Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर के हॉकी जनक शिवदयाल बगड़िया ने रिकॉर्ड बना दिए

ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 02:35:16
Sikar, Rajasthan
स्वर्णिम राजस्थान प्रोग्राम सीकर 3 अवॉर्ड हासिल करने वाले का नाम शिवदयाल सिंह बगड़िया (हॉकी के सीकर में जनक) सीकर जिले में हॉकी के खिलाड़ियों की फौज तैयार करने वाले शिवदयाल सिंह बगड़िया ने 200 से अधिक राष्ट्रीय खिलाफ तैयार किए है।। सीकर जिले के बावड़ी में हॉकी के जनक माने जाने वाले पूर्व हॉकी कोच शिवदयाल सिंह बगड़िया का जन्म 19 मई 1949 मलिकपुर ग्राम पंचायत की ढाणी बेरो वाली में हुआ। इन्होंने वर्ष 1985 में पटियाला के नेताजी सुभाष चन्द्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से कोच इन डिप्लोमा का 10 महिने का कोर्स किया इसके तुरंत बाद ही बावड़ी में पोस्टेड होने पर वर्ष 1986 में हॉकी की शुरुआत की। स्कूली समय से ही शिवदयाल सिंह को हॉकी खेल से लगाव था जिन्होंने वर्ष 1967 में रींगस की हायर सेकेण्डरी स्कूल में 10 कक्षा में अध्ययन करते हुए हॉकी की टीम बनाकर खेलना शुरू कर दिया था। पूर्व हॉकी कोच शिवदयाल सिंह बगड़िया को वर्ष 2000 में राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2001 में राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया। राष्ट्रीय खेल हॉकी की बावड़ी में वर्ष 1986-87 में शिवदयाल सिंह बगड़िया ने की थी शुरुआत, अब तक हजारों खिलाड़ी तराश चुके, सीकर जिले के बावड़ी में राष्ट्रीय खेल हॉकी की शुरुआत करने वाले सेवानिवृत्त पूर्व हॉकी कोच शिवदयाल सिंह बगड़िया ने बताया कि वर्ष 1986-87 में 30 बच्चों से शुरुआत की थी आज कारवां इतना बढ़ गया कि देश में हर जगह बावड़ी के हॉकी खिलाड़ी देखे जा सकते हैं। वर्ष 2006 में बावड़ी में सांई सेंटर खोला गया जिससे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिलने लगी। वर्ष 2009 में हॉकी कोच शिवदयाल सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद सांई सेंटर का रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने के कारण सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में सांई सेंटर बंद कर दिया गया। लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद भी पूर्व कोच बगड़िया ने अपने प्रयासों से वर्ष 2015 में फिर से सांई सेंटर चालू करवाया। अब वर्तमान में बावड़ी में खेलों इंडिया सेंटर संचालित हो रहा है। हॉकी के जनक कहे जाने वाले 77 वर्षीय शिवदयाल सिंह बगड़िया आज भी हॉकी खिलाड़ियों को समय-समय पर मार्गदर्शन देते हैं।  इन्हीं के मार्गदर्शन के चलते वर्ष 1986 से वर्ष 2024 तक 2041 राज्य स्तरीय खिलाड़ी और करीब 200 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो चुके।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
G1GULSHAN 1
Sept 13, 2025 06:03:43
Jind, Haryana: जींद के जुलाना में मकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते समय 22 वर्षीय युवक छत से नीचे गिर गया और आग में झुलस गया। मलबे के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आग की लपटों की चपेट में आने से भैंस की भी मौत हुई है। घटना सुबह 5 बजकर 50 मिनट की है। जब जुलाना के वार्ड 13 में दीपक नामक युवक के मकान में आग लग गई। तूड़ी और भैंसों वाले कमरे में आग लगने के बाद भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई। दीपक के पड़ोस के साहिल समेत पांच-छह युवकों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने के बाद गिरी मकान की छत, जिसके नीचे साहिल दब गया था। साहिल और दूसरे युवक छत को उखाड़ने की कोशिश करने लगे, ताकि छत को उखाड़कर ऊपर से पानी डाल कर आग पर काबू पाया जा सके। आग के कारण छत की कड़ियां पहले ही जल चुकी थी, इसलिए साहिल जब छत को उखाड़ने की कोशिश करने लगा तो वह नीचे आग में ही जा गिरा और मलबे के नीचे दब गया। जब तक साहिल को बाहर निकाला गया, तब तक साहिल बुरी तरह से झुलस चुका था। साहिल को जुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग में झुलसने से भैंस की भी मौत हो गई। फिलाल यही है, vedio नही है ,उसके लिए प्रयास है
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Sept 13, 2025 06:03:35
Panchkula, Haryana:*PANCHKULA BREAKING........C M NAYAB SINGH SAINI PROGRAM.....* *पंचकूला पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी...* *पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकत। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अश्वनी गुप्ता मेमोरियल आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2025 के उद्घाटन अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं। *बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता करा रहे हों कार्यक्रम की अध्यक्षता...* 9 दिन का बैडमिंटन महाकुंभ का पंचकूला में हुआ आगाज़। 13 से 21 सितंबर तक चलने वाले बैडमिंटन महाकुंभ का हुआ शुभारंभ। ये टूर्नामेंट थर्ड नेशनल लेवल का आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही AM बैडमिंटन एकेडमी के 8 कॉट में भी प्रतियोगिता हो रही है। Yonex सनराइज अश्वनी गुप्ता मैमोरीयल टूर्नामेंट 2025 के नाम से हो रहा है आयोजन। अंडर 15 और अंडर 17 दो ग्रुप का ये टूर्नामेंट होगा जो बॉयज & गर्ल्ज मिक्स होगा। इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में करीब 2 हज़ार प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता में करीब 12 लाख के ईनाम राशि खिलाड़ियों को दी जाएगी। कार्यक्रम में हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 13, 2025 06:02:59
