Back
युवती भगाने पर केस दर्ज
Maharajganj, Uttar Pradesh
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मोइद समेत पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WJWalmik Joshi
FollowAug 25, 2025 14:04:10Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2508ZTJALG_MORCHA ANGANWADI SEVAKS
Assigned by -
Date- 25 -08-25
File _VDO 4 Photo
Byte -1
जळगाव
जळगावात विविध मागण्यांसाठी जिल्हाभरातील अंगणवाडी सेविकांनी जिल्हा परिषदेवर मोर्चा काढत ठिय्या आंदोलन केलं
लाडकी बहीण योजनेच्या कामाचा प्रोत्साहन भत्ता, तसेच मोबाईल रिचार्जचा मोबदला मिळावा यासह विविध मागण्यासाठी आंदोलन करण्यात आले
यावेळी अंगणवाडी सेविकांनी जिल्हा परिषदेत मुख्य कार्यकारी अधिकारी यांना घेराव घालत मागण्यासंदर्भात निवेदन दिल
जळगाव जिल्ह्यात वेगवेगळ्या मागण्यावरून अंगणवाडी सेविका आक्रमक झाल्याचा पाहायला मिळत आहे...
यावेळी आदिती तटकरे हाय हाय.मुंबईची बाहुली काय म्हणते..या शब्दात घोषणाबाजी करत अंगणवाडी सेविकांनी मंत्री आदित तटकरे यांचा निषेध व्यक्त केला
जिल्हाभरातून मोठ्या संख्येने अंगणवाडी सेविका या आंदोलनामध्ये सहभागी झाल्या होत्या, अंगणवाडी सेविकांच्या घोषणांनी जिल्हा परिषद परिसर दणाणून सोडला होता
आदिती तटकरे यांनी मागण्या संदर्भात आश्वासन दिले होते मात्र त्या आश्वासन पूर्ण केले नाही त्यामुळे आक्रोश अनावर झाल्याने घोषणाबाजी केली, त्यांना मुंबईची बाहुली हा शब्द वापरला असे यावेळी अंगणवाडी सेविका म्हणाल्या.
बाईट _अंगणवाडी सेविका..
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 25, 2025 14:03:55Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- चंडीगढ़-स्वारघाट-बिलासपुर नेशनल हाइवे 205 स्थित बिलासपुर जिला के छडोल के समीप भारी बारिश के चलते पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों के चपेट में आयी दो कारें, दोनों कारों को हुआ नुकसान तो कार में सवार एक व्यक्ति हुआ घायल, उपचार के लिए ले जाया गया अस्पताल.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में भारी बारिश के चलते जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से हो रहे नुकसान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. वहीं चंडीगढ़-स्वारघाट-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 205 स्थित बिलासपुर जिला के छड़ोल के समीप बरसात के चलते पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं जिनकी चपेट में दो गाड़ियाँ आई हैं. वहीं इस हादसे में एक वाहन चालक के घायल होने की सूचना मिली है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है, फिलहाल वाहनों में सवार सभी चारों लोग सुरक्षित हैं मगर गाड़ियों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है.
एलिमेंट्स- दुर्घटनाग्रस्त कारों का फोटो एवं वीडियो.
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 25, 2025 14:03:50Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- चंडीगढ़-स्वारघाट-बिलासपुर नेशनल हाइवे 205 स्थित बिलासपुर जिला के छडोल के समीप भारी बारिश के चलते पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों के चपेट में आयी दो कारें, दोनों कारों को हुआ नुकसान तो कार में सवार एक व्यक्ति हुआ घायल, उपचार के लिए ले जाया गया अस्पताल.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में भारी बारिश के चलते जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से हो रहे नुकसान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. वहीं चंडीगढ़-स्वारघाट-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 205 स्थित बिलासपुर जिला के छड़ोल के समीप बरसात के चलते पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं जिनकी चपेट में दो गाड़ियाँ आई हैं. वहीं इस हादसे में एक वाहन चालक के घायल होने की सूचना मिली है जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है, फिलहाल दोनों वाहनों में सवार लोग सुरक्षित हैं मगर गाड़ियों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है.
एलिमेंट्स- दुर्घटनाग्रस्त कारों का फोटो एवं वीडियो.
