Back
Sandeep Kumar Nigam
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - पत्रकार की हत्या पर आक्रोशित हुए पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 12, 2025 09:46:41
Maharajganj, Uttar Pradesh:

सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में बुधवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज की तहसील इकाई फरेंदा के पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुकेश सिंह को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने,हत्या की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने और दोषियों को कठोरतम सजा देने,पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए, जिससे उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे उनका जीवन यापन सुनिश्चित हो सके। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाए।

1
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj - शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 12, 2025 09:28:22
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:

महराजगंज जनपद के निचलौल नगर के मेन तिराहा पर स्थित ओम जनरल स्टोर्स में आज दोपहर 11:00 बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते दुकान में धुएं का अंबार लग गया, दुकान में रखे सामान जलने दुकान के मालिक ओम प्रकाश कसौधन ने बताया हजारों रुपए की सामान जलकर खाक हो गई है. लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, गनीमत रहा की यह आग रात को नहीं तो बड़ी घटना का अंजाम हो सकता था. स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह से आज पर काबू पाया जा सका. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है।

1
Report
Maharajganj273161blurImage

Maharajganj- होली व रमजान त्योहार पर पुलिस ने किया रूट मार्च

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 12, 2025 04:30:30
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh:
महराजगंज आगामी होली व रमजान त्योहार को लेकर इंडो-नेपाल बार्डर की पुलिस चौकन्ना है। जिसको लेकर ठूठीबारी पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को रूट मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। दिन मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी कोतवाल राघवेंद्र के नेतृत्व में नोमैंस लैंड से रूट मार्च निकाल आम जन मानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। वहीं लोगों को संदेश देकर जागरूक किया कि सभी धर्मों के लोग शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ अपने अपने त्यौहार मनाए। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि रूट मार्च नो मैन्स लैंड से ठूठीबारी नौतनवा तिराहे से गड़ौरा, जमुई कला, डिगही, बेलवा, इटहिया धाम मंदिर, लक्ष्मीपुर खुर्द से होते हुए सड़कहवा, धर्मौली , राम नगर व किसनपुर गांव में रूट मार्च किया।
0
Report
Maharajganj273305blurImage

Maharajganj - एसी फटने से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 06, 2025 04:15:42
Thuthibari, Uttar Pradesh:

महराजगंज बीते बुधवार की रात के ठूठीबारी कस्बे के एक घर में एसी फटने से भयंकर आग लग गई, जिसमें घर में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही की उस समय आग वाले कमरे में परिवार का कोई सदस्य सोया नहीं था.  परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

1
Report
Maharajganj33007blurImage

Maharajganj - भौरहियां नदी से बड़े पैमाने पर निकाली जा रही है मिट्टी

Sandeep Kumar NigamSandeep Kumar NigamMar 04, 2025 17:18:30
Thuthibari, Uttar Pradesh:

महराजगंज निचलौल तहसील क्षेत्र के भरवलिया गांव के पास चंदन नदी के बांध निर्माण के लिए भौंरहिया नदी से बड़े पैमाने पर मिट्टी निकाली जा रही है। इससे नदी का बांध कमजोर हो गया है। पहले से ही नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले तेज पानी के बहाव के कारण यह बांध कमजोर था लेकिन अब मिट्टी खनन के चलते बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। समीपवर्ती गांव भरवलिया चटिया ,तुरकहियां ,लक्ष्मीपुर खुर्द समेत आसपास के दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों की कई शिकायतों के बावजूद ठेकेदार और अधिकारी मनमाने तरीके से मिट्टी खनन करवा रहे है।

1
Report