Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273161

Maharajganj - शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति

Mar 12, 2025 09:28:22
Chhitahi Buzurg, Uttar Pradesh

महराजगंज जनपद के निचलौल नगर के मेन तिराहा पर स्थित ओम जनरल स्टोर्स में आज दोपहर 11:00 बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते दुकान में धुएं का अंबार लग गया, दुकान में रखे सामान जलने दुकान के मालिक ओम प्रकाश कसौधन ने बताया हजारों रुपए की सामान जलकर खाक हो गई है. लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, गनीमत रहा की यह आग रात को नहीं तो बड़ी घटना का अंजाम हो सकता था. स्थानीय लोगों की सहायता से किसी तरह से आज पर काबू पाया जा सका. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTripurari Sharan
Oct 23, 2025 03:04:05
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में ताबड़तोड़ हत्या की घटनाओं को अंजाम दे कर आतंक फैलाने वाले सिग्मा एंड कंपनी के सरगना रंजन पाठक को डिलाईड मुठभेड़ में मार दिया गया है। तड़के सुबह दिल्ली पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उसे ढेर किया गया। रंजन पाठक और उसके गुर्गे सीतामढ़ी-शिवहर में लगातार हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिसके खिलाफ बिहार पुलिस मुख्यालय ने गैंगस्टर रंजन पाठक पर 25,000 रुपये इनाम घोषित किया था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच रोहिणी सेक्टर क्षेत्र में वह अपने तीन गुर्गों के साथ बिहार चुनाव में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा था; इसी बीच पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को ढेर कर दिया गया है। जिले में लगातार हत्याएं कर पर्चा जारी कर घटना की जिम्मेदारी लेकर पुलिस को खुली चुनौती देने के कारण उसने सीतामढ़ी और शिवहर के क्षेत्रों में दहशत फैलाई थी। मारे गए अपराधियों में सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी रंजन पाठक, मनीष पाठक, विमलेश सहनी और शिवहर के अमन ठाकुर बताए गए हैं। इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब एक ऑडियो सीतामढ़ी पुलिस के हाथ लगा जिसमें सीतामढ़ी एसपी को तबादला कराने के लिए भी जिले में इस गैंग द्वारा क्राइम की घटनाएं बढ़ाई गई थीं, जिससे जिले में पूरी तरह दहशत का माहौल था।
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Oct 23, 2025 03:03:28
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव में बिहार को दहलाने की साजिश रचने वाले 4 कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर - एनकाउंटर में बिहार से वांटेड 4 कुख्यात बदमाश एनकाउंटर में मारे गए - दिल्ली के रोहिणी में बहुत बड़ा एनकाउंटर - दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुआ एनकाउंटर - बिहार में दर्जनों लोगों की हत्या में शामिल सीतामढ़ी का कुखय़ात बदमाश रंजन पाठक भी मारा गया - रंजन पाठक बिहार में हत्या करके मीडियाकर्मियों को अपना बायोडाटा भेजा था - सिग्मा एंड कंपनी के नाम से कुख्यात था ये गैंग, गैंग का सरगना रंजन पाठक एनकाउंटर में ढेर - ये गैंग नेपाल से बिहार में ऑपरेट करता था - हाल ही में बिहार पुलिस को एक ऑडियो कॉल मिली थी जिसमें पता चला था कि ये गैंग बिहार चुनाव के पहले बिहार को दहलाने की साजिश रच रहा था Involvement of accused person Ranjan 1. Case No. 104/19 – P.S. Sursand Sections: 302 / 120(B) / 27 Arms Act 2. Case No. 344/24 – P.S. Sursand Sections: 317(2) BNS, 25(1-B)a / 26 / 35 Arms Act 3. Case No. 551/24 – P.S. Sursand Sections: 25(1-B)a / 26 / 35 Arms Act 4. Case No. 176/25 – P.S. Bajpatti (Wanted) Sections: 103(3) / 3(5) BNS, 27 Arms Act 5. Case No. 418/25 – P.S. Dusra (Wanted) Sections: 103(2) / 61(2) BNS, 27 Arms Act 6. Case No. 462/25 – P.S. Dusra (Wanted) Sections: 103(1) / 61(2) / 3(5) BNS 7. Case No. 79/25 – P.S. Garha (Wanted) Sections: 308(4) / 308(5) / 61(2) / 111 / 352 / 351(B) BNS 8. Case No. 123/25 – P.S. Charouti (Wanted) Sections: 103(1) / 3(5) BNS, 27 Arms Act Accused Bimesh involvement 1. Dumra PS Case No. 462/25 – under Sections 103(1)/61(2)/3(5) BNS and 27 Arms Act. 2. Chaurat PS Case No. 123/25 – under Sections 103(1)/3(5) BNS and 27 Arms Act. 3. Gahra PS Case No. 79/25 – under Sections 308(4)/308(5)/61(2)/111/352/351(B) BNS. 4. Dumra PS Case No. 418/25 – under Sections 103(2)/61(2) BNS and 27 Arms Act. Accused Aman involvement Aman Thakur is wanted in connection with the murder of Guddu Thakur (dated 17.09.2025). 1. Police Station: Dumra Case No.: 462/25 Sections: 103(1)/61(2)/3(5) BNS, 27 Arms Act (Wanted) 2. Police Station: Nareet Case No.: 123/25 Sections: 103(1)/3(5) BNS, 27 Arms Act (Wanted) 3. Police Station: Gaurat Sections: 308(4)/308(5)/61(2)/111/352/351(B) BNS (Wanted) 4. Police Station: Purnahiya Sections: 103(1)/3(5) BNS, 27 Arms Act (Wanted) Accused Manish involvement His involvement is being verified.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 23, 2025 03:02:05