0
Report
ABATISH BHOIR
FollowAug 25, 2025 14:02:44Kalyan, Maharashtra:
कल्याण परिमंडळ ३ पोलिसांची मोठी कारवाई..
आंतरराज्य वॉकी टॉकी गांजा तस्करांचे रॅकेटउध्वस्त,72लाखाचा मुद्देमाल जप्त.
कल्याणसह ,सोलापूर ,आंध्रप्रदेशच्या, जंगलातून १३ गांजा तस्करांना बेड्या
Anc..कल्याण परिमंडळ ३ च्या पोलिसानी अवघ्या २२ दिवसात आंतर राज्य गांजा तस्कर टोळीचा पर्दाफाश केला आठराशे किलो मीटर येथे जाऊन केली कारवाई.
Vo..कल्याण जवळ असलेल्या आंबिवली येथे एका तरुणाला अटक करत त्याच्याकडून १०० ग्राम गांजा जप्त केला होता .मात्र गांजा येतो कुठून याचा तपास कल्याण पोलिसांनी सूरु केला .हा तपास कल्याण हुन पुणे ,सोलापूर त्यानंतर थेट आंध्रप्रदेश विशाखापट्टणम येथील जंगलापर्यंत पोहचला .या आंतरराज्य गांजा तस्कर टोळीचे धागे दोरे जोडत पोलिसांनी पुणे ,सोलापूर , आंध्रप्रदेश विशाखापट्टणम येथील जंगलात छापे टाकत एकूण १३ गांजा तस्करांना बेड्या ठोकल्यात. धक्कादायक म्हणजे जंगलात मोबाईल नेटवर्क नसल्याने हे गांजा तस्कर वॉकी टॉकीचा वापर करत होते अत्यंत हुशारीने चलाखीने ही गांजा तस्करी सुरू होती .पोलिसांनी या सर्च ऑपरेशन दरम्यान १३ जणांकडून २८ लाख,७५ हजारांचा ११५ किलो गांजा जप्त केला . गांजा तस्करीसाठी वापरण्यात आलेले१ पिस्टल ,कारतूस,२ वॉकी टॉकी ,२ कार ,रिक्षा, बुलेट, दुचाकी असे 72 लाखाचा मुद्देमाल जप्त करण्यात आले आहेत.
Byte.. संजय जाधव
अप्पर पोलिस आयुक्त
0
Report
CPCHETAN PATEL
FollowAug 25, 2025 14:02:22Surat, Gujarat:
एंकर: सूरत के सचिन जीआईडीसी क्षेत्र में एक पूर्व पति ने फिल्मी अंदाज में अपनी पत्नी को बोलेरो पिकअप वैन में अगवा कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही सचिन जीआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत टीमें भेजीं। पुलिस की एक टीम ने अपहरणकर्ता पति को छोटा उदेपुर के खेरकुवा चेकपोस्ट से पकड़ लिया। पत्नी को भी आरोपी के चंगुल से मुक्त करा लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी और पीड़ित महिला का डेढ़ साल पहले तलाक हो गया था। पति नई जिंदगी शुरू करना चाहता था, लेकिन पत्नी जाने को तैयार नहीं थी। इसलिए, पूर्व पति द्वारा पुलिस के सामने अपहरण की बात कबूल करने के बाद सचिन जीआईडीसी पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। वीओ1: वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच झगड़े कई बार तलाक का कारण बन जाते हैं। कई बार ऐसे मामलों में पति या पत्नी सुलह का रवैया अपनाकर समस्या का समाधान कर लेते हैं। लेकिन समस्या के समाधान के तरीके भी अलग-अलग होते हैं। कभी-कभी, समस्या में एक समाज शामिल होता है। जब कुछ लोग बल प्रयोग करके समस्या को सुलझाने की कोशिश करते हैं। ऐसी ही एक घटना डायमंड सिटी सूरत में हुई है। जहां डेढ़ साल पहले, अपनी पत्नी को तलाक देने वाले पूर्व पति ने नई जिंदगी शुरू करने के लिए अपनी पूर्व पत्नी का अपहरण कर लिया और आखिरकार पति को जेल की सलाखों का सामना करना पड़ा। सचिन जीआईडीसी पुलिस के अनुसार, अपहरण की घटना 23 अगस्त को शाम करीब 7:15 बजे हुई। एक महिला काम से घर लौट रही थी। इस दौरान बोलेरो पिकअप वैन में एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला का हाथ जबरन खींच लिया, उसका अपहरण कर लिया और भाग गया। घटना के बाद, महिला के भाई ने तुरंत सचिन जीआईडीसी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि अपहरण किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के पूर्व पति राकेश किराड ने किया था इतना ही नहीं पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उसे छोटा उदेपुर की ओर अगवा कर ले गया है। इसके चलते पुलिस टीमें उस दिशा में भेजी गई और चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर दी गई। जहां छोटा उदेपुर के खेरकुवा चेक पोस्ट पर पहुंची पुलिस ने अपहरणकर्ता पूर्व पति को पकड़ लिया। जहां आरोपी के चंगुल में फंसी पत्नी को भी मुक्त करा लिया गया। सचिन जीआईडीसी पुलिस ने पूर्व पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जहां पता चला कि दोनों के वैवाहिक