Maharajganj: फरेंदा रोड पर जूते चप्पल के शोरूम में लगी भीषण आग
महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक जूते के शोरूम में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। रात करीब 1 बजे लगी आग ने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मियों ने 15 राउंड में फायर टैंकर का पानी खाली किया लेकिन आग पर काबू पाने में 5 घंटे का समय लगा। घटना के समय दुकान के मालिक आशीष यादव व्यावसायिक कार्य के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। सीएफओ जसवीर सिंह के नेतृत्व में एफ.एस.वो वीरसेन सिंह, सच्चिदानंद त्रिपाठी, संजीव सिंह समेत पूरी टीम ने आग पर नियंत्रण पाया। आग में दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|