Aizawl, Mizoram:देश की आजादी के बाद 78 साल के बाद मिजोरम देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है मिजोरम की राजधानी आजाद से शुरू होकर दिल्ली गुवाहाटी और कोलकाता को रेल नेटवर्क से जोड़ा गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 51 किलोमीटर रेलवे बैरवी रेल प्रोजेक्ट बनने के बाद माना जा रहा है कि टूरिज्म और ट्रेड में मिजोरम को बहुत बड़ा फायदा होगा जिससे आसमान छूती कीमतों में गिरावट आएगी और यातायात सुगम और सुलभ होगा 2500 किलोमीटर दूर देश की राजधानी दिल्ली से मिजोरम अब रेल नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है यानी कहें रेलवे के नक्शे में मिजोरम की राजधानी आइजोल से देश की राजधानी दिल्ली तक देखा जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मिजोरम के गवर्नर जनरल बीके सिंह मिजोरम के मुख्यमंत्री और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस उद्घाटन मौके पर मौजूद रहे मिजोरम से सैयद मुबाशिर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 13, 2025 06:02:37
Patna, Bihar:PATNA तेजस्वी यादव के प्रस्तावित यात्रा पर नीरज कुमार ने कहा कि पॉलिटिकल ड्राइवर बनने के बावजूद तेजस्वी यादव को महागठबंधन ने नेता नहीं घोषित किया... राहुल गांधी के सामने राजनीति में बौना साबित होकर बेचैनी में यात्रा निकालने का निर्णय लिया है... वोटर अधिकार यात्रा के बाद यात्रा का स्वरूप इन्होंने बदल दिया बिहार अधिकार यात्रा नाम दिया है वो भी भादो महीने मे जहानाबाद से शुरू कर रहे हैं पितृपक्ष का समय है राजनीति का पिंडदान हो जाएगा वैशाली में समापन करिएगा पारिवारिक लोकतंत्र का जो परिभाषा हैँ उसका सर्वनाश हो जाएगा इसलिए तेजस्वी यादव जी आप राजनीति के फ़्लॉप खिलाडी हैँ.... Byte : नीरज कुमार JDU प्रवक्ता....
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 06:02:17
Noida, Uttar Pradesh:Neetu Jha दिल्ली के गांवों के विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कानून मंत्री कपिल मिश्रा डाबड़ी, सागरपुर नसीरपुर और मंगलपुरी का निरीक्षण करने पहुंचे Byte:- kapil mishraMinister delhi govt Inspection in villages हम गांव की समस्या सुन रहे हैं गांव को देख रहे हैं, पिछले 10 सालों से गांव की कोई सुध नहीं ली गई ना पानी की समस्या ना स्ट्रीट लाइट और ना ही चौपाल को ठीक किया जा रहा है 10 से 15 सालों में कोई मंत्री भी इन गांव में नहीं आया है इन गांव में गालियां बनानी है द्वारा बने हैं छोटी-छोटी परेशानियों का हल करना है On PM''s birthday प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा का संकल्प सबने लिया है, शिव पखवाड़ा मनाया जाएगा 15 दिन का, इस बार और भव्य तरीके से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को मनाया जाएगा On PM''s photo in Durga pandal पीएम की तस्वीर लगाने को लेकर कन्फ्यूजन पैदा कर रही है आम आदमी पार्टी ऐसा कोई विषय है ही नहीं
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 13, 2025 06:02:09
Patna, Bihar:Location PATNA Reporter SUNNY बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में वाटर मेट्रो शुरू होने की उम्मीद है राज्य में सड़क और पूल के जाल बिछने के बाद पटना मेट्रो शुरू होने वाला है, और उसके बाद अब वाटर मेट्रो को लेकर तैयारी शुरू हो गई है... महानगर के तर्ज पर राजधानी को तेजी से विकसित किया जा रहा है राजधानी पटना में जल परिवहन का एक नया और आकर्षक विकल्प पर्यटकों को मिलेगा इस विशेष सेवा की शुरुआत के लिए पहला इलेक्ट्रिक चालान कोलकाता से पटना के लिए रवाना हो चुका है 16 सितंबर तक इस पहुंचने की संभावना है तमाम हत्या आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दूसरा इलेक्ट्रिक जहाज भी इसी मां के अंत तक पहुंच जाएगा... भारत सरकार द्वारा 1200 करोड़ की वोटर मेट्रो योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है और इसी के तहत गंगा में 25 इलेक्ट्रिक जहाज चलाया जाएगा.... पटना में इसके लिए स्थान चिन्हित है वाटर मेट्रो के परिचालन पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा... राजधानी पटना के दीघा से कंगन घाट तक के बीच गांधी घाट व गायघाट पड़ाव पर रुकते हुए इसे चलाया जाएगा..... WT, Visual.....