जीवन के दौरान दो बच्चे हुए। जिसमें एक चार माह के बच्चे की पहले मौत हो चुकी थी। जबकि दोनों एक ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ वैवाहिक जीवन जी रहे थे। इसी बीच डेढ़ साल पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जहां दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया। समाज के लोगों को बीच में रखकर दोनों ने तलाक ले लिया। जिसके बाद ढाई साल की बच्ची की कस्टडी उसके पिता राकेश किराड़ को सौंप दी गई। जहां पिछले डेढ़ साल से दोनों अलग रह रहे थे। हालांकि, पति राकेश किराड़ ने अपनी पत्नी के साथ फिर से सांसारिक जीवन शुरू करने का फैसला किया। लेकिन पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। जहां बार-बार पत्नी को कहने के बावजूद वह तैयार नहीं हुई और आखिरकार पति राकेश ने अपनी पत्नी को पाने के लिए अपराध का रास्ता अपना लिया। जहां 23 अगस्त की शाम को पुलिस जांच में पता चला कि उसने अपनी पूर्व पत्नी को काम से घर जाते समय फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया और फरार हो गया। बाइट: नीरव सिंह गोहिल (एसीपी सूरत पुलिस) वी ओ 2: पति राकेश का अपनी पत्नी के साथ नई जिंदगी शुरू करने का फैसला सही था। लेकिन उसने अपनी पत्नी को पाने के लिए जो आपराधिक रास्ता अपनाया वह गलत था। जिस तरह से उसने समाज के लोगों के साथ दखल देकर तलाक लिया, अगर उसने वही रास्ता अपनाया होता, तो आज। शायद वह अपनी पत्नी के साथ होता। और जेल की सलाखें गिनने की नौबत नहीं आती। फिलहाल, सचिन जीआईडीसी पुलिस ने पूर्व पति को उसकी पूर्व पत्नी के अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 25, 2025 14:01:26Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*स्टेट बैंक की अधिकारी सुनीता सिंह ने यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा*
भारतीय स्टेट बैंक की भोपाल में पदस्थ अधिकारी और पर्वतारोही सुनीता सिंह ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा और स्टेट बैंक का ध्वज लहराया
सुनीता ने कल 24 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे इस शिखर को छूने में सफलता हासिल की
यह उपलब्धि हासिल करने वाली सुनीता सिंह भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अधिकारी हैं
वे इस शिखर पर चढ़ने वाली सबसे अधिक उम्र ( करीब 56 साल ) की महिला भी हैं
स्टेट बैंक के भोपाल मुख्यालय में एजीएम पद पर कार्यरत हैं
माउंट एल्ब्रुस दक्षिण-पश्चिम रूस के काकेशस पर्वत में एक निष्क्रिय, बर्फ से ढका ज्वालामुखी है, जो अपनी 18,510 फीट की ऊंचाई के कारण यूरोप का सबसे ऊंचा शिखर है
यह दुनिया के सात शिखरों में से एक है और ग्लेशियर से ढकी ढलानों पर चुनौतीपूर्ण चढ़ाई के लिए जाना जाता है
इस शिखर पर फतह के लिए तकनीकी चढ़ाई कौशल और ऊंचाई के अनुकूल होने की आवश्यकता होती है
इसके पहले सुनीता सिंह नेपाल के 6 हजार 119 मीटर ऊंचे माउंट लोबुचे (ईस्ट) शिखर पर भी सफलता पूर्वक चढ़ाई कर तिरंगा लहरा चुकी हैं
सुनीता सिंह ने नेहरू इंस्टीट्यूट आफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी से पर्वतारोहण में प्रशिक्षण प्राप्त किया है
0
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 25, 2025 14:01:08Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले की सोयत कला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का राजफाश करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय कल्लू खां के रूप में हुई थी, जो जन्म से ही मंदबुद्धि थे।
वीओ- पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अगस्त को सोयत कला थाना क्षेत्र के माधव चौक में नगर पंचायत की दुकानों के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या की गई थी।
वीओ- पुलिस टीम ने 150 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया और मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच के दौरान दीपक मेंलड़ा नामक संदिग्ध पुलिस हिरासत में आया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया।
