Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

महाराजगंजः गाय को ईंट से पीट-पीटकर किया अधमरा

Dec 21, 2024 11:33:44
Nichlaul, Uttar Pradesh

महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मटरा धमउर में एक युवक गाय को ईंट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गाय के ऊपर लगातार ईंट से ताबड़तोड़ हमले कर रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 21, 2026 19:05:27
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में लक्ष्मी लॉज भोजनालय पर हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए वारदात में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बेलेनो कार को भी बरामद किया गया है। पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी नितिन दवे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। घटना 20 जनवरी 2026 की शाम करीब 8.30 बजे की है, जब चार–पाँच युवक लक्ष्मी लॉज भोजनालय में खाना खाने पहुंचे। भोजन के बाद 670 रुपये का भुगतान करने के दौरान स्कैनर से भुगतान नहीं होने पर नकद पैसे मांगने पर आरोपियों ने होटल संचालक के भाई दिनाराम पर अचानक थाप-मुक्कों व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दिनाराम को तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर सेठाराम, करण, पंकज प्रजापत, सोहनलाल व कालूराम को गिरफ्तार किया। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा चाकू की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 21, 2026 19:05:07
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर के ग्राम चंदेलाव के बस स्टैंड के पास स्थित प्रसिद्ध नागणेची माता मंदिर में बुधवार को चोरी का प्रयास ग्रामवासियों की सतर्कता से विफल हो गया। जानकारी के अनुसार दलपत राम निवासी बासनी तंबोलिया ने दोपहर करीब 1:30 बजे मंदिर की रेकी की और 3:30 बजे पुनः आकर अंदरूनी परकोटे का ताला तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश किया। आरोपी ने दानपात्र तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद वह माता का चांदी का छत्र, पीतल के टंकोरे सहित अन्य धार्मिक सामान लेकर बाहर निकलने लगा। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई। शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में करीब 33 हजार रुपये नकद, चोरी का सामान, ताले तोड़ने के औजार, पुराने ताले और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। सूचना पर कापरड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों ने इसे माता नागणेची की कृपा बताया。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 21, 2026 19:04:50
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने पटवारी भर्ती में विधवा आरक्षण से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में अंतरिम राहत देते हुए राज्य सरकार और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के निर्णय पर सवाल उठाए हैं। जस्टिस मुन्नूरी लक्ष्मण ने प्रथम दृष्टया माना कि विवाह के समय उम्र कम होने के आधार पर किसी महिला को विधवा आरक्षण से वंचित नहीं किया जा सकता। मामला राजसमंद जिले के नाथद्वारा निवासी प्रीति गुर्जर से जुड़ा है, जिन्होंने पटवारी पद के लिए ओबीसी श्रेणी में आवेदन करने के साथ ही जनरल-विधवा श्रेणी का लाभ मांगा था। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के बाद वे मेरिट में आईं और उनका नाम अस्थायी चयन सूची में भी शामिल किया गया। हालांकि 31 दिसंबर 2025 को जारी एक साझा आदेश में यह कहते हुए उनकी अभ्यर्थिता निरस्त कर दी गई कि विवाह के समय उनकी उम्र विवाह योग्य नहीं थी, इसलिए वे विधवा आरक्षण की पात्र नहीं हैं। इस आदेश को याचिकाकर्ता ने अधिवक्ता आयुषी सोलंकी के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 का उल्लेख करते हुए कहा कि कम उम्र में हुआ विवाह शून्य नहीं बल्कि शून्यकरणीय होता है और जब तक उसे चुनौती नहीं दी जाती, वह कानूनी रूप से वैध माना जाता है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती विज्ञापन में ऐसी कोई शर्त नहीं है, जो नाबालिग उम्र में विवाह के आधार पर विधवा आरक्षण से वंचित करे। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने जनरल-विधवा श्रेणी में एक पद रिक्त रखने के निर्देश दिए और राज्य सरकार व चयन बोर्ड को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च 2026 को होगी。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 21, 2026 19:04:34