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 13, 2025 06:02:02
Bhagalpur, Bihar:एंकर -नवगछिया पुलिस जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है। एक वीडियो में थाना के सामने खड़ी गश्ती गाड़ी के सिपाही को मछली लदी पिकअप से पैसे लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही ने पिकअप को रोका और पैसों की मांग की। पैसे मिलने के बाद उन्हें गिना और अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद पिकअप को जाने दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। पुलिसकर्मी अक्सर किसी न किसी बहाने से गाड़ियों को रोकते हैं। पैसे देने पर ही गाड़ी को जाने दिया जाता है। पैसे न देने पर घंटों तक रोके रखने के साथ झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती है। स्थानीय व्यापारी और वाहन मालिक इस वसूली से सबसे ज्यादा परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस की जिम्मेदारी सुरक्षा और शांति व्यवस्था कायम रखने की है, लेकिन वर्दी की आड़ में हो रही वसूली से कानून-व्यवस्था पर से लोगों का भरोसा उठ रहा है।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 13, 2025 06:01:51
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - निर्माणाधीन शौचालय के टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूर की मौत. एंकर - सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूर की मौत हो गई है. यह घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर का बताया जा रहा है. जहां देर शाम एक निर्माणाधीन शौचालय का टैंक का सेटरिंग खोलने गये दो युवक की दम घुटने से मौत हो गई है । मृतक की पहचान भवानीपुर दक्षिण वार्ड 10 निवासी दीपक कुमार उर्फ दशरथ और दुसरे मृतक की पहचान वार्ड 11 निवासी रवि मंड़ल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक उर्फ दशरथ ने गांव में ही एक व्यक्ति के शौचालय टैंक का सेटरिंग करने का ठेका लिया गया था। ढ़लाई के 15 दिनों बाद कल शाम दीपक एक अन्य मजदूर रवि को साथ लेकर सेटरिंग खोलने आया था। जानकारी मिली है की शौचालय टैंक के उपरी भाग का ठक्कन खोल कर टैंक के भीतर सेटरिंग खोलने के लिए रवि को टैंक के अंदर उतारा गया. टैंक के भीतर जाते ही मजदूर रवि का दम घुटने लगा। दम घुटते देख दीपक उसे बचाने के लिए खुद भी टैंक के अन्दर प्रवेश कर गया तो उसका भी दम घुटने लगा। यह देख उसके साथ आए अन्य मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सून जब तक लोग पहूंचते तबतक टैंक के अंदर फंसा दीपक और रवि ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी आग की तरह फैलते हीं लोगों का भारी जमावडा हो गया । इधर मृतकों के परिजनों को भी खबर मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहूंच कोहराम मचाने लगे। काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को निकाला गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रतापगंज पुलिस भी मौके पर पहुँच आगे की कार्यवाही में जुट गई. प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा की दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 13, 2025 06:01:27
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 13, 2025 06:01:16
Patna, Bihar:लोकेशन-- पटना ,महावीर मंदिर रिपोर्ट निषेद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पटना के महावीर मंदिर में कि पूजा, आचार्य स्वर्गीय किशोर कुणाल की मूर्ति का किया अनावरण…. मौक़े पर उनकी पत्नी बेटा और सांसद बहू रही मौजूद, शंकराचार्य ने कहा आचार्य किशोर कुणाल ने बेहतरीन काम किया, राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित किया….. शंकराचार्य ने कहा बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कल से सीतामढ़ी से उनकी यात्रा शुरू होगी , हर विधानसभा में उनके प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे, जो गाय की रक्षा चाहता है वो उनके प्रत्याशी को वोट दें, उन्होंने कहा कि BJP सिर्फ़ कहती है कि गौरक्षा के लिए काम कर रहे हैं लेकिन विडंबना है कि गाय के मांस बेचे जा रहे हैं। बाइट : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 13, 2025 06:01:10
