मीपुर खुर्द से 600 बोरी राइस ब्रान लावारिश हालात में बरामद

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 27, 2025 13:47:47
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:

इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस व कस्टम की निगहबानी तेज कर दी गई है। जिसको लेकर तस्करों में अफरा तफरी का माहौल है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में बुधवार की रात करीब दस बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस व निचलौल कस्टम की संयुक्त द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें लक्ष्मीपुर के मुख्य बाजार में स्थित सड़क किनारे पड़ा लावारिश हालत में लगभग 600 बोरी राइस ब्रान बरामद हुआ। बरामद ब्रान को पिकअप व ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन की मदद से विधिक कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। 

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharjganj: भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार के 48 कमरों का आवंटन 25 मार्च को

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 24, 2025 07:19:03
Maharajganj, Uttar Pradesh:

हराजगंज निचलौल ब्लॉक के ग्रामसभा ठूठीबारी में लाखों की लागत से बने भारत-नेपाल मैत्री हॉट बाजार के 48 कमरों का आवंटन 25 मार्च, मंगलवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा। यह प्रक्रिया उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र गौतम और खंड विकास अधिकारी शमां सिंह की अध्यक्षता में हॉट बाजार परिसर में होगी। नीलामी उच्च बोली/लॉटरी के माध्यम से होगी। इस बाजार का मुख्य उद्देश्य पटरी, ठेले और फेरी लगाने वाले छोटे काश्तकारों को स्थायी आय का साधन देना है। 48 कमरों के आवंटन के लिए करीब 200 लोगों ने फॉर्म भरा है।

0
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 21, 2025 09:32:56
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:

महराजगंज बरगदवा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा में बीते सोमवार को एक युवक धीरज चौहान उम्र 30 वर्ष की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लेकिन पिता जगरनाथ चौहान ने उसके विदेश से लौटने तक शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. विदेश से लौटने के बाद पिता ने बेटे के मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई. दो साल पहले भी धीरज चौहान के बड़े भाई सतीश चौहान और उसकी भाभी मनीषा का शव छत की कुंडी से लटकता हुआ मिला था।

0
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj- ठूठीबारी पुलिस की ड्रोन कमरे से निगेहबानी, सतर्क रही प्रशासन

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 14, 2025 12:06:22
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:
महराजगंज शुक्रवार को होली त्योहार और रमजान के जुम्मे की नमाज को लेकर ठूठीबारी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर थी। कोतवाली तिराहे, चने चौराहा, नौतनवां मेन तिराहा, राजाबारी चौराहा सहित पूरे कोतवाली क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से हुड़दंगियों और उपद्रव करने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही थी। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह मय हमराह एसएसआई प्रणव ओझा, एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, दिनेश सिंह यादव, विक्की शाह, का0 नंदलाल यादव, अनूप यादव, राजेश कुशवाहा, बलवंत यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - पत्रकार की हत्या पर आक्रोशित हुए पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 12, 2025 09:46:41
Maharajganj, Uttar Pradesh:

सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में बुधवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज की तहसील इकाई फरेंदा के पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुकेश सिंह को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने,हत्या की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने और दोषियों को कठोरतम सजा देने,पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए, जिससे उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे उनका जीवन यापन सुनिश्चित हो सके। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाए।

1
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj - शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 12, 2025 09:28:22
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:

महराजगंज जनपद के निचलौल नगर के मेन तिराहा पर स्थित ओम जनरल स्टोर्स में आज दोपहर 11:00 बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते दुकान में धुएं का अंबार लग गया, दुकान में रखे सामान जलने दुकान के मालिक ओम प्रकाश कसौधन ने बताया हजारों रुपए की सामान जलकर खाक हो गई है. लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, गनीमत रहा की यह आग रात को नहीं तो बड़ी घटना का अंजाम हो सकता था. स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह से आज पर काबू पाया जा सका. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है।

1
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj- होली व रमजान त्योहार पर पुलिस ने किया रूट मार्च

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 12, 2025 04:30:30
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:
महराजगंज आगामी होली व रमजान त्योहार को लेकर इंडो-नेपाल बार्डर की पुलिस चौकन्ना है। जिसको लेकर ठूठीबारी पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को रूट मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। दिन मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी कोतवाल राघवेंद्र के नेतृत्व में नोमैंस लैंड से रूट मार्च निकाल आम जन मानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। वहीं लोगों को संदेश देकर जागरूक किया कि सभी धर्मों के लोग शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ अपने अपने त्यौहार मनाए। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि रूट मार्च नो मैन्स लैंड से ठूठीबारी नौतनवा तिराहे से गड़ौरा, जमुई कला, डिगही, बेलवा, इटहिया धाम मंदिर, लक्ष्मीपुर खुर्द से होते हुए सड़कहवा, धर्मौली , राम नगर व किसनपुर गांव में रूट मार्च किया।
0
Report
Maharajganj273305blurImage

Maharajganj - एसी फटने से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 06, 2025 04:15:42
Thuthibari, Uttar Pradesh:

महराजगंज बीते बुधवार की रात के ठूठीबारी कस्बे के एक घर में एसी फटने से भयंकर आग लग गई, जिसमें घर में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही की उस समय आग वाले कमरे में परिवार का कोई सदस्य सोया नहीं था.  परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

1
Report
Maharajganj33007blurImage

Maharajganj - भौरहियां नदी से बड़े पैमाने पर निकाली जा रही है मिट्टी

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 04, 2025 17:18:30
Thuthibari, Uttar Pradesh:

महराजगंज निचलौल तहसील क्षेत्र के भरवलिया गांव के पास चंदन नदी के बांध निर्माण के लिए भौंरहिया नदी से बड़े पैमाने पर मिट्टी निकाली जा रही है। इससे नदी का बांध कमजोर हो गया है। पहले से ही नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले तेज पानी के बहाव के कारण यह बांध कमजोर था लेकिन अब मिट्टी खनन के चलते बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। समीपवर्ती गांव भरवलिया चटिया ,तुरकहियां ,लक्ष्मीपुर खुर्द समेत आसपास के दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों की कई शिकायतों के बावजूद ठेकेदार और अधिकारी मनमाने तरीके से मिट्टी खनन करवा रहे है।

1
Report