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर—राजस्थान हाईकोर्ट ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) को बड़ा झटका देते हुए 13,34,878 रुपये के बिजली बिल को अवैध करार देने वाले एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखा है। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि जब मीटर रीडिंग ही स्पष्ट न हो और उपभोक्ता पर किसी प्रकार की धोखाधड़ी या छेड़छाड़ का आरोप साबित न हो, तो इस तरह का असामान्य और अत्यधिक बिल थोपना न्यायसंगत नहीं है। जस्टिस विनीत कुमार माथुर और जस्टिस चंद्र शेखर शर्मा की खंडपीठ ने एवीवीएनएल द्वारा दायर विशेष अपील को खारिज करते हुए सुनाया। मामला नागौर जिले के मकराना स्थित श्रीराम मार्बल कंपनी से जुड़ा है, जिसके संचालक विजय लढ़ा हैं। कंपनी पिछले कई वर्षों से मार्बल कटिंग फैक्ट्री संचालित कर रही है और उसके पास 19 केवी का विद्युत कनेक्शन है। एवीवीएनएल ने नवंबर 2014 के लिए कंपनी को 13,34,878 रुपये का बिजली बिल जारी किया था, जिसे उपभोक्ता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। इस पर एकल पीठ ने 2 मई 2019 को उपभोक्ता के पक्ष में फैसला देते हुए बिल को अवैध घोषित कर दिया था। इसी आदेश के खिलाफ विद्युत विभाग ने डिवीजन बेंच में अपील दायर की थी। विद्युत विभाग की ओर से तर्क दिया गया कि बिल मीटर रीडिंग के आधार पर तैयार किया गया था और रीडिंग उपभोक्ता की मौजूदगी में ली गई थी, इसलिए उसका भुगतान अनिवार्य है। वहीं उपभोक्ता पक्ष ने दलील दी कि वर्ष 2012 से फैक्ट्री के मासिक बिजली बिल सामान्यतः 5 हजार से 10–15 हजार रुपये के बीच रहे हैं और खपत भी लगभग 1000 से 4000 यूनिट तक सीमित रही है। ऐसे में अचानक 13 लाख से अधिक का बिल पूरी तरह अव्यावहारिक है। कोर्ट ने रिकॉर्ड का अवलोकन करते हुए पाया कि एमसीओ रिपोर्ट में स्वयं यह उल्लेख है कि मीटर रीडिंग के आंकड़े स्पष्ट नहीं थे और धुंधले दिखाई दे रहे थे। अदालत ने कहा कि समान मशीनों और समान उत्पादन के साथ वर्षों से चल रही फैक्ट्री में बिना किसी ठोस कारण के बिजली खपत का अचानक कई गुना बढ़ जाना सामान्य नहीं है। इस आधार पर खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश को सही ठहराते हुए अपील खारिज कर दी और निर्देश दिया कि निर्धारित राशि जमा करने पर उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति तत्काल बहाल की जाए।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 21, 2026 19:04:11
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ ने मुस्लिम पर्सनल लॉ से जुड़े एक अहम और नजीर बनने वाले फैसले में आपसी सहमति से हुए मुबारात को पूरी तरह वैध ठहराते हुए तलाक घोषित किया है। कोर्ट ने साफ कहा कि जब मुस्लिम पति-पत्नी दोनों तलाक पर सहमत हों, तो फैमिली कोर्ट को तकनीकी आधार पर विवाह विच्छेद से इनकार नहीं करना चाहिए। यह मामला फैमिली कोर्ट मेड़ता के उस आदेश से जुड़ा था, जिसमें पत्नी की तलाक याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी गई थी कि तलाक की प्रक्रिया में दो गवाहों की उपस्थिति सिद्ध नहीं है और क्रूरता के ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए गए। इस आदेश को पत्नी ने राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई जस्टिस अरुण मोंगा और जस्टिस योगेंद्र कुमार पुरोहित की खंडपीठ ने की। हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के आदेश को पलटते हुए कड़ी टिप्पणी की कि यह मामला मियां-बीवी राजी, क़ाज़ी नहीं मान रहा की स्थिति का जीवंत उदाहरण है। कोर्ट ने कहा कि जब दोनों पक्ष तलाक पर सहमत हैं, तब निचली अदालत का अनावश्यक हस्तक्षेप उचित नहीं है। हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड के आधार पर माना कि पति ने तीन अलग-अलग तुहर में तलाक का उच्चारण किया था, जिसे पत्नी ने स्वीकार भी किया। इसके बाद 20 अगस्त 2024 को दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से लिखित तलाक समझौता (मुबारात) किया, जिसमें मेहर, इद्दत अवधि का भरण-पोषण और आजीवन गुजारा भत्ता तय किया गया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सुन्नी मुस्लिम कानून में तलाक के लिए गवाहों की अनिवार्यता नहीं है और फैमिली कोर्ट ने शिया कानून से जुड़े निर्णयों को गलत तरीके से लागू किया। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि जब दोनों पक्ष तलाक को स्वीकार कर चुके हों और कोई विवाद शेष न हो, तो अदालत का दायित्व केवल यह सुनिश्चित करना है कि सहमति स्वेच्छा से और बिना किसी दबाव के दी गई हो। फैसले में यह भी कहा गया कि मुबारात मुस्लिम कानून के तहत मान्य तलाक का एक तरीका है, जिसमें पति और पत्नी दोनों आपसी सहमति से विवाह समाप्त करते हैं। ऐसे मामलों में फैमिली कोर्ट को विवाह की स्थिति घोषित करने का अधिकार है और उसे इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। हाईकोर्ट ने राजस्थान की फैमिली अदालतों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि याचिका में यह दावा किया जाए कि विवाह पहले ही मुस्लिम कानून के तहत समाप्त हो चुका है, तो दोनों पक्षों की व्यक्तिगत उपस्थिति में बयान दर्ज कर उनकी स्वेच्छा सुनिश्चित की जाए और लिखित तलाकनामा-समझौता रिकॉर्ड पर लिया जाए। कोर्ट ने अपील स्वीकार करते हुए कोर्ट ने घोषित किया कि अपीलकर्ता और प्रतिवादी का विवाह मुबारात के माध्यम से विधिवत रूप से समाप्त हो चुका है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 21, 2026 19:03:50
Jodhpur, Rajasthan:मंडोर क्षेत्र के बालसंबंध निवासी यशपाल सिंह भाटी की धर्मपत्नी पूर्णिमा कंवर नारवा को सामान्य डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना से परिजनों के साथ-साथ मारवाड़ राजपूत सभा सहित समाज में गहरा आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समाजजन अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। समाज के प्रतिनिधि हनुमान सिंह खांगाटा, शंभू सिंह मेड़तिया, प्रदीप सिंह आकेली, उमराव सिंह जोधा सहित अन्य गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और लोगों का नेतृत्व करते हुए आंदोलन को संगठित रूप दिया। समाजजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और निष्पक्ष जांच की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल प्रशासन व समाज प्रतिनिधियों के बीच वार्ता करवाई गई। लंबी बातचीत के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने पर सहमति बनी, ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। साथ ही यह भी तय हुआ कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं आवश्यक पुलिस कार्रवाई की जाएगी। इन आश्वासनों के बाद समाजजनों का आक्रोश शांत हुआ और परिजन पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक और रोष का वातावरण बना हुआ
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 21, 2026 19:01:40
Katni, Madhya Pradesh:कटनी 21/01/26 23 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे पी नड्डा आयेंगे कटनी पीपीपी मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कटनी की जनता पीपीपी मेडिकल कॉलेज का कर रही है विरोध शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की कर रही है मांग कटनी जिले में पिछले काफी सालों से शासकीय मेडिकल कॉलेज की जनता मांग कर रही है ओर शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग के लिए जनता काफी आंदोलन कर रही है ओर पीपीपी मेडिकल कॉलेज का विरोध सड़कों पर कर रही है इसके बावजूद 23 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे पी नड्डा कटनी आ रहे है ओर पीपीपी मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे पीपीपी मॉडल का विरोध में जनता लगातार विरोध कर रही है कभी हस्ताक्षर अभियान, काले झंडे, कटनी बंद करवाया आदि हुआ है और इस आंदोलन में सफलता हासिल की है। सभी ने शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने के समर्थन का संकेत दिया है, पर इसके बावजूद 23 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा पीपीपी मॉडल के तहत भूमि पूजन करने आ रहे हैं। इसकी तैयारी कटनी के होमगार्ड ग्राउंड पर जोर से चल रही है। कटनी के कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा कटनी आ रहे हैं और कटनी को पीपीपी मेडिकल कॉलेज सौगात देने की बात कही गयी है, साथ ही पीपीपी मॉडल का समर्थन भी किया गया है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Jan 21, 2026 19:01:22