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर में पीतल, तांबे के बर्तन साफ करने की आड़ में दो बदमाश बुजुर्ग दंपती के पांच लाख रुपए कीमत के गहने चोरी कर ले गए। बदमाश वॉशिंग पावडर कंपनी का सेल्समैन बनकर आए थे। कंपनी ने सस्ते दाम पर पावडर बेचने का ऑफर निकाला है फिर उनकी आंखों के सामने तांबे का लोटा चांदी के समान चमका कर दिखाया। दंपती को झांसा देने के लिए बदमाश ने अपनी सोने की अंगूठी भी पावडर से साफ की। फिर दंपती से सोने के गहने साफ करने के लिए और उनको लेकर फरार हो गए। कॉलोनी के सीसीटीवी में दोनों बदमाश आते और भागते कैद हुए है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीओ- दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी कॉलोनी निवासी 72 साल के कंवरराम होतवानी बैंक से रिटायर्ड हैं। बच्चे शहर के बाहर रहते हैं। वहां अपनी पत्नी रजनी और भाई धनराज के साथ रहते हैं। धनराज सुबह बाहर गए हुए थे। घर में दोनो बुजुर्ग दपंती थे। दोपहर करीब 12 बजे रजनी पोर्च में थीं। एक बदमाश उजाला कंपनी का सेल्समैन बनकर आया। उनसे बोला कंपनी ने पावडर लॉन्च किया है इससे तांबा, पीतल और चांदी का सामान चमक जाएगा। इन दिनों कंपनी 20 रुपए में पावडर के दो पैकेट का ऑफर भी दे रही है। दोनों को कंपनी का सेल्समैन समझ कर उन्होंने तांबे का लोटा साफ करने के लिए दिया। उसे बदमाश ने उनकी आंखों के सामने चमका दिया। फिर उसने चांदी का सामान मांगा तो पूजा से छत्र उतार कर दिया उसे भी बदमाश ने साफ कर दिया। बदमाश ने अपने हाथ से सोने की अंगूठी उतार कर पानी मांगा। उसमें पावडर और अंगूठी डालकर कहा इसे गर्म करना पड़ेगा तो अंगूठी भी बिल्कुल नए सोने की तरह चमक जाएगी। उसकी बातों में आकर वह रसोई में पानी गर्म करने आईं तो बदमाश भी उनके पीछे पीछे रसोई में आ गया और उनके गले से सोने की चेन और हाथ से सोने की दो चूड़िया उतरवा कर पानी में डलवा दीं। रजनी रसोई के अंदर और वह और बदमाश का दूसरा साथी बाहर खड़े थे। इस दौरान रसोई में मौजूद बदमाश ने गहने पोंछने के लिए रजनी से कागज मांगा तो वह कागज देने के लिए घूमी इसी दौरान बदमाश ने पानी में हाथ डालकर फुर्ती से गहने निकाल कर दौड़ लगा दी दोनों बदमाशों के भागने पर शक हुआ तो गैस पर गर्म हो रहे पानी में हाथ डालकर देखा तो रजनी के गहने गायब थे। दंपती ने बताया आंखों के सामने गहने चोरी होने पर शोर मचाया तुरंत डायल 112 को कॉल किया। लेकिन जब तक पुलिस और पड़ोसी आए दोनों बदमाश गहने लेकर भाग चुके थे। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी के फुटेज चैक किए इसमें दिखा है बदमाश बाइक से आए थे और वारदात कर झांसी रोड की तरफ भाग गए। बुजुर्ग दंपती ने गहनों की कीमत लगभग 5 लख रुपए बताई है लेकिन पुलिस में एक लाख 70 हजार रुपए के गहने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। बाइट-रॉबिन जैन,सीएसपी,ग्वालियर
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 13, 2025 06:00:58
Hathras, Uttar Pradesh:फिर हत्या कांड से हाथरस में हड़कंप बुजुर्ग की हत्या से मची सनसनी धान के खेत में पड़ा मिला शव धारदार हथियार से हमला कर की हत्या पुलिस, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हाथरस जिले की कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव केवल गढ़ी और ब्राह्मण के बीच धान के खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई... बुजुर्ग के शव को खेत में पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई... वही इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल इलाका पुलिस को दी... सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.. बताया जा रहा है कि... नगला ब्राह्मण निवासी डोरी लाल अपने खेतों की रखवाली को लेकर खेत पर बने नलकूप पर रहते थे... बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव धान के खेत में फेंक दिया और फरार हो गए.... सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे... फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल साक्ष्य जुटाए... पुलिस हत्या को लेकर ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है... बाइट- चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top