Bihar:प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा कर्पूरीग्राम से: धर्मेंद्र प्रधान आज लेंगे तैयारियों का जायजा बिहार विधानसभा 2025 को पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा कर्पूरीग्राम से शुरू होगी जहां भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन से प्रधानमंत्री उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी पहली चुनावी सभा को करेंगे संबोधित । जिलों से करीब 5 लाख लोगों को भाग लेने की संभावना है। वही इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी में जुटे है ।वही भाजपा कार्यकर्ता में भी उत्साह देखने को मिल रहा है । इस कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर के दूधपूरा हवाई अड्डा मैदान मे भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज सुबह 9 बजे समस्तीपुर के दूधपुरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां वे 24 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद मीडिया से करेंगे वार्ता ।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 23, 2025 03:01:43
Pakur, Jharkhand:डीसी ने इस दौरान शहर के काली भसान पोखर, टीन बंगला पोखर, ठाकुरबाड़ी साधु पोखर एवं शिवशीतला मंदिर पोखर छठ घाटों का भ्रमण किया... निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम की स्थिति, डेंजर जोन चिन्हितीकरण, पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत जायजा लिया...व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए...उन्होंने उपस्थित पुलिस, यातायात, विद्युत, नगर परिषद, आपदा प्रबंधन एवं अन्य संबद्ध विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाएँ समयपूर्व पूरी करें ताकि घाट पर आने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो...डीसी ने कहा कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित किया जायेगा....उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा एवं सुविधा संबंधी प्रावधानों का पालन करें....विशेषकर चिन्हित डेंजर जोन में प्रवेश न करें और सुरक्षा मार्किंग को न तोड़ें...डीसी ने कहा कि “छठ पूजा आस्था, स्वच्छता और अनुशासन का पर्व है...इसे श्रद्धा और संयम के साथ मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें...
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 23, 2025 03:01:12
Bihar:प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा कर्पूरीग्राम से: धर्मेंद्र प्रधान आज लेंगे तैयारियों का जायजा बिहार विधानसभा 2025 को पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रधानमंत्री की पहली चुनावी सभा कर्पूरीग्राम से शुरू होगी जहां भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के स्मृति भवन से प्रधानमंत्री उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी पहली चुनावी सभा को करेंगे संबोधित । जिलों से करीब 5 लाख लोगों को भाग लेने की संभावना है। वही इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी में जुटे है ।वही भाजपा कार्यकर्ता में भी उत्साह देखने को मिल रहा है । इस कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर के दूधपूरा हवाई अड्डा मैदान मे भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज सुबह 9 बजे समस्तीपुर के दूधपुरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां वे 24 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद मीडिया से करेंगे वार्ता ।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 23, 2025 03:00:52
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ में महापर्व छठ पूजा को लेकर डीसी मनीष कुमार ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया... इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के नगर प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी, सीओ सहित अन्य उपस्थित थे... डीसी ने इस दौरान शहर के काली भसान पोखर, टीन बंगला पोखर, ठाकुरबाड़ी साधु पोखर एवं शिवशीतला मंदिर पोखर छठ घाटों का भ्रमण किया... निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम की स्थिति, डेंजर जोन चिन्हितीकरण, पार्किंग स्थल एवं सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत जायजा लिया... व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए... उन्होंने उपस्थित पुलिस, यातायात, विद्युत, नगर परिषद, आपदा प्रबंधन एवं अन्य संबद्ध विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाएँ समयपूर्व पूरी करें ताकि घाट पर आने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो... डीसी ने कहा कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित किया जायेगा.... उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि जिला प्रशासन द्वारा किये गए सुरक्षा एवं सुविधा संबंधी प्रावधानों का पालन करें.... विशेषकर चिन्हित डेंजर जोन में प्रवेश न करें और सुरक्षा मार्किंग को न तोड़ें... डीसी ने कहा कि “छठ पूजा आस्था, स्वच्छता और अनुशासन का पर्व है... इसे श्रद्धा और संयम के साथ मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें...