वीओ- आरोपी ने खुलासा किया कि वह मृतक को बहला-फुसलाकर एकांत स्थान पर ले गया था और गलत काम करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने ईंट से वार कर हत्या कर दी। साथ ही आरोपी मृतक से पुरानी रंजिश भी रखता था।
बाइट - विनोद कुमार सिंह, एसपी आगर
वीओ- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विवेचना जारी है। एसपी के अनुसार टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 25, 2025 14:01:00Purnia, Bihar:
पूर्णिया जनसुरज के प्रणेता प्रशांत किशोर जिन्होंने बिहार के कई नेताओं पर यह आरोप लगाया है कि इस बार के चुनाव में सभी के पुत्र तो किसी के रिश्तेदार चुनाव में भाग लेंगे वहीं इस बाबत जब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर प्रशांत किशोर पर ही निशाना साधा कहा कि अब तक वह जिनके जिनके चुनाव में गए हैं क्या वहां परिवारवाद नहीं था जब यह अमेठी नौकरी करने गए थे तो वहां इनको परिवारवाद नहीं दिखा कैप्टन अमरिंदर सिंह के यहां गए तो वहां इनको परिवार बाद नहीं दिखा बीजेपी में जब गए तो वहां पर भी इनका परिवार बाद नहीं दिखा जब यह लाल यादव के यहां पैसा कमा रहे थे तब वहां परिवारवाद नहीं दिखा जब इनको कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा मिला तब इनको परिवार वाद नहीं दिखा तब यह दूध के धुले हुए थे पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ब्लैक मनी के पैसा से राजनीतिक कर रहे थे कि हम मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे अब कहते हैं कि हम मुख्यमंत्री बनेंगे वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सार्थक अभी क्रिकेट खेल रहा है और वह नेशनल खिलेगा जब उसकी इच्छा होगी तो वह आकर बिहार में मेहनत करेंगे उसके बाद फिर चुनाव लड़ेंगे
बाइक -पप्पू यादव,सांसद
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowAug 25, 2025 14:00:52Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर– धापेवाड़ा गांव में अवैध तरीके से कच्ची शराब निकाल कर बेची जा रही है इतना ही नहीं क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे जुआ सट्टा का कारोबार जमकर रहा है जिससे परेशान होकर इस गांव के दर्जनों ग्रामीण आज मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इसे बंद किया जाए,
वाइस ओवर 01– धापेवाड़ा गांव में काफी लंबे समय से अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाकर उसे बेचने का काम अनवरत जारी है और जिस तरह से अवैध तरीके से कच्ची शराब निकाल कर बेची जा रही है उसके चलते गांव के नवजवान युवा नशे की जद में आ रहे है और नशे के आदि होते जा रहे है जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकार में जाते जा रहा है और इस शराब का सेवन करने वाले असामाजिक तत्व अपशब्दों का प्रयोग करते है जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा हो जाता है इतना ही नहीं महिलाओं और बच्चियों के साथ गाली गलौज करते है,,, साथ ही साथ क्षेत्र में जमकर जुआ सट्टा का खेल चल रहा है,, जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और अपने ज्ञापन में इन सभी बातों का जिक्र करते हुए कहा है कि इस पर कार्यवाही करते हुए रोक लगाई जाए जिससे कि गांव का माहौल न बिगड़े,, साथ ही गांव में शांति बनी रहे,,,,
बाइट 01– पंकज महुले ( सरपंच धापेवाड़ा)
बाइट 02– ग्रामीण
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 25, 2025 14:00:43Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
रिटायर्ड रेलकर्मी ने हनुमान ताल तालाब में की आत्महत्या
एंकर।जबलपुर के सिविल लाइन इलाका में रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी।बताया जाता की रेलवे कर्मचारी सुशीलकांत वर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में वह हैदराबाद से इलाज करा कर लौटे थे। बीती रात लगभग 9:00 बजे से अपने घर से गायब हो गए थे जिसके बाद परीजनों ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की थी हनुमान ताल तालाब में सुबह एक लाश उतराने की सूचना मिली। इसके बाद सुशील के परिजनों ने आकर शिनाख्त की तो शव सुशीलकांत का ही था बताया जाता है कि मृतक रेलवे का रिटायर्ड कमी था और लंबे समय से बीमार चल रहा था फिलहाल हनुमान ताल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जांच अधिकारी का कहना है कि जैसे भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी