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद करने वाली वारदात को पुलिस ने कुछ ही घंटों में नाकाम कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र से एक युवक का कार में अपहरण कर 40 हजार रुपये की फिरौती मांगने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। अपहृत युवक को सुरक्षित हालत में बरामद कर लिया गया है। मामला 20 जनवरी 2026 का है। खेडी सावलीगढ़ निवासी प्रहलाद अमरघड़े ने कोतवाली थाने में सूचना दी कि उनके किरायेदार प्रदीप सिरसाम को अज्ञात बदमाश जबरन कार में बैठाकर ले गए हैं। मामला तब और भी ज्यादा गर्माया जब कुछ ही देर बाद बदमाशों ने युवक के पिता को फोन कर 40 हजार रुपये की फिरौती की मांग शुरू कर दी। फोन कॉल के दौरान युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौज की आवाजें सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। मोबाइल लोकेशन,तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। कोतवाली पुलिस चौकी खेडी सावलीगढ़ और थाना झल्लार की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम ठेमगांव से अपहृत युवक को सकुशल छुड़ा लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे युवक को हाथ बांधकर कार में घुमाते रहे और उसके पिता पर फिरौती देने का दबाव बनाते रहे। वसूली गई रकम का कुछ हिस्सा पेट्रोल और अन्य खर्चों में उड़ाया गया,जबकि शेष राशि आपस में बांट ली गई। गिरफ्तारी आरोपियों में रितेश सोनारे,राहुल घानेकर,जगदीश उर्फ जग्गू गोस्वामी,दुर्गेश पाठक शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2300 रुपये नकद,अपहरण में प्रयुक्त रस्सी और बलेनो कार जप्त की है। थानाकवतवाली पुलिस ने पकड़े गए अपहर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज अपहरण कांड में पुलिस की फुर्ती,तकनीकी दक्षता और बेहतरीन टीमवर्क ने न सिर्फ एक युवक की जान बचाई,बल्कि अपराधियों को भी कड़ा संदेश दे दिया है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jan 21, 2026 19:00:45
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर बिस्टुपुर के गोपाल मैदान मे विशाल टुसु मेले का आयोजन किया गया, यह विशाल टुसु मेला झारखण्ड वासी एकता मंच की ओर से किया गया, यह विशाल टुसु मेला गोपाल मैदान मे पिछले 21 वर्षो से हो रहा है, जहाँ झारखण्ड एकता मंच ने झारखण्ड वासी, और मुलवासी के साथ मिल कर जिसकी शुरुआत की गईं थी, इस विशाल टुसु मेले मे मुख्य संरक्षक सांसद विद्युत वरण महतो, संरक्षक आस्तिक महती, सहित विधायक सबिता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सहित कई शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें, इस विशाल टुसु मेले मे झारखण्ड बंगाल और ओडिसा से टुसु और चौड़ल लेकर लाखों की संख्या मे लोग इसमें शामिल हुए, वहीं इस टुसु मेले मे सभी आए हुए टुसु और चौड़ल को पुरस्कृत किया गया, संरक्षक और सांसद ने कहा कि यह टुसु मेला झारखण्ड को एक जगह उपस्थित करना इसका मुख्य उद्देश्य है, जहाँ झारखण्ड के वासी और मुल वासी एक जगह इक्क्ठा हो कर झारखण्ड का महत्वपूर्ण पर्व टुसु मनाया जाता है, जहाँ झारखण्ड की एकता और अखंडता की मिशाल झलकती है。
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 21, 2026 18:45:25
Madhubani, Bihar:मधुबनी में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला, आपसी रंजिश में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की कई राउंड फायरिंग। बाल बाल बचे परिवार के लोग। घटना लखनौर थाना के कछुआ गांव की है। पीड़िता रेणु देवी ने बतायी पड़ोस की महिला से विवाद चल रहा था था महिला ने फोन कर अपने पुत्र को बतायी और हत्या की बात कही। पड़ोसी युवक दर्जन भर लोगों के साथ आया और ताबर तोड़ फायरिंग करने लगा। घर मे मौजूद मां बेटी छिपकर किसी तरह जान बचाई। पीड़िता की मानेतो युवक अपराधी है और उसके साथ बाइक से पहुंचे सभी लोग नकाब लगाए हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया जा रहा है। एसपी योगेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच किये। एसपी ने कहा कि गोली चलाने वाले दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है। दोनों अपराधी किश्म के व्यक्ति हैं। उनके विरुद्ध पूर्व से भी मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। दोनों को शीघ्र गिरफ्तार कर कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कठोर दंड दिलवाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में दोषी बच नहीं पायेंगे। एसपी ने पीड़िता रेणु देवी एवं स्थानीय लोगों से भी पुछताछ किए। उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। बहरहाल दिनदहाड़े हुई फायरिंग से इलाके में दहशत है।
0
comment0
Report
NSNivedita Shukla
Jan 21, 2026 18:32:36