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Oct 23, 2025 03:00:23
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 23, 2025 02:47:42
Akola, Maharashtra:अकोला शहरातील रेल्वे स्थानक परिसरात असलेल्या चहाच्या दुकानाची एका युवकाने तोडफोड केल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, संबंधित युवकाने दुकानातून चहा तसेच इतर वस्तू घेतल्या मात्र पैसे मागितल्याच्या कारणावरून त्याने संतप्त होऊन दुकानाची तोडफोड केली. ही संपूर्ण घटना तेथील سیसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली असून, सूत्रांच्या माहितीनुसार हा युवक एका पोलिस अधिकारीचा मुलगा असल्याचे समजते. विशेष म्हणजे, घटनेच्या ठिकाणापासून अगदी हाकेच्या अंतरावरच पोलिस स्टेशन असल्यामुळे अशा प्रकारची हिंमत गुन्हेगार दाखवत असल्याने पोलिसांचा वचक किती राहिला आहे, असा प्रश्न नागरिकांमध्ये उपस्थित होत आहे. घटनेनंतर परिसरात काही काळ तणावाचे वातावरण निर्माण झाले होते. पोलिसांनी या प्रकरणाचा तपास सुरू केला असून, سیसीटीव्ही फुटेजच्या आधारे पुढील कारवाई होणार असल्याचे सांगण्यात येत आहे.
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Oct 23, 2025 02:47:15
Lucknow, Uttar Pradesh:भैया दूज के मौके पर परिवहन विभाग ने बहनों के आने-जाने के लिए स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है। हालांकि रक्षाबन्धन की तरह यह सेवा मुफ्त नहीं रहेगी लेकिन अतिरिक्त बसें चलाने के साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर बड़ी संख्या में बसें प्रदेश के हर एक कोने पर जाने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर यात्रा कर रही महिलाओं ने कहा कि सरकार की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। हालांकि रक्षाबन्धन में यह सेवा फ्री थी लेकिन उससे हमें कोई दिक़्त नहीं है; गवर्नमेंट को भी अपना नफा नुकसान देखना होता है। पहले से सुविधा बढ़ी हैं। महिलाएं सुरक्षित घर पहुंच जाती हैं。
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 23, 2025 02:47:05
Washim, Maharashtra:आमखेडा क्षेत्र में पारधी समाज के भीतर घरेलू नातों के विवाद के कारण गंभीर चाकूहल्ला हुआ। इस हमले में अविनाश निमिचंद चव्हाण (हम) की गला पर धारदार शस्त्र से वार कर उनका मौके पर ही निधन हो गया। इस घटना में संदेश निमिचंद चव्हाण, स्वाती शिवा चव्हाण, गजानन निमिचंद चव्हाण और आकाश दर्याभन चव्हाण चौहें गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत वाशीम जिले के जिला सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। इस हमले को मृतक के परिवार ने राजू रामचंद्र पवार, पवन गजानन चव्हाण, अजय गजानन चव्हाण, दादाराव गंभीर पवार, अशोक रामचंद्र पवार, सुधाकर रामचंद्र पवार, इंडियन सारा चव्हाण उर्फ नावजी जांभरूण, सीताराम पिंटू चव्हाण और मोठा पिंटू चव्हाण ने मिलकर किया है, हल्ले में धारदार चाकू और अन्य शस्त्रों का इस्तेमाल हुआ। अपराधियों ने घटनास्थल पर दो से तीन मोटरसाइकिल छोड़ दीं, जिनके नंबर प्लेटें हटाई गई थीं—पुलिस ने बताया। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है। आगे की जांच जौळका पुलिस कर रही है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top