बाइट रविन्द्र कुमार एस आई हनुमानताल थाना जबलपुर
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 25, 2025 14:00:31Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले की रैगांव विधानसभा के गुलुवा गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव ग्रामीणों के लिए अभिशाप बना हुआ है। कच्ची सड़कें बरसात में कीचड़ और गड्ढों से भरकर दलदल में तब्दील हो जाती हैं, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता है। रविवार को गांव के बुजुर्ग रामगुन कुशवाहा की तबीयत बिगड़ने पर एम्बुलेंस गांव तक पहुंच नहीं सकती थी । इसलिए मजबूरन ग्रामीणों ने उन्हें खाट पर लादकर एक किलोमीटर दूर देशी डॉक्टर के पास तक ले जाना पड़ा। इस मार्मिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो गांव की बदहाल स्थिति को उजागर करता है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 20 सालों में लगभग 1 किलोमीटर लंबे इस कच्चे रास्ते पर सिर्फ एक बार मिट्टी डाली गई थी, जो बारिश में बह चुकी है। इसके बाद न तो किसी जनप्रतिनिधि ने और न ही किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया। ग्रामीणों की यह व्यथा न केवल उनकी पीड़ा को दर्शाती है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल उठाती है।
0
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 25, 2025 14:00:22Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर पुलिस ने दो इनामी बदमाश पकड़े जंगल में चरवाहों से हथियार की नोक पर करते थे वसूली, दोनों पर 10 10 हजार का था इनाम, पकड़े गए आरोपियों का नाम शैलेन्द्र प्रजापति और योगेन्द्र सिकरवार बताए गए हैं पकड़े गए आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपियों से कारतूस भी बरामद हुए हैं जंगल में सक्रिय था गैंग उसी के सदस्य थे पकड़े गए आरोपी
बाइट - वीरेंद्र जैन एसपी श्योपुर
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 25, 2025 14:00:11Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
बालोद जिले में कौशल प्रशिक्षण की बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश
कलेक्टर ने आईटीआई सुरेगांव और डौण्डी के प्राचार्यों पर नाराजगी जताई और उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कौशल विकास के लिए अब ITI को दी जाएगी जिम्मेदारी
बैठक में अनुपस्थित थे अधिकारी, महत्वपूर्ण योजना को लेकर थी बैठक
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
यात्रियों की सुविधा हेतु झांसी मंडल प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 11807 11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–आगरा–वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू ट्रेन में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए 27 यात्रियों से कुल ₹4315 का जुर्माना वसूला गया। अनधिकृत वेंडरों द्वारा खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सघन जांच अभियान के तहत वाणिज्य विभाग की टीम ने झांसी,ग्वालियर,उरई,एट स्टेशनों पर ट्रेनों में औचक जांच की।06 अवैध वेंडरों को पकड़कर नियमानुसार कार्यवाही की गई
1
Report
Ghatampur, Uttar Pradesh:
घाटमपुर उप जिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने ग्राम यमुना नदी के तटवर्ती ग्रामों गड़ाथा,अमिरतेपुर,कटरी,काटर आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया तथा ग्रामवासियों से संवाद किया गया।अभी कहीं पर भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है।जलस्तर में वृद्धि होने का ट्रेंड है इसलिए सभी सतर्क रहें।बच्चों को नदी या जलभराव वाले स्थानों पर कदापि न जाने दें।उनकी निगरानी रखें ताकि कोई भी आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके
1
Report