नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र के सरोजनी नगर वार्ड-15 के निवासी हरिवंश तिवारी और उनके साथी अरुणा मिश्रा पर एक व्यक्ति से 8 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगा है।
शिकायतकर्ता रामनरायन पांडेय ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने साजिश के तहत दूसरी की जमीन दिखाकर उनसे पैसे ले लिए। पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई में देरी हो रही है। रामनरायन ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है।