
Maharajganj: ठूठीबारी में स्कूटी से नशीली दवाएं बरामद, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष गिरफ्तार
महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी के पास SSB और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर नीली स्कूटी से 1200 स्पाश्मो टैबलेट और 15 शीशी ओरनेक्स सीरप बरामद की गई। पुलिस ने मौके से पवन राजभर उर्फ बलवंत राजभर को गिरफ्तार किया, जो सेखुआनी टोला शंकरपुर (थाना परसामलिक) का निवासी है। आरोपी सत्ता पक्ष का पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भी रह चुका है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामदगी टीम में एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, अनुराग प्रकाश पांडेय, रामजनम, अनूप यादव, और एसएसबी से प्रिया यादव, सूबे सिंह, अमित कुमार शामिल रहे।
Maharajganj - पहलगाम हमले के बाद भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
महराजगंज, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी चेक पोस्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। सीमा पर एसएसबी जवान और पुलिस कर्मी हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी कर रहे हैं। डॉग स्क्वॉड सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में हैं। साथ ही नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है ताकि कोई राष्ट्र विरोधी तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ ना कर सके. पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सीमावर्ती थानों को कड़ी सतर्कता बरतने के साथ सीमा पर आने- जाने वालों संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।
Maharajganj - दो दशक से लिंक सड़क मार्ग बदहाल, मरम्मत की मांग
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवनगर उर्फ तुरकहिया से चटिया गांव को जाने वाला लिंक मार्ग विगत दो दशक से बदहाल और जीर्णशीर्ण हो गया है, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग सहित मुख्यमंत्री दरबार तक पत्र भेज लिंक सड़क मार्ग के मरम्मत की मांग की लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका। मार्ग में पड़ने वाले बड़े-बड़े गड्ढे और बिखरी गिट्टियों से कई राहगीर आए दिन घायल होते रहते है और बरसात के दिनों में चलना दूभर हो जाता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द लिंक सड़क के मरम्मत की मांग की है।
Maharajganj - सेक्रेड हार्ट स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
गुरुवार को ठूठीबारी कस्बे में संचालित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी वर्ग में नर्सरी से कार्तिक, अंश और खुशी, एलकेजी में नौशाद, मारिया, रब्बानी, अंश प्रजापति, सृष्टि निगम और आर्या, यूकेजी में आरुषि, जयेश, इमरान और साजिदा ने शीर्ष स्थान हासिल किए। प्राइमरी वर्ग में कक्षा एक से रितिका गौड़, आयुष सिंह और फहद, कक्षा दो से अंजली चौहान, आरीव और आयुष्मान, कक्षा तीन से ऋद्धि, विनय और मोहसिन, कक्षा चार से परी रौनियार, लक्ष्य निगम और आलोक यादव, कक्षा पांच से सृष्टि, आनंद और सत्यम ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा छह से समृद्धि सिंह, कृष्णा और शैलेश, कक्षा सात से रितिका दुबे, मयंक चौधरी प्रथम स्थान प्राप्त किए।
Maharajganj - लक्ष्मीपुर खुर्द से 600 बोरी राइस ब्रान लावारिश हालात में बरामद
इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस व कस्टम की निगहबानी तेज कर दी गई है। जिसको लेकर तस्करों में अफरा तफरी का माहौल है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में बुधवार की रात करीब दस बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस व निचलौल कस्टम की संयुक्त द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें लक्ष्मीपुर के मुख्य बाजार में स्थित सड़क किनारे पड़ा लावारिश हालत में लगभग 600 बोरी राइस ब्रान बरामद हुआ। बरामद ब्रान को पिकअप व ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन की मदद से विधिक कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।