Noida, Uttar Pradesh:DAVOS (SWITZERLAND): SMRITI Z IRANI (BJP) ON HER PROJECT ALLIANCE FOR GLOBAL GOOD GENDER EQUITY & EQUALITY/ TIE UP WITH BANKS & FINANCIAL INSTITUTIONS Davos, Switzerland: Former union Minister and BJP leader Smriti Irani says, "I think Davos is a place where today 3,000 leaders from across the world, of which 850 are global CEOs, heads of states, have all come together on issues which oscillate from technology, the future of jobs, to sustainability. I particularly focus on equity. For too long, conversations have happened around the rights of women. I believe that when an enterprise needs equity. economies flourish. I’m very proud that as chairperson of the Alliance for Global Good, which is particularly focused on gender, we at the World Economic Forum have managed to create support for 1 lakh women-owned businesses back home in India. We are hoping that investment opportunities, including commercial capital, come for these women. particularly those who own very small businesses. For too long, the government has supported such small initiatives by women. Our endeavour is that commercial institutionalised financial institutions and instruments come to India. to those 300 cities, and help women who are hoping to grow in their entrepreneurial journey..." Davos, Switzerland: Former union Minister and BJP leader Smriti Irani says, "Two years ago, we helped one lady start a business with Rs 1 lakh. Today, she is valued at Rs 80 crore. Just yesterday, we had a young girl that we were hoping leads a big investment in Ayush. An announcement of Rs 350 crores was made for women’s health, brain health, hormonal health, and bone health. This is the largest investment ever announced, especially for Ayush and women’s wellness. That was the dream of the Prime Minister, that even traditional medicine systems like Ayush find international not only platforms, but also investment..."
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Jan 21, 2026 18:32:02
New Delhi, Delhi:ब्रेकिंग न्यूज़ वजीराबाद थाना क्षेत्र के वजीराबाद मेन रोड पर स्थित Sai Telecom की दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोर नए और पुराने मोबाइल फोन समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए。 घटना पूरी तरह दुकान में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में चोर शटर तोड़ते और तेजी से मोबाइल फोन समेटते साफ देखे जा सकते हैं। सुबह दुकान खोलने पर मालिक को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई。 मौके पर पहुंची वजीराबाद थाना पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों के कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके。 स्थानीय व्यापारियों में घटना को लेकर रोष है और उन्होंने क्षेत्र में रात्री गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
0
comment0
Report
SVSANDEEP VASAVA
Jan 21, 2026 18:31:28
Surat, Gujarat:सूरत में जल आपूर्ति विभाग द्वारा २१ करोड़ की लागत प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्मित की जा रही पानी की टूट जाने के मामले में विपक्ष ओर लोगो ने जमकर सरकार और तंत्रके सामने आक्रोस व्यक्त किया, एक्शन में आई सरकार ने जांच के आदेश करते हुए २ ईजनेर समेत, ६ ठेकेदार और उनके कामदारों को पुलिस हिरासत में लिया. बीते १९ तारीख की रोज सूरत जिल्ल्ले के अरेथ तहसील के ताड़केश्वर क्षेत्र में चल रही जल आपूर्ति योजना में गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच, 9 लाख लीटर क्षमता का एक टैंक परीक्षण के दौरान ढह गया। लगभग 900 टन का भार सहन न कर पाने के कारण टैंक ढह गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह टैंक ताड़केश्वर क्षेत्र में लगभग 21 करोड़ रुपये की 'गाय पगला जल आपूर्ति' योजना के तहत बनाया गया था। लेकिन उद्घाटन से पहले ही परीक्षण के दौरान टैंक ढह गया, जिससे पूरी योजना पर सवाल उठ गए हैं। विशेष रूप से, इस योजना के माध्यम से 33 गांवों को नियमित जल आपूर्ति मिलनी थी, जो अब अनिश्चित हो गई है। स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों ने निर्माण की गुणवत्ता, प्रयुक्त सामग्री और तकनीकी स्वीकृतियों पर सवाल उठाए हैं। प्रथम दृष्टया, नींव, कंक्रीट मिश्रण, डिजाइन और पर्यवेक्षण में गंभीर लापरवाही प्रतीत होती है. कृपया ऊपर दिए गए टेक्स्ट से अवशिष्ट असंगत या गड़बड़ शब्दों को हटाकर इसे प्राथमिक समाचार के रूप में सुरक्षित